Cart
My Cart

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF. 5% OFF ON PREPAID ORDERS

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF.
5% OFF ON PREPAID ORDERS

No Extra Charges on Shipping & COD

काला अज़ार क्या है? जानें, इसके लक्षण, कारण और बचाव

Posted 20 September, 2023

काला अज़ार क्या है? जानें, इसके लक्षण, कारण और बचाव

काला अज़ार मलेरिया के बाद बुखार का सबसे दूसरा खतरनाक और जानलेवा रूप है। यह लीशमैनिया (Leishmania parasite) परजीवियों से होने वाली एक बीमारी है। आमतौर पर यह परजीवी संक्रमित रेत मक्खियों में पाया जाता है। इस मक्खी को आम बोलचाल की भाषा में बड़ मक्खी और अंग्रेजी में सैंड फ्लाई के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर सैंड फ्लाई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय वातावरण में रहते हैं। लीशमैनिया, संक्रमित मक्खी के काटने से मानव शरीर में संचरित हो जाता है। इससे पीड़ित मरीजों को बुखार, गले के रोग, त्वचा संबंधी कठिनाइयां होती हैं। काला अज़ार के इलाज के लिए उचित संसाधनों की कमी होने से पीड़ित मरीज का सही ढंग से इलाज नहीं हो पाता है। जिसके कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।

 

काला अज़ार के लक्षण-

काला अज़ार को काला ज्वर भी कहा जाता है। सामान्यतः इसके परजीवी लीशमैनिया लंबे समय तक मनुष्य के शरीर में रहने के बाद भी न तो उसके शरीर में होने के कोई विशेष संकेत मिलते हैं और न ही उन्हें जल्दी बीमार करता है। काला अज़ार के लक्षण इसके प्रकार पर निर्भर करते हैं। जो निम्नलिखित हैं:

 

त्वचीय लीशमैनियासिस (Cutaneous leishmaniasis)-

यह लीशमैनियासिस अर्थात काला ज्वर का सबसे आम प्रकार होता है। यह व्यक्ति की त्वचा पर अल्सर (छालें) उत्पन्न होने का कारण बनता है। जिसमें दर्द भी नहीं होता है।

श्लेष्मिक लीशमैनियासिस (Mucocutaneous leishmaniasis)-

यह काला अज़ार का एक दुर्लभ रूप है, जो त्वचा के अल्सर के ठीक होने के कई महीनों बाद होता है। इस प्रकार में परजीवी इंसान के गले, मुंह और नाक में फैल जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप श्लेष्मा झिल्ली के आस-पास सूजन हो जाता है। इसके लक्षण निम्नलिखित हैं:

  • मुंह में अल्सर होना। इसके बाद नाक और होठों तक फैलना।
  • लगातार नाक बहते रहना।
  • हर समय नाक में जमाव महसूस करना।
  • नाक से रक्त आना।
  • सांस लेने में कठिनाई महसूस करना।
आंत लीशमैनियासिस (Visceral leishmaniasis)-

काला अज़ार की यह समस्या शरीर के आतंरिक अंगों जैसे प्लीहा, यकृत और अस्थि मज्जा को प्रभावित करता है। आमतौर पर इसके लक्षण रेत की मक्खी के काटने के 2-8 महीनों के बाद नजर आते हैं। इसके सामान्य संकेत या लक्षण निम्न हैं:

  • आवर्ती बुखार यानी रुक-रुक कर बुखार आना।
  • हफ़्तों या महीनों तक बुखार का बने रहना
  • अधिक कमजोरी या थकान महसूस करना।
  • तेजी से वजन कम होना।
  • प्लीहा बड़ी हो जाना।
  • लिवर में वृद्धि या सूजन होना।
  • रक्त कोशिकाओं में कमी होना।
  • रक्तस्राव होना।
  • लसीका ग्रंथियों में सूजन आना।

काला अज़ार के कारण-

काला अज़ार एक प्रकार के परजीवी (Parasite) के कारण होता है। जिसे लीशमैनिया (Leishmania) कहा जाता है। यह फ्लेबोटोमिन सैंडफ्लाइज नामक संक्रमित मादा मक्खी के काटने से मनुष्यों के रक्त प्रवाह में वायरस संचारित होता है। यह रोगाणु इतने छोटे होते हैं कि इन्हें देखा भी नहीं जा सकता है। यह मुख्य रूप से शाम और रात में काटते हैं। जब एक संक्रमित मक्खी मनुष्य को काटती है, तो वह परजीवी को रक्तप्रवाह में फैला देती है और इसके शरीर के आतंरिक हिस्सों जैसे यकृत आदि तक पहुंचते ही व्यक्ति काला अज़ार का शिकार हो जाता है।

 

काला अज़ार की रोकथाम कैसे करें?

  • पूरी शरीर को ढ़कने वाले कपड़ें पहनें।
  • सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें।
  • शरीर पर मच्छर रोधी क्रीम या सरसों का तेल लगाएं।
  • घरों के आस-पास कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करें।
  • शाम के समय घर के खिडकियों या दरवाजों को बंद करके रखें।
  • ऐसे जगहों की यात्रा से बचें जहां इस बीमारी के होने की संभावना अधिक होती है।
  • जानवरों के आवास के समीप सोने से बचें। क्योंकि इस जगह काला अज़ार होने का खतरा अधिक रहता है।

काला अज़ार का इलाज-

काला अज़ार के इलाज के लिए सबसे पहले चिकित्सक मरीज के रक्त की जांच करवाने के लिए सलाह देता है। फिर उसी के अनुसार दवा लेने की परामर्श देता है। वैसे तो बाजारों में कई तरह के एलोपैथिक मेडिसिन उपलब्ध है लेकिन उनमें से अम्फोटेरिसिन बी (amphotericin B) जैसी एंटीपैरासिटिक दवा दी जाती है। ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर के परामर्श से कोई भी दवा न लें।

नमूना परिक्षण-

त्वचीय लीशमैनियासिस के उपचार के लिए चिकित्सक सर्वप्रथम मरीज के किसी एक अल्सर को खुरच कर बायोप्सी के लिए नमूना लेता है। अब उस नमूने की परिक्षण के लिए लेबोरटरी में जांच के लिए भेजता है। फिर रिपोर्ट के अनुसार उसका इलाज करता है।

इमेजिंग-

आंत लीशमैनियासिस के इलाज के लिए चिकित्सक शरीर के आतंरिक हिस्सों जैसे बढ़े हुए प्लीहा या लिवर की जांच करने हेतु इमेजिंग परीक्षण करवाता है। इसके अतिरिक्त अस्थि मज्जा बायोप्सी या रक्त परीक्षण भी किया जा सकता है।

काला अज़ार की जटिलताएं-

आमतौर पर काला अज़ार ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वाला रोग है। लेकिन अब सामान्य रूप से यह शहरी क्षेत्रों में एचआईवी संक्रमित आबादी के बीच देखने को मिल रहा है। काला अज़ार के साथ सह-संक्रमण की रिपोर्ट अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और एशिया सहित 34 देशों में पायी गयी हैं। डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक, दक्षिणी यूरोप में 70% से अधिक एचआईवी मामले काला-अज़ार से सह संक्रमित होते हैं।

Read More
Symptoms, Causes and Treatment of Burns

Posted 18 February, 2023

Symptoms, Causes and Treatment of Burns

A burn is an injury or damage to the skin or body tissues caused by heat, chemical, radiation or friction. Burns can be minor or life threatening as it can cause swelling, blistering, scarring and in severe cases, shock and even death. It can also lead to infections because they damage the protective barriers of the skin.

Burns are the most common household injuries, especially in children. Mostly, burns are due to heat from hot liquids (called scalding), solids or fire. In 2015, fire and heat related injuries resulted in 67 million injuries with 2.9 million hospitalization and 176,000 deaths.

Types of Burns

First degree burns-

The first degree burns damage the epidermis which is the outer layer of the skin. They cause minimal skin damage and heals within 7 to 10 days without scarring. These are also called superficial burns.

Second degree burns-

Second degree burns damage both the epidermis and the dermis. They affect the outer layer of the skin and the layer under the skin. These are more serious, have a wet or moist wound and may form blisters. Deep second degree burns are more likely to scar.

Third degree burns-

Third degree burns are most severe and affect the epidermis, dermis and reach into the fat layer beneath the skin, causing damage to the bones, tendons and nerves. They take a longer time to heal with scarring.

 

Symptoms of Burns

Symptoms vary according to the type of burn.

Symptoms of first degree burns are-

  • Redness.
  • Minor swelling.
  • Pain.
  • Dry, peeling skin as the burn heals.

Symptoms of second degree burns are-

  • Redness with clear blisters.
  • Wet or moist appearance.
  • Pain.
  • Swelling.
  • Yellow, white or splotchy skin.

Symptoms of third degree burns are-

  • Numbness due to nerve damage.
  • Waxy and leathery skin.
  • Black or white burned skin.

Causes of Burns

Various external factor that causes burns may include-

  • Fire.
  • Hot liquids from exposure to hot tap water in a bath or shower, hot cooking oil or steam.
  • Chemicals such as strong acids, paints or gasoline.
  • An electrical voltage such as from electrical cords, electrical outlets and sometimes lightning.
  • Radiation from ultraviolet lights (sun, tanning booths), X rays or radiation therapy.
  • Hot metal, glass or other objects.

Risk Factors for Burns

Major risk factors are-

  • Young children are more prone to burns.
  • Use of alcohol and other illegal drugs.
  • Too much sun exposure.
  • Careless handling of combustibles (flammable substances).
  • Careless smoking.
  • Families with low socioeconomic status.

How to Prevent Burns?

You can take the following steps to reduce the risk of burns-

  • Use sunscreen.
  • Set the water heater in your home below 120 degrees Fahrenheit.
  • Always test the water in a shower or bath before entering or bathing a child.
  • Keep out from the reach of chemicals, lighters and matches.
  • When cooking, use the back burner of the stove as much as possible, turn the handle of pots and pans to avoid bumping into them, and don't leave the stove unattended.
  • Keep children away from hot objects such as stoves.
  • Install and test smoke detectors regularly in your home.
  • Equip your home with fire extinguishers and know how to use them.
  • Cover electrical outlets.

Diagnosis for Burns

The severity of a burn is determined by the size of body parts affected. Diagnosis always includes a physical examination and other diagnostic procedures.

During a physical examination, your doctor will examine the burned skin and check for the total body surface area involved.

Lab tests and X rays are also done to check for other injuries or determine if the burn has affected the rest of the body.

Treatment for Burns

Proper and quick treatment of burn will reduce the risk and severity of scarring. Most minor burns can be treated with home care. Treatment may include-

  • Soaking the burn in cool water for 5 minutes or longer.
  • Taking medications for pain relief.
  • Applying burn cream and ointments to soothe the skin.
  • Gauze bandage to protect the skin and reduce the risk of infections.

For serious or major burns, treatment may include-

  • Medications.
  • Wound dressing.
  • Therapy, to help stretch the skin and encourage motion in the joints.
  • Surgical procedures like skin graft, tube feeding, plastic surgery and breathing assistance.

Home Remedies for Burns

Lavender oil-

This oil is widely used for its medicinal values such as its antiseptic and anti-inflammatory properties, which helps in healing minor burns and prevents scarring.

Peppermint oil-

Peppermint oil is rich in menthol, which provides a cooling effect on burns. In addition, the analgesic and anti-inflammatory properties of peppermint oil can relieve pain and swelling associated with burns.

Tea tree oil-

Tea tree oil is known for its strong antiseptic, anti-inflammatory and pain-relieving properties. These properties make it one of the best treatments for painful burns.

Aloe vera-

Aloe vera gel heals burns with its anti-inflammatory and antioxidant properties. It also prevents infection of wounds, scars and blistering.

Honey-

Honey has a natural pH balance that prevents infections from burning. It has anti-inflammatory and antioxidant properties, which help burns heal faster.

Toothpaste-

Toothpaste relieves pain and soothes burn due to its cool minty nature. Milk- Milk is rich in zinc and protein, which can help soothe burns and heal faster.

Baking soda-

The antiseptic properties of baking soda heals the burned area. Baking soda can also help restore your skin's natural pH balance, which in turn reduces pain and burning.

Coconut oil-

Coconut oil has anti-inflammatory and antioxidant properties that can help cool down burns and prevents blisters and scars on burned skin.

Vinegar-

Vinegar is a natural and antiseptic remedy which consists mainly of acetic acid. Acetic acid is known for its anti-inflammatory and pain-relieving properties. These properties of vinegar can be useful in treating and healing minor burns.

Raw potato-

Rubbing a piece of raw potato on the burn will help relieve the pain and reduce the chances of blisters forming.

 

When to see a doctor?

Call your doctor if burns or blisters don't heal within two weeks.

Read More
Causes, Symptoms and Treatment methods of Rabies

Posted 02 July, 2022

Causes, Symptoms and Treatment methods of Rabies

Rabies is a viral disease, treatment should not be delayed at all because doing so increases the risk of further spread. Rabies is transmitted to humans through bites or scratches from infected animals. It is generally believed that rabies is only caused by dog ​​bites but this is not the case.

Rabies virus can be found in the saliva of any warm-blooded animal. This virus is found especially in animals like dogs, cats, monkeys, bats etc. Apart from biting and scratching these animals, this virus can also affect the central nervous system by reaching the human body on licking due to which the body gets traumatized gradually. Rabies is called Jalantak and Alark in Hindi. Let's talk about how rabies affects a person and what are its symptoms, causes and home remedies.

What are the Causes of Rabies?

Rabies is caused by the Lisa virus. It is mainly a disease of animals which spreads from infected animals to humans. This virus lives in the saliva of infected animals and when these infected animals (especially dogs or bats) bite humans, the virus enters the human body. Apart from this, even if the saliva of an infected animal comes in contact with the human eye, mouth, nose or any wound on the body, the rabies virus starts growing in humans which affects the salivary glands and nervous system of humans.

What are the symptoms of Rabies?

Most symptoms of rabies take several years to appear but the initial symptoms begin to appear within 1 to 3 months after a bite or scratch from an infected animal. The initial symptom of rabies is feeling of tingling in the muscles of the area where the animal bites or scratches. After this the virus starts reaching the brain through the nerves in the body which causes the following symptoms:-

  • Constant headache.
  • Frequent fever.
  • Feeling exhausted.
  • Stiffness and pain in muscles and joints.
  • Irritability and fiery temper.
  • Constant disturbance.
  • Strange thoughts come to mind.
  • Loss of appetite.
  • Bad taste in mouth.
  • Excessive production of saliva and tears.
  • Irritation from bright light and sound.
  • Difficulty speaking.
  • Abnormal change in behavior.

 

When the infection increases, then the following symptoms start to appear:-

  • Multiple vision.
  • Difficulty moving the muscles of the mouth.
  • Excessive production of saliva and foam in the mouth.
  • Appearance of paranoid symptoms in the victim.

How to prevent or control Rabies?

  • Pets Vaccination: Animals such as dogs, cats and monkeys should be vaccinated against rabies.
  • Limit pet outings: Keeping pets indoors and supervising them when going out helps to avoid the pets coming in contact with wild animals.
  • Keep small pets safe: Small pets such as rabbits cannot be vaccinated against rabies. So keep these animals indoors and away from wild animals.
  • Report wild animals: Report feral dogs and cats to your local animal control authorities.
  • Do not contact with wild animals: Stay away from any animal that appears to be suffering from any kind of disease.
  • Rabies vaccination: Get vaccinated when traveling to a country or state where the risk of rabies is high or take the advice of your doctor.

Home remedies of Rabies

  • Tetanus injection: This is usually a simple and early treatment for rabies. In case of an animal bite or confirmation of rabies, a tetanus injection should be administered within 24 hours to control the infection.
  • Lukewarm water: In case of any animal bite and its saliva getting on the body, wash the affected area thoroughly with lukewarm water. This helps to remove the virus to a great extent.
  • Kiwi fruit: Kiwi fruit proves to be effective in rabies disease because vitamin C is found in this fruit, which is beneficial in rabies. For this, two to three kiwis should be consumed daily.
  • Cumin: Cumin also proves to be very effective when bitten by a dog or other animal. For this, grind two tablespoons cumin and twenty black peppercorns, mix light water in it and make a paste and apply on the affected area. Doing this helps the wound to heal faster.
  • Lavender: Lavender has antiseptic properties which proves beneficial in any type of wound. Infection can also be avoided by applying a paste of lavender on the bitten part.
  • Water and soap: First of all wash the affected area thoroughly with water and soap after coming in contact with an animal suffering from any type of disease. Apart from this, after washing the wound with soap and water, contact the doctor immediately if the animal has bitten and scratched, without delay.
  • Vitamin: Vitamin-rich foods are very beneficial in case of rabies infection. Therefore, consume a good amount of spinach, orange juice, tomato etc.
Read More
Know the Causes, Symptoms and Diagnosis of Leprosy

Posted 25 February, 2022

Know the Causes, Symptoms and Diagnosis of Leprosy

Infectious diseases should be treated without wasting time. Failure to do so may increase the risk of spreading diseases. One such infectious disease is leprosy which affects the person's skin, eyes, respiratory system and peripheral nerves. It is a disease that spreads through air or breathing which is caused by bacteria called Mycobacterium leprae. This bacterium was discovered in 1873 by a Norwegian physician Gerhard Hansen. It is also called 'Henson's disease' after his name.

 

How is Leprosy spread?

Leprosy is a disease that spreads through bacteria called Leprae present in the air. These bacteria come into the air only from a sick person. It takes about 4 to 5 years for this bacteria to grow in the body of a healthy person. In many cases it takes up to 20 years for the bacteria to grow (incubation). Ignoring the symptoms of leprosy at the primary stage can lead to disability. It is a contagious disease but it does not spread through human touch but staying with an infected person for a long time can cause this infection. If the patient is given medicine regularly, then there is no possibility of infection.

 

Causes of Leprosy

  • Weakening of the body's immune system.
  • Lack of nutritious food.
  • Long-term use of contaminated food and beverages.
  • Consuming spicy and oily food.
  • Loss of blood in the body.
  • Consuming drugs.

Symptoms of Leprosy

The most important identification of leprosy is that it causes white rashes on the body. These marks are numb i.e., they do not have any kind of sensation. Apart from this, there are some other symptoms as well. These other symptoms are listed below-

  • Change in skin color.
  • Loss of touch, pain and feeling on the skin.
  • Wounds do not heal for weeks and months.
  • Discharge of pus and fluid from the affected part.
  • Continuous bleeding.
  • Gradually wilting and destruction of organs and skin.
  • Muscle weakness.
  • Dry skin.
  • Stuffy and bleeding nose.
  • Ulcers on the soles of the feet.

Types of Leprosy

It is mainly of three types, which are as follows-

 

Tuberculoid Leprosy-

Tuberculoid Leprosy, also known as paucibacillary leprosy is a mild and less severe form of leprosy in which a person has only a few patches of pale and flat colored skin. The affected area of skin may have absence of sensation because of nerve damage. Tuberculoid leprosy is usually less contagious than the other forms of leprosy.

 

Lepromatous Leprosy-

Lepromatous Leprosy, also known as multibacillary leprosy, is a more severe form in which there are skin bumps and rashes on the whole-body including numbness and muscle weakness. It may also affect the nose, kidneys, and reproductive organs in men.

 

Borderline Leprosy-

This is a mixed form in which the symptoms of both the tuberculoid and lepromatous leprosy exist.

 

Ways to avoid Leprosy

  • Avoid coming in contact with a person infected with leprosy.
  • Keep yourself clean to avoid any kind of infection.
  • Eat nutritious food like pulses, gram, milk, green vegetables, and fruits which keeps the immunity of the body strong.
  • Do not take astringent things like potato, brinjal, lentils, red chili, kachalu, meat-fish etc.
  • To avoid leprosy, get the Bacillus Calmette-Guerin vaccine.

 

Home remedies for Leprosy

  • Taking bath after boiling neem leaves in water and grinding neem leaves in cow's milk and applying it on the infected area cures leprosy. Apart from this, sleeping under neem leaves is very beneficial for leprosy patients.
  • Taking the juice of henna leaves containing honey every morning purifies the blood. It is beneficial in skin diseases i.e., leprosy.
  • Taking Chaulmoogra oil regularly with hot milk is beneficial.
  • Mixing equal quantities of neem and chaulmoogra oil and applying it on the affected part cures skin diseases within a few days.
  • Leprosy is destroyed by regular consumption of decoction (Kwath) made from Vijayasar wood.
  • Grinding the leaves of Nirgundi and mixing it with water, taking it on an empty stomach in the morning is beneficial. Apart from this, applying the paste of its leaves on the affected area cures skin diseases.
  • Taking the powder made from the bark of Champa thrice a day helps in all types of skin disorders.
  • Taking equal quantities of amla and neem leaves with honey is beneficial in leprosy.
  • Grinding the bark of Aak root with vinegar and applying it on the affected part is beneficial in leprosy.

 

Read More
What is Cerebral Malaria? Know its Symptoms, Causes and Remedies

Posted 17 March, 2022

What is Cerebral Malaria? Know its Symptoms, Causes and Remedies

Cerebral Malaria is the most dangerous and deadly form of malarial fever that affects the brain. If malaria parasites reach the brain, they prove to be very fatal. This condition is called cerebral malaria or meningitis. According to the WHO (World Health Organization), there are five types of malaria parasites. The most deadly of these is falciparum malaria. If this parasite reaches the brain through blood circulation, then it can have fatal consequences. It is the most serious neurological complication caused by Plasmodium falciparum (a protozoan parasite). Plasmodium is transmitted to the human body through the bite of an infected mosquito. Patients suffering from this have neurological (nervous system), memory loss and behavioral difficulties. Apart from this, cerebral malaria is one of the main causes of neurological disability and epilepsy in children. However, it is not yet known how the parasite of blood vessels becomes lethal to the brain. Falciparum malaria is a leading cause of neuro-disability and death in tropical countries. Many children around the world are affected by it.

 

In cerebral malaria, fluid leaks from the brain of the infected person and the person slips into coma. It infects more than 575,000 people every year out of which 20 percent of people die and 80 percent of the survivors develop long-term neurodevelopmental symptoms including seizures and mental disorders. It affects young children more.

 

Symptoms of Cerebral Malaria

The symptoms of cerebral malaria are few that are common in both children and adults, such as-

 
  • Loss of consciousness.
  • Impulse and neurological abnormalities.
  • Coma (which can last up to three days)
  • Persistent orthostatic hypotension freezing.
  • Muscle pain.
  • Low blood pressure.
  • Mild jaundice.
  • Enlargement of liver and spleen.
  • Kidney damage.
  • Blood in urine.
  • Increase in intracranial pressure.
  • Confusion and seizures.
  • Increase in respiratory rate.

The symptoms usually occur in three stages:

 
Cooling stage:

It can last for 1-2 hours.

 
Hot stage:

It is characterized by headache, vomiting and seizures in young children and high fever up to 107°F. It can last for 3-4 hours.

 
Sweat phase:

It causes sweating and fatigue. This phase can last for 2-4 hours.

 

Causes of Cerebral Malaria

Malaria is caused by a type of parasite which is called plasmodium. There are several types of plasmodium parasites but only five of these parasites cause malaria in humans. Plasmodium parasites are mainly transmitted by female Anopheles mosquitoes. They bite mainly at dusk and at night. When an infected mosquito bites a human, it spreads the parasite into the bloodstream and as soon as it reaches the brain, the person becomes a victim of cerebral malaria.

 

Measures to Prevent Cerebral Malaria

  • Use a mosquito net while sleeping.
  • Do not use mosquito repellent coils in a closed room.
  • Do not allow water to accumulate in the house.
  • If there is standing water somewhere around, then spread it or put oil in it so that mosquitoes do not breed in it.
  • Consult a doctor if there is even a slight fever.

Treatment of Cerebral malaria

There are many medicines available in the market for Cerebral Malaria but do not take any medicine without the doctor's advice because taking medicine without the advice of a doctor can cause serious harm to health.

 
Read More
जानें, फंगल इंफेक्शन कारण, लक्षण और निदान

Posted 24 May, 2022

जानें, फंगल इंफेक्शन कारण, लक्षण और निदान

फंगल इंफेक्शन एक प्रकार की त्वचा संबंधी बीमारी होती है। जो शरीर के किसी भी हिस्से जैसे उंगलियों के बीच में, सिर पर, हाथों पर, बालों में, मुंह में या शरीर के गुप्तांगों में आसानी से हो सकता है। इसका मुख्य कारण किसी संक्रमित वस्तु या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना होता है। जब फंगस (कवक) शरीर के किसी क्षेत्र में आक्रमण करते हैं तो कुछ समय में ही वहां की त्वचा पर लाल धब्बे, दाद, त्वचा पर घाव और खुजली जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है।

 
फंगल इंफेक्शन क्या है और कैसे फैलता हैं?

आस पास के वातावरण में कई तरह के फंगस विद्यमान रहते हैं। यह रोगाणुओं की तरह ही होते हैं। यह कवक (फंगस) हवा, पानी, मिट्टी आदि स्थानों पर विकसित एवं पर्यावरण के प्रभाव के कारण निरंतर बढ़ते हैं। वहीं कवक मानव शरीर में भी रहते हैं। जो शरीर को बिना नुकसान पहुंचाए बने रहते हैं। मशरूम, मोल्ड, फफूंदी आदि इसके उदाहरण है। इसके अलावा कुछ फंगस शरीर के लिए हानिकारक भी होते हैं। यही हानिकारक फंगस जब शरीर पर आक्रमण  करते हैं तो उन्हें खत्म करना मुश्किल होता है। क्योंकि वह हर तरह के वातावरण में जीवित रहने में सक्षम होते हैं। परिणामस्वरूप शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इनसे लड़ने में कमजोर पड़ने लगती है। जिससे व्यक्ति फंगल इंफेक्शन से संक्रमित हो जाता है।

 
फंगल इन्फेक्शन के प्रकार और उनके लक्षण-

फंगल इंफेक्शन की सबसे अहम पहचान है, इससे शरीर के प्रभावित पर लाल रंग के धब्बे, दरारे, रैशेज, त्वचा में पपड़ी का जमना, खाल का झड़ना या सफ़ेद रंग के चूर्ण जैसे पदार्थ निकलने लगता है। इसके अलावा भी कुछ अन्य लक्षण होते हैं। जो फंगल इंफेक्शन के प्रकार पर आधारित होते हैं। आइए बात करते हैं फंगल इंफेक्शन के प्रकार एवं अन्य लक्षणों के बारे में;

 
एथलीट्स फुट-

यह पैरों में होने वाले संक्रमण है। जो पैरों के उंगलियों के बीच में होता है। यह कवक गरम एवं नम वातावरण में पनपते हैं। वहीं, मुख्य रूप से जूते, स्विमिंग पूल और सार्वजनिक नमी वाले वातावरण में तेजी से बढ़ते हैं। इसी कारण यह आमतौर पर गर्मियों में और नम जलवायु वाली जगहों पर पाए जाते हैं। इसके अलावा जूते पहनने वाले व्यक्तियों के पैरों में भी एथलीट्स फंगल को देखा जा सकता है। आइए बात करते हैं इनके लक्षणों के बारे में-

  • त्वचा का लाल होना या छिल जाना।
  • त्वचा पर खुजली और जलन होना।
  • पैरों के तलवों पर अल्सर होना।
  • घाव का ठीक न होना और लगातार खून का रिसाव होना।
  • प्रभावित अंग से मवाद जैसे द्रव का बहना।
नेल फंगल इंफेक्शन-

इस प्रकार का कवक संक्रमण नाखूनों में देखने को मिलता है। जिसे ओनिकों माइकोसिस (onychomycosis) के नाम से जाना जाता है। यह संक्रमण हाथ के नाखूनों के अलावा पैर के नाखूनों में भी हो सकता है।

 
नेल फंगल संक्रमण के लक्षण-
  • नाखून के रंग में परिवर्तन जैसे पीला, भूरा या सफेद होना।
  • नाखून की परत का मोटा होना।
  • टूटे या फटे हुए नाखूनों का होना।
फंगल स्किन इंफेक्शन-

फंगल स्किन इंफेक्शन को सामान्य भाषा में दाद कहा जाता है। इस तरह के फंगल लगभग गोल आकार की होता हैं। इसमें त्वचा लाल रंग के गोलाकार में ऊपर की ओर उठी हुई दिखाई देने लगती है। जिसके कारण इसे रिंगवर्म भी कहा जाता है। इस तरह के कवक संक्रमण होने पर त्वचा पर लाल और खुजलीदार चकत्ते पड़ जाते हैं। यह स्किन इंफेक्शन ज्यादातर हाथों-पैरों, गुप्तांगों और स्कैल्प में होता है। ऐसी मान्यता है कि फंगस की लगभग 40 ऐसी प्रजातियां हैं, जो स्किन इंफेक्शन की वजह होती हैं।

 
फंगल स्किन इन्फेक्शन होने के लक्षण-
  • त्वचा में तेज खुजली होना।
  • शरीर पर लाल और गोल चकत्तों का पड़ना।
  • पपड़ीदार एवं फटी त्वचा का होना।
  • बाल झड़ना आदि।
यीस्ट इंफेक्शन-

यह कैंडिडा एलबिकंस या कैंडिडायसिस फंगस के कारण होता है। यह एक प्रकार का संक्रमण है, जो मुंह, आंत पथ और योनि में पाया जाता है। कैंडिडायसिस संक्रमण ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है। जब योनि के अंदर कैंडिडा की संख्या बढ़ने लगती है तो महिलाएं इससे ग्रसित हो जाती है। इस अवस्था में ग्रसित महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 
यीस्ट फंगल इंफेक्शन के लक्षण-
  • गुप्तांगों में खुजली या दर्द का होना।
  • संभोग के दौरान दर्द होना।
  • पेशाब करते समय तकलीफ या दर्द होना।
  • योनि से अधिक रक्तस्राव का होना।
मुंह एवं गले में कैंडिडा संक्रमण-

यह संक्रमण भी कैंडिडा फंगस के कारण होता है। जब मुंह एवं गले में कैंडिडा की संख्या बढ़ जाती है, तो मनुष्य इस संक्रमण से पीड़ित हो जाते हैं। मुंह और गले के कैंडिडा संक्रमण को थ्रश या ऑरोफरीन्जियल कैंडिडिआसिस (oropharyngeal candidiasis) भी कहा जाता है।आम तौर पर यह समस्या एड्स या एचआईवी से संक्रमित लोगों में देखी जाती है। इस तरह फंगल इंफेक्शन से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है।

 
मुंह एवं गले में कैंडिडा संक्रमण के लक्षण-
  • मुंह में खटास महसूस होना।
  • मुंह के कोनों में रैशेज और लालपन होना।
  • मुंह में सूजन का अहसास होना।
  • स्वाद का पता न चलना।
  • भोजन करते या निगलते समय दर्द का अहसास होना।
  • मुंह की आंतरिक हिस्सों और गले में सफेद चकत्ते का होना।
फंगल संक्रमण होने के कारण-
  • फंगल इंफेक्शन होने का अहम कारण है गरम एवं नमीयुक्त वातावरण का होना।
  • जिन लोगों को पहले से ही फंगल संक्रमण है उनके संपर्क में आने पर।
  • अधिक वजन या मोटापा होने पर।
  • शरीर में अधिक पसीना होने पर।
  • लंबे समय तक साइकिल चलाने या जॉगिंग करने पर।
  • शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का किसी कारणवश कमजोर होना।
  • कैंसर, डायबिटीज, एड्स, एचआईवी, आदि जैसी बीमारियां होने पर।
  • महिलाओं का सेनेटरी पैड का ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने पर।
  • बच्चों को अधिक समय तक गिले नैपी पैड या गीले कपड़े पहनाने पर।
  • मानसून के दौरान हल्की बूंदा-बांदी में भीगने और त्वचा को गिला छोड़ देने पर।
  • फंगस से प्रभावित पालतू जानवर जैसे बिल्ली, कुत्ता, बकरी, गाय, घोड़े या सूअर के संपर्क में आने पर।
  • अधिक धूम्रपान करने पर।
  • एंटीबायोटिक दवाओं का अधिक उपयोग करने पर।
  • गर्भनिरोधक दवाइयों का अधिक सेवन करने पर। 
फंगल इंफेक्शन से बचने के उपाय-
  • कवक संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
  • किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं को साफ-सुथरा रखें।
  • फंगल संक्रमण से बचने के लिए त्वचा को सूखा और स्वच्छ रखें।
  • केवल सूती कपड़ों का प्रयोग करें।
  • बरसात के मौसम में बालों को गीला न छोड़े।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
  • पौष्टिक आहार जैसे दाल, चना, दूध, हरी सब्जियां और फल-फूल का सेवन करें। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहती है।
  • आलू, बैंगन, मसूर की दाल, लाल मिर्च, कचालू, मांस-मछली आदि का सेवन न करें।
फंगल इंफेक्शन के घरेलू उपचार-

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर स्नान करने और गाय के दूध में नीम की पत्तियों को पीसकर संक्रमित हिस्से पर लगाने से फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन से पीड़ित व्यक्ति के लिए रात में नीम पेड़ के नीचे सोना बेहद फायदेमंद होता है।

  • चालमोगरा के तेल को गर्म दूध के साथ नियमतः सेवन करने से फंगल इंफेक्शन में फायदा होता है।
  • नीम और चालमोगरा के तेल को समान मात्रा में मिलाकर प्रभावित अंग पर लगाने से फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाता है।
  • कपूर और केरोसिन का तेल मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाने से फंगल इंफेक्शन में आराम मिलता है।
  • हल्दी पाउडर में शहद मिक्स करके प्रभावित अंग का लेप करने से फंगल इंफेक्शन एवं सभी प्रकार के चर्म रोगों में फायदा होता है।
  • रोज़ाना दो या तीन लहसुन की कलियों का सेवन करने से सभी प्रकार के कवक संक्रमण नष्ट हो जाते हैं।
  • शहद युक्त मेहंदी पत्तों के रस का रोज सुबह सेवन करने से खून साफ होता है। इससे किसी भी हर प्रकार के कवक संक्रमण रोगों में लाभ मिलता है।
  • चंपा की छाल से बने चूर्ण का दिन में तीन बार सेवन करने से सभी प्रकार के चर्म विकार नष्ट हो जाते हैं।
  • पीपल की पत्तियों को थोड़े पानी में उबालकर, इससे प्रभावित हिस्सों को धोने से कवक संक्रमण विकार ठीक हो जाता है।
  • खुजली या फंगल इंफेक्शन होने पर प्रतिदिन सुबह एक कप पानी में ताजे नींबू का जूस निचोड़कर पीने से आराम मिलता है।
  • पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर प्रभावित जगहों पर लेप करने से फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाता है।
  • आंवला और नीम की पत्तियों को समान मात्रा में शहद के साथ सेवन करने से इस रोग में लाभ होता है।
  • सेब का सिरका खुजली के लिए बहुत ही पुराना उपाय है। इसके लिए एक चम्मच सेब के सिरका, शहद और नींबू को एक गिलास पानी में मिलाकर पीने से में फायदा होता है।
Read More
सोरायसिस के लक्षण, प्रकार और उपचार

Posted 24 May, 2022

सोरायसिस के लक्षण, प्रकार और उपचार

त्वचा शरीर के नाजुक हिस्सों में से एक है। जो दूषित वातावरण और गलत खानपान के चलते बहुत जल्दी संक्रमण की चपेट में आ जाती है। त्वचा संबंधी बहुत से रोग जल्दी ठीक हो जाते हैं तो कुछ रोग लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ते। इन्हीं रोगों में से एक रोग है सोरायसिस। यह चर्म रोग त्वचा को बुरी तरह प्रभावित करता है। इस रोग के दौरान स्किन लाल और पपड़ीदार हो जाती है। जिसमें कभी-कभी खुजली, जलन और सूजन भी देखने को मिलती है।

 
क्या है सोरायसिस?

सोरायसिस एक त्वचा संबंधी बीमारी है। जो त्वचा पर अधिक कोशिकाओं के बढ़ने के कारण होती है। यह कोशिकाएं नीचे से बढ़ती हुई पूरी त्वचा को घेर लेती हैं। त्वचा पर लगातार कोशिकाएं विकसित होने के कारण त्वचा की नमी कम होने लगती है और त्वचा रूखी हो जाती है। परिणामस्वरूप त्वचा में लालिमा, सूजन और जलन उत्पन्न होने लगती है। देखने में सोरायसिस लाल मोटे चकत्ते होते हैं। जिनमें कभी-कभी दरारें पड़कर खून भी आने लगता है। आम भाषा में सोरायसिस को छाल रोग भी कहा जाता है।

 
क्यों होता है सोरायसिस?

वैसे तो सोरायसिस हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। लेकिन 15 से 35 और उससे अधिक उम्र के लोगों में इसके अधिक मामले देखे जाते हैं। सोरायसिस क्यों होता है? या कहें कि इस चर्म रोग के क्या कारण हैं? तो इसके लिए निम्नलिखित कारणों को शामिल किया जा सकता है-

  • शुष्क त्वचा और शुष्क हवा का होना।
  • अधिक धूप या सनबर्न।
  • वायरस और बैक्टीरिया संक्रमण।
  • त्वचा का कटना एवं त्वचा पर चोट लगना।
  • किसी कीड़े का काट लेना।
  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली।
  • अधिक तनाव एवं चिंता।
  • किसी दवाई का साइड इफेक्ट।
  • एड्स जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होना आदि।
सोरायसिस के लक्षण-

सोरायसिस या त्‍वचा संबंधी कई समस्‍याओं के लक्षण भिन्न-भिन्न लोगों में भिन्न-भिन्न तरह से दिखाई पड़ते हैं। कई बार यह लक्षण इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि किस व्यक्ति को किस तरह का सोरायसिस है? शुरुआत में सोरायसिस सिर और कोहनी जैसे त्वचा के छोटे स्थानों को ही अपना शिकार बनाता है।

सोरायसिस के मुख्य लक्षण निम्नलिखित हैं;

  • त्वचा की सूजन और लाल चकत्ते।
  • लाल चकत्तों पर सफेद पपड़ी पड़ना।
  • त्वचा के लाल चकत्तों में दर्द होना।
  • चकत्तों पर या उसके आसपास खुजली और जलन होना।
  • त्वचा के रूखेपन के साथ उसमें दरारे पड़ना और उन दरारों से खून आना।
  • मोटे नाखून होना और उनमें दाग-धब्बों का पड़ना।
  • जोड़ों में सूजन और दर्द होना।
सोरायसिस के प्रकार

सोरायसिस रोग कई तरह का होता है। जोकि निम्नलिखित है-

एरिथ्रोडर्मिक-

इसमें सोरायसिस त्वचा के बड़े क्षेत्र को कवर करता है। जिसकी लालिमा काफी तीव्र होती है।

पस्टुलर-

इस स्थिति में त्वचा पर पीले मवाद से भरे छाले पड़ने लगते हैं।

प्लाक-

इसमें त्वचा लाल धब्बेदार और सख्त हो जाती है। जिसपर एक समय बाद सफेद पपड़ी पड़ने लगती है।

इनवर्स-

यह शरीर के सामान्य हिस्सों जैसे कोहनी और घुटनों की वजाय बगल और कमर जैसे हिस्सों में होता है। इसमें त्वचा लाल पड़ जाती है। जिसमें एक समय के बाद जलन भी होती है।

गुट्टेट-

इसमें त्वचा पर छोटे लाल-गुलाबी धब्बे दिखाई पड़ते हैं। यह खासकर बच्चों में देखने को मिलता है। जोकि स्ट्रेप संक्रमण (बैक्टीरियल संक्रमण, गले में खराश व खरोंच के कारण) से संबंध रखता है।

 
सोरायसिस (छाल रोग) के घरेलू उपचार-
हल्दी-
 
सामग्री:
  • हल्दी पाउडर दो चम्मच
  • पानी एक चौथाई कप
कैसे करें इस्तेमाल?
  • पानी में हल्दी को मिलाकर गर्म करते हुए गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • पेस्ट को ठंडा करके प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • पेस्ट के सूखने पर त्वचा को साफ करें।
कितनी बार प्रयोग करें?

हल्दी के इस पेस्ट का इस्तेमाल दिन में दो बार जरुर करें।

कैसे है लाभदायक?

हल्दी एक आयुर्वेदिक औषधि है। जो एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और घाव को जल्दी भरने वाले गुणों से संपन्न होती है। इसलिए इसका इस्तेमाल सोरायसिस से प्रभावित वाले हिस्से पर खुजली, जलन, बैक्टीरिया आदि को कम करने के लिए किया जाता है।

 
अदरक-
 
सामग्री:
  • जैतून का तेल
  • अदरक का तेल
कैसे करें इस्तेमाल?
  • अदरक तेल की कुछ बूंदों को हाथ पर लेकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं।
  • त्वचा के संवेदनशील होने पर अदरक तेल के साथ जैतून तेल को मिलाकर इस्तेमाल करें।
कितनी बार प्रयोग करें?

इस प्रक्रिया का दिन में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक?

अदरक का तेल सोरायसिस रोग के इलाज में काफी मददगार साबित होता है। क्योंकि अदरक के तेल में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। जो सोरायसिस पर प्रभावी असर डालने का काम करते हैं। जिससे यह समस्या जल्दी ठीक होती है।

 
ग्रीन टी-
 
सामग्री:
  • ग्रीन टी एक बैग
  • गर्म पानी एक कप
कैसे करें इस्तेमाल?
  • पांच मिनट के लिए ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डालकर रखें।
  • ग्रीन टी बैग को पानी में से निकाल दें और प्राप्त चाय का सेवन करें।
कितनी बार प्रयोग करें?

छाल रोग के समय दिन में दो से तीन कप ग्रीन टी का सेवन करें।

कैसे है लाभदायक?

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। जो छाल रोग के लक्षणों को दूर करने में सहायता करते हैं। दरअसल ग्रीन टी विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करती है। जो खुजली और जलन का कारण होते हैं।

 
एलोवेरा-
 
सामग्री:
  • एलोवेरा का पत्ता मध्यम आकार का
कैसे करें इस्तेमाल?
  • एलोवेरा के पत्ते को साफ पानी से धोकर कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें।
  • कुछ देर बाद फ्रिज से एलोवेरा को निकालकर चाकू की मदद से उसकी ऊपरी परत हटाकर जेल को किसी बाउल में निकाल लें।
  • अब इस जेल को प्रभावित त्वचा पर 20-25 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
कितनी बार प्रयोग करें?

इस प्रक्रिया को दिन में दो बार किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक?

एलोवेरा एक प्राकृतिक औषधि है। जो त्वचा की जलन को शांत करती है। एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को सूजन और जीवाणु संक्रमण से आजादी दिलाते हैं। इसके अतिरिक्त एलोवेरा में एक ब्रैडीकाइनस नामक एंजाइम भी पाया जाता है। जो स्किन की सूजन को ठीक करने का काम करता है। इसलिए एलोवेरा के इस्तेमाल को सोरायसिस का सफल माना है।

 
नीम-
 
सामग्री:
  • नीम तेल
कैसे करें इस्तेमाल?

नीम तेल की बूंदों को उंगलियों या रुई बॉल पर डालकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं

कितनी बार प्रयोग करें?

इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक?

नीम तेल प्रयोग सोरायसिस की दवा के रूप में किया जा सकता है। नीम तेल में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो त्वचा के जीवाणु संक्रमण को जल्दी ठीक करने का काम करते हैं।

 
नारियल तेल-
 
सामग्री:
  • नारियल का तेल
कैसे करें इस्तेमाल?

नारियल तेल की कुछ बूंदें हाथ पर लें और प्रभावित त्वचा पर लगाएं।

कितनी बार प्रयोग करें?

यह प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं।

कैसे है लाभदायक?

आयुर्वेद में नारियल तेल को त्वचा के लिए बेहद अच्छा माना गया है। क्योंकि यह मॉइस्चराइजिंग गुण से संपन्न होता है। जो खुजली और पपड़ीदार त्वचा को शांत करते है। इसके अतिरिक्त नारियल तेल एंटीसेप्टिक ऑयल भी होता है। जो सोरायसिस संक्रमण को कम करता है।

 
टी ट्री तेल-
 
सामग्री:
  • एक चम्मच टी ट्री तेल
  • जैतून का तेल एक बड़ा चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?

टी ट्री तेल में जैतून तेल को मिलाकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं।

कितनी बार प्रयोग करें?

दिन में दो से तीन बार इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक?

टी ट्री ऑयल त्वचा पर एंटीसोरायसिस के रूप में कार्य करता है। यह एंटीइंफ्लेमेटरी गुण से भी भरपूर होता है। जो सूजन और जलन को शांत करने का काम करते हैं। इसके अतिरिक्त यह तेल चर्म रोगों से भी छुटकारा दिलाता है।

 
जैतून का तेल-
 
सामग्री:
  • जैतून का तेल
कैसे करें इस्तेमाल?

जैतून तेल की कुछ बूंदों को हथेली पर लेकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं।

कितनी बार प्रयोग करें?

इस तेल को दिन में तीन से चार बार त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक?

जैतून का तेल सोरायसिस के लिए एक प्रभावी विकल्प है। यह तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों मौजूद होते हैं। जो घाव को शीघ्र भरने और त्वचा संबंधी समस्याओं से दूर करने का काम करते हैं।

 
अलसी का तेल-
 
सामग्री:
  • अलसी का तेल
कैसे करें इस्तेमाल?

तेल की कुछ बूंदों को हथेली पर लेकर प्रभावित त्वचा पर लगाएं।

कितनी बार प्रयोग करें?

इस तेल को दिन में तीन से चार बार त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे है लाभदायक?

अलसी के तेल का इस्तेमाल सोरायसिस की दवा के रूप में किया जा सकता है। अलसी का तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड, अल्फा-लिनोलेनिक एसिड, बीटा-कैरोटीन और टोकोफेरोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट से संपन्न होता है। यह त्वचा के पीएच को संतुलित और हाइड्रेट रखता है। इसके अतिरिक्त यह तेल सोरायसित के लक्षणों को शांत करने में भी मदद करता है।

 
सेब का सिरका-
 
सामग्री:
  • सेब का सिरका एक चौथाई कप
  • गुनगुना पानी तीन चौथाई कप
  • कॉटन बॉल
कैसे करें इस्तेमाल?
  • सिरके को गुनगुने पानी में अच्छी तरह मिलाएं।
  • प्रभावित हिस्से के अनुसार कॉटन बॉल का चुनाव करें।
  • अब कॉटन बॉल को सिरके वाले गुनगुने पानी में डुबोकर थोड़ा निचोड़ें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • कॉटन बॉल को एक से दो मिनट प्रभावित हिस्से पर रखकर हटा दें।
 
कितनी बार प्रयोग करें?

बार-बार होने वाली खुजली और जलन से छुटकारा पाने के लिए इस प्रक्रिया को प्रतिदिन चार से पांच बार करें।

कैसे है लाभदायक?

सेब का सिरका एंटीएलर्जिक, एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीवायरल और एंटीइंफ्लेमेटरी जैसे गुणों से भरपूर होता है। जो त्वचा से खुजली, जलन और चकत्तों को हटाने में मदद करते हैं। इसलिए सोरायसिस के इलाज लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल किया जाता है।

वेदोबी सोरायसिस तेल-

वेदोबी सोरायसिस तेल त्वचा और छाल रोग आदि का इलाज करने के लिए तैयार किया गया एक आयुर्वेदिक ऑयल है। जिसमें जोजोबा तेल, करेले के तेल से प्रभावित जैतून का तेल, मैरीगोल्ड (गेंदे का फूल), केले के पत्ते, तेज पत्ता, तिल का तेल, नारियल का तेल, बावची (बाकुची) का तेल, काले जीरे का तेल, चालमोगरा (तुबरक या तुवरक) का तेल, करंज का तेल, तमानु का तेल और जुनिपर बेरी एसेंशियल ऑयल, लोबान का तेल, टी ट्री ऑयल, देवदार का तेल, लैवेंडर का तेल, अजवायन के फूल का तेल और नीम का तेल आदि प्राकृतिक अवयवों का संयोजन मौजूद है। यह तेल जीवाणुरोधी और कवक विरोधी है। जो खोपड़ी और त्वचा में सोरायसिस संक्रमण को ठीक करता है।

 
कैसे करें इस्तेमाल?
  • वेदोबी सोरायसिस तेल का इस्तेमाल स्नान करने के बाद, लोशन की तरह पूरे शरीर, चेहरे और खोपड़ी पर करें।
  • इसे तेल को नियमित मालिश के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वेदोबी सोरायसिस तेल को सोते समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कितनी बार प्रयोग करें?

शीघ्र और बेहतर परिणामों की प्राप्ति के एस तेल को दिन में दो से तीन बार प्रभावित त्वचा पर लगाएं।

 
कैसे है लाभदायक?

वेदोबी सोरायसिस तेल में उपयोग होने वाले विभिन्न तत्व त्वचा पर सुखदायक प्रभाव डालते हैं और त्वचा को सूखेपन और खुजली से राहत प्रदान करते हैं। यह तेल त्वचा को मुलायम बनाता है। क्योंकि इसके सलूशन में प्रयुक्त सामग्री सूखी और दरार वाली त्वचा को ठीक करने का काम करती है। यह तेल सोरायसिस के लक्षणों को कम करते हुए त्वचा की चमक को बढ़ावा देता है। जिससे त्वचा की हीलिंग होती है। वेदोबी सोरायसिस तेल 100% प्राकृतिक अवयवों के साथ तैयार किया गया है। इसलिए साइड-इफेक्ट्स की चिंता किए बिना इसका उपयोग किया जा सकता है।

 
सोरायसिस के समय बरतें यह सावधानियां-
  • तेज धूप से बचें। इसलिए सोरायसिस के समय बाहर जाने पर छतरी का इस्तेमाल करें।
  • त्वचा पर कोई घाव या संक्रमण होने पर उसे अनदेखा न करें अथार्त उसपर पूरा ध्यान दें।
  • प्रतिदिन नहाएं और त्वचा को अच्छे से साफ रखें।
  • खुजली होने पर त्वचा को खरोंचे से बचें।
  • सोरायसिस के समय घरेलू उपाय या डॉक्टर की सलाह जरुर लें।
सोरायसिस में आहार-

सोरायसिस के समय से भोजन में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, विटामिन-सी, विटामिन-ई और विटामिन-डी से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें। फल और हरी-सब्जियों का अधिक सेवन करें। शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखें। इसके लिए जूस और नारियल पानी का प्राप्त सेवन करें।

Read More