Cart
My Cart

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF. 5% OFF ON PREPAID ORDERS

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF.
5% OFF ON PREPAID ORDERS

No Extra Charges on Shipping & COD

क्या है ऑस्टियोपीनिया? जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार

Posted 24 May, 2022

क्या है ऑस्टियोपीनिया? जानें इसके लक्षण, कारण और उपचार

आजकल हड्डी और जोड़ों की समस्या चाहे गांव हो या शहर हर जगह आम बात हो गई है। यह समस्या शरीर में पोषक तत्वों की कमी या उम्र बढ़ने के साथ-साथ खुद विकसित होने लगती है। इसी तरह की एक बीमारी ऑस्टियोपीनिया है। यह हड्डी से जुड़ी एक समस्या है जिसकी शुरूआती लक्षण को नजरअंदाज कर देने से यह आगे चलकर गंभीर समस्या का रूप ले सकती है। इसलिए समय रहते इसका उपचार करना जरुरी है। वैसे तो यह समस्या ज्यादातर बुजुर्गो में देखने को मिलती है। लेकिन आजकल आधुनिक जीवनशैली और गलत खानपान के कारण यह बीमारी युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। वहीं, इसका प्रभाव पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है। खासतौर पर उनमें जिनका वजन अधिक होता है।   

ऑस्टियोपीनिया का शाब्दिक अर्थ बोन लॉस होता है। अर्थात जिसमें हड्डियों की गुणवत्ता और घनत्व कम हो जाता है। यह स्थिति तब होती है जब शरीर नई हड्डियों को उतनी जल्दी नहीं बनाता जितना कि वह पुरानी हड्डियों को पुन: अवशोषित कर लेता है। दरअसल शरीर की हड्डियां कैल्शियम, फॉस्फोरस प्रोटीन और कई प्रकार के मिनरल्स से बनी होती हैं। लेकिन आधुनिक जीवनशैली, गलत खान-पान और बढ़ती उम्र के साथ यह मिनरल नष्ट होने लगते हैं। परिणामस्वरूप हड्डियों का घनत्व कम एवं कमजोर होने लगता है। ऑस्टियोपीनिया के कुछ समय बाद ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा हो सकता है।

 
ऑस्टियोपीनिया के लक्षण-

ऑस्टियोपीनिया के शुरुआती चरण में लक्षण सामने नहीं आते हैं। लेकिन जब हड्डियों को काफी नुकसान पहुंचने लगता है तो इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। आइए चर्चा करते हैं इन्हीं लक्षणों के बारे में:

  • कमजोरी या थकान महसूस करना। 
  • जोड़ों में अत्यधिक दर्द, पीठ में अधिक दर्द होना। 
  • हल्की चोट लगने पर अधिक दर्द का महसूस होना। 
  • शरीर का झुकना।   
  • चलने-फिरने में तकलीफ होना।
  • जोड़ों में जकड़न या सूजन होना।
  • छोटी चोट में भी फ्रैक्चर होना। 
  • भारी चीजों को उठाने में असफल रहना। 
 
ऑस्टियोपीनिया के कारण-

ऑस्टियोपीनिया होने के कई कारण होते हैं, जिसमें मुख्य कारण निम्नलिखित हैं;

बढ़ती उम्र-

शोधकर्ताओं के मुताबिक ऑस्टियोपीनिया की समस्या का एक अहम कारण बढ़ती उम्र का होना है। क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर की हड्डियां टूटती रहती हैं और नई हड्डियां बढ़ती रहती हैं। लेकिन 50 से 60 साल के बाद हड्डियां वापस बढ़ने के बजाय तेजी से टूटने लगती हैं। परिणामस्वरूप हड्डियां अधिक नाजुक हो जाती हैं। इस आयु के दौरान यह समस्या महिलाओं में ज्यादा होती है। क्योंकि इस समय उनके हार्मोनल स्तर में बदलाव होता हैं। जिसके कारण शरीर से हड्डियां खत्म होने लगती हैं। 

 
एस्ट्रोजन का स्तर कम होना-

सामान्यतः मीनोपॉज में महिलाओं में कम एस्ट्रोजन का स्तर कम होने लगता है तो इस स्थिति में महिलाओं की हड्डियां अपना घनत्व खोने लगती है। जिसके कारण शरीर से हड्डियां खत्म होने लगती हैं। 

 
आनुवंशिकी कारण का होना-

कुछ बीमारी आनुवंशिकी होती हैं। जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी परिवार के सदस्यों में फैलती रहती हैं । जिसमें ऑस्टियोपीनिया भी शामिल है। जो उन लोगों को हो सकती है। जिनके परिवार में कोई अन्य व्यक्ति पहले इससे पीड़ित रहा हो। 

 
शरीर में कैल्शियम एवं विटामिन युक्त पदार्थो कमी का होना-

शरीर को सभी तरह के पौष्टिक पदार्थों की आवश्यकता होती है। क्योंकि यह पदार्थ शरीर को सेहतमंद बनाते हैं। इसमें कैल्शियम और विटामिन डी भी शामिल हैं। जिसका मुख्य काम हड्डियों को मजबूत करना होता है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति कैल्शियम और विटामिन युक्त तत्वों का सेवन नहीं करता तो उसे ऑस्टियोपीनिया जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 
ऑस्टियोपीनिया के अन्य कारण-
  • धूम्रपान और अल्कोहल का अधिक सेवन करने पर।
  • कैफीन युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करने पर।
  • शरीर में प्रोटीन की कमी होने पर।
  • शारीरिक गतिविधियों में कमी होने पर।
  • व्यायाम न करने पर।
  • कैंसर ट्रीटमेंट थेरेपी और रूमेटाइड आर्थराइटिस।
  • ऑस्टियोपीनिया से बचाव या रोकथाम-
  • जीवन-शैली में करें बदलाव-
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें।
  • प्रतिदिन नियमित रुप से व्यायाम और योग करें।
  • पानी भरपूर मात्रा में पिएं।
  • धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से परहेज करें।
  • शराब एवं अन्य एल्कॉहलिक पदार्थों के सेवन से बचें।
  • सभी लोग अपने वजन को नियंत्रित रखें।
  • अपने स्वास्थ्य को नियमित रूप से चेक करवाते रहें।
  • प्रतिदिन कुछ समय तक सूरज की रौशनी में बैठें।
 
घरेलू उपाय-
ब्रोकली का करें सेवन-

ब्रोकली का सेवन करने से हड्डियां एवं शरीर की जोड़े मजबूत रहती हैं। क्योंकि ब्रोकली विटामिन-के, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होती है। यह पौष्टिक तत्व हड्डियों को मजबूत रखने का काम करते हैं। इसलिए जिन लोगों की हड्डियां और जोड़े कमजोर हैं उन्हें अपने आहार में ब्रोकली को जरूर शामिल करना चाहिए।

 
पालक हैं फायदेमंद-

पालक हड्डियों की मजबूती और उन्हें बनाने वाले ऊतकों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। दरअसल पालक विटामिन k, ए, सी और फोलेट जैसे खास तत्वों से समृद्ध हैं जो शरीर को भरपूर पोषण देने का काम करते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इसमें मौजूद विटामिन k ह्ड्डियों को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ उनके निर्माण को बेहतर बनाने का काम करती है। इस प्रकार से ऑस्टियोपीनिया की समस्या को दूर रखने के लिए पालक का सेवन फायदेमंद होता हैं।

 
सेब का सिरका-

सेब के सिरके का उपयोग कई मामलों में सेहत के लिए लाभप्रद साबित होता है। क्योंकि यह कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। यह पोषक तत्व हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होते हैं। इसलिए सेब का सिरका ऑस्टियोपीनिया और रूमेटाइड आर्थराइटिस के उपचार के लिए कारगर साबित होता है। 

 
विटामिन युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन-

ऑस्टियोपीनिया के इलाज और रोकथाम में विटामिन्स का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफार्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, विटामिन-डी आंतों में कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है। वहीं, विटामिन-सी हड्डियों के घनत्व को बढ़ाता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है। इसलिए हमें अपने भोजन में विटामिन से समृद्ध खाद्य पदार्थों जैसे पनीर, खट्टे फल, हरी पत्तेदार सब्जियों आदि का सेवन करना चाहिए।

 
त्रिफला हैं फायदेमंद-

आयुर्वेद के अनुसार हड्डियों संबंधी समस्याओं के निदान के लिए त्रिफला का सेवन अच्छा माना जाता है। त्रिफला तीन आयुर्वेदिक औषधियों हरड़, बहेड़ा और आंवला से मिलकर बना होता है। जो हड्डियों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटी-अर्थराइटिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाया जाते हैं। जो हड्डियों के कोलेजन को बढ़ाने के अलावा ऑस्टियोपीनिया एवं गठिया से बचाव में मदद करते हैं।

 
ऑस्टियोपीनिया का निदान-

आमतौर पर ऑस्टियोपीनिया के निदान के लिए चिकित्सक मुख्य रूप से दो तरह के टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। जिसके माध्यम से डॉक्टर हड्डियों का घनत्व और पोषक तत्वों के स्तर की जांच करते हैं जो निम्नलिखित है-

 
डेक्सा स्कैन (DXA Scan)-

इस टेस्ट के जरिए डॉक्टर हड्डियों के टिश्यू स्केल का मापन करते हैं। इसके लिए डॉक्टर एक्स-रे बीम का उपयोग करते हैं। यदि हड्डियों के टिश्यू का टी-स्कोर 1 से लेकर 2.5 तक रहता है। इस स्थिति में ऑस्टियोपीनिया की समस्या हो सकती है।

 
लैब टेस्ट-

शरीर में कैल्शियम, फास्फोरस और अन्य कई मिनरल्स के स्तर पता लगाने के लिए डॉक्टर सीरम और यूरिन लैब टेस्ट करवाते है।

 
ऑस्टियोपीनिया का इलाज-

इसके इलाज के लिए निम्न तरीकों का प्रयोग किया जाता है-

सप्लीमेंट-

हड्डियों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए डॉक्टर सप्लीमेंट लेने की सलाह देते हैं। इसमें कैल्शियम और विटामिन-डी की खुराक शामिल होती है।

 
पैदल चलना-

शोधकर्ताओं के अनुसार प्रतिदिन सुबह-शाम पैदल चलने से भी हड्डियों के घनत्व में सुधार होते हैं। इसलिए चिकित्सक सप्लीमेंट के अलावा पैदल चलने की भी सलाह देते हैं।

 
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी-

इस थेरेपी का उपयोग महिलाओं में रजोनिवृत्ति (मीनोपॉज) के दौरान एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर को संतुलित करने के लिए किया जाता है।

 
एस्ट्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर-

इस थेरेपी में दवाओं के माध्यम से एस्ट्रोजन के स्तर को सुधारा जाता है।

 
एंटी रिसॉर्प्टिव थेरेपी-

इस थेरेपी में दवाओं के जरिए हड्डियों को मजबूती प्रदान की जाती है।

Read More
What causes Jock Itch? Know about its Symptoms & Treatment

Posted 21 April, 2022

What causes Jock Itch? Know about its Symptoms & Treatment

Jock itch is commonly known as Tinea cruris which is a fungal infection of the skin. Tinea is known as ringworm and cruris as the groin. It mostly affects the groin area, inner thighs, and buttocks. The affected skin may look irritated or scaly, and develop small bumps or blisters.

What causes Jock itch? Is it contagious or not?

Yes, Jock itch is contagious. It is caused by a fungus that spreads from person to person or by sharing contaminated towels or clothing. It is likely to be caused by the same fungus that causes athlete's foot. The infection often spreads from the feet to the groin because the fungus can migrate to your hands or onto towels.

Risk Factors for developing Jock itch

Jock itch can affect people of all age groups. However, teens and young adult men are most likely to experience jock itch. This condition is rare in women because men are three times more likely to suffer from jock itch than women. It’s rare in children.

You're more likely to have jock itch if you have-

  • Gender: Men are more likely to experience this condition than women.
  • Weight:Obese people have more skin folds, which is the desirable condition for fungal infections like Jock itch to occur.
  • Heavy sweating:If a person sweats a lot, the skin becomes more prone for fungal development.
  • Age:Teens are more likely to experience jock itch.
  • Tight-fitting clothing and underwear:Thick and tight fabrics trap moisture in the skin, creating an excellent environment for fungal growth.
  • Weakened immune system:People with the weakened immune system are more likely to develop fungal infections like jock itch.
  • Diabetes:People with diabetes are more prone to skin infections, like jock itch.

Signs and symptoms of Jock itch

Symptoms usually appear between 4 to 14 days after the skin comes into contact with the fungus.

Jock itch initially starts as a flat, red, and itchy rash. This rash often appears first on the inner thighs and then spreads outward in a ring shape. As the rash spreads, the center of the rash often improves. The rash often develops a clear red border that may contain a number of blisters. As the rash spreads, it can infect the thighs, groin, and buttocks.

Apart from the rash, other symptoms of Jock itch are as follows:

  • Burning and itching on the skin.
  • Scaling and flaking skin.
  • Rash that may get worse with exercise and doesn't respond to anti-itch creams.

Prevention and Treatment

There are several ways to reduce the risk of jock itch, such as-

Practice good hygiene-

Regular washing your hands can greatly reduce the risk of catching this infection from other people. It is also important to keep your skin clean and dry, especially in the groin area.

Wash the area regularly with soap and dry the area thoroughly after showering. Applying baby talcum powder around the groin can also help prevent excess moisture.

Avoid tight clothing-

Tight clothes can rub or scratch your skin, which can make you more prone to itching. You can try wearing boxers instead of briefs.

Wear loose clothing in hot or humid weather-

Loose clothing can prevent sweat and a warm, humid environment in which fungus usually grows. Make sure you wash your workout clothes or athletic braces after use.

If you have athlete’s foot, seek treatment immediately-

The fungus that causes itching can cause athlete's foot and vice versa. You can avoid spreading it to your groin by making sure you don't use the same towel on your legs or groin and by maintaining hygiene.

Medications to treat Jock itch

Itching can usually be treated with an over-the-counter antifungal cream, lotion, or powder that is applied to the skin for two to four weeks. If you are prone to itching, you should continue to apply antifungal or drying powder after bathing to prevent recurrence.

Nonprescription medicines used to treat jock itch include-

  • Clotrimazole (antifungal liquid, fungicure, clocip powder)
  • Miconazole (Aloe Vesta 2 in 1 Antifungal, Aloe Vesta Clear Antifungal, Azolen, Baza Antifungal, Critic-Aid Clear AF, Cruex Prescription Strength, DermaFungal, Desenex Jock Itch, Fungoid, Lagicam, Micaderm, Micatin, Secura Antifungal)
  • Terbinafine (Athlete’s Foot Cream)
  • Ketoconazole (Nizoral A-D)

If the infection does not respond to over-the-counter medications, your doctor may prescribe something stronger, including the following medications:

  • Econazole (Ecoza)
  • Oxiconazole (Oxistat)

You may also be prescribed the following oral medications:

  • Fluconazole (Diflucan)
  • Itraconazole (Onmel, Sporanox, Tolsura)
  • Terbinafine (Lamisil)

All the above mentioned oral medications should be taken under medical supervision to avoid any complications.

 

Home remedies to cure Jock itch

Honey-

Honey has antibacterial and antifungal properties that will help you get rid of jock itch as long as you use it daily. Apply the honey for at least an hour. Then just rinse it off. Give yourself a few weeks to see the results.

Garlic-

Garlic has antibacterial and antifungal properties. Crush a clove of garlic and mix it with about three to four tablespoons of coconut oil. Apply a thin layer of this oil to the affected area and cover it with gauze then rinse it off. Do this for about two weeks, until the symptoms go away.

Soap-

This is one of the simplest and effective home remedies for jock itch. Apply the anti-fungal soap and take shower at least three times a day to clean the infected area. Dry off when you are done.

Aloe vera-

Applying a layer of aloe vera can help stop the itching and will help you get rid of this problem as it has antifungal and cooling properties. It lasts for about two weeks but you will see positive results.

Coconut oil-

Apply coconut oil to the infected area a few times a day. This will surely help you out to fight jock itchasCoconut oil has antimicrobial and antifungal properties.

Turmeric-

Turmeric is a powerful antifungal agent. Mix it with a little bit of water to make a paste. Apply it on the area with a cotton swab twice a day for two weeks. You can see positive results earlier also.

When to see a doctor?

While jock itch is not a serious problem, your doctor should look for any persistent rash that develops to rule out other serious medical conditions. A person with jock itch should see a doctor if over-the-counter medications don't work or if the rash gets worse.

Read More
इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज (IBD) के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

Posted 24 May, 2022

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज (IBD) के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज (IBD) एक आंत संबंधी बीमारी होती है, जिसका मुख्य कारण आजकल की दिनचर्या और खान-पान में बदलाव का होना है। इस बीमारी से बड़ी आंत(large intestine) में सूजन और जलन की शिकायत होने लगती है। जिसके कारण बड़ी आंत के मलाशय (colon) और मलनाली (rectum) में छाले पड़ जाते हैं। बड़ी आंत में छाले होना पेट के असहनीय दर्द का कारण होता है। जिसके लक्षण धीर-धीरे विकसित होते हैं। समय पर इलाज न मिलने पर यह छाले घाव में बदल जाते हैं। जो कुछ समय बाद बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए इस समस्या का पता चलते ही तुरंत इसका इलाज करना बेहद जरूरी होता है।

 

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज क्या हैं?

आंतो या डाइजेस्टिक ट्रेक में होने वाले सूजन को चिकित्सकीय भाषा में इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज कहा जाता है। यह आंत में होने वाली सूजन है, जो पाचन तंत्र में लंबे समय तक रहने पर अल्सर का कारण बन सकती है। आमतौर पर आंत की सूजन बड़ी आंत मलाशय के भीतरी भाग को प्रभावित करती है। यह समस्या आंतरिक रक्तस्राव और संक्रमण का कारण भी बन सकती है।

 

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज के प्रकार-

डॉक्टर के मुताबिक, इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज दो प्रकार के होते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन्ही प्रकारों के बारे में-

1.अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative colitis)-

अल्सरेटिव कोलाइटिस बड़ी आंतों में होने वाली सूजन है। जो पाचन तंत्र में लंबे समय तक रहने पर अल्सर का कारण बन सकती है। आमतौर पर आंत की सूजन बड़ी आंत मलाशय के भीतरी भाग को प्रभावित करती है। इसके उप प्रकार निम्नलिखित हैं:

 

अल्सरेटिव कोलाइटिस के इस प्रकार का होना आम बात हैं। इस प्रकार में सूजन गुदा (rectum) के आस पास तक सीमित होती है और गुदा से खून आना बीमारी का एकमात्र संकेत होता है।

 

अल्सरेटिव कोलाइटिस के इस प्रकार में मलाशय और सिग्मॉइड कोलोन (बड़ी आंत का अंतिम भाग, जो मलाशय में जाता है) में सूजन होती है। इसके लक्षणों में खूनी दस्त, पेट में दर्द एवं मरोड़, ऐंठन और शौच करते समय कठिनाई होना आदि शामिल हैं।

 

इस प्रकार का अल्सरेटिव कोलाइटिस में सूजन सिग्मॉइड कोलोन यानी बड़ी आंत के नीचे से लेकर मलद्वार तक फैली होती है। इसमें दर्द पेट के बाई ओर मरोड़, ऐंठन और शौच करते समय कठिनाई आदि समस्याएं होती हैं।

 

पेनकोलाइटिस आमतौर पर सिग्मॉइड कोलोन को प्रभावित करता है। जो खूनी दस्त का गंभीर कारण बनता है। जिससे पेट में ऐंठन, दर्द, थकान, कमजोरी और वजन कम होना जैसी जटिल समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

 

  • अल्सरेटिव प्रोक्टाइटिस (Ulcerative Proctitis)-
  • प्रोक्टोसिग्मोइडाइटिस (Proctosigmoiditis)-
  • बाई तरफा कोलाइटिस (Left side colitis)-
  • पेनकोलाइटिस (Pancolitis)-

 

2. क्रोहन रोग (Crohn disease)-

क्रोहन रोग में आमतौर पर होने वाले सूजन पाचन तंत्र के किसी भी हिस्से में हो सकती है। ज्यादातर यह सूजन आंत के निचले हिस्से को प्रभावित करता है।

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज के लक्षण-
  • पतली दस्त का होना।
  • पेट में मरोड़ और ऐंठन की समस्या होना।
  • पेट में दर्द होना और खाली पेट रहने पर इस दर्द का और तेज होना।
  • पेट में जलन होना और रात के समय जलन का बढ़ जाना।
  • बार-बार चक्कर आना या कमजोरी महसूस करना।
  • मल से रक्त आना।
  • भूख न लगना।
  • अस्पष्ट रूप से वजन घटना।
  • बार-बार शौच जाने की इच्छा होना।
  • मानसिक स्वास्थ्य का बिगड़ना।

 

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज होने के कारण-

डॉक्टर के मुताबिक, आंत में सूजन का कोई सटीक कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि अनुवंशिकता और प्रतिरक्षा प्रणाली को इसकी मुख्य वजह माना जाता है।

 

आनुवंशिकी-

कुछ बीमारी आनुवंशिकी होती हैं। जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी परिवार के सदस्यों में फैलती रहती हैं । जिसमें इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज भी शामिल है। जो उन लोगों को हो सकती है। जिनके परिवार में कोई अन्य व्यक्ति पहले इससे पीड़ित रहा हो। 

 

प्रतिरक्षा प्रणाली-

 प्रतिरक्षा प्रणाली का खराब होना भी इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज का एक कारण है। इस स्थति में बैक्टीरिया तेजी से आक्रमण करते हैं। इस प्रकार से बैक्टीरिया का संक्रमण अल्सर होने का सबसे प्रमुख कारण है। यह दूषित भोजन एवं पानी से होता है।

 

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज के अन्य जोखिम कारक-
  • लंबे समय तक दर्द निवारक दवाओं का सेवन करने पर।
  • आइसोट्रेटिनोइन मुंहासे रोधक दवाओं का सेवन करने पर।
  • तैलीय और मिर्च मसाले युक्त भोजन का अधिक सेवन करने पर।
  • फेफड़े, किडनी और लिवर संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने पर।

 

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज के बचाव एवं रोकथाम-
  • भोजन करने से पहले हाथों की सफाई का विशेष ध्यान दें।
  • स्वस्थ्य एवं संतुलित आहार का सेवन करें, जिसमें प्रचूर मात्रा में फाइबर शामिल हों।
  • अपने डाइट में फल और हरी सब्ज़ियों को शामिल करें।
  • तरल पदार्थ एवं पानी भरपूर पिएं।
  • चाय, कॉफी, धूम्रपान आदि के सेवन से बचें।
  • शराब के सेवन से परहेज करें।
  • तले-भुने एवं जंक फ़ूड के सेवन से बचें।
  • भोजन को अच्छे से चबाकर खाएं।
  • अपने दिनचर्या में योग और व्यायाम को शामिल करें।
  • प्रतिदिन कम से कम 1 घंटे टहलें।
  • अधिक देर तक भूखे न रहे।

 

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज के घरेलू उपाय-
दही है फायदेमंद-

दही प्रोबायोटिक्स का बहुत अच्छा स्त्रोत है। इसलिए अल्सर एवं सूजन होने पर दही खाना बहुत ही फायदेमंद होता है।

 

एलोवेरा है फायदेमंद-

आंतों की सूजन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल लाभकारी होता है। दरअसल एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी (सूजनरोधी) गुण पाए जाते हैं जो आंतों की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा एलोवेरा का उपयोग घाव भरने और दर्द को कम करने के लिए भी किया जाता है। इसके लिए एलोवेरा जेल या इसके जूस का सेवन करने से आंतों की सूजन में राहत मिलता है।

 

ग्रीन टी-

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज की समस्या में ग्रीन टी का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद माना जाता है। दरअसल ग्रीन टी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो आंत संबंधित कई समस्याओं में फायदेमंद माने जाते हैं।

 

चावल का पानी-

इंफ्लेमेंटरी बाउल डिजीज के इलाज में चावल का पानी कारगर साबित होता है। दरअसल चावल का पानी आंत के पीएच लेवल को नियंत्रित रखता है। साथ ही आहार नली में होने वाले इरिटेशन को कम करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स शरीर में होने वाली पोषक तत्वों की कमी को भी पूरा करते हैं।  

 

अलसी के बीजों का पानी-

अलसी का सेवन भी अल्सरेटिव कोलाइटिस के इलाज के लिए अच्छा विकल्प हैं। क्योंकि यह फाइबर से समृद्ध है जो आंतों में होने वाले सूजन और अल्सर से राहत दिलाने का काम करता हैं। इसके अतिरिक्त अलसी में मौजूद फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट संक्रमण को कम करता हैं और शरीर से अशुद्धियों को बाहर निकालने में मदद करता है।

 

नारियल का तेल-

नारियल के तेल का सेवन आंतों में होने वाली सूजन, और अल्सर की समस्या में बेहद लाभप्रद होता है। क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं। जो आंतों में होने वाले दर्द एवं जलन से राहत दिलाते हैं।

Read More
क्या है ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस)? जानें, इसके कारण, लक्षण और बचाव

Posted 24 May, 2022

क्या है ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस)? जानें, इसके कारण, लक्षण और बचाव

ब्लड इंफेक्शन को सेप्सिस (Sepsis) या सेप्टीसीमिया (Septicemia) भी कहा जाता है। यह संक्रमण से होने वाली बीमारी है। यह स्थिति तब होती है, जब संक्रमण से निपटने के लिए रक्त में धुलनशील रसायन पूरे शरीर में सूजन या जलन पैदा करते हैं। जिसके कारण शरीर में कई तरह के परिवर्तन नजर आते हैं। परिणामस्वरूप शरीर में कई अंग प्रणाली को नुकसान पहुंचता हैं या उनके प्रक्रिया में रुकावट आती है। ऐसे में लोगों को डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। क्योंकि इसे नजरअंदाज कर देना शरीर में तेजी से संक्रमण फैलने का कारण बन सकता है। जिससे यह सेप्टिक शाक का रूप ले लेता है। इस स्थिति में शरीर का कई अंग काम करना बंद कर देते हैं और रक्चाप (ब्लड प्रेशर) एकाएक घटने लगता है। जिससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। इसके शुरुआती लक्षण को कुछ घरेलू उपाय या अपने दिनचर्या में बदलाव करके ठीक किया जा सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस) के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानते हैं।

 
ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस) के लक्षण एवं चरण- 

सेप्सिस का कोई एक लक्षण नहीं होता है। इसमें लक्षणों का संयोजन होता हैं। इन्हीं लक्षणों के आधार पर ब्लड इंफेक्शन के चरण को तीन भागों में बाटा गया हैं। जिसमें पहला सेप्सिस की शुरुआती स्थिति, दूसरा गंभीर सेप्सिस और अंतिम सेप्टिक शाक की स्थिति होती है। आइए बात करते है इसके चरण एवं लक्षण के बारे में जो निम्नलिखित हैं ;

शुरुआती ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस)-

सेप्सिस का परिक्षण या निदान करने के लिए निम्न लक्षण मरीज में दिखने जरुरी होते हैं, जो इस प्रकार है:

  • जल्दी-जल्दी (तेजी) से सांस लेना।
  • संक्रमण की संभावना या पुष्टि होना।
  • शारीरिक तापमान में बदलाव होना।
  • दिल की धड़कन तेज होना अर्थात एक मिनट में 90 से अधिक बार धड़कना।
गंभीर सेप्सिस के लक्षण-
  • सेप्सिस के गंभीर चरण में मरीज को कई लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन उसमें से कुछ निम्नलिखित हैं :
  • सांस लेने में तकलीफ होना।
  • प्लेटलेट की संख्या में तेजी से गिरावट आना।
  • मूत्र में कमी महसूस करना।
  • व्यक्ति के मानसिक स्थिति में बदलाव होना।
  • हृदय द्वारा असामान्य रूप से पंपिंग करना।
  • पेट में असहनीय दर्द होना।
सेप्टिक शाक-

 सेप्टिक शाक के लक्षण गंभीर सेप्सिस की तरह ही होते हैं। लेकिन इसमें रक्तचाप में उतार-चढ़ाव होता है। इस स्थिति में शरीर का कई अंग काम करना बंद कर देते हैं और रक्चाप (ब्लड प्रेशर) एकाएक घटने लगता है। जिससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। अतः डॉक्टर मरीज के रक्तचाप को सामान्य करने के लिए तरल पदार्थों का सहारा लेते हैं।

 
ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस) होने के कारण-

ब्लड इंफेक्शन होने के पीछे कई कारण होते हैं। लेकिन आमतौर पर इसका मुख्य कारण प्रतिरक्षा प्रणाली (रोग-प्रतिरोधक का कमजोर) में खराबी होती है। चूंकि प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर पर आक्रमण करने वाली रोगाणु या विषाणु से बचाने का काम करते हैं। लेकिन किसी कारणवश इसमें खराबी या गड़बड़ी हो जाती है तो इस स्थिति में ब्लड इंफेक्शन जैसी समस्या होने लगती है।यह बीमारी ज्यादातर अंडर रिएक्शन या ओवर रिएक्शन की वजह से होती है।

 
अंडर रिएक्शन (Under reaction)-

इस स्थिति में मरीज के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली ठीक तरीके से काम नहीं कर पाती या काम करना बंद कर देती है।

 
ओवर रिएक्शन (Over reaction)-

यह स्थिति तब होती है जब वायरस या बैक्टीरिया प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए ट्रिगर का काम करते हैं।

 
ब्लड इंफेक्शन होने के अन्य कारण-
  • हड्डियों के संक्रमण होने पर।
  • त्वचा के ऊपरी भाग में खरोंच या चोट होने पर।
  • अधिक स्टेरॉयड दवाइयों का सेवन करने पर।
  • वृद्ध लोग खासकर स्वास्थ्य संबंधी अन्य बिमारियों से ग्रसित होने पर।
  • डायबिटीज (मधुमेह) से पीड़ित होने पर।
  • गर्भवती महिलाओं को असुरक्षित प्रसव (डिलीवरी) होने पर।
  • निमोनिया, अपेंडिसाइटिस, मेंजोइटिस एवं मूत्र मार्ग में संक्रमण होने पर। 
ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस) से बचाव-
  • जिन लोगों का प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होता है, उन लोगों में संक्रमण तेजी से फैलते हैं। ऐसे में उन्हें शरीर के प्रति विशेष ख्याल रखना चाहिए।
  • नियमित रूप से टीकाकरण करवाएं। साथ ही अपने छोटे बच्चों को समय-समय पर निमोनिया, फ्लू या अन्य संक्रमण का टीकाकरण करवाते रहें।
  • स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन स्नान करें।
  • भोजन करने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन करें।
  • शरीर पर लगे चोट, घाव या खरोंच की देखभाल करें।
  • वृद्ध लोग शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  • नाड़ी, तापमान, रक्तचाप और श्वसन दर की नियमित जांच करवाएं।
  • गर्भवस्था के दौरान महिलाओं को फ्लू होने से बचना चाहिए।
ब्लड इंफेक्शन (सेप्सिस) के घरेलू उपचार-
विटामिन सी युक्त पदार्थों का सेवन-

विटामिन सी युक्त पदार्थ रक्त विषाक्तता (Blood Infection) के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह ज्यादातर ब्लड इंफेक्शन के शुरुआती लक्षणों को रोकने में मदद करता है। यह शरीर में किसी भी क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की वृद्धि और मरम्मत में सहायक होता है। दरअसल, विटामिन सी एक प्रतिरक्षा बूस्टर है और घावों को भरने में भी मददगार है। यह मरीजों को रक्त में बैक्टीरिया से लड़ने एवं छोटी रक्त वाहिकाओं के कामकाज में सुधार करने में मदद करता है।

 
हल्दी-

रक्त विषाक्तता सहित कई रोगों के लिए हल्दी व्यापक रूप से प्राकृतिक उपचार के रूप में जानी जाती है। यह शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाती है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण एवं एंटी बायोटिक गुण शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार के संक्रमणों लड़ने और बचाने का काम करता है। इसलिए हल्दी को संक्रमण से निजात दिलाने में सबसे कारगर औषधि मानी गई है।

 
लहसुन-

हल्दी की तरह, लहसुन भी एक प्राकृतिक प्रतिरक्षा बूस्टर है। इसलिए ब्लड इंफेक्शन यानी सेप्सिस के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपचारक है। इसमें एलिसिन नामक एक घटक पाया जाता है, जो रक्त संक्रमण को रोकता है। इसके लिए लहसुन की कलियों को काटकर शहद के साथ नियित रूप से सेवन करने पर रक्त विषाक्तता से छुटकारा मिलती है।

 
शहद-

शहद को फ़ास्ट रिकवरी बूस्टर माना जाता है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को नियंत्रित करता है। साथ ही सेप्सिस पैदा करने वाले बैक्टीरिया से प्रभावी ढंग से लड़ने में सक्षम बनाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि शहद का प्रतिदिन सेवन किया जाए तो यह सभी प्रकार के संक्रमणों को दूर कर सकता है। इसके अलावा यदि इसे घाव पर लगाया जाए तो यह घाव को भरने में भी मदद करता है।

 
स्लिपरी एल्म-

 स्लिपरी एल्म से कट या घाव का इलाज करने से बैक्टीरिया को घाव के माध्यम से शरीर में प्रवेश करने से रोका जा सकता है।

 
आलू-

आलू का रस त्वचा पर दिखाई देने वाली सेप्सिस सूजन के लिए एक कारगर उपाय माना जाता है। आलू के स्लाइस को प्रभावित अंगों पर रखकर 15 से 20 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ने से सूजन कम हो जाती है।

Read More
ब्रोंकाइटिस के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

Posted 24 May, 2022

ब्रोंकाइटिस के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

सर्दी-जुकाम, खांसी आना, सिरदर्द होना आमतौर पर कोई बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन इन छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर देना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है। इसमें से एक ब्रोंकाइटिस भी है,जो एक गंभीर समस्या की श्रेणी में आता है। ब्रोंकाइटिस की समस्या कई कारणों से होती है जैसे- श्वासनली (ब्रोन्कियल ब्रोन्कियल) में संक्रमण, प्रदूषण, एलर्जी, सर्दी लगना और बैक्टीरिया संक्रमण आदि।

 

ब्रोंकाइटिस या श्वसनीशोथ क्या है?

ब्रोंकाइटिस श्वसन संबंधी बीमारी है। इस स्थिति में श्वासनली (ब्रोन्कियल ब्रोन्कियल) में सूजन हो जाती है। दरअसल ब्रोन्कियल ट्यूब फेफड़ों तक हवा पहुंचाने का काम करती है। जब किसी व्यक्ति को सर्दी-जुकाम या एलर्जी होता है तो श्वासनली (ब्रोन्कियल ट्यूब) में सूजन आ जाती हैं। साथ ही बलगम की समस्या भी बढ़ जाती है। इस स्थिति को ब्रोंकाइटिस कहा जाता है। यह सूजन किसी संक्रमण के कारण होती है। जो आम सर्दी-जुकाम के रूप में शुरू होता है। उसके बाद एक बैक्टीरियल, वायरल एवं फंगल इंफेक्शन के रूप में पूरी तरह से विकसित हो जाता है। जिससे व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी, घरघराहट, सीने में दर्द, बेचैनी, हल्का बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

 

ब्रोंकाइटिस के प्रकार-

श्वसनीशोथ यानी ब्रोंकाइटिस को संक्रमण के आधार पर वर्गीकृत किया गया है, जो निम्नलिखित हैं:

तीव्र या एलर्जिक ब्रोंकाइटिस (Acute Bronchitis)-

ब्रोंकाइटिस का यह सबसे आम प्रकार है। आमतौर पर  यह संक्रमण वायरस या बैक्टीरिया की वजह से होता और एलर्जी का कारण बनता है। जो कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। लेकिन इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति को संक्रमण दूर होने के बाद भी कुछ दिनों तक खांसी की समस्या रह सकती है।

 

दीर्घकालीन या क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस (Chronic Bronchitis)-

ब्रोंकाइटिस का यह प्रकार लंबे समय तक रहता है। आमतौर पर यह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव डिजीज (COPD) यानी फेफड़ों से संबंधित समस्या है। जिसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है। जिससे श्वास नली में अधिक मात्रा में बलगम इकठ्ठा हो जाता है। यह समस्या अधिकांश रूप से धूम्रपान करने वाले लोगों में देखने को मिलता है।

 

ब्रोंकाइटिस के लक्षण-

ब्रोंकाइटिस होने के खांसी एवं बलगम के अलावा और अन्य लक्षण भी होते हैं। प्रकार के आधार पर इसके लक्षण में भिन्नता पाई जाती हैं। जो निम्नलिखित हैं:

 

तीव्र या एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के लक्षण-
  • बार-बार खांसी आना।
  • सीने में दर्द या बेचैनी होना।
  • सांस लेने में कठिनाई महसूस करना।
  • थकान या कमजोरी महसूस करना।
  • हल्का बुखार होना।
  • गले में खराश होना।
  • नाक में जमावट या नाक बहना।
  • सामन्यतः इससे पीड़ित व्यक्ति को खांसी एक महीने तक रहती है।

 

दीर्घकालीन या क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस के लक्षण-
  • तेज खांसी और खांसी के साथ बलगम आना।
  • सांस लेते समय घरघराहट (सीटी जैसी ध्वनि) की आवाज आना।
  • सांस लेने में अधिक कठिनाई महसूस करना।
  • सिर दर्द होना।
  • सीने में अधिक दर्द और बेचैनी होना।
  • छाती में जकड़न महसूस करना।
  • कभी-कभी खासते वक्त बलगम में खून आना।
  • अधिक कमजोरी या थकान महसूस करना।
  • बार-बार श्वसन संक्रमण होना या लक्षणों का बिगड़ना।

 

ब्रोंकाइटिस के कारण-
तीव्र या एलर्जिक ब्रोंकाइटिस के कारण-
  • ब्रोंकाइटिस का यह प्रकार उस बैक्टीरिया या वायरस की वजह से होता है। जो सर्दी-जुकाम एवं फ्लू का कारण बनते हैं।
  • यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर इसकी फैलने की संभावना अधिक होती है।
  • तंबाकू या धूम्रपान का सेवन भी इसका मुख्य वजह है।

 

दीर्घकालीन या क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस के कारण-

दीर्घकालीन या क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस होने के पीछे कई कारण होते हैं। लेकिन इसका मुख्य कारण सिगरेट का धुंआ है। दरअसल अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक,लगभग 49%धूम्रपान करने वाले लोगों को क्रॉनिक ब्रोन्काइटिस होता है और 24%  लोगों को सीओपीडी (COPD) होता है। इसके अलावा क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस के अन्य कारण भी होते हैं ,जो निम्न हैं :

  • फैक्ट्री एवं चिमनियों के धुएं के संपर्क में आने पर।
  • रासायनिक पदार्थों एवं धूल-मिट्टी के संपर्क में आने पर।
  • अल्फा-1एंटीट्रीप्सिन (AAT-एक प्रकार का प्रोटीन) की कमी होने पर।
  • माइकोप्लाज्मा निमोने, क्लैमाइडिया निमोनिया एवं बोर्डेटेला पेरटसिस (जो काली खांसी का कारण बनता है) जैसे बैक्टीरिया के संक्रमण होने पर।

 

ब्रोंकाइटिस से बचने के उपाय-
  • तंबाकू एवं धूम्रपान का सेवन न करें।
  • अच्छे से आराम करें।
  • उबले पानी का सेवन करें।
  • तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।
  • धूल-मिट्टी एवं प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें।
  • भोजन करने से पूर्व हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
  • छींकने, खांसने के बाद या शौचालय से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
  • संक्रमित लोगों से दूर रहें।
  • अपने भोजन में कच्चे प्याज को शामिल करें। क्योंकि इसमें सूजनरोधी गुण पाया जाता है।
  • अपने आहार में मौसमी फल, हरी पत्तेदार साग-सब्जियों एवं सलाद का सेवन करें।

 

ब्रोंकाइटिस के घरेलू उपचार-
हल्दी है फायदेमंद-

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेंटरी यानी सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं। जो ब्रोंकाइटिस एवं बलगम की समस्या से छुटकारा दिलाने का काम करता है। इसके लिए एक गिलास दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी डालकर उबालें। अब इस मिश्रण को सुबह और रात को सोने से पहले पिएं। ऐसा करने से बलगम और ब्रोंकाइटिस में आराम मिलता है।

 

नमकयुक्त पानी से गरारे-

ब्रोंकाइटिस के लक्षणों को कम करने के लिए लिए दिन में 3 से 4 बार नमक के पानी से गरारे करें। इसके लिए 1 कप गर्म पानी में ½ चम्मच नमक मिलाकर पानी को गर्म करें। उसके बाद इस मिश्रण  गरारे करें। इसके अलावा एक कप गर्म पानी में थोड़ा अदरक, दालचीनी और दो से तीन लौंग पीसकर मिला लें। अब इस मिश्रण को दिन में एक बार पिएं। इससे भी ब्रोंकाइटिस के लक्षणों से आराम मिलता है।

 

अदरक-

अदरक में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाया जाता है। जो सूजन और दर्द को दूर करता है। इसलिए किसी भी रूप में अदरक का इस्तेमाल करना ब्रोंकाइटिस के लिए फायदेमंद होता है।

शहद युक्त हर्बल चाय-

ब्रोंकाइटिस होने पर शहद युक्त मिश्रित चाय घरेलू उपचारों में से एक है। क्योंकि यह कफ की परेशानी को कम करने में मदद करती है। इसलिए बलगम और खांसी होने पर यह चाय (शहद युक्त मिश्रित चाय) कारगर साबित होती है।

 

नीलगिरी तेल है फायदेमंद-

ब्रोंकाइटिस के लक्षणों को कम करने के लिए नीलगिरी का तेल अच्छा उपाय माना जाता है। इसके लिए गर्म पानी में नीलगिरी तेल की कुछ बूंदो को मिलाकर इससे भाप लें। साथ ही भाप लेते समय अपने सिर को तौलिये से ढक लें। ऐसा करने से बलगम निकलने में आसानी होती है। इसके अतिरिक्त नीलगिरी तेल से छाती पर मालिश करने से बलगम निकलता है और श्वसन प्रणाली में किसी भी तरह की रूकावट नहीं आती।

 

तिल बीज का मिश्रण-

ब्रोंकाइटिस से राहत पाने के लिए एक चम्मच तिल के बीज,अलसी के बीज और एक चम्मच शहद और एक चुटकी नमक को मिलाकर गर्म पानी के साथ सेवन करें। ऐसा रात को सोने से पहले करें। इससे बलगम निकलने में आसानी होती है। साथ ही ब्रोंकाइटिस से छुटकारा मिलता है।

Read More
What is Bird Flu? Know about its Symptoms, Causes, and Treatment

Posted 29 March, 2022

What is Bird Flu? Know about its Symptoms, Causes, and Treatment

Like humans, birds also catch the flu. Bird flu is also known as Avian Influenza. It is a viral infection that not only infects birds, but can also infect humans and other animals through close contact. The most common type of bird flu infection that can spread to humans is H5N1.

H5N1, a subtype of bird flu, has a high mortality rate. The infection usually affects wild birds. The bird flu virus is highly contagious and mainly affects poultry such as chickens, turkeys, and ducks.

How does Bird flu spread?

Wild birds tend to carry infections in their intestines. However, they are usually not infected. It occurs naturally in birds.

Infected birds transmit the virus to susceptible birds. They spread the virus through saliva, nasal secretions, and bird droppings (feces). Susceptible birds become infected when they come in contact with these secretions. Humans, on the other hand, become infected when they come into close contact with these sensitive birds. Most cases of bird flu in humans are the result of close contact with infected poultry or contaminated surfaces.

Symptoms of Bird flu

Humans are not easily infected with bird flu, but in rare cases, it can affect humans.

H5N1 infection can be diagnosed in humans when the following symptoms are seen:

  • Coughing.
  • Chest pain.
  • Cold.
  • Cold sweat.
  • Headache.
  • Loss of appetite.
  • Sore throat.
  • Hard to sleep.
  • Fever over 100 degrees fahrenheit.
  • Bleeding gums.
  • Diarrhea.
  • Muscle and joint pain.
  • Fatigue.
  • Hoarseness.
  • Lung infection.
  • Bleeding in sputum.
  • Eye infection (very rare symptom).

Most of the symptoms of bird flu are similar to the common cold. Therefore, you should not self-diagnose yourself and consult a doctor to check whether you have bird flu or not. A rapid decline in health is a sign of bird flu.

Risk factors of developing the Bird flu

The greatest risk factor for H5N1 bird flu is 'close contact' with infected birds.

Touching or direct contact with contaminated surfaces is a major risk factor.

You may be at high risk of infection if you:

  • Visit or own a poultry farm.
  • Exposed to infected birds.
  • Treat or care for sick birds.
  • Eat raw poultry or eggs.
  • Slaughter or kill infected birds.
  • Touch unwashed eggs from infected birds.
  • Touch water infected with infection from sick birds.
  • Visit the open market where infected birds are sold.

Causes of Bird flu

Bird flu occurs naturally in a bird named wild waterfowl (wild ducks) and can spread to poultry such as chickens, turkeys, ducks, and geese. The disease is transmitted through contact with infected bird droppings or secretions.

Outdoor markets, where eggs and birds are sold in crowded and unsanitary conditions, are hotbeds of infection and can spread disease to a wider population.

Uncooked poultry meat or eggs from infected birds can transmit bird flu.

Prevention and Treatment for Bird flu

One of the most important prevention against bird flu (avian influenza) is the flu vaccination. People can take responsibility for their health and take some simple but useful precautions to prevent the flu. These precautions include:

  • Wash your hands regularly with warm water and soap.
  • Cough while mouth covered with a handkerchief.
  • Stay isolated if you catch a cold to avoid spreading the infection.
  • Oseltamivir Tamiflu is used by some doctors to control and prevent disease and as internal medicine for treatment.
  • Bird flu patients should get full rest, drink plenty of fluids and take proper nutrition.

Home Remedies to Fight Bird flu

Turmeric-

Turmeric is known for its anti-inflammatory properties which help stimulate immunoprotective agents and reduce the risk of bird flu. For this, add a pinch of turmeric to a glass of warm water and consume it.

Ginger-

Compounds like gingerols and zingerone in ginger prevent flu from growing in the body and helps increase immunity to fight against pathogens. For this, drink ginger tea every morning. You can also add honey or lemon to the tea and consume it for added benefits.

Astragalus-

Astragalus is known as an immune-boosting herb that supports bone marrow by increasing interferon production. These help fight pathogens and reduce the symptoms of bird flu. For this, add astragalus roots to tea or soup.

Garlic-

Garlic is known for its antiviral and antibiotic properties which fight bird flu effectively. Garlic also boosts immunity. For this, consume one clove of garlic with a glass of water to boost immunity and to treat the flu.

Green tea-

Catechins, phenolic compounds found in green tea, are known for their strong anti-influenza properties. These compounds help minimize bird flu symptoms.

Steam-

Inhaling steam helps relieve nasal congestion and loosens mucus. This is the best way to clear blocked airways when a person is suffering from bird flu symptoms. For this all you have to do is boil water, cover your head with a towel and inhale the steam.

When to see a doctor?

Call your doctor if you have flu symptoms within 10 days of handling poultry or traveling to any area known to have a bird flu epidemic.

Read More
Types, Causes, Symptoms and Treatment methods of Herpes

Posted 23 March, 2022

Types, Causes, Symptoms and Treatment methods of Herpes

Infectious diseases should be treated without wasting time otherwise failure to do so may increase the risk of spreading diseases. One such infectious disease is herpes which affects the person's skin, mouth, eyes, face and genitals. It is a disease that is spread through the viruses herpes simplex which is why this disease is called herpes in which the patient may have to face problems like unbearable pain and burning.

 

What is Herpes?

Herpes is a type of viral infectious disease that affects the skin. It occurs easily on any part of the body such as the lips, face, between the fingers, on the head, on the hands, in the mouth or in the private parts of the body. The main reason for this is coming in contact with an infected object or infected person. The virus that causes this problem is known as the herpes simplex virus (HSV). When this problem occurs, a cluster of small pimples is seen in the affected areas due to which the person feels itching, pain and burning in the affected area which later takes the form of a wound.

 

Types of Herpes and their Symptoms

Herpes is mainly divided into two parts which are the following-

 

HSV I-

HSV I is also called oral herpes or type 1 herpes. The effect of infection in this type of herpes is mainly seen around the mouth and on the face of the person. It is spread through oral secretions or wounds on the skin. It can also spread through toothbrushes, eating utensils, oral sex, etc.

 

Symptoms of Oral Herpes-
  • Itching and burning around the mouth or lips.
  • Blisters or rashes in the gums, lips, mouth and throat.
  • Red rash filled with water on the face.
  • Tingling feeling around the lips or mouth.
  • Sore throat.
  • Fever.
  • Difficulty swallowing.

HSV II-

This type of herpes is known as genital herpes where there is a problem of sores or herpes around the genitals or rectum of the infected person. Although this problem is mostly found below the waist. Genetic herpes is more common in women than in men. Pregnant women with genital herpes should consult a doctor immediately, as the disease can be transmitted from mother to child.

 

Symptoms of Genital Herpes
  • Itching or pain in the genitals.
  • Pain during intercourse.
  • The appearance of swelling in the groin area i.e. between the waist and thighs.
  • Water-filled blisters in the vagina or on the outside of the woman's vagina, around the anus or thighs.
  • Water-filled blisters on the penis, anus or around the thighs of men.
  • Loss of appetite.
  • Fever.
  • Feeling weaker.
  • Soreness or pain while urinating.
  • Excessive vaginal bleeding.

Causes of Herpes

There are many reasons for having herpes but the main reason for this is a virus called herpes simplex which has been mentioned above. According to experts, this virus came from different species of monkeys to humans millions of years ago. It is an infectious disease that is transferred by coming in contact with an infected object or infected person. Therefore, its transfer has been mainly attributed to herpes in humans. Let us talk about some of the same reasons, due to which there is a high possibility of spreading this virus from one person to another which are the following:

  • Eating leftover food of an infected person.
  • Weakening of immunity of the person.
  • Kissing an infected person.
  • Using lip cream or balm used by an infected person.
  • Coming into contact with the genitals of an infected person.
  • Having other sexually transmitted infections.
  • Sexual intercourse with more than one person.
  • Sexual intercourse at a young age.

Tests for Herpes

 

Viral culture-

Herpes is diagnosed through viral culture. It is detected whether the wound or blister present on the skin is infected with the herpes virus. For this, a sample of the fluid from the wound or blister present on the skin is taken. After that sample test is done to detect the presence of the herpes virus in the lab.

 

Blood test-

The level of antibodies is also detected with the help of a blood test by which the presence of the herpes virus is detected.

 

Polymerase chain reaction (PCR) test-

During this test, the DNA of the virus present in the liquid of the blister is examined. This diagnoses herpes type 1 and herpes type 2.

 

Treatment methods of Herpes

  • To treat herpes, doctors give antiviral drugs to fight the virus. These drugs help reduce pain and relieve symptoms.
  • Apart from this, antiviral skin creams are also used.
  • Using antiseptic soap helps prevent the virus from spreading to other areas of the body.

Home remedies for Herpes

 

Tea tree oil-

The use of tea tree oil is a very good option for the herpes virus. The anti-viral, antibacterial compounds present in this oil prevent the spread of herpes and skin-related infections. Antioxidants prove to be effective in curing itchy and dry skin. For this, mix a few drops of tea tree oil with carrier oil and apply them to the affected area.

 

Honey-

Honey has anti-viral and anti-inflammatory properties that kill the virus. It also helps in relieving pain and inflammation. Therefore, apply honey regularly to the affected area at least 4 times daily.

 

Ajwain oil-

Ajwain oil also proves effective for skin-related diseases. Carvacrol is present in this oil, which exhibits anti-viral properties. These properties found in it prevent the related infection from spreading. For this, mix a few drops of ajwain oil with a carrier oil and apply them to the affected area.

 

Baking soda-

In case of the herpes virus, wash the skin of the infected areas by adding baking soda in lukewarm water. By doing this, the problem of the herpes virus gets relief.

 

Aloe vera-

Aloe vera has anti-inflammatory and anti-microbial properties that prevent the spread of skin infections. For this, apply aloe vera gel to the infected skin areas.

 

Sandalwood-

Grinding sandalwood in rose water and applying it to herpes sores is beneficial.

 

Liquorice-

The root of liquorice has also been used in Ayurveda to get relief from the herpes virus. For this, mix water in the powder of liquorice root and make a paste of it. Now apply this paste to the affected areas and leave it for 20 to 30 minutes. After that wash it off with water.

 

Olive oil-

According to research, olive oil also proves effective in getting rid of the herpes virus or blisters because it has anti-microbial, antiviral and anti-inflammatory properties which relieve the pain of infections and wounds. Mix about 10 drops of lavender oil and two teaspoons of beeswax in olive oil and heat it for five to ten minutes. Let it cool for a while, when it comes to normal temperature, apply it to the affected area.

 

Petroleum jelly or Vaseline-

In the problem of herpes, petroleum jelly or Vaseline also works like medicine. According to research published on the website of NCBI, the use of petroleum jelly proves to be beneficial to some extent in oral herpes.

 

Lemon balm oil-

Lemon balm oil is a good remedy for treating herpes. According to experts, antiviral properties are found in lemon balm. Apart from destroying the herpes virus, it is effective in removing its effect. For this, take two to three drops of lemon balm oil on a piece of cotton and apply it to the affected areas.

Read More
Symptoms and Home Remedies for Inflammatory Bowel Disease (IBD)

Posted 14 March, 2022

Symptoms and Home Remedies for Inflammatory Bowel Disease (IBD)

Inflammatory bowel disease (IBD) is an intestinal disease. The main reason for this is changes in today's daily routine and eating habits. This disease causes complaints of inflammation and irritation in the large intestine due to which there are ulcers in the colon and rectum of the large intestine. Ulcers in the large intestine are the cause of unbearable pain in the stomach. The symptoms of which develop gradually. If not treated on time, these blisters turn into wounds which can prove to be fatal after some time. Therefore, it is very important to treat it as soon as this problem is detected.

Inflammation in the intestine or digestive tract is medically called inflammatory bowel disease. This is an inflammation of the intestine which can cause ulcers if left in the digestive tract for a long time. Inflammation of the large intestine usually affects the inner part of the rectum. This problem can also cause internal bleeding and infection.

Types of Inflammatory Bowel Disease

According to the doctor, there are two types of inflammatory bowel disease. Let's take a look at these types –

Ulcerative colitis

Ulcerative colitis is an inflammation of the large intestines which can cause ulcers if left in the digestive tract for a long time. Inflammation of the large intestine usually affects the inner part of the rectum. Its subtypes are as follows:

  • Ulcerative Proctitis-  This type of ulcerative colitis is common. In this type, the swelling is limited to around the rectum and bleeding from the anus is the only sign of the disease.

  • Proctosigmoiditis- In this type of ulcerative colitis, there is inflammation in the rectum and sigmoid colon (lower side of the abdomen). Its symptoms include bloody diarrhea, abdominal pain and cramps and difficulty in defecating.

  • Left side colitis- In this type of ulcerative colitis, the inflammation extends from the sigmoid colon, that is, from the bottom of the large intestine to the anus. This leads to problems like pain in the left side of the abdomen, cramps and difficulty while defecating.

  • Pen Colitis- It usually affects the sigmoid colon which causes severe bloody diarrhea due to which complex problems like abdominal cramps, pain, fatigue, weakness and weight loss arise.

Crohn's disease

The inflammation that usually occurs in Crohn's disease can occur in any part of the digestive system. Most often this inflammation affects the lower part of the intestine.

Symptoms of Inflammatory Bowel Disease

  • Loose stools.
  • Abdominal cramps.
  • Pain in the stomach and this pain intensifies on an empty stomach.
  • Burning in the stomach and the burning sensation worsens at night.
  • Frequent dizziness or feeling weak.
  • Blood in stool.
  • Loss of appetite.
  • Unexplained weight loss.
  • Frequent urge to go to the toilet.
  • Deterioration of mental health.

Causes of Inflammatory Bowel Disease

According to the doctor, the exact cause of inflammation in the intestine is not clear. However, heredity and the immune system are believed to be the main reasons.

Genetics-

Some diseases are genetic which keep passing from one generation to another among the members of the family including inflammatory bowel disease. If any family member has inflammatory bowel disease, then there is a great possibility that it could pass to another generation in the family.

Immune System-

Impairment of the immune system which leads to bacteria attacking rapidly is also a cause of inflammatory bowel disease. This leads to bacterial infection which is the main cause of ulcers. It is caused by contaminated food and water.

Other risk factors for Inflammatory Bowel Disease-

  • Taking painkillers for a long time.
  • Isotretinoin on taking anti-acne drugs.
  • Consuming more food containing oily and chilli spices.
  • If suffering from lung, kidney and liver related problems.

Prevention and Treatment of Inflammatory Bowel Disease

  • Pay special attention to hand hygiene before eating.
  • Eat a healthy and balanced diet which contains a lot of fiber.
  • Include fruits and green vegetables in your diet.
  • Drink plenty of fluids and water.
  • Avoid consumption of tea, coffee, smoking etc.
  • Refrain from consuming alcohol.
  • Avoid consumption of fried and junk food.
  • Chew the food well and eat it.
  • Incorporate yoga and exercise into your routine.
  • Walk for at least 1 hour daily.
  • Don't stay hungry for long.

Home remedies for Inflammatory Bowel Disease

Yogurt is beneficial-

Yogurt is an excellent source of probiotics. Therefore, eating curd is very beneficial in case of ulcer and inflammation.

Aloe Vera is beneficial-

The use of aloe vera gel is beneficial to reduce intestinal inflammation. Aloe vera has anti-inflammatory properties which help in reducing inflammation of the intestines. Apart from this, aloe vera is also used for wound healing and reducing pain. For this, consuming aloe vera gel or its juice provides relief in intestinal inflammation.

Green tea-

The use of green tea is considered very beneficial in the problem of inflammatory bowel disease. Anti-inflammatory and anti-microbial properties are found in green tea, which are considered beneficial in many problems related to the intestine.

Rice water-

Rice water proves to be effective in the treatment of inflammatory bowel disease. Rice water helps to control the pH level of the intestine. It also reduces the irritation in the alimentary canal. Apart from this, the vitamins and minerals present in it also fulfill the deficiency of nutrients in the body.

Flax seed water-

Flaxseeds are great for the treatment of ulcerative colitis because it is rich in fiber, which works to relieve inflammation and ulcers in the intestines. Apart from this, the fatty acids and antioxidants present in flaxseed reduce infection and help in removing impurities from the body.

Coconut oil-

Consumption of coconut oil is very beneficial in the problem of intestinal inflammation and ulcers because it has anti-inflammatory properties which provides relief in pain and burning in the intestines.

 

 

Read More
Ataxia: Symptoms, Causes and Treatment

Posted 12 March, 2022

Ataxia: Symptoms, Causes and Treatment

Ataxia is described as a lack of muscle control or coordination of voluntary movements such as walking or lifting objects. As a sign of an underlying condition, ataxia can affect range of motion and can cause difficulties in speaking, eye movements, and swallowing.

Persistent ataxia is usually the result of damage to the part of your brain that controls muscle coordination (the cerebellum). Various conditions like alcohol abuse, certain drugs, stroke, tumor, cerebral palsy, brain degeneration, and multiple sclerosis can result in Ataxia. Inherited defective genes can also cause this condition.

Types of Ataxia

There are three main types of ataxia based on the part of the body affected. These are sensory, cerebellar, and vestibular ataxia-

Sensory Ataxia:This type of ataxia is caused by damage to the somatosensory nervous system. Sensory feedback signals such as vision and hearing are impaired, making it difficult to maintain coordination.

Cerebellar Ataxia:Symptoms of ataxia appear when there is damage in the cerebellum (the part of the brain that controls coordination)

Vestibular Ataxia:When the vestibular system, namely the inner ear and cochlea, are affected, symptoms such as dizziness, nausea, and difficulty in walking in a straight line may occur.

Symptoms of Ataxia

Common symptoms are-

  • Unclear speech
  • Difficulty in standing and walking
  • Loss of balance and coordination
  • Difficulty in chewing and swallowing food
  • Decreased fine motor skills
  • Unusual eye movements
  • Heart disorders
  • Lung infections
  • Tremors

In Ataxia, a particular part of the nervous system is damaged or becomes dysfunctional. The most common form, called cerebellar ataxia, is found in the cerebellum. Sensory ataxia, which affects the spine and peripheral nervous system, and vestibular ataxia, which affects the inner ear and auditory canals.

Can Ataxia be prevented?

There is no cure for ataxia but the symptoms can be reduced or managed with proper treatment. Ataxia is largely unpreventable, if only because there are so many possible causes and it can occur at any age. However, adopting a healthy lifestyle can reduce the risk of certain conditions associated with ataxia, including stroke and cancer, which in turn reduces the risk of other medical conditions.

Causes of Ataxia

Damage, degeneration, or loss of nerve cells in the part of the brain that controls muscle coordination (the cerebellum) causes ataxia. Your cerebellum is made up of two folded pieces of tissue located at the base of your brain near your brainstem. This area of ​​the brain helps with balance, eye movements, swallowing, and speech.

Diseases that damage the spinal cord and the peripheral nerves that connect the cerebellum to the muscles can also cause ataxia. Causes of ataxia are-

Head injury-Damage to the brain or spinal cord from a blow to the head, which can occur in a car accident, can cause sudden, and acute cerebellar ataxia.

Stroke- Obstruction or bleeding in the brain can cause ataxia. When blood flow is cut off or severely reduced to parts of your brain, brain tissue is deprived of oxygen and nutrients, and as a result the brain cells die.

Cerebral palsy- It is a general term for a group of disorders caused by damage to a child's brain during early development, before, during or soon after birth, that affects a child's ability to coordinate body movements.

Autoimmune diseases- Multiple sclerosis, sarcoidosis, celiac disease, and other autoimmune diseases can cause ataxia.

Infection- Ataxia can be an uncommon complication of chickenpox and other viral infections such as HIV and Lyme disease. This can occur in the healing stage of the infection and last for several days or weeks. This type of Ataxia usually resolves over time.

Paraneoplastic syndromes- This is a rare, degenerative disease caused by your immune system's response to a malignant tumor (neoplasm), most commonly lung, ovarian, breast or lymph cancer. Ataxia can occur months or years before the cancer is diagnosed.

Abnormalities in the brain- An infected area (abscess) in the brain can cause ataxia. Cancerous (malignant) or noncancerous (benign) growth in the brain can damage the cerebellum.

Toxic reaction- Ataxia is a possible side effect of some drugs, especially barbiturates such as phenobarbital; sedatives such as benzodiazepines; antiepileptics such as phenytoin; and some types of chemotherapy. Vitamin B-6 toxicity can also cause ataxia. It is important to identify these causes as the effects are often reversible.

In addition, some of the medications you are taking can cause age-related problems, so you may need to reduce your dose or stop taking medications.

Alcohol and drug poisoning-Heavy metal poisoning such as lead or mercury; and solvent poisoning, such as paint thinner, can also cause ataxia.

Deficiency of vitamin E, vitamin B-12, or thiamine- Deficiency of these nutrients due to inability to consume enough of these vitamins, alcohol abuse, or other causes can lead to ataxia.

Thyroid- Hypothyroidism and hypoparathyroidism can cause ataxia.

Covid 19 infection- This infection can cause ataxia but that, usually happens in very severe cases.

Treatment for Ataxia

  • Treatment for ataxia depends on the cause. If ataxia is a symptom of another disease, the underlying disease needs to be treated. Treating the underlying disease or disease process can help relieve or reduce symptoms. For example, you may be prescribed physical therapy after a stroke, you may be given help for multiple sclerosis, or you may be asked to take vitamin supplements for vitamin deficiencies. If you have celiac disease, you will be trained to change your diet to eliminate gluten.
  • Sometimes you need to see a specialist who will treat the condition causing the symptoms.
  • If the ataxia is part of a group of degenerative diseases, your treatment options may include, but are not limited to:

Medications:Riluzole, varenicline, and amantadine are drugs that have shown promising results in improving gait and tremors.

Physical Therapy:Physical therapy that works on balance, gait or movement control can help improve the quality of life for people with ataxia.

When to see a doctor?

If you experience symptoms of ataxia for no apparent reason, it is important to talk to your doctor. They can help diagnose what's going on and start any further treatment that may be needed.

It is best not to ignore symptoms such as difficulty in-

  • Coordination or balance
  • Walking
  • Talking or swallowing

Sudden changes in these functions could potentially indicate emergency medical treatment, such as a stroke. If you suspect someone is having a stroke or other emergency medical condition, call your local emergency services immediately.

Read More
Know all about Chlamydia: Symptoms, Causes and Treatment

Posted 12 March, 2022

Know all about Chlamydia: Symptoms, Causes and Treatment

Chlamydia is a common sexually transmitted infection (STI) caused by a bacteria called Chlamydia trachomatis (C. trachomatis). Once a person is infected, they can pass chlamydia to their partner through sexual intercourse. Infection can also occur when partners share sex toys that have been infected with the bacteria that causes chlamydia.

The bacteria that causes chlamydia is transmitted through vaginal fluids and semen, meaning people of both sexes who have sex can catch chlamydia and infect their partners. If you are pregnant and have chlamydia, you can pass it on to your newborn baby.

Symptoms of Chlamydia

Most people with chlamydia don't see any symptoms. Only about 10% of men and 5-30% of women experience symptoms.

It's also unclear how long it will take before symptoms appear, but it may take several weeks.

In women-

In women, symptoms of chlamydia can include:

  • Secretions from the cervix
  • Easy bleeding
  • Frequent or painful urination

When chlamydia spreads to the uterus and fallopian tubes, it can cause pelvic inflammatory disease (PID). It also may not cause any symptoms. However, it can affect fertility in women.

In men-

In men, symptoms can include pain, tenderness, and swelling of the testicles or urethra, the tube that carries urine.

Both men and women can experience symptoms in the rectum and anus. The virus can infect the area during anal sex or spread through the reproductive organs.

Main symptoms include:

  • Rectal pain
  • Discharge from the rectum or bleeding
  • Contact with infected secretions can also cause chlamydial conjunctivitis (pink eye).

Laboratory tests have found chlamydia in the throats of people who have oral sex with someone who has the infection. However, this usually does not cause any symptoms.

Causes and Risk factors of Chlamydia

  • Chlamydia is an STI caused by a certain strain of bacteria known as Chlamydia trachomatis.
  • It is transmitted through vaginal discharge or semen and can be transmitted through genital contact or oral, vaginal, or anal sex without barrier method like condom.
  • Chlamydia is more common in women than men. In fact, the overall infection rate for women in the United States is estimated to be twice than that for men.

Some other risk factors for infection are:

  • Consistent avoidance of barrier methods such as condoms for new sexual partners.
  • Have a sexual partner who has sex with other people.
  • With a history of chlamydia or other STIs.

Signs of Chlamydia

Chlamydia can affect body parts other than your reproductive organs, for example:

Anal:You may feel pain, discomfort, bleeding, or a mucus-like discharge from the anus.

Throat:You may have a sore throat

Eye:You may notice symptoms of conjunctivitis if C. trachomatis gets into your eye. Symptoms include redness, pain, and discharge.

Contact your doctor if you notice these symptoms.

What doesn't Cause Chlamydia?

Situations involving fluid exchange or intimacy do notalways causechlamydia. You can't get chlamydia from:

  • Kissing.
  • Sharing food or drinks.
  • Holding hands or hugging.
  • Using the toilet after everyone else.
  • Inhalation of droplets after coughing or sneezing.

Prevention methods for Chlamydia

To prevent chlamydia:

  • Use condoms consistently and correctly.
  • Limiting the number of sexual partners.
  • Having a sexual relationship where both partners are monogamous.
  • Routine check-up.
  • Avoid sex until treatment is complete.

Can Chlamydia be cured?

Yes, Chlamydia is treatable and curable. However, some sexually transmitted bacterial infections are starting to become resistant to antibiotics, making chlamydia more difficult to treat. Keeping this in mind, the best way to combat chlamydia is to prevent the infection from spreading.

What can happen if Chlamydia is not treated?

Untreated chlamydia can be dangerous to your health. Make an appointment with your doctor right away if you notice any symptoms of chlamydia, and get regular check-ups for STIs to avoid complications later in life. Untreated chlamydia can cause:

Pelvic inflammatory disease (PID)-

PID is a serious condition that requires hospitalization. This can happen when an untreated STI such as chlamydia damages your reproductive organs. PID ​​can cause infertility and chronic pelvic pain. It can also lead to an ectopic pregnancy, which is life-threatening to the fetus and potentially fatal to the pregnant mother.

Complications during pregnancy-

Untreated infection can lead to premature birth. In addition, if you are pregnant and have chlamydia, you can pass the infection on to your new born baby. Babies born with chlamydia can develop pneumonia or conjunctivitis, which if left untreated can lead to blindness.

Epididymitis-

The infection can spread to the testicles causing symptoms such as pain, swelling, and tenderness in the testicles.

Reduced fertility-

Chlamydia can damage your sperm and negatively affect your ability to get pregnant.

Doctors usually prescribe antibiotics to treat chlamydia. Antibiotics like Azithromycin, Doxycycline and Ofloxacinare usually taken as pills.

Home remedies for Chlamydia

Garlic-

Garlic has antifungal properties which helps fight yeast growth, which can make it useful during antibiotic treatment for chlamydia.

Goldenseal or orangeroot-

Goldenseal/orangeroot is an effective home remedy. It can cure a number of conditions including upper respiratory tract infections and thrush. Goldenseal can cure STIs, including gonorrhea and chlamydia.

Turmeric-

Turmeric has powerful anti-inflammatory properties which cures chlamydia.

Coneflower-

Coneflower is an important ayurvedic herb andis a good home remedy to boost immunity and help fight bacterial and viral infections like chlamydia.

Olive tree extract-

Olive tree extract has anti-inflammatory, antimicrobial, and antiviral properties which is considered an effective home remedy for chlamydia.

When to see a doctor in Chlamydia?

If a person has symptoms of chlamydia after evaluation and treatment, or thinks they have been re-exposed to chlamydia, they should see their doctor. Women are less likely to experience chlamydia symptoms than men, so getting tested regularly is very important for them.

Read More
Bunions: Causes, Symptoms and Treatment

Posted 11 March, 2022

Bunions: Causes, Symptoms and Treatment

A bunion is a swelling that forms on the outside of the big toe. This foot deformity is the result of years of pressure on the big toe joint (metatarsophalangeal or MTP joint). Eventually, the toe joint flattens out and a bony swelling forms. Bunions can form in one or both legs. The scientific term for a bunion is hallux abducto valgus. Foot problems are more common in older people, especially women.

Types of Bunions

The most common type is the big toe bunions. Other types of bunions include:

  • Congenital bunion:Some babies are naturally born with bunions.
  • Adolescents or Juvenile bunion:Adolescents and teens between the ages of 10 and 15 may develop bunions.
  • Tailor's bunion:This bunion, also called bunionette, forms on the outer base of the little finger.

Causes and Risk factors of Bunions

It is widely believed that bunions are genetic. They arise due to an inherited faulty foot structure. Some of the conditions that contribute to the development of bunions are flat feet, overly flexible ligaments, and abnormal bone structure. Some experts believe that ill-fitted shoes cause bunions.

Anyone can get bunions, but in general, the following risk factors can increase your risk of developing bunions:

  • Wear heels that push your toes in front of your shoe.
  • Wear tight shoes that are too tight or pointy.
  • Rheumatoid arthritis.
  • Having a family history of problems with the structure or anatomy of your foot.

Bunions are more common in women, possibly due to pressure on the feet by high heels and other tight shoes but shoes that sacrifice comfort for style aren't the only reason for the condition. Bunions can also be caused by health problems that affect the feet, including gout and psoriatic arthritis. People with connective tissue disorders such as Marfan syndrome and Ehlers-Danlos syndrome, as well as those with Down syndrome, may be at increased risk of developing bunions. Men can also get bunions.

Symptoms of Bunions

Bunions develop when pressure on the big toe joint causes the big toe to tilt toward the second big toe.

Eventually, the bone structure of the big toe changes, resulting in a bunion. This deformity gradually gets worse and can cause pain when wearing shoes or walking.

Although bunions are usually small and tend to grow slowly. However, wearing tight shoes can cause the bunion to enlarge. The bigger the bunion, the more painful and difficult it is to walk.

Symptoms of bunions include the following:

  • Pain in the big toe joint, which is worse when wearing tight shoes.
  • Problems with walking or moving the big toe normally.
  • Inflamed (red and thickened) skin on the outer edge of the big toe.
  • Numbness in big toe.
  • Burning sensation.
  • Calluses where the toes rub together.

As the disease gets worse, they can significantly change the appearance of your feet. With a severe bunion, your big toe may bend under or above your second toe.

Pressure from the big toe can force the second toe out of a straight line and bend it at an angle to the third toe. Calluses can develop where toes rub together, causing additional discomfort and difficulty in walking.

How to prevent Bunions?

Not all bunions can be prevented and they can form due to genetic factors. However, the following ways can help reduce the chances of developing a bunion.

  • Wear comfortable shoes.
  • Avoid ill fitted shoes or high heels.
  • Relax your feet whenever you can.

Exercises to treat Bunions

Yes, the exercises that can relieve bunion pain and strengthen the muscles in your feet are-

Toe curls-

It works on the toe joints by flexing the muscles under your feet. Sit on a surface with your feet about 6 inches off the floor. Point and slowly curl your toes. Do 20 repetitions for 2 to 3 sets.

Heel raise-

When sitting, place your feet on the floor. Lift your heels and transfer most of your weight to the joints of your feet. Hold 5 seconds and return to the floor. Repeat 10 times on each leg.

Figure eight curls-

This exercise is similar to toe rotation, but you move your toe in a figure eight motion, not in a circle. It promotes flexibility and freedom of movement. Repeat 8 times on each toe for 3 to 4 sets.

Towel grip and pull-

Place a small towel or hand towel on the floor. Sit down and grab a towel with your toes and pull it towards yourself. Use only your toes to squeeze the towel. Repeat this movement for up to 5 minutes.

Ball roll-

Place a tennis ball on the floor and place your feet on it. Roll your foot back and forth on the ball. Repeat this motion on each leg for 3 to 5 minutes, even if the bunion is only on one leg.

Toe circles-

It mobilizes the toe joints and helps reduce stiffness while sitting on a chair, bend over and hold your big toe. Begin rotation of your toes clockwise 20 times. Stop and rewind for another 20 laps. Do 2 to 3 sets on each toe.

Toe spreading-

When sitting, place your feet on the floor. Keep your heels on the floor, lift and spread your toes. Repeat this exercise 10 to 20 times on each leg.

Home remedies for Bunions

Olive Oil- 

It is especially effective for painful bunions. Massage daily for 10-15 minutes with a little warm olive oil on the affectedarea. This increases blood flow to the area, causing the synovial fluid, which lubricates the joints, to move smoothly and dissolve excess calcium of the bunions.

Garlic-

Rub the bunion with a clove of garlic, which is rich in antioxidants, antifungal and antibacterial properties, cover with a large bandage and leave overnight. Do this every day until it provides relief in bunion.

Castor oil-

Castor oil has anti-inflammatory properties that help reduce the swelling of your bunion. It is also very effective in relieving pain. Heat some castor oil, dip a towel in it and wrap it around the affectedarea. Cover the hot compress with a towel to prevent heat from escaping. Repeat daily until the pain subsides.

White vinegar-

The acid in vinegar can help soften tough skin. It also has antibacterial and antifungal properties. Mix vinegar with water and apply the solution to the affected area and cover with a bandage. Leave it overnight and gently exfoliate in the morning. When you're done, apply moisturizer to the area. Do this every day until the bunion is gone.

When to see a doctor?

Bunions often don't require medical attention, see your doctor or a foot specialist (podiatrist or orthopaedist) if you notice the following:

  • Persistent pain in your big toe or foot.
  • Noticeable swelling in the big toe joint.
Read More
Causes, Symptoms and Treatment methods of Chikungunya, Dengue and Malaria

Posted 11 March, 2022

Causes, Symptoms and Treatment methods of Chikungunya, Dengue and Malaria

Infectious diseases should be treated without delay because failing to do so may increase the risk of spread. These infectious diseases include Chikungunya, Dengue and Malaria which are spread through viral infection. These diseases mostly occur during or after the rainy season (October-November) because mosquitoes are found abundantly during this time. It is a type of carrier borne disease. A carrier is an organism that does not itself cause disease but other parasites (malaria) and viruses (dengue and chikungunya) are transmitted from infected person to uninfected person. Let us discuss the various causes, symptoms, diagnosis and treatment of Chikungunya, Dengue and Malaria through the sections of this blog.

 

How are Dengue, Chikungunya and Malaria spread?

Chikungunya and dengue are infectious diseases caused by a virus which is spread by the bite of an infected female mosquito called Aedes aegypti. It is a type of viral fever. Aedes mosquitoes are found in abundance during the rainy season. These mosquitoes usually lay eggs in open and clean water collected in and around homes, schools and other buildings. Mostly these mosquitoes bite during the day time.

 

Malaria is caused by a parasite called Plasmodium. The disease is spread through the bite of the Anopheles mosquito that thrive in dirty water. These mosquitoes mostly bite after sunset (evening and night). Mosquitoes of the Anopheles species can transmit malaria only if they themselves have been infected with malaria-infected blood.

Symptoms of Chikungunya and Dengue

The general symptoms of Chikungunya and Dengue are similar but there are differences at some level. The symptoms of dengue include weakness in the body whereas the problem of pain in the body of a person suffering from chikungunya is prominent. The most important feature of dengue is that due to this, platelets in the body start decreasing continuously. Whereas in Chikungunya the platelet count does not decrease. Apart from this, other symptoms of Chikungunya and Dengue are similar. Let's talk about these common symptoms-

  • High fever with severe joint pain.
  • Sharp shivering (cold) feeling.
  • Pain in muscles.
  • Having a headache.
  • Sore throat.
  • Vomiting and nausea.
  • Loss of appetite, feeling tired.
  • Bad taste in mouth.
  • Red rashes on the skin.
  • Pain in the back of the eyes.

Symptoms of Malaria

Usually in malaria, fever occurs at an interval of one day and the patient feels shivering (cold) along with fever. Apart from this, there are many other symptoms of this disease which are as follows-

  • Sudden chills with high fever.
  • Vomiting and nausea.
  • Feeling more tired.
  • Weakness.
  • Fever persists after one, two or three days.

Causes of Dengue and Chikungunya

Dengue and Chikungunya are caused by the bite of the Aedes mosquito. Chikungunya is caused by the genus Alphavirus, while Dengue is caused by the genus Flavivirus. Apart from this, dengue is also caused by four other viruses, which are as follows - DENV-1, DENV-2, DENV-3 and DENV-4. Both diseases are caused by the bite of the Aedes mosquito and the initial symptom is fever.

When a mosquito, which spreads Chikungunya or Dengue, bites an infected person, then this virus comes in his saliva. After this, the person who gets bitten also gets chikungunya or dengue. Apart from this, Chikungunya is a long-lasting type of joint disease in which there is severe pain in the joints along with fever. The acute phase of this disease lasts for 2-5 days but the joint pain persists for months. The same person suffering from dengue is capable of spreading this infection for the next seven days.

Types of dengue fever

In most cases, a mosquito bite causes a mild fever. Despite this, there are three types of dengue fever. which are the following-

Normal dengue fever-

It is also known as classical fever which lasts for about 5 to 7 days, after which the patient starts recovering. This type of dengue fever is found in most of the cases. The symptoms of which are similar to Chikungunya which have been mentioned above.

 

 

Dengue Hemorrhagic Fever (DHF)-

In this type of dengue fever, along with the general symptoms (above), other symptoms appear. Let us know about these symptoms-

  • Bleeding from nose and gums.
  • Blood in defecation or vomit.
  • Small or large marks of dark blue-black color on the skin.

Dengue Shock Syndrome (DSS)-

In this fever, along with the symptoms of DHF, some symptoms of the 'shock' stage are also seen. These are-

  • Patient's discomfort.
  • Coolness of his skin in spite of high fever.
  • The patient gradually faints.
  • Sometimes the pulse of the patient is fast and sometimes slow and his blood pressure is low.

Causes of Malaria

Malaria is caused by a type of parasite which is called Plasmodium. This virus is transmitted in the bloodstream of humans through the bite of an infected female mosquito called Anopheles. These microbes are so small that they cannot even be seen. Malaria is spread in our body due to five types of Plasmodium parasite. Of these, three main types are responsible for most cases of malaria. These main types are-

Plasmodium falciparum-

It is the most common type of malaria parasite. Worldwide, the majority of malaria deaths are caused by the Plasmodium falciparum parasite. Symptoms include vomiting, fever, headache, back pain, dizziness, fatigue and abdominal pain.

Plasmodium vivax-

About 60 percent of malaria cases in India are caused by Plasmodium vivax. It has symptoms like fever, cold, fatigue and diarrhea. This parasite causes milder symptoms of malaria than Plasmodium falciparum but Plasmodium vivax can live in the liver for about three years due to which this disease can reoccur repeatedly.

Plasmodium ovale-

This parasite is uncommon and commonly found in West Africa. It can live in a person's liver for many years without showing any symptoms of malaria.

Prevention methods for Dengue, Chikungunya and Malaria

  • Do not allow water logging in or near the house.
  • Fumigate houses with neem leaves daily during the rainy season.
  • Keep the kitchen and washroom dry.
  • Do not leave open vessels with stagnant water.
  • Change the cooler and pot water daily.
  • Install mesh on windows and doors.
  • Keep the lids of the water tanks tightly closed.
  • Apply anti-mosquito cream or mustard oil on the body.
  • Wear clothes that cover the whole body.
  • Use a mosquito net while sleeping.
  • Spray mosquito repellent around the house.
  • Empty the water tank once a week.

Home remedies for Malaria, Dengue and Chikungunya

  • Use a decoction made from basil leaves in dengue and chikungunya disease. By doing this, the immunity of the body increases leading to fast recovery.
  • Grind 8-10 basil leaves and 6-8 black peppercorns and take it with honey in the morning and evening, it provides relief in malarial fever.
  • Giloy is considered an elixir for the treatment of malaria, dengue and chikungunya. Taking Giloy's tablet or decoction in the morning and evening provides relief. Apart from this, drinking a decoction of basil with Giloy, dry ginger, chhoti pippali and jaggery is also beneficial in chikungunya and dengue.
  • Drinking the juice of papaya leaves provides relief in diseases like dengue and chikungunya. This increases the platelets count in the body.
  • Make a powder by mixing dry ginger (sonth) and ground coriander in equal quantities. Consume it regularly thrice a day with lukewarm water. By doing this, there is benefit in malaria.
  • Coconut water is very beneficial for dengue and chikungunya.
  • Use buttermilk regularly in case of recurrent malarial fever.
  • Boiling 4-5 neem leaves in a cup of water and drinking it is very beneficial in dengue and chikungunya.
  • Consuming guava is beneficial in dengue, malaria, and chikungunya because it is rich in Vitamin C and many other nutrients.
  • In dengue, malaria, and chikungunya, eat light and nutrient-rich diets like porridge, khichdi, etc.
  • Giving lemon water mixed with black pepper and rock salt provides relief to a person suffering from dengue, malaria, and chikungunya. Apart from this, feeding by sprinkling black pepper and rock salt on apples is also beneficial.
  • Drink plenty of water in case of Chikungunya and Dengue fever because drinking water removes toxic bacteria from the body through urine.
  • Mix equal amounts of garlic juice and sesame oil and apply it on the soles of the hands and feet. This provides relief in malarial fever.
  • Vegetable soup is very beneficial in curing these diseases. Tomato soup is especially beneficial in chikungunya and dengue.

When to go to the doctor?

  • In case of severe pain and burning in the eyes.
  • In case of severe stomach pain.
  • Intermittent dizziness.
  • Vomiting.
  • Bleeding in nose, gums, ears or defecation.
  • Excessive weakness and fainting.
  • If the fever is more than 102 degrees or if it does not improve for two consecutive days, then consult a doctor immediately.
Read More
हैजा के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

Posted 24 May, 2022

हैजा के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

हैजा एक प्रकार का मौसमी विकार है। इसका ज्यादातर प्रकोप बरसात के मौसम में देखने को मिलता है। जिसका अहम कारण गंदगी है। हैजा बैक्टीरिया से होने वाला एक रोग है, जो दूषित भोजन खाने  से होता है। यह समस्या छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक देखने को मिलती है। हैजा होने पर लोगों को दस्त एवं उल्टी की शिकायत होने लगती है। जिसकी वजह से शरीर में पानी की कमी (निर्जलीकरण) और शारीरिक कमजोरी होने लगती है। इसलिए समय रहते इसका इलाज न कराने पर यह जानलेवा साबित हो सकती है। 

हैजा पाचन तंत्र संबंधित रोग है। जिसमे मरीज को पतला दस्त के साथ उल्टियां शुरु हो जाती हैं। आमतौर पर यह दस्त 2 से 3 दिन तक रहते हैं। कुछ मामलो में मरीज जल्दी भी ठीक हो जाते हैं।ते। हैजा मुख्य रूप से जीवाणु के संक्रमण के कारण होता है। यह बैक्टीरिया वायरस एवं पेरसाइट्स की वजह से भी हो सकता है।

हैजा के लक्षण-

हैजा होने के कई लक्षण होते हैं। लेकिन इनके कारणों के आधार पर इसमें एक या इससे अधिक लक्षण देखने को मिल सकते हैं।

  • दस्त यानी लूज मोशन होना।
  • बार-बार उल्टी होना।
  • शरीर में पानी की कमी (निर्जलीकरण) होना।
  • पेट में मरोड़ बनना ।
  • ह्रदय की गति तेज होना।
  • बार-बार मुंह सूख जाना।
  • अधिक प्यास लगना।
  • ब्लड प्रेशर लो होना।
  • बेचैनी या चिड़चिड़ापन होना।
  • मांसपेशियों में ऐंठन होना। 
  • सुस्ती महसूस करना। 
  • अधिक नींद आना।
  • धंसी हुई आंखें आदि।

हैजा रोग होने के कारण-

हैजा रोग का मुख्य कारण गंदगी यानी दूषित भोजन और पानी का अंतर्ग्रहण होता है। जिसके माध्यम से शरीर में विब्रियो कोलेरा नामक हानिकारक बैक्टेरिया प्रवेश कर जाते हैं। यह हानिकारक जीवाणु  दस्त, उल्टी और कई पेट संबंधी समस्याओं का कारण बनते हैं। इसके अलावा हैजा होने के अन्य कारण भी हो सकते हैं। जोकि निम्नलिखित हैं:

  • पेट में संक्रमण फैलने पर।
  • शरीर में पानी की कमी (निर्जलीकरण) होने पर।
  • अशुद्ध पानी पीने पर।
  • अशुद्ध पानी से बने बर्फ का सेवन करने पर।
  • बांसी या खुले खोजन का सेवन करने पर।
  • अपशिष्ट  युक्त पानी से उगाई गई सब्जियां खाने पर।
  • प्रदूषित जल या खारे जल में पाई जाने वाली मछलियां का सेवन करने पर।
  • व्यक्ति की पाचन शक्ति कमजोर होने पर।
  • स्विमिंग करते वक्त दूषित पानी पेट में चले जाने पर।
  • ज्यादा गर्म या नमी वाले मौसम में रहने पर।
  • अधपका और कच्चा  मीट खाने पर।

हैजा से बचाव के उपाय-

  • साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • हैजा से ग्रस्त जगहों पर जाने से पहले इसका वैक्सीनेशन करवाएं।
  • जल भराव या एक जगह ठहरे हुए पानी वाले स्थानों पर न जाएं। 
  • शौचालय से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
  •  उबले हुए पानी का इस्तेमाल करें।
  • खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं।
  • प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें।
  • प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
  • अपने खान-पान के प्रति विशेष ध्यान दें।
  • पूरी तरह से पका हुआ और गर्म भोजन करें।
  • बिना उबलें हुए दूध और इससे बने उत्पादों से बचें।
  • तले-भुने और जंक फूड के सेवन से बचें।
  • भोजन को सही तरीके से ढ़ककर रखें।
  • फलों या सब्जियों को अच्छी तरह से साफ करके उपयोग में लाएं।

हैजा के घरेलू उपचार-

  •  शुरूआती स्तर के हैजा को खानपान के बदलाव से ही ठीक किया जा सकता है।
  • हैजा यानी कॉलरा जैसी समस्या में चावल और मूंग दाल का पानी पीने की सलाह दी जाती है।
  • शरीर में पानी की कमी (निर्जलीकरण) से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी एवं तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, नींबू पानी और ओआरएस  घोल आदि का सेवन करें।
  • हैजा से राहत पाने के लिए पुदीना कारगर साबित होता है। क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण हैजा के घरेलू इलाज में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए पुदीने के रस या इसकी चाय बेहतर विकल्प है।
  • शहद को गुनगुने पानी के साथ लेने पर लूज मोशन एवं हैजा की समस्या में आराम मिलता है। इसके अतिरिक्त शहद के साथ ओट्स, कॉर्न फ्लैक्स, हर्बल टी आदि का सेवन कर सकते हैं।
  • हैजा के लिए दही या छाछ एक प्रभावी इलाज है। क्योंकि दही हेल्दी बैक्टीरिया से भरपूर होती है। इसलिए यह पाचन क्रिया में सुधार करने के अलावा विब्रियो कोलेरा नामक हानिकारक बैक्टीरिया का खात्मा करती है। जिससे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  • लहसुन में मौजूद गुण हैजा जैसी बीमारी को रोकने में कारगर साबित होते हैं। इसके लिए लहसुन का उबला पानी पीने से लाभ मिलता है।
  • सेब का सिरका हैजा या लूज मोशन को रोकने में सहायक होता है। क्योकि इसमें प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
  • मेथी और जीरा को सामान मात्रा में मिलाकर तवे पर भून लें। अब इस मिश्रण को चूर्ण बनाकर प्रतिदिन आधा चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें। ऐसा करने से दस्त या हैजा सम्बंधित समस्या में आराम मिलता है  
  • तुलसी के पत्ते स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। साथ ही इसकी पत्तियां हैजा के इलाज में भी औषधि का काम करती है। इसके लिए तुलसी, नीम का पत्ता, कपूर एवं हींग को पीसकर इसी गोली बनाकर सूखा लें। इस गोली को सुबह-शाम सेवन करने से हैजा में लाभ मिलता है।
Read More
नाक बहने के कारण, लक्षण एवं घरेलू निदान

Posted 17 March, 2022

नाक बहने के कारण, लक्षण एवं घरेलू निदान

अचानक मौसम में बदलाव होने से कई शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। जिसमें सर्दी-जुकाम, फ्लू, नाक बहना आदि शामिल हैं। नाक बहना एक आम समस्या है लेकिन इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता इस समस्या से ग्रसित लोगों को साइनस यानी वायुमार्गों में बलगम की मात्रा बढ़ जाती है। जिसका मुख्य कारण जुकाम या फ्लू के वायरस, बैक्टीरिया या एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थों का शरीर में प्रवेश करना होता है।

बहती नाक की समस्या को मेडिकल भाषा में राइनोरिया या राइनाइटिस के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसी समस्या है, जिसमें नाक से बलगम (तरल पदार्थ) निकलने लगता है। यह तरल पदार्थ पतला या गाढ़ा दोनों रूप में हो सकता है। कभी-कभी यह बलगम गले के अंदर चली जाती है तो यह गले में खराश, दर्द, जलन एवं खांसी का कारण बनती है। सामान्यतः नाक बहने की समस्या स्वतःदो से तीन दिन में ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा इसको कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से ठीक किया जा सकता है। लेकिन बार-बार नाक बहना शरीर की अंदरूनी समस्याओं का संकेत देता है। इसलिए इसे नजरअंदाज किए बिना डॉक्टर से तुरंत संपर्क करनी चाहिए।

 

नाक बहने के लक्षण-

नाक बहने के साथ-साथ कुछ अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं, जो निम्नलिखित है:

  • बुखार आना।
  • ठंड लगना।
  • नाक से निकलने वाले बलगम का रंग पीला या बदबूदार होना।
  • सांस लेने में तकलीफ महसूस करना।
  • सीने में जकड़न या दर्द होना
  • आखों के नीचे या गालों के आस-पास सूजन दिखाई देना।
  • टॉन्सिल की समस्या होना।
  • गले में खराश या दर्द होना।

 

नाक बहने के कारण-

नाक बहने के कुछ सामान्य कारण निम्नलिखित है :

सर्दी-जुकाम या फ्लू-

सर्दी-जुकाम या फ्लू द्वारा नाक बहना आम लक्षण है। जो आम रूप से में देखने को मिलता है। इसके जरिए शरीर में जमा बलगम बाहर आता है। जिससे पतला और स्पष्ट बहाव होने लगता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में बलगम नाक के माध्यम से बाहर आने के बजाय बलगम गले में जाने लगता है। यह बलगम गाढ़ा होता है।

एलर्जी-

एलर्जी की वजह से भी व्यक्ति को नाक बहने की समस्या होने लगती है।  ऐसा घरेलू पशुओं या जानवरों के संपर्क में आने से होता है। जिसके माध्यम से हानिकारक बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। जिससे व्यक्ति को एलर्जी महसूस होती है और नाक बहना शुरू हो जाती है।

साइनसाइटिस-

साइनस ऊतक यानी श्लेष्मा झिल्ली में सूजन होने लगती है। इस स्थिति को साइनसाइटिस कहा जाता है। यह सूजन किसी संक्रमण के कारण होती है। इससे नाक के वायुमार्ग संकुचित होने लगते हैं। जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है और बलगम बनने लगते हैं। आमतौर पर साइनसाइटिस की वजह से बनाने वाला बलगम गाढ़ा होता है। जिसमें पीले एवं हरे रंग के धब्बें भी दिखाई देते हैं।

 

नाक बहने के अन्य संभावित कारक-
  • वायरस, फंगस एवं बैक्टीरिया संक्रमण का होना।
  • प्रदूषित वातावरण का होना।
  • रासायनिक धुआं एवं धूल के संपर्क में आना।
  • नाक की हड्डी का नुकीले आकार  का बढ़ना।
  • सिर में दर्द होना।
  • दवाइयों के दुष्प्रभाव होना।
  • ठंड का मौसम या अचानक तापमान में बदलाव।
  • सूखी हवा।
  • शरीर में हार्मोनल बदलाव होना।
  • नाक में चोट लगना।
  • तंबाकू, धूम्रपान, शराब एवं नशीली दवाओं का सेवन करना।
  • अधिक मसालेदार भोजन का सेवन करना।
  • वायुमार्ग में ट्यूमर (कैंसर) होना।
  • अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से ग्रसित होना।

 

नाक बहने से बचाव-
  • भोजन करने से पूर्व हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
  • छींकने, खांसने या नाक साफ करने के बाद हाथों को अच्छी से सफाई करें।
  • नाक बहने के दौरान टिस्यू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल करें।
  • संक्रमित एवं प्रदूषित वातावरण में जाने से बचें।
  • अपने आहार में विटामिन-सी युक्त आहार को शामिल करें।
  • गुनगुना पानी पिएं।
  • नमक युक्त गर्म पानी का सेवन या इससे गरारे करें।   

 

बहती नाक के घरेलू उपाय-
पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल-

नाक बहने पर पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल का उपयोग अरोमा थेरेपी के रूप में करना लाभदायक होता है। दरअसल इसमें मेंथाल पाया जाता है, जो सांस लेने की क्षमता में सुधार एवं बैक्टीरिया को नष्ट करने में मदद करता है। इसके लिए पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की 2 से 3 बूंदों को डिफ्यूजर में डालकर इसकी खुशबू को सूंघें। ऐसा करने से बलगम पतला हो जाता है और उसे शरीर से निकालने में आसानी होती है। साथ ही यह साइनस के कारण होने वाले सूजन से राहत दिलाती है। इसके अलावा इसकी कुछ बूंदों को हाथों में लेकर नाक और सिर की हल्के हाथों से मसाज करने से भी लाभ मिलता है।

 

चेहरे की भाप लें-

बहती नाक में चेहरे की भाप लेना कारगर उपाय है। इसके लिए एक चम्मच नमक को गरम पानी में डालें। अब तौलिए से सिर को ढ़ककर भाप लें। ऐसा दिन में 3 से 4 बार करने से नाक बहने की समस्या से छुटकारा  मिलता है।

 

टी एवं हर्बल टी-

 शहद युक्त चाय या हर्बल टी नाक बहने की रोकथाम के लिए अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। क्योंकि यह एलर्जी एवं साइनस के लक्षणों को कम करने में मदद करती है। इसलिए नाक बहने पर यह चाय कारगर साबित होती है।

 

टी ट्री ऑयल-

टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक, एंटी माइक्रोबियल एवं एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते हैं। जो एलर्जी की वजह से नाक बहने की समस्या एवं सिर दर्द को दूर करता है। इसके लिए टी ट्री ऑयल की 4 से 5 बूंदों को गरम पानी में डालकर भाप लें। ऐसा दिन में दो से तीन बार करने से राहत मिलती है।

 

लाल मिर्च-

लाल मिर्च एंटीहिस्टामाइन के गुण को प्रदर्शित करता है। जो शरीर से बलगम को निकालने एवं एलर्जी के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। जिससे शरीर से विषाक्त पदार्थ आसानी से निकल जाता है। ऐसा करने से शरीर में रक्त परिसंचरण बढ़ता है। परिणामस्वरूप शरीर गर्म होता है और नाक बहने की समस्या दूर हो जाती है। इसलिए इससे निजात पाने के लिए अपने भोजन में लाल मिर्च का प्रयोग जरुर करें।

 

लहसुन-

 लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो नाक बहने के लक्षणों को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए लहसुन की 2 से 3 कलियों को अपने दातों के बीच रखकर इसका रस चूसने से फायदा होता है। इसके अलावा लहसुन की 4 से 5 कलियों को पीसकर गर्म पानी में डालकर सूप बना लें। हल्का गुनगुना होने पर इस सूप को पिएं। इससे नाक बहने की समस्या से आराम मिलता है।

 

नीलगिरी का तेल-

नीलगिरी तेल में मौजूद एंटीवायरल और एंटी माइक्रोबियल गुण सर्दी के लक्षणों को ठीक करता है। इससे छुटकारा पाने के लिए नीलगिरी तेल की कुछ बूंदों को रुमाल में लेकर सूंघें। ऐसा करने से सर्दी और नाक बहने की समस्या में काफी आराम मिलता है। 

 

शहद और नींबू है फायदेमंद-

शहद और नींबू का सेवन एलर्जी एवं नाक बहने की समस्या के लिए औषधि की तरह काम करता है। क्योंकि शहद में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण और नींबू में मौजूद विटामिन सी कीटाणुओं को नष्ट करने में सहायक होते हैं। साथ ही शरीर से बलगम को आसानी से बाहर निकालते हैं। इसके अलावा शहद नाक के नलिका की सूजन को भी दूर करता है। इसके लिए शहद और नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं।

 

हल्दी और अजवाइन-

नाक बहने की समस्या में हल्दी एवं अजवाइन प्रभावी होती है। इसके लिए दस ग्राम हल्दी एव अजवाइन को एक कप पानी में डालकर पकाएं। जब पानी जलकर आधा रह जाए तो उसमें थोड़ा गुड़ मिलाकर सेवन करें। ऐसा करने से नाक से पानी बहना कम हो जाता है।

 

मेथी दाना-

बहती नाक के इलाज में मेथी दाना भी कारगर होती है। इसके लिए मेथी के दानें को पानी में उबालें। उसके बाद उस मिश्रण को छानकर चाय की तरह दिन में दो से तीन बार पिएं। ऐसा नियमित रूप से करने पर इस समस्या से छुटकारा मिलती है।

 

काली मिर्च-

काली मिर्च के चूर्ण को शहद के साथ चाटने से सर्दी एवं जुकाम में आराम मिलता है। साथ ही नाक से पानी बहना कम होता है। इसके अलावा आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण और एक चम्मच मिश्री को एक गिलास गर्म दूध में मिलाकर पीने से लाभ होता है।

Read More
What is Filariasis? Know its Types, Symptoms, Precautions and Treatment methods

Posted 15 February, 2022

What is Filariasis? Know its Types, Symptoms, Precautions and Treatment methods

Filariasis is an infectious disease that is transmitted through mosquito bites. Filariasis is caused by several round, circular and filamentous parasitic worms belonging to the filariasis family. This parasite enters the skin either by itself or through holes made by mosquito bites to reach the lymphatic system. The lymphatic system balances fluid levels and protects your body from infection and when the system is infected, it affects the immunity and causes infection.

Filariasis is most common in tropical climates.Higher cases of filariasis infection are most commonly found in countries like Asia, Africa and South America.

 

 

Types of Filariasis

Two common types of Filariasis are as following:

  • Lymphatic Filariasis

The lymphatic system is infected by Wuchereria bancrofti, Brugia malayi, and Brugia timori. Severe cases of lymphatic filariasis cause elephantiasis, i.e. a deep disfiguring disease in which a body part swells. One of the main problems with this filariasis is that this infection can be acquired in childhood, but visible manifestations can appear later in life, eventually leading to temporary or permanent disability. Since the lymphatic system is an important part of the immune system, an imbalance can harm your immune system.

 

  • Subcutaneous Filariasis

This infection affects the subcutaneous tissue or subcutaneous fat under the skin and is caused by Loa loa worms, Onchocerca volvulus, Mansonella streptocerca and Dracunculus medinensis (guinea worms) which causes river blindness.

Symptoms of Filariasis

Below are the symptoms of two different types of Filariasis;

 

Lymphatic Filariasis
  • Elephantiasis i.e. fluid retention and swelling
  • Weakened immune system
  • Swelling and fluid collection in the scrotum
  • Skin rashes
  • Tropical pulmonary eosinophilia syndrome
  • Swelling and fluid buildup in the arms, legs, breasts and vulva
Subcutaneous Filariasis-
  • Itching in the body
  • Urticaria (Hives)
  • Skin rashes
  • River blindness
  • Arthritis
Precautions to be taken
  • Avoid mosquito bites
  • Avoid going out at night or at dawn when filariasis mosquitoes are highly active
  • Cover your body with a long sleeve shirt and pants
  • Sleep in insecticide-treated mosquito nets or regular mosquito nets
  • Avoid strong fragrances or colognes, which can attract mosquitoes
  • Use mosquito repelling or mosquito killing products

What type of mosquito transmits & Filariasis?

  • The type of mosquito that transmits filariasis depends on the type of filariasis worm they come in contact with.
  • Filariasis is caused by the Wuchereria bancrofti worm which is transmitted by Culex quinquefasciatus and Brugia malayi worm which is transmitted by Aedes, Mansonia and Anopheles mosquitoes.

 

How is Filariasis diagnosed?

To diagnose lymphatic filariasis, doctors need to examine blood samples. This can be done by:

Microscopic testing: Healthcare providers can view a sample of your blood under a microscope. With a microscope, they can see if your blood contains Filarial worms. Roundworms appear regularly at night, which means they only move around in your blood at night. Because of this, you may need to draw blood at night.

Antibody testing:Healthcare providers can measure your blood sample for antibodies. Antibodies are organisms your body makes in response to infection. You can do this test during the day.

Treatment for Filariasis

Treatment depends on what symptoms you have and how severe they are:

Medications-

You can take antiparasitic drugs such as diethylcarbamazine (Hetrazan), ivermectin (Stromectol) or albendazole (Albenza). These drugs kill adult worms in your blood or stop them from multiplying. Taking these medicines can also prevent you from passing the infection on to others. Since worms can still live in your body, take this medication once a year for a few weeks.

Surgery-

Surgery helps to remove dead worms from your bloodstream. If filariasis has caused a hydrocele, you may have to surgically remove fluid buildup in the scrotum.

Elephantiasis Management-

Your doctor may also recommend strategies to manage swelling, such as elevation or compression garments.

Ayurvedic Management-

There are various types of treatments for filariasis in Ayurveda such as Daha karma (cauterization), Kshara karma (alkalization) and different types of lepa’s (tropical application).

Side effects of Filariasis treatment

Anti-parasitic medications can lead to adverse side effects. Some of these side effects include:

  • Dizziness
  • Nausea
  • Headache
  • Muscle or joint pain
  • Fever

Home Remedies of Filariasis

Clove is a very effective home remedy for the treatment of filariasis. The enzymes present in cloves kill the parasite as soon as it grows. Patients can take tea prepared from cloves.

 

Drink three to four drops of black walnut oil in a glass of hot water. It can be taken twice a day. Due to the properties present in walnuts, the number of insects in the blood begins to decrease and is gradually completely eliminated. For quick results, take this remedy daily for at least six weeks.

 

Vitamin C is abundant in Amla. It also contains anthelmintic , which is very useful for fast wound healing. Daily consumption of amla protects against infection.

 

To treat filariasis, prepare a paste by grinding shankhpushpi roots with hot water. Apply this paste to the affected area. It helps reduce swelling

 

Ashwagandha is the main ingredient in Shilajit, which has many uses in Ayurveda. Ashwagandha is used to treat filariasis.

 

To get rid of filariasis, drink dry ginger powder or dry ginger daily with hot water. Its consumption destroys the parasites present in the body and helps the patient recover quickly.

 

Mix rock salt in shankhpushpi powder and dry ginger, a pinch with hot water twice a day.

 

Brahmi has been used to treat many diseases since ancient times. To treat filariasis, brahmi is ground and the paste is applied. It reduces the patient's swelling effectively.

 

To treat filariasis, include some foods such as garlic, pineapple, sweet potatoes, carrots, and apricots in your daily diet. They contain vitamin A and have special properties to kill bacteria.

  • Clove-

  • Black walnut oil-

  • Amla-

     

  • Shankhpushpi-

  • Ashwagandha-

  • Ginger-

  • Rock salt-

  • Brahmi-

  • Vitamin A-

When to see a doctor?

It is recommended to see a physician for an accurate diagnosis of filariasis if you experience unusual swelling, inflammation and pain in the body.  If you are diagnosed with elephantiasis, your doctor will recommend a treatment plan for filariasis based on the severity of your condition.

Read More
सीओपीडी क्या है? जानें, इसके कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

Posted 24 May, 2022

सीओपीडी क्या है? जानें, इसके कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

क्रानिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) फेफड़ा संबंधित बीमारी है। यह सांसो को अवरूद्ध या उनमें रुकावट पैदा करती  है। जिससे व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसकी शुरुआती स्थिति को आसानी से ठीक किया जा सकता है। लेकिन इसको नजरअंदाज कर देना जानलेवा भी हो सकता  है। सांस न ले पाने (सीओपीडी) की समस्या कई कारणों से होती है जैसे धूम्रपान करना, प्रदूषित वातावरण में रहना आदि।

 

सीओपीडी क्या है?

आमतौर पर फेफड़े बहुत स्पॉन्जी होते हैं। जब हम सांस के जरिए हवा अंदर खींचते हैं, तो ऑक्सीजन का प्रवाह खून में होता  है और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकल जाती है। लेकिन सीओपीडी बीमारी इस प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करती  है। सीओपीडी से पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है और ऑक्सीजन उसके शरीर में पूरी मात्रा में नहीं पहुंच पाती है। वातस्फीति (Emphysema) और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस (chronic bronchitis) क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज में बनने वाले  दो प्रमुख कारक हैं। क्रोनिक ब्रोन्काइटिस ऐसी परिस्थितियां होती है, जिसमें व्यक्ति के श्वासनलियां (bronchial tubes) में सूजन होती है। यह श्वासनलियां फेफड़ों तक वायु ले जाने का काम करती हैं। इसके अलावा वातस्फीति (Emphysema) ऐसी परिस्थितियां है, जिसमें  फेफड़ों की थैली (ब्रोन्कोइल) धीरे-धीरे नष्ट होने लगती है।

 

क्या होते हैं सीओपीडी के लक्षण?

सीओपीडी के सामान्य लक्षण निम्नलिखित हैं-

  • तेजी से सांस लेना।
  • लगातार कई महीनों तक बलगम से परेशान रहना।
  • बलगम के साथ लगातार खांसी का होना।
  • छाती में संक्रमण होना।
  • लगातार गले में खराश होना।
  • सीने में जकड़न होना।
  • कई दिनों तक सर्दी-जुकाम, फ्लू या अन्य श्वास संबंधी संक्रमण का होना।
  • शारीरिक कमजोरी होना।

 

सीओपीडी के अन्य लक्षण-
  • तेजी से वजन घटना।
  • अधिक थकान महसूस करना।
  • छाती में असहनीय दर्द होना।
  • घुटनों में सूजन एवं दर्द होना।
  • खांसते वक्त बलगम में खून आना।

 

सीओपीडी के कारण-
  • तंबाकू और धूम्रपान का अधिक सेवन करना।
  • अस्थमा, टीबी रोग होने पर भी बीड़ी सिगरेट आदि का सेवन करना।
  • प्रदूषित वातावरण अर्थात फैक्टरियों और चूल्हों से निकलने वाला  धुआं।
  • किसी भी तरह के ईंधन के जलने से निकलने वाले धुएं के संपर्क में आना।
  • धूल एवं रसायन के संपर्क में आना।
  • कीटनाशक दवाइयां एवं पेंट में प्रयोग की जाने वाली रसायन से निकलने वाली हानिकारक गंध।
  • आनुवंशिकी यानी परिवार के किसी सदस्य को पहले से कभी फेफड़ों से संबंधित समस्याएं होना। 

 

सीओपीडी की रोकथाम-
  • वायु प्रदूषण से बचें।
  • स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाएं।
  • वजन को नियंत्रित रखें।
  • धूम्रपान न करें और सेकंड-हैंड ( दुसरे द्वारा पी जाने वाली सिगरेट इत्यादि के धुएं) से बचें।
  • कार्यस्थल में होने वाले  रासायनिक धुएं और धूल के संपर्क में आने से बचें।
  • नियमित रूप से प्राणायाम और योग करें।
  • सीओपीडी से ग्रसित व्यक्तियों को नियमित रूप से दवाएं लें।

 

सीओपीडी का परिक्षण-

सीओपीडी के लक्षणों को  जानने के बाद डॉक्टर कुछ शारीरिक परिक्षण कराने का अनुरोध करते हैं, जो निम्नलिखित हैं ;

 

स्पिरोमेट्री (Spirometry)

स्पिरोमेट्री नामक परीक्षण से मरीज के  फेफड़ों की जांच  कराई जाती है। इसके माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि व्यक्ति के फेफड़े कितनी अच्छी तरह काम कर रहें हैं। इस टेस्ट के द्वारा स्प्रिरोमीटर नामक मशीन से सांस लेने के लिए कहा जाता है। जिससे प्राप्त रीडिंग की तुलना मरीज की उम्र के आधार पर की जाती है। जो शरीर के वायुमार्गों में बाधा को प्रदर्शित करता है।

 

छाती का एक्स-रे कराना

सीओपीडी के परीक्षण के लिए डॉक्टर छाती का एक्स-रे करवाने का देते हैं  ह। इसके माध्यम से फेफड़ों में होने वाली समस्याओं को देखा जाता है, जो सीओपीडी नामक बीमारी में छाती के संक्रमण जैसे लक्षण को प्रदर्शित करता है।

 

ब्लड टेस्ट

ब्लड टेस्ट के जरिए स्वास्थ्य की कई स्थितियों का पता चलता हैं। इसमें सीओपीडी के सामान्य लक्षण जैसे ब्लड में आयरन की कमी (एनीमिया) की जांच की जाती है।

 

सीओपीडी के घरेलू उपचार-
  • सीओपीडी के मरीजों को गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए। इससे कफ ढीला और कम होता है। जिससे फेफड़ों को आराम मिलता है।
  • गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से सूजन कम होती है। दरअसल शहद एंटीबायोटिक की तरह काम करता है। जिससे शरीर में संक्रमण फैलने की आशंका कम हो जाती है। 
  • दालचीनी को शहद या गुड़ के साथ दिन में तीन बार लेने से इससे आराम मिलती है।
  • हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो खांसी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने का काम करते हैं। ऐसे में सीओपीडी संबंधी समस्या होने पर एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पिएं।
  • तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो सीओपीडी के मरीजों को राहत पहुंचाने का काम करती हैं। साथ ही तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को भी बढ़ाती है। इसके लिए अदरक, शहद और तुलसी का रस मिलाकर पीने से कफ का बनना रुक जाता है।
  • लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो सीओपीडी के इलाज में मदद करते हैं। इसके अलावा लहसुन में प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय और संक्रमण से बचाने वाले एंटीमाइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं। इसके लिए प्रतिदिन सोने से पहले लहसुन की 3 से 4 कलियों को दूध में अच्छी तरह से उबालें। अब इस मिश्रण को ठंडा करके पीएं। ऐसा करने से संक्रमण में फायदा होता है।
  • पारंपरिक चिकित्सा पद्धति में प्याज का उपयोग अस्थमा, ब्रोंकाइटिस के लिए भी किया जाता रहा है। क्योंकि प्याज में एंटी-इन्फ्लामेट्री, एंटी-एलर्जिक, एंटी-कार्सिनोजेनिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह सभी गुण संक्रमण को नष्ट करते हैं। इसके लिए प्याज को भूनकर शहद के साथ या प्याज के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर सेवन करना चाहिए।
  • धनिया के बीज संक्रमण से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाते हैं। इसके लिए धनिया चाय बनाकर रोगी को दिन में दो बार पिलाएं।

 

कुछ योग और प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें

 योग और प्राणायाम सीओपीडी के मरीजों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करते हैं। यदि व्यक्ति अपनी दिनचर्या में इसे नियमित रूप से शामिल करता है, तो सीओपीडी की आशंका खत्म हो जाती है। इसके अलावा सीओपीडी के शुरुआती चरण में प्राणायाम करने से इसकी गंभीरता बढ़ने का खतरा कम होती है। इसके लिए कुछ प्रकार के प्राणायाम निम्नलिखित हैं, जो सीओपीडी से बचाने या इसके लक्षणों को कम करने में मदद करते है। आइए जानते हैं इन्हीं प्राणायाम के बारे में ;

  • अनुलोम-विलोम।
  • कपालभाति।
  • ओह्म उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार।
  • सर्वांगासन।
  • भुजंगासन।
  • सिंहासन।

लेकिन ध्यान रहे उपरोक्त प्राणायाम करने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।

Read More
हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

Posted 24 May, 2022

हाइपरसोम्निया (अधिक नींद) के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

अधिक नींद आना स्लीपिंग डिसऑर्डर से संबंधित समस्या है। जिसे अंग्रजी में हाइपरसोम्निया ( Hypersomnia) कहा जाता है। इससे ग्रसित इंसान को रात में बहुत नींद आती है और सुबह उठने में भी परेशानी होती है। अत: हाइपरसोम्निया से ग्रसित व्यक्ति  को सारा दिन नींद आती रहती है।  और वह हमेशा थका-थका महसूस करता है। हाइपरसोम्निया के असर गंभीर हो सकते हैं। यह आमतौर पर हर समय नींद, सुस्ती और मानसिक व शारीरिक रूप से बीमार होने की सामान्य अनुभूति को बढ़ाता है। मनोस्थिति में होने वाले बदलाव (मूड स्विंग्स), चिड़चिड़ापन और चिंता इसके सामान्य लक्षण हैं। अधिक नींद आना यानी हाइपरसोम्निया रोग किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक,अमूमन  40% लोग इस  बीमारी से परेशान है। स्लीप डिसऑर्डर शिक्षा और काम के प्रदर्शन को कमजोर कर देता है।  साथ ही, यह मोटापे, चिंता, अवसाद, चिड़चिड़ापन, एकाग्रता की समस्याओं, याददाश्त से जुड़ी समस्याओं, प्रतिरक्षा प्रणाली की कार्यक्षमता को कमजोर और प्रतिक्रिया समय (Reaction Time) को कम करने का कारण बनता है।

 

हाइपरसोम्निया के प्रकार-
प्राइमरी हाइपरसोम्निया

इस प्रकार का स्लीप डिसऑर्डर सोने और जागने की क्रिया को नियंत्रित करने वाले नर्वस सिस्टम में खराबी के कारण होता है।

 

सेकेंडरी हाइपरसोम्निया

 इस तरह का स्लीप डिसॉर्डर में व्यक्ति को गहरी नींद नहीं आती और थकान महसूस होती है। इससे ग्रसित इंसान को रात को सोते समय सांस लेने में परेशानी होती है, जिससे कई बार नींद खुल जाती है। इसका मुख्य कारण कई दवाओं, कैफीन और एल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करना होता है।

 

हाइपरसोम्निया के सामान्य लक्षण-
अत्यधिक नींद आना

आमतौर पर एक स्वस्थ्य व्यक्ति को 6 से 7 घंटों तक सोने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति 12 से 14 घंटे तक सोने के बाद भी उसकी नींद पूरी नहीं होती और यह दिन में भी झपकियां लेने लगता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, हाइपरसोम्निया के मरीजों को 24 घंटों में से 16 घंटे सोकर बिताना कोई असामान्य बात नहीं है।

 

नींद मादकता

हाइपरसोम्निया में पूरी नींद लेने के बाद भी एक खराब शारीरिक स्थिति जैसे भ्रम, भ्रान्ति और समन्वय में कमी होना आदि शामिल हैं। इसके अलावा जागने के बाद फिर वापस सो जाना सरल लगता है।

 

दिन के समय अधिक नींद आना

इससे पीड़ित व्यक्ति को अलार्म, प्रकाश एवं अन्य किसी के द्वारा उठाने की कोशिश करने के बाद भी जागने में कठिनाई महसूस होती है।

 

हाइपरसोम्निया के अन्य लक्षण-
  • ऊर्जा में कमी होना।
  • स्वभाव में चिड़चिड़ापन होना।
  • भूख न लगना।
  • पूरे दिन सुस्ती महसूस करना।
  • शरीर में थकान मह्सूस करना।
  • हर समय चिंता, तनाव एवं अवसाद में रहना।
  • याददाश्त कमजोर होना।
  • सोचने और बोलने की क्षमता का कमजोर हो जाना।
हाइपरसोम्निया के कारण-
  • स्लीप डिसऑर्डर नैक्रोप्लास्टी (दिन में नींद आना) एवं स्लीप एप्निया (रात को सोते समय सांस का रूकना) से ग्रसित होने पर।
  • लगातार कई दिनों तक जागने पर।
  • शिफ्ट जॉब में काम करने पर। 
  • सिर में चोट लगने या किसी तरह का न्यूरोलॉजिकल समस्या होने पर।
  • कैफीन युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करने पर।
  • नशीली दवाओं एवं अलकोहल का अधिक सेवन करने पर।
  • मोटापा एवं शारीरिक सक्रियता की कमी होने पर।
अधिक नींद आने की बीमारी से कैसे बचे-
  • प्रतिदिन निश्चित समय पर सोएं।
  • रोजाना 6 से 7 घंटे की भरपूर नींद लें।
  • नियमित रूप से टहलें और सुबह व्यायाम करें।
  • प्रतिदिन योग और ध्यान का अभ्यास करें।
  • अलकोहल और कैफीन युक्त पदार्थों के सेवन से बचें।
  • मसालेदार एवं तैलीय युक्त भोजन से परहेज करें।
  • पौष्टिक युक्त आहार का सेवन करें।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
  • गैजेट्स का इस्तेमाल कम करें।
हाइपरसोम्निया के घरेलू उपचार-
नींद कम करने के लिए फायदेमंद है सौंफ

सौंफ में मौजूद पौष्टिक तत्व अधिक नींद आने की समस्या से राहत दिलाते है। इसके लिए एक कप पानी में 10 ग्राम की मात्रा में सौंफ को अच्छी तरह से उबालें। उसके बाद इस मिश्रण को छानकर ठंडा कर लें। अब इस पानी में सेंधा नमक डालकर सुबह शाम इस्तेमाल करें। ऐसा करने से अधिक नींद आने की समस्या में आराम मिलती है।

 

नींद कम करने के लिए सहायक है काजल

ऐसा माना जाता है कि आंखों में काजल लगाने से नींद कम आती है। इसके अलावा काजल का प्रयोग करने से आंखो में पड़े धूलकण आदि पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। जिससे आंख साफ-सुथरी हो जाती है और अच्छी नींद आने में मदद मिलती है। 

 

हल्के भोजन और विटामिन सी युक्त फलों का करें सेवन

अधिक वसा युक्त भोजन करना  ज्यादा नींद आने का कारण बनता है। इसलिए हमें सोते समय हल्का भोजन और अपनी डाइट में विटामिन सी युक्त पदार्थों जैसे नींबू, संतरा और मौसंबी को शामिल करें। ऐसा करने से भोजन जल्दी पचता है और नींद कम आती है।

 

नींद कम करने के घरेलू नुस्खा है लौंग

लौंग में पाए जाने वाले तत्व अधिक नींद आने की समस्या में लाभकारी होते हैं। । इसके लिए एक पान के पत्ते में लौंग को रखकर चबाएं। ऐसा करने इस समस्या से  नींद कम आती है।

 

गहरी सांस लें

अधिक नींद से बचने के लिए नाक से गहरी और लंबी सांस लेना भी कारगर उपाय है। ऎसा करते समय पेट को अंदर की तरफ खींचे। इससे श्वसन क्रिया अच्छी होती है और नींद को कम करने में मदद मिलती है।

 

कब जाएं डॉक्टर के पास?

नीचे दिए गए निम्न लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें-

  • हीन एकाग्रता होने पर।
  • ध्यान केंद्रित करने की क्षमता कम होने पर।
  • याददाश्त कमजोर होने पर।
  • कुसमायोजित (uncoordinated) महसूस होने पर।
  • चिड़चिड़ापन होने पर। 
Read More
बवासीर क्या है? जानें, इसके प्रकार, कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

Posted 24 May, 2022

बवासीर क्या है? जानें, इसके प्रकार, कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

जीवन में भागदौड़ और गलत लाइफ स्टाइल की वजह से अक्सर हम और आप लोग अपनी सेहत और खान-पान की चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते। जिसके कारण शरीर में कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती है। उन्ही बीमारियों में से एक बवासीर भी है। बवासीर एक ऐसी बीमारी है जो बेहद तकलीफदेह होती है। इस स्थिति में मलाशय (Rectum) के निचले हिस्से और गुदा (Anus) के अंदर सूजन आ जाती है। जिसके कारण गुदा के अंदर या मलाशय के शुरूआती हिस्सों पर मस्सें बनने लगते हैं। यह मस्से कभी अंदर रहते है, तो कभी बाहर आ जाते हैं। अमूमन 60 से 70 प्रतिशत लोगों को अपने उम्र के किसी न किसी पड़ाव में बवासीर की समस्या से जरुर गुजरना पड़ता है। समय रहते इसका इलाज न कराने पर तकलीफ काफी बढ़ सकती है। 

बवासीर क्या है?

बवासीर एक तरह की सूजन है, जो गुदा और निचले हिस्से (मलाशय) में होती है। गुर्दे और निचले मलाशय के भीतर अंदर की ओर छोटी-छोटी रक्त वाहिकाओं (नसों) का नेटवर्क होता है। कभी-कभी यह नसें अधिक चौड़ी हो जाती हैं और इनमें सामान्य से अधिक रक्त भर जाता हैं। तब यह नसें और ऊपर की ऊतकें (Tissues) बवासीर नामक सूजन को उत्पन्न करती हैं। बवासीर कुछ लोगों में बहुत आम और कुछ लोगों में अधिक रक्तस्राव विकसित करता हैं। शौचालय जाने पर रक्तस्राव होना इसका सबसे आम लक्षण है। लेकिन बड़ा बवासीर शौचालय जाने पर श्लेष्म का रिसाव (Mucus leakage), दर्द, जलन और खुजली उत्पन्न कर सकता है। बवासीर को मेडिकल भाषा में हेमोर्रोइड्स (Hemorrhoids) भी कहा जाता है।

 

बवासीर के प्रकार

बवासीर दो प्रकार के होते हैं। पहला आतंरिक बवासीर और दूसरा बाहरी बवासीर। चलिए विस्तार पूर्वक जानते हैं इनके प्रकारों के बारे में-

आंतरिक बवासीर (Internal Hemorrhoids)

आंतरिक बवासीर का सबसे आम पहचान मल त्याग के दौरान खून का बहना है। इसलिए इसे खूनी बवसीर के नाम से भी जानते है। यह समस्या मलाशय (Rectum) के शुरुआत में और गुदा (Anus) के अंदर होता है। इसमें गुदा के अंदर मस्से हो जाते हैं। जब यहां ऊतक (मस्से) बड़े हो जाते हैं, तो यह बाहर निकल सकते हैं, जिसे प्रोलैप्स (Prolapse) कहा जाता है। इसमें मल त्याग करते समय खून मल के साथ थोड़ा-थोड़ा टपकता है या पिचकारी के रूप में आने लगता है। मल त्यागने के बाद मस्से अपने आप अन्दर चले जाते हैं। लेकिन गंभीर अवस्था में यह हाथ से दबाने पर भी अन्दर नहीं जाते। इसलिए बिना नज़रअंदाज किए इस तरह के बवासीर का तुरंत इलाज कराना चाहिए। 

बाहरी बवासीर(External Hemorrhoids)

बवासीर का यह प्रकार गुदा के बाहर होती है। इसके मस्सों में रक्तस्राव नहीं होता और यह मस्से बाहर आसानी से देखे जा सकते हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को प्रभावित जगहों पर खुजली एवं जलन होती है। इसे आम बोल-चाल की भाषा में बादी बवासीर के नाम से भी जानते है। शुरुआती अवस्था में यह अधिक तकलीफ नहीं देते। लेकिन गलत खान-पान और कब्ज रहने की वजह से यह मस्से फूल जाते हैं। साथ ही इन मस्सों में रक्त का थक्का बन जाता है और सूजन हो जाती है। जिसके कारण व्यक्ति को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। इस तरह के बवासीर में मल त्याग करने के बाद प्रभावित हिस्सों को साफ करने में भी कठिनाई होती है।

 

बवासीर होने के लक्षण

  • मलाशय से रक्त निकलना।
  • मल का सख्त और मोटा होना।
  • मल त्याग करते समय कठिनाई महसूस करना।
  • मल त्याग करते समय अधिक जोर लगाना।
  • शौच करते समय असहनीय दर्द होना।
  • गुदा के आस-पास खुजली, लालीपन, जलन और सूजन रहना।
  • शौच के वक्त म्यूकस का आना।
  • लंबे समय तक शौचालय में बैठना।
  • बार-बार मल त्यागने की इच्छा होना लेकिन शौच करते समय मल न निकलना।
  • गुदा के आस-पास एक या उससे अधिक कठोर गांठ का बनना। 

 

बवासीर होने के कारण और जोखिम कारक-

आयुर्वेद में बवासीर को अर्श के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि बवासीर वात, पित्त एवं कफ तीनों दोषों के दूषित होने से होता है। इसलिए इसे त्रिदोषज रोग के नाम से भी जानते हैं। आयुर्वेद के अनुसार जिस बवासीर में वात या कफ की प्रधानता होती है, उसे शुष्क अर्श कहते हैं। इस तरह के बवासीर मे रक्त स्राव नहीं होता लेकिन इसमें अधिक पीड़ा होती है। इसके विपरीत जिस अर्श में रक्त एवं पित्त की प्रधानता होती है, उसे आर्द्र अर्श कहा जाता है। इस तरह के बवासीर में रक्तस्राव होता है। इसके अलावा बवासीर होने के पीछे कुछ अन्य कारण भी होते हैं। 

  • कब्ज।
  • गर्भावस्था।
  • आनुवंशिकी और बढ़ती उम्र होने पर।
  • लंबे समय तक बैठे रहने पर खासकर शौचालय में।
  • गुदा या मलाशय के ऊतकों का कमजोर होने पर।
  • कई घंटो तक खड़े होकर काम करने पर।
  • फाइबर युक्त भोजन का सेवन न करने पर। 
  • सही समय पर भोजन न करने पर।
  • ज्यादा तेल एवं मिर्च मसाले का सेवन करने पर।
  • शारीरिक श्रम की कमी होने पर।
  • हेल्थ सप्लीमेंट्स दवाओं का अधिक सेवन करने पर।
  • तनाव, अवसाद या चिंता करने पर।
  • मोटापा आदि।

बवासीर होने पर निम्न बातों पर ध्यान दें-

  • ताजे फल एवं सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें।
  • अधिक फाइबर युक्त आहार जैसे फलियां और साबूत अनाज का सेवन करें।
  • तले-भूने और जंक फ़ूड का सेवन न करें।
  • भोजन को चबाकर खाएं।
  • भोजन करते समय पानी न पिएं।
  • प्रतिदिन करीब 4 से 5 लीटर पानी जरूर पिएं।
  • प्रतिदिन स्नान करें और गुदा क्षेत्र को ठीक से साफ करें।
  • चाय, काफी, धूम्रपान आदि का सेवन करने से बचें।
  • मल त्यागते समय अधिक जोर न लगाएं।
  • शराब के सेवन से दूरी बनाएं।
  • नियमित रूप से सुबह टहलें और व्यायाम करें।

बवासीर के घरेलू उपचार-

 

एलोवेरा

एलोवेरा बवासीर से पीड़ित व्यक्तियों के लिए लाभकारी होता हैं। यह आतंरिक और बाहरी दोनों प्रकार के बवासीर के लिए फायदेमंद है। इसके लिए एलोवेरा जेल को गुदा के मस्सों पर लगाएं। इससे जलन और खुजली दोनों शांत होता है। ऐसा कुछ दिनों तक करने से बवासीर ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा एलोवेरा के गुदों को प्रतिदिन नियमित रूप से खाएं। ऐसा करने से पेट में कब्ज नहीं बनता और मल त्यागने में आसानी होती है।

सेब का सिरका

बवासीर होने पर सेब का सिरका एक अन्य प्रभावशाली उपचार है। सेब का सिरका अपने कषाय गुणों की वजह से रक्तवाहिनियों को सिकुड़ने में सहायक होता है। आतंरिक बवासीर से पीड़ित व्यक्तियों को एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब के सिरके को डालकर दिन में दो बार पिएं। इसके अलावा बाहरी बवासीर के लिए सेब के सिरके में रुई भिगोकर कुछ समय तक गुदा के मस्सों पर रखें। ऐसा करने से जलन और खुजली से राहत मिलती है।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल के लाभकारी गुण बवासीर के लिए बेहद कारगर होते हैं। यह सूजन के लक्षणों को कम करते हैं। इस तेल में मौजूद एंटी इंफ्लेमेंटरी यौगिक सूजन के अलावा दर्द को भी कम करते हैं और एंटीऑक्सीडेंट खुजली, जलन को ठीक करने में कारगर साबित होते हैं। इसके लिए टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदो को कैरियर ऑयल में मिलाकर मस्सों पर लगाएं।

लहसुन हैं लाभप्रद

लहसुन एंटी बायोटिक गुण से समृद्ध होता है। जो बवासीर के लक्षणों को ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा लहसुन में एलिसिन नामक यौगिक पाया जाता है, जो एंटी इंफ्लामेंटरी और एंटी माइक्रोबियल गुणों को प्रदर्शित करता है। यह सभी गुण सूजन एवं दर्द को भी कम करते है। इसके लिए कुछ कच्चे लहसुन की कलियों को लेकर पानी में उबालकर कुछ देर तक ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी में कॉटन भिगोकर प्रभावित स्थानों पर लगाएं। ऐसा करने से मस्से सिकुड़ जाते हैं। इसके अलावा आतंरिक बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को कच्चे लहसुन के कुछ कलियों को छीलकर कुचल लें। अब इसे मलाशय के अंदर रखकर रात भर के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से खूनी बवासीर में आराम मिलता है।

 

बवासीर के अन्य घरेलू उपचार-

  • जैतून के तेल में सूजन ठीक करने वाले गुण मौजूद हैं। यह रक्तवाहिकाओं में आई सूजन को कम करता है। इसके लिए जैतून के तेल को बाहरी बवासीर के मस्सों पर लगाएं।
  • बादाम के तेल में रुई को डुबोकर मस्सों पर लगाने से सूजन और जलन से राहत मिलती है।
  • नारियल की जटाओं को जलाकर राख बना लें। अब इस रख को ताजे मट्ठे में मिलाकर सुबह खाली पेट नियमित रूप से पिएं। ऐसा करने से आतंरिक बवासीर में फायदा पहुंचाता है।
  • अंजीर भी बवासीर के लिए अच्छा उपाय है। इसके लिए तीन अंजीर को एक गिलास पानी में भिगों दें। अब इसका सेवन सुबह खाली पेट करे साथ में इस पानी को भी पिएं। ऐसा करने से बवासीर में आराम मिलता है।
  • आतंरिक बवासीर में जीरे को भूनकर मिश्री के साथ पीसकर चूर्ण बना लें। अब इस चूर्ण की 1-2 ग्राम मात्रा को नियमित रूप से दिन में 2-3 बार मट्ठे के साथ लें। इससे बवासीर में लाभ मिलता है।
  • नींबू के रस में अदरक और शहद मिलाकर सेवन करने से बवासीर में फायदा पहुंचता है।
  • छाछ बवासीर रोग में अमृत का काम करता है। इसके लिए एक गिलास छाछ में एक चौथाई अजवायन पाउडर एवं एक चम्मच काला नमक मिलाकर प्रतिदिन दोपहर को भोजन के साथ सेवन करें। यह बवासीर से आराम पाने का सबसे कारगर उपाय है।
  • बवासीर में राहत पाने के लिए केला का सेवन अच्छा माना जाता है। इसके लिए पके केला को उबालकर दिन में दो बार सेवन करें।
  • मूली के रस का सेवन भी बवासीर के लक्षणों को कम करता है।
  • बाथ टब में गर्म पानी डालकर 10-15 मिनट तक बैठे रहने से बवासीर के दर्द और जलन से आराम मिलता है।
Read More