Cart
My Cart

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF. 5% OFF ON PREPAID ORDERS

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF.
5% OFF ON PREPAID ORDERS

No Extra Charges on Shipping & COD

क्या होती है अनंतमूल और इसके फायदे?

Posted 24 May, 2022

क्या होती है अनंतमूल और इसके फायदे?

क्या होती है अनंतमूल और इसके फायदे?

अनंतमूल को कृष्ण सारिवा भी कहते हैं। यह एक प्रकार की लता होती है। जिसे बाग-बगीचों और मंदिरों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में देखा जा सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक अनंतमूल एक बढ़िया जड़ी-बूटी है। इसकी मदद से अनेक रोगों का उपचार किया जाता है। बुखार, उल्टी, डायबिटीज, आंखों की बीमारी, ल्यूकोरिया, कुष्ठ रोग, मुंह के रोग, खुजली आदि बीमारियों में अनंतमूल के उपयोग से कई लाभ मिलते हैं।

 
कैसी होती है अनंतमूल?

अनंतमूल एक बेल है, जो हमेशा हरी रहती है। यह बहुवर्षीय बेल पतली, लंबी और आगे की ओर बढ़ने वाली, जमीन पर फैलने वाली, वृक्ष पर चढ़ने वाली होती है। इसकी लंबाई 5 से 15 फुट होती है। इसकी छाल श्यामले या काले रंग की और शाखाएं लाल-भूरे रंग की होती हैं। जिनपर हरे-सफेद और बैंगनी रंग के सुगन्धित फूल लगे होते हैं। इसकी जड़ से कपूर मिश्रित चंदन जैसी सुगंध आती है। इसके अलावा इसकी जड़ों को तोड़ने पर दूध जैसा पदार्थ निकलता है।

 
आयुर्वेद के अनुसार-

आयुर्वेदिक मतानुसार अनन्तमूल सुगंधित, तीखी, मीठी, कड़वी, शीतल, मधुर, भारी, वीर्यवर्धक (शुक्राणु का बढ़ना), स्निग्ध (चिकना), रक्तशोधक (खून को साफ करने वाला), त्रिदोषनाशक (वात, पित्त और कफ) प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली औषधि होती है। इसके अलावा यह खांसी, बुखार, खुजली, जलन, त्वचा रोगनाशक, रक्तविकार (खून की खराबी), मंदाग्नि (अपच), स्वेदजनक (पसीना लाने वाला), मूत्र विरेचक (पेशाब लाने वाला), बलकारक, भूखवर्धक (भूख का बढ़ना), शरीर की दुर्गंध, श्वांस, विष, घाव और प्यास आदि परेशानियों में भी गुणकारी होती है। 

 
अनंतमूल के फायदे;
आंखों के लिए-

अनन्तमूल पौधे की जड़ से दूध निकालकर आंखों पर लगाने से आंखों की सूजन ठीक होती है। इसके अलावा किसी कीड़े के काटने पर होने वाली सूजन को ठीक करने के लिए अनन्तमूल के पत्ते को पीसकर उसके पेस्ट को हल्का गुनगुना करके सूजन वाले हिस्से पर लगाने से फायदा मिलता है।

 
बुखार के लिए-

अनंतमूल की जड़, पत्तों और उसके डंठल का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार का ताप कम होने लगता है। इसके अलावा अनंतमूल के पत्तों को तेल में पकाकर इस्तेमाल करने से भी बुखार उतर जाता है।

 
मुंह और गले की बीमारी के लिए-

अनंतमूल पौधे के पंचांग (Almanac) से बने काढ़े से गरारे करने से जीभ की सूजन और दांतों से होने वाला रक्तस्राव कम होता है। वहीं इसके पंचांग को पीसकर बनाए लेप को गले पर लगाने से गले की सूजन जैसे कंठ रोगों में आराम लगता है।

 
सिर के रोग और रतौंधी के लिए-

अनंतमूल के पत्तों को तेल में अच्छे से पकाकर, छानकर ठंडा कर लें। अब इसे सिर पर लगाएं। इससे सिर संबंधी विकारों में लाभ होता है। वहीं अनंतमूल पौधे के पंचांग (Almanac) से बने काढ़े से आंखों को धोने से रतौंधी (रात का अंधापन) की बीमारी में फायदा होता है।

 
सूजाक और शारीरिक ऐंठन के लिए-

अनंतमूल पंचांग से बने काढ़े का सेवन करने से सूजाक (योनि से होने वाला विपुल स्राव) और शरीर की ऐंठन (जकड़न) में लाभ होता है।

 
डायबिटीज, मूत्र और तिल्ली रोगों के लिए-

वर्तमान समय में डायबिटीज एक आम बीमारी बन चुकी है। लेकिन अनंतमूल के प्रयोग से डायबिटीज पर नियंत्रण पाया जा सकता हैं। इसके लिए अनंतमूल की जड़ को पीसकर उसके चूर्ण का सेवन दूध के साथ करें। इससे मधुमेह कम होता है। वहीं अनंतमूल पंचांग के काढ़े का सेवन करने से प्लीहावृद्धि (तिल्ली का बढ़ना), रक्तमूत्रता (पेशाब में खून आना) आदि रोगों में भी लाभ होता है।

 
अपच और स्तन विकार के लिए-

एक चम्मच अनंतमूल जड़ के चूर्ण में एक चम्मच सारिवा चूर्ण मिलाकर सेवन करने से अपच की परेशानी ठीक होने लगती है। वहीं इसकी जड़ के काढ़े में पिप्पली चूर्ण मिलाकर सेवन करने से प्रसव (Delivery) के बाद होने वाले स्तन संबंधी विकारों में फायदा होता है।

 
पेचिश और बवासीर के इलाज के लिए-

अनंतमूल पंचांग के चूर्ण का सेवन करने से पेचिश (Dysentery) की समस्या में आराम लगता है। इसके अलावा इसकी जड़ के चूर्ण को दही या छाछ के साथ लेने से बवासीर में भी लाभ होता है।

 
घाव के उपचार हेतु और कीड़े-मकोड़े के काटने पर-

अनंतमूल के पत्तों को तेल में पकाकर अंगुली के बीच वाले और अन्य घावों पर लगाने से घाव जल्दी ठीक होते हैं। इसके अलावा किसी कीड़े-मकोड़े के काटने पर अनंतमूल पंचांग को पीसकर लगाने से उस कीड़े के जहर का असर कम हो जाता है।

 
पथरी और गठिया की समस्या के लिए-

पथरी की समस्या होने पर अनंतमूल जड़ के चूर्ण का सेवन दूध के साथ करने से पथरी की समस्या ठीक होने लगती है। वहीं अनंतमूल और इसकी जड़ को पीसकर तैयार किए गए लेप को गठिया और जोड़ों पर लगाने से गठिया रोग और जोड़ों के दर्द में आराम लगता है।

 
कहां पाई जाती है अनन्तमूल?

अनन्तमूल की बेल समुद्र के किनारे वाले प्रदेशों से लेकर हिमालयी क्षेत्रों में 1200 मीटर की ऊंचाई तक प्रचुरता में मिलती है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, असम, बंगाल आदि क्षेत्रों में भी अनन्तमूल के पौधे को देखा जा सकता है।

Read More
Benefits of Akarkara

Posted 20 December, 2021

Benefits of Akarkara

There are many such herbs in the world, which are considered very beneficial for the body. Akarkara is also one of those herbs which are considered very good medicine for health. It is enriched with many medicinal and Ayurvedic properties, that is why in Ayurveda its powder is used as medicine. Akarkara is also useful in many problems such as reducing the bad odor of the mouth, gingivitis, toothache, headache, and hiccups. 

 
What is Akarkara?

Akarkara is a year-round herb. Its scientific name is Anacyclus Pyrethrum. Its roots are pungent and slightly fragrant which are known for their medicinal properties. Therefore its root is used more than any other part of the plant in Ayurveda.

 

Stimulating properties are found in akarkara, that is why it has been called aphrodisiac medicine in Ayurveda. The use of Akarkara along with other medicines with similar properties helps in enhancing semen. Apart from this, it is also useful for curing phlegm and cold.

 
Benefits of Akarkara
For Indigestion-

Akarkara works to improve the digestive system. Its roots help digest food by stimulating the secretion of saliva and other digestive juices. In addition, it also provides relief from the gas produced in the stomach.

 
For Arthritis-

The powder of Akarkara has an anti-arthritic effect which helps in relieving arthritis. Akarkara reduces the symptoms of arthritis by improving blood pressure. At the same time, its antinociceptive and anti-inflammatory properties help in reducing the pain and inflammation caused by arthritis.

 
For Paralysis-

Akarkara has been used worldwide for years to prevent paralysis. It works by activating the tongue and throat muscles by activating the masticatory process. Therefore, it is considered a good tonic for paralysis.

 
For fever-

Akarkara powder has antiviral and anti-bacterial effects which help to reduce fever. Therefore, Akarkara can also be used in fever like mild and typhus.

 
For memory-

Akarkara has a memory-enhancing behavior. Ethanolic extracts of Akarkara improve memory by increasing the level of cholinesterase in the brain.

 
For hiccups-

Akarkara powder helps reduce hiccups. For this, take half a teaspoon of akarkara powder mixed with honey.

 
Dental problem-

Akarkara helps to relieve problems like toothache, yellowing of teeth, dental carriage, and pyorrhea. Apart from this, using Akarkara powder in herbal toothpaste is also good for the teeth.

 
For mild vertigo and lethargy-

Taking Akarkara ends troubles such as lethargy and mild vertigo. For this, take honey by mixing it with Akarkara powder.

 
Menstrual problem-

Akarkara reduces the problem of irregular and delayed periods. Apart from this, it also helps in healing the stalled menstruation. Actually, akarkara acts like an

 

Some other properties of Akarkara are-

  • Akarkara is beneficial in reducing tension and headache problems.
  • Chewing the Akarkara flower provides relief in headache caused due to cold.
  • Make a decoction (kadha) of the root of Akarkara and rinse the affected part and chew the root directly, it cures toothache and worm in the teeth.
  • Take an equal amount of Pippali powder and Akarkara powder and mix some roasted fennel seeds in it. Take half a teaspoon of this mixture after meals in the morning and evening. Many stomach problems are cured by this.
  • Grind Akarkara root or flower in vinegar, mix honey and lick it, it helps to overcome the problem of epilepsy. Apart from this, drinking decoction of the root of Akarkara also reduces the velocity of epilepsy.
When to avoid Akarkara?
  • Akarkara acts as saliva in the mouth. So, do not consume it at night. Otherwise, saliva can be released from the mouth at bedtime.
  • Akarkara works to increase the menstrual flow. Therefore, do not consume it during periods. Otherwise, a problem of excess blood loss may occur.
  • Since there is no evidence whether it is safe to consume akarkara during pregnancy. Therefore, it will not be appropriate to consume it at the time of pregnancy.
Where is Akarkara found?

In India, Akarkara is found in the Himalayan regions. Apart from this, it is also cultivated in some other parts. As soon as the first rain starts pouring, its small plants start sprouting.

Read More
जानें, चावल भूसी का तेल और इसके फायदों के बारे में

Posted 24 May, 2022

जानें, चावल भूसी का तेल और इसके फायदों के बारे में

चावल व्यापक रूप से उपलब्ध और लोकप्रिय खाद्य पदार्थों में से एक है। चावल की भूसी का तेल चावल के अंदर के छिलकों से निकाला गया तेल होता है। इस तेल को विलायक प्रक्रिया (solvent process) से या सीधा चावल की भूसी को दबाकर निकाला जाता है। आम बोलचाल की भाषा में चावल की भूसी के तेल को “राइस ब्रान ऑयल” के नाम से जाना जाता है। देखने में चावल भूसी का तेल बिल्कुल मूंगफली तेल की तरह होता है, लेकिन इसके फायदे मूंगफली की तुलना में अधिक हैं। राइस ब्रान ऑयल में विटामिन-ई, प्रोटीन और फैटी एसिड पाए जाते हैं। इसलिए इसका उपयोग शारीरिक स्वास्थ्य के रूप में, आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में, खाद्य पदार्थ के रूप में और सौंदर्य उपचार के रूप में किया जाता है। खाना पकाने के अन्य तेलों की तुलना में यह तेल सस्ता है और भारत में इसका उत्पादन किया जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम 'ओरिज़ा सैटिवा' है। इन्हीं गुणों की वजह से बहुत से एशियाई देशों में इसका इस्तेमाल कुकिंग ऑयल के तौर पर किया जाता है। यह विशेष रूप से बांग्लादेश, भारत, जापान और चीन में लोकप्रिय खाना पकाने का तेल है।

 
चावल भूसी तेल के फायदे-

चावल भूसी तेल के एक नहीं अनेक फायदे होते हैं। जिन्हें हम स्वास्थ्य के आधार पर, त्वचा के आधार पर, बालों के आधार पर देख और समझ सकते हैं। इस तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल आदि गुण स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होते हैं। इसी वजह से इस तेल का इस्तेमाल टूथपेस्ट, खाद्य पदार्थ और आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है। इस तेल का प्रयोग चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बों को हटाने अर्थात फेस को साफ करने के लिए भी किया जाता है। इसके अतिरिक्त गिरते बालों को रोककर, उन्हें घना और खूबसूरत बनाने के लिए भी चावल की भूसी तेल का इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं चावल की भूसी तेल के कुछ फायदों के बारे में;

 
सेहत हेतु चावल भूसी तेल के फायदे-
कोलेस्ट्रॉल का स्तर संतुलित करने में मददगार-

ओमेगा 3 फैटी एसिड और फाइटोस्टेरॉल से समृद्ध, चावल की भूसी का तेल शरीर में इष्टतम कोलेस्ट्रॉल स्तर को बनाए रखने में सहायक होता है। साथ ही उपचार के लिए शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल स्तर (एचडीएल) को बढ़ाते हुए खराब कोलेस्ट्रॉल स्तर (एलडीएल) को कम करने और इसके अवशोषण को बाधित करने में मदद करता है। इसके अलावा चावल की भूसी तेल में ऑरिजोनाल पाया जाता है जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। यह एक स्वस्थ हृदय के लिए जरूरी होता है।

 
प्रतिरक्षा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में कारगर-

चावल की भूसी तेल में पर्याप्त मात्रा में विटामिन-ई होता है। इस तेल के सेवन से शरीर की इम्यूनिटी में सुधार होता है। यह तेल एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि के रूप में काम करता है। इसमें पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड होने के यह बॉडी को ऑक्सीकरण से भी बचाता है। इसलिए चावल की भूसी के तेल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

 
मधुमेह के लिए लाभदायक-

चावल की भूसी तेल को डायबिटीज से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए भी जाना जाता है। क्योंकि कई शोध से पता चलता है कि डायबिटीज में इस तेल का सेवन करने से लगभग 30% ब्लड ग्लूकोज कम होता है। चावल की भूसी का तेल शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मददगार साबित होता है। इसके अलावा चावल की भूसी तेल में मौजूद मैग्नीशियम कार्बोहाइड्रेट चयापचय को नियंत्रित करता है। इस तरह से डायबिटीज के लक्षणों को कम करने के लिए नियमित रूप से चावल के भूसी तेल का सेवन खाद्य पदार्थों के द्वारा किया जा सकता है।

 
ओरल हेल्थ के लिए-

चावल की भूसी तेल में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो मुंह में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया के विकास को धीमा करके मुंह को लंबे समय तक साफ-सुथरा और ताजा रखते हैं। इसके लिए राइस ब्रान ऑयल की थोड़ी मात्रा मुंह में लेकर थोड़ी देर बाद कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह से आ रही दुर्गंध की समस्या दूर हो जाती है।

 
कैंसर को रोकने में सहायक-

चावल की भूसी के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर विरोधी गुण प्रदर्शित करते हैं। साथ ही यह तेल हानिकारक या बाहरी जोखिम पैदा करने वाले कैंसर से शरीर की रक्षा करने में मदद करता है। इस प्रकार एंटीऑक्सीडेंट विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे प्रोस्टेट और स्तन कैंसर के इलाज और रोकथाम में प्रभावी रूप से सहायक होता है।

 
एलर्जी और इन्फेक्शन हेतु-

चावल की भूसी का तेल कई प्रकार की एलर्जी और इनफ़ेक्शन को दूर करने में मदद करता है। राइस ब्रान ऑयल में मौजूद हाइपोलर्गेनिक एलर्जी को कम करने का काम करता है जो अन्य वानस्पतिक तेल में नहीं पाया जाता है। इसलिए चावल की भूसी के तेल में पके हुए भोजन से किसी भी प्रकार का एलर्जी और इंफेक्शन नहीं होता है। इसके अलावा इसे नियमित इस्तेमाल करने से शरीर में अन्य तरह के एलर्जी की प्रतिक्रिया को भी शांत करता है।

 
पाचन शक्ति बढ़ाने हेतु-

चावल की भूसी के तेल का प्रयोग पाचन तंत्र को बेहतर कर दस्त, गैस, कब्ज जैसी पेट संबंधी समस्याओं का इलाज करने में सहायक होता है। इसमें फाइबर उच्च मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन में सुधार करता है। इसके अलावा चावल भूसी के तेल का इस्तेमाल इर्रिटेबल बॉउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) के उपचार हेतु भी किया जाता है।

 
 

त्वचा और बाल हेतु चावल भूसी का तेल-

स्वस्थ और दमकती त्वचा बनाए रखना-

चावल की भूसी में जिंक और विटामिन ई जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा पर चमत्कारी प्रभाव डालते हैं। यह त्वचा को भीतर से साफ करने और त्वचा की टोन को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा चावल भूसी का तेल शरीर में हार्मोनल संतुलन बनाए रखने और त्वचा को दोष रहित बनाने के लिए फुंसियों और मुंहासों को रोकने में सहायता करता है।

 
त्वचा का रंग साफ़ करने के लिए -

कई बार धूप और यूवी किरणों के कारण त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में चावल भूसी का तेल इस्तेमाल करना त्वचा के लिए अच्छा होता है। क्योंकि इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट अत्यधिक यूवी किरणों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसके अलावा चावल भूसी का तेल विटामिन ई का एक उत्कृष्ट स्रोत है। जो डिपिगमेंटेशन और ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने और त्वचा का रंग साफ करने में सहायता करता है। इसके लिए चावल भूसी तेल की कुछ बूंदों को हथेली में लेकर चेहरे और स्किन की अच्छे से मालिश करें।

 
एंटी एजिंग प्रभाव कम करने के लिए-

चावल की भूसी के तेल में विटामिन-ए पाया जाता है। जो झुर्रियों और महीन रेखाएं जैसे बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में सहायता करता है। इसके लिए चावल भूसी तेल की कुछ बूंदों को हथेली में लेकर चेहरे और स्किन की अच्छे से मालिश करें।

 
बालों को पोषण देने में-

चावल की भूसी का तेल विटामिन ए, ई, ओमेगा 3 और 6 जैसे आवश्यक फैटी एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जो बालों को मजबूत और स्वस्थ तनाव पैदा करने में मदद करता है। यह शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट बाल और त्वचा को पोषण और मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करने में चावल भूसी का तेल सहायक होता हैं। साथ ही यह तेल सिर पर खुजली, परतदारपन और रूसी का भी इलाज करता है। इस तेल का नियमित इस्तेमाल करने से बाल घने, मजबूत और लंबे होते हैं। ध्यान रखें इसका प्रयोग बाल धोने से पहले, हल्के हाथों से बालों की मालिश करने के रूप में करें।

 
चावल भूसी तेल का इस्तेमाल करते वक्त बरतें यह सावधानियां-

वैसे तो चावल की भूसी के तेल का कई स्वास्थ्य लाभ हैं। लेकिन इसका अनियमित या अत्यधिक इस्तेमाल करना कई प्रकार की स्वास्थ्य हानि पैदा कर सकता है। जोकि निम्न है;

  • चावल की भूसी के तेल का अत्यधिक सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
  • इसलिए पेट से जुड़ी कोई पुरानी बीमारी है तो इस तेल का इस्तेमाल न करें।
  • त्वचा पर इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले हाथ पर थोड़ी मात्रा में तेल लगाकर देखें। यदि त्वचा में जलन होती है तो इस तेल का इस्तेमाल ना करें।
  • गर्भवती महिलाओं को चावल की भूसी तेल का सेवन करने से पहले चिकित्सक का सलाह जरूर लें।
Read More
What is Anantmool and its benefits?

Posted 17 March, 2022

What is Anantmool and its benefits?

Anantmool, known as Hemidesmus indicus in scientific language is a type of creeper that can be seen in gardens, temples, and the surrounding areas. According to Ayurveda, anantmool is a classical herb due to its uses. Many diseases are treated with its help. Fever, vomiting, diabetes, eye disease, leucorrhea, leprosy, oral diseases, itching, etc. are cured with Anantmool.

 
What is Anantmool like?

Anantmool is a vine, which is always green. This multi-year vine is thin, long, forward-growing, spread on the ground, or can take support of tree for growing. It is 5 to 15 feet in length. Its bark is black and the branches are reddish-brown. On these branches are fragrant flowers of greenish-white and purple color. Its root brings a camphor mixed sandalwood-like aroma. Apart from this, a milk-like substance comes out when its roots are broken.

 
Importance of Anantmool according to Ayurveda

According to Ayurveda, this herb is infinitely fragrant, pungent, sweet, bitter, cold, heavy, semen-enhancing (sperm growth), smooth, have blood cleansing properties, destroys imbalances of vata, pitta, and Kapha, and also enhances immunity. Apart from this, it can cure cough, fever, itching, burning, skin diseases, blood disorders (dyspepsia), indigestion, sweating, urinary diseases, stimulant, appetite enhancer (increased appetite), It is also beneficial in reducing body odor, breath, toxins, wounds, and thirst, etc.

 
Benefits of Anantmool
For eyes-

Taking out the milk from the roots, and applying it to the eyes, helps to reduce swelling of the eyes. Apart from this, to cure the swelling caused by the bite of an insect, grinding the seed of the root is beneficial.  Apply the lukewarm paste to the swollen area.

 
For fever-

Make a decoction (Kadha) of the root or leaves, and its stalk, and drink it. This will reduce the temperature in fever. Apart from this, using anantmool leaves cooked in oil also reduces fever.

 
For mouth and throat disease-

Gargling with a decoction made from the anantmool plant reduces swelling of the tongue and bleeding from the teeth and also provides relief in throat diseases like swelling of the throat.

 
For head disease and night blindness-

Cook the leaves of anantmool properly in oil, filter, and cool them. Now apply it to the head. It is beneficial in head disorders. Washing eyes with a decoction made of anantmool plant is beneficial in night blindness disease.

 
For gonorrhea and physical cramps-

Taking decoction made from Anantmool is beneficial in gonorrhea (excessive vaginal discharge) and body spasms.

 
For diabetes, urinary and spleen diseases-

Diabetes has become a common disease nowadays. Using anantmool helps to control the blood sugar in the body. For this, grind the root of anantmool and take its powder with milk. This reduces diabetes. Taking decoction of Anantmool is also beneficial in diseases like enlargement of the spleen, bleeding in urine, etc.

 
For indigestion and breast disorders-

Mixing one teaspoon of the powder of anantmool root with one teaspoon of sariva powder and taking it helps in indigestion. Also, mixing Pipli powder in the decoction of its root and taking it is beneficial in breast-related disorders after delivery.

 
For the treatment of dysentery and hemorrhoids-

Consuming the powder of Anantmool helps to relieve dysentery. Apart from this, taking powder of its root with curd or buttermilk is also beneficial in piles.

 
For wound treatment and insect bites-

Cooking leaves of anantmool in oil and applying them on the wounds cures wounds quickly. Apart from this, by grinding anantmool on the bite of a worm insect, the effect of the poison of that insect is reduced.

 
For the problem of stones and arthritis-

Consuming the powder made with the roots of Anantmool with milk helps to cure the stones. At the same time, applying the paste prepared by grinding the root of Anantmool and its root on arthritis and joints, provides relief in arthritis and joint pain.

 
Where is Anantmool found?

The vine of Anantmool is found in abundance in the Himalayan regions, ranging from the seashore regions to a height of 1200 meters. Apart from this, the plant of Anantmool can also be seen in areas like Kerala, Tamil Nadu, Assam, Bengal, etc.

Read More
Chironji- Benefits and Side-effects

Posted 20 December, 2021

Chironji- Benefits and Side-effects

Chironji is mostly used in homes as dry fruits. Some people use chironji to make sweets and some people make a sweet dish but do you know that Chironji is also beneficial for health? These benefits of Chironji have also been mentioned in Ayurveda. Ayurvedic practitioners believe that chironji is a confirmatory substance that helps in increasing the strength and sexual ability of the body.

 

The scientific name of Chironji is Buchanania lanzan which is found in many parts of India. The Chironji tree remains green throughout the year. Its height is about 12–18 m and has a thick and rough bark. This tree of chironji has many medicinal properties due to which its leaf, fruit, seed, root, and gum are used in Ayurveda for the treatment of many diseases. The fruit or grain known as Chironji is actually the inner part of the seed of the fruit of its tree which is extracted by breaking its seed.

 
Benefits of Chironji
For Immunity-

According to a research report by the Indian Journal of Pharmacology, the use of extracts of chironji seeds works to increase white blood cells. White blood cells are a valuable part of the immune system which works to protect the body from the harmful effects of bacteria, parasites, fungi, and viruses. On this basis, chironji is considered good for increasing immunity.

 
For Constipation-

It is good to use Chironji for constipation because chironji has a laxative property that helps in loosening the stool out. Therefore, consuming Chironji provides relief in constipation problems.

 
For Headache-

Chironji seeds are used in the problem of headaches. It has analgesic (pain-relieving) properties that work to relieve headaches.

 
For Diarrhea-

Chironji is beneficial in diarrhea. According to a research report by the National Center for Biotechnology Information (NCBI), the root of Chironji has an astringent effect that provides relief in diarrhea. Apart from this, taking powder of the bark of the Chironji tree with honey also relieves dysentery (infectious diarrhea).

 
For Diabetes-

According to research related to Chironji, it proves beneficial in the problem of diabetes. Actually, the antidiabetic effect is present in extracts of Chironji leaves which helps in reducing blood sugar by increasing the activation of insulin. In addition, chironji seeds have also been considered useful for diabetes.

 
For Hair-

Chironji has also been considered very effective for hair. There are certain qualities in Chironji which help in the conditioning of the hair and make it soft and shiny and also provide sufficient moisture. Therefore, extracts of Chironji leaves can be used as herbal conditioners.

 
For skin-

Chironji is considered good for the skin. According to experts, applying Chironji seed paste with rose water and applying it on the skin gives a glow to the skin which makes the skin look smooth and soft. Apart from this, chewing chironji reduces skin irritation, and using its oil removes skin stains.

 
For arthritis pain and inflammation-

Grind chironji, sesame, lotus, mulethi, and cane root in goat milk according to the need. Now apply this paste on the painful and inflamed part of the joints. This will provide quick relief.

 
To increase sexual stamina-

According to Ayurvedic experts, Chironji is a beneficial medicine for people with weak sexual abilities. Therefore, grind 5-10 grams of chironji seeds and take them with milk containing sugar candy. By doing this, semen gets necessary nutrition and sexual capacity is strengthened.

 
When bleeding from the nose and ears-

Many people have problem of bleeding in the nose or ear in summer. In such a situation, they should eat milk cooked with chironji. It cures blood problems (bleeding from the nose, ears).

 
Side-effects of Chironji
  • Chironji leaves have antidiabetic (blood sugar lowering) properties. Therefore, people suffering from low blood sugar should avoid using its extract.
  • The laxative property in chironji is found to be at a good level. Therefore, excessive consumption can cause diarrhea.
  • Chironji seeds have an analgesic (pain-relieving) effect. Therefore, excessive use should be avoided because of an increase in the amount of analgesic in the body, fatigue, weakness, and nausea-vomiting can occur.
  • People who are allergic to nuts should not consume Chironji.

Pregnant and lactating women should take Chironji as per the consultation of a doctor because they can

Read More
Sanay and its Benefits

Posted 17 March, 2022

Sanay and its Benefits

There are many plants, whose flowers and leaves are used to make Ayurvedic medicines. Sanay leaves also fall in this category. Sanay is a year-old herbaceous plant that is approximately 60–100 cm long. It is cultivated mainly for leaves and legumes. It contains alkaloids, the amount of which is 3 to 5 percent in beans and 2.5 to 4 percent in leaves. The leaves of Sanay are rich in many rare medicinal properties which are very useful for health. It is a purgative, antimicrobial that removes impurities in the body.

 

In some areas, Sanay is called "Swarnamukhi", and in some places, Sanay is also called "Sonamukhi" or "Sunamukhi". It is an important medicinal ingredient to relieve the digestive problems of the stomach. Constipation is eliminated by its use and fever is reduced. In addition, it also relieves sore throat. Swarnamukhi is mostly used as a tea. 

 
Medicinal Uses and Benefits of Sanay-

According to Ayurveda, the taste of Sanay is bitter and warm in nature. It works by taking out the mucus and feces with diarrhea. Following are the benefits of Sanay-

 
  • It is beneficial in breathing, cough, itching, arthritis, tingling pain in the hands and feet.
  • Consuming Sanay with Gulkand provides warmth in winters.
  • Consuming it along with honey increases the strength of the body.
  • Consuming Sanay with ghee reduces every pain.
  • Consumption of Sanay with sugar helps to cure lethargy and chest pain.
  • Consuming Sanay with sugar candy brings a lot of agility to the body.
  • Sanay intake with water makes the body inoperable.
  • New blood cells aew formed in the body by consuming Sanay with cow's milk.
  • Eating Sanay with Chopchini develops eye light.
  • Taking Sanay with date palm removes the bad smell of the mouth.
  • Consumption of Sanay with tamarind juice relieves chest pain.
  • Eating sanay with pomegranate syrup clears the stomach.
  • Intake of Sanay with lukewarm water cures diseases of the ear, nose, and head. 
Benefits of Sanay leaves

Many ayurvedic properties are found in Sanay leaves which provide many benefits to the body. Using sanay leaves helps a sick person to recover quickly.

 
Let us know more about the benefits of Sanay leaves-
 
Helpful in Relieving Constipation-

Constipation problem is reduced by taking Sanay leaves or tea made from it. Sanay has steam-free laxative properties, which act as a stomach-cleansing medicine. Its use promotes intestinal activity, which reduces the problem of constipation.

 
Beneficial for Hair-

The benefits of Sanay leaves also include getting rid of hair problems. By using Sanay leaves, the hair becomes stronger than the roots. It also helps in conditioning the hair and preventing hair fall. Washing the hair with water a few hours after applying a paste of Sanay leaves with essential oil in the head gives them shine.

 
Assists in Weight loss-

A research report published by NCBI (National Center for Biotechnology Information) states that Sanay leaves are used as home remedies to avoid many types of problems. Consuming herbal tea made from Sanay leaves reduces weight. For this, the laxative property found in Sanay leaves is beneficial.

 
Helpful in the treatment of Irritable Bowel Syndrome-

According to scientific research, Sanay leaves can be used for relieving intestinal disease. Due to the laxative properties, it is considered a panacea for Irritable Bowel Syndrome (IBS). This property works to clean the dirt and toxins stored in the intestines. As a result, the intestinal disease is cured quickly.

 
Effective in Killing Stomach Worms-

Sanay's laxative properties are beneficial in the treatment of stomach and intestinal worms. Therefore, Sanay can be used for treating stomach worms.

 
Where is it found?

The botanical name of Sanay is Senna alexandrina Mill & Cassia angustifolia. The herb is native to South Arabia. It is cultivated in India in Tamil Nadu. The dry climate of the Sirohi districts in Rajasthan is considered suitable for this crop.

Read More
Atisa- Wonder herb for Children

Posted 20 December, 2021

Atisa- Wonder herb for Children

Atisa (Aconitum heterophyllum), also known as Ativisha is an important ayurvedic herb. It is famous as pediatric medicine as its roots are commonly used for managing fever in children. It is a perennial erect herb with greenish-blue flowers and is found wild in the alpine and subalpine Himalayas.

 

Atisa is bitter (Katu) and pungent in taste and is hot in effect. It is considered bad for sperms and the fetus. It has properties that aid digestion, vomiting, cough, and dyspepsia. This herb is also helpful in fever especially viral fever, diarrhea, and dysentery, etc. For this reason, It has been used as an ancient folklore medicine and the same has been mentioned in the texts written by Charaka and Sushruta.

 
Properties of Atisa

Atisa is an important herb as it contains various medicinal properties which help in curing several diseases. It contains antipyretic, antiperiodic, digestive, stomachic, antiemetic, anthelmintic, amapachak – detoxifier, antidiarrheal, blood purifier, breastmilk detoxifier, antimalarial, anti-obesity, antitussive, styptic, anti-hemorrhoidal, absorbent, carminative, anti-inflammatory, antimicrobial, antihyperlipidemic, antioxidant, antihyperglycemic, antidiabetic, hepatoprotective properties. Each of these plays an important role in managing many health conditions.

 
Benefits of Atisa
Prevents diarrhea-

Atisa has anti-diarrheal properties and acts as an absorbent. This reduces the liquid content of the stool and facilitates the passing of stool. It also reduces the frequency of loose stools. For this, it is commonly used along with Nagarmotha and dried ginger(sonth) powders. Atisa has Vata balancing property which helps in the management of diarrhea. It also helps in managing weak digestive fire due to its appetizer(deepan) and digestion(pachan) properties

 
Prevents vomiting-

According to Ayurveda, vomiting is a result of an imbalance of all three doshas, especially Pitta and Kapha dosha. The imbalance in the doshas occurs due to unhealthy eating habits. This results in the formation of Ama in the body, leading to indigestion. Atis helps to prevent Vomiting by digesting the Ama due to its appetizer and digestive properties. It also has tridoshas (Vata, Pitta, and Kapha) balancing properties

 
Cures Indigestion-

Indigestion occurs due to the imbalance of the Pitta dosha. Atisa contains pitta balancing properties which helps in the digestion of food and curing Indigestion. For this, consume 2 gm of Atisa powder mixed with honey for 3 days. This will provide relief in indigestion.

 
For Fever-

Ativisha is used to manage the fever as it has antipyretic action which helps to prevent the fever. It is commonly used for managing fever in children. It acts as a diaphoretic and induces perspiration which brings the body temperature down. It is combined with Godanti Bhasma and given with honey to children. 

 
Piles-

Due to the unhealthy lifestyle of the modernized era, Piles are a common problem resulting from chronic constipation. Constipation leads to an imbalance of all the three doshas, especially Vata dosha. Aggravation in the Vata leads to low digestive fire, causing continuous constipation, which worsens and results in pain and swelling around the anal region if left untreated for a prolonged period. This can then lead to the formation of pile mass. Ativisha helps in the management of Piles by rectifying constipation due to its Vata-balancing properties.

 
Side-effects and Precautions
  • It may cause dryness of the mouth, tremors, and other Vata symptoms.
  • Due to insufficient evidence of the effectiveness of Atisa among pregnant women, it is best to avoid it.
  • Lactating women should use it after taking advice from a doctor.
  • Excessive use can have an adverse effect on health.
  • Ativisha may turn the sympathetic nervous system more sensitive to physiological responses.
  • Purify the root by boiling it in milk or cow urine before getting it into use.
Read More
Carom Seeds- Benefits, Importance, & Medicinal Properties

Posted 20 December, 2021

Carom Seeds- Benefits, Importance, & Medicinal Properties

Carom seeds are used in all households. It enhances the taste of food and also a great ingredient for digestion. Therefore, Carom seeds are mostly used in Indian food as spice, powder, decoction (Kadha), and juice. According to Ayurveda, Carom seeds are highly important.

 

Carom seeds are a type of spice that belongs to the family of cumin and fennel. Its plant is green, has feather-like leaves, and seeds are small and oval in shape. Its scientific name is Trachyspermum Ammi. It is bitter and pungent in taste. It is known by different names in different regions such as Omam in Tamil, Om Kalugalu in Kannada, Vamu in Telugu, Ayodhamakam in Malayalam, and Jawine in Hindi.

 

Importance of Carom seeds in Ayurveda

Carom seeds are rich in medicinal properties. Therefore, it is also used extensively in Ayurveda as well as in the kitchen. According to Ayurveda, many medicinal properties are found in it such as thymol and active enzymes which are helpful in treating many stomach-related diseases. Taking it provides relief in stomachache, gas, vomiting, sour belching, and acidity. It also assists in weight loss.

 

Benefits of Carom seeds

Remove gastric problems-

Carom seeds have high thymol content which increases the secretion of gastric juice. It also helps better absorption of food due to which it is easy to excrete feces. Also, it helps to overcome the problem of constipation.

 

Beneficial in vomiting-

If someone is suffering from vomiting due to some reason, then it is better to consume Carom seeds. This will provide relief.

 

Beneficial in pregnancy-

It is very beneficial mainly for pregnant women because during this period digestion is slowed due to changes in hormones, as well as the growing uterus due to which problems such as flatulence, gas in the alimentary canal begin to arise. During this, it is very beneficial to consume it because active enzymes are found in it which increases the activities of digestive enzymes. Also, it removes intestinal problems.

 

Reducing Cholesterol-

It is used for reducing high cholesterol. Antihyperlipidemic is found in its seeds which helps in reducing the body's cholesterol, LDL-cholesterol, triglycerides, and total lipids.

 

Beneficial in Asthma-

According to NCBI research, Carom seeds have an anti-asthmatic effect which has a positive effect on the respiratory system which prevents problems like asthma. Also, a person suffering from asthma gets relief too.

 

Beneficial in cold, flu and viral infections-

Carom seeds mostly contain thymol which is mainly known as antibacterials. In addition, thyme also works to enhance the immune system of the body which can prevent cold, flu, and other viral infections.

 

Relief from pain in arthritis-

Carom seeds mainly have anti-inflammatory properties which help to cure joint pain.

 

Beneficial for breastfeeding-

It is seen that post delivering a baby, milk is not properly formed in the breasts of some women because of which the infant does not get adequate nutrition. In this situation, Carom seeds are given along with the diet to increase milk production in lactating women. Carom seeds also help to improve milk secretion.

 

Beneficial for ear pain-

Most earaches are due to cough, cold, swelling, and boils. Carom seeds contain antibacterial and anti-inflammatory compounds which help to remove the congestion gathered in the ear. It also has antiseptic properties which provide relief in pain caused by boils.

 

Side-effects of Carom seeds

  • Carom seeds are hot in nature. Use it in small quantities during the summers as excess use may result in several problems.
  • Plenty of fiber is found mainly in Carom seeds. Therefore, consuming it in large quantities causes problems like gas (flatulence), torsion, swelling, and acidity in the stomach.
  • Consumption of Carom seeds should be avoided in diseases of stomach ulcers, internal bleeding, ulcerative colitis.
 
Read More
जानें, पुदीना तेल और इसके फायदों के बारे में

Posted 24 May, 2022

जानें, पुदीना तेल और इसके फायदों के बारे में

पुदीना एक बारहमासी पौधा है। जो अपने बेहतरीन स्वाद और खुशबू के लिए जाना जाता है। एक तरफ पुदीने की चटनी शरीर को स्वास्थ्यवर्धक बनाती है तो दूसरी ओर पुदीने का अर्क (रस) पेट के लिए अच्छा होता है। इस प्रकार पुदीना वो मौसमी ऑलराउंडर है, जो सर्दियों में जुकाम, खांसी में आराम देता है तो गर्मियों में लगने वाली लू से बचाने का काम करता है। लेकिन पुदीने का इस्तेमाल सिर्फ खाद्य पदार्थों में ही नहीं बल्कि कई आयुर्वेदिक औषधियों में भी किया जाता है। खासकर “पुदीने के तेल” उपयोग। जिसे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आम बोलचाल की भाषा में पुदीना तेल को पेपरमिंट ऑयल के नाम से जाना जाता है।

 
 
कैसा होता है पुदीने का तेल?

पुदीना तेल पुदीने की पत्तियों या पेपरमिंट लीव्स से तैयार किया जाता है। यह पेपरमिंट ऑयल किसी सामान्य पेपरमिंट से नहीं, बल्कि वाटरमिंट और स्पियरमिंट (पुदीना के प्रकार) को मिलाकर तैयार किया जाता है। पुदीने में मेंथॉल की उच्च मात्रा होती है। इस वजह से इसके तेल की महक भी मेंथॉल की तरह ही होती है। दिखने में पेपरमिंट ऑयल हल्का पीला और द्रवता में पानी की तरह होता है। इसका उपयोग औषधीय जड़ी-बूटी के रूप में, घरेलू दवाओं के रूप में, सौंदर्य उपचार के रूप में किया जाता है। इसके अलावा पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल कैप्सूल के रूप में भी किया जाता है।

 
 
पुदीना तेल के फायदे:

पुदीना तेल के एक नहीं अनेक फायदे हैं। जिन्हें हम स्वास्थ्य के आधार पर, त्वचा के आधार पर, बालों के आधार पर देख और समझ सकते हैं। सरल भाषा में कहें तो पेपरमिंट ऑयल का प्रयोग संपूर्ण शरीर के लिए किया जा सकता है। इस तेल में मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल आदि गुण स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होते हैं। इसी वजह से इस तेल का इस्तेमाल टूथपेस्ट, परफ्यूम, पेन बाम, खाद्य पदार्थ और आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है। इस तेल का प्रयोग चेहरे के मुंहासे और दाग-धब्बों को हटाने अर्थात फेस को साफ करने के लिए भी किया जाता है। इसके अतिरिक्त गिरते बालों को रोककर, उन्हें घना और खूबसूरत बनाने के लिए भी पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।

 
 
सेहत हेतु पुदीना तेल के फायदे-
पाचन शक्ति बढ़ाने हेतु-

पुदीना तेल का प्रयोग लंबे समय से पाचन तंत्र को बेहतर कर दस्त, गैस, कब्ज जैसी पेट संबंधी समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता रहा है। इसके अलावा पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल इर्रिटेबल बॉउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) के उपचार हेतु भी किया जाता है।

 
रक्त संचार बढ़ाने हेतु-

पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल रक्त संचार को बेहतर करने के लिए किया जाता है। क्योंकि पुदीना तेल में मेंथॉल उच्च मात्रा में होता है। जो त्वचा में आसानी से अवशोषित (Absorb) होकर ब्लड फ्लो को बढ़ाने का काम करता है।

 
श्वसन तंत्र हेतु-

पेपरमिंट ऑयल बंद नाक को खोलकर सांस लेने में होने वाली दिक्कतों को दूर करता है। यह लंग्स (फेंफडों) में ऑक्सीजन लेने की क्षमता में बढ़ोतरी करता है। इस तेल के इस्तेमाल से श्वसन तंत्र की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इसीलिए पेपरमिंट ऑयल का प्रयोग इन्हेलर और जुखाम संबंधी दवाओं में किया जाता है।

 
साइनसाइटिस के लिए-

नाक की मांसपेशियों में होने वाले ब्लॉकेज को साइनसाइटिस या साइनस कहा जाता है। यह एक प्रकार का इनफ़ेक्शन होता है, जिसके चलते नाक के आंतरिक भाग में सूजन आ जाती है। परिणामस्वरूप नाक में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। ऐसे में पेपरमिंट ऑयल काफी लाभकारी सिद्ध होता है। इसके लिए पानी को गरम करके उसमें पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें डालकर भाप लेने से साइनस का ब्लॉकेज खुलने लगता है। जिससे सांस लेने में होने वाली परेशानी दूर होती है।

 
ओरल हेल्थ के लिए-

पुदीने के पत्तों को चबाने से मुंह में ताजगी का अहसास होता है। क्योंकि पुदीने और इसके तेल में एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो मुंह में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया के विकास को धीमा करके मुंह को लंबे समय तक साफ-सुथरा और ताजा रखते हैं।

 
सिरदर्द हेतु-

यदि कोई जरूरत से ज्यादा चिंता करता है तो उसे सिरदर्द की दिक्कत होने लगती है। लेकिन पुदीने पर किए गए एक शोध से पता चलता है कि इसके तेल से चिंता और उसके दर्द को कम किया जा सकता है। इसलिए पेपरमिंट ऑयल को हेडेक यानी सिरदर्द के लिए एलोपैथिक दवा के बराबर असरदार माना गया है।

 
तनाव और थकान हेतु-

पेपरमिंट ऑयल चिंता, थकान, तनाव आदि की वजह से होने वाले सिरदर्द को कम करने में मदद करता है। पुदीने का तेल सेंट्रल नवर्स सिस्टम (Central Nervous System) पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। जिससे चिंता, तनाव, थकान, सिरदर्द आदि में आराम मिलता है। पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल अरोमाथेरेपी के लिए भी किया जाता है।

 
मांसपेशियों को आराम देने हेतु-

पुदीना में दर्द निवारक और एंटी-स्पास्मोडिक गुण मौजूद होते हैं। जो मांसपेशियों की ऐंठन और दर्द को दूर करने का काम करते हैं। इसलिए पुदीना तेल से प्रभावित मांसपेशियों की मालिश करने से थकान का एहसास कम होता है और मांसपेशियां भी रिलैक्स फील करती हैं।

 
एलर्जी और इनफ़ेक्शन हेतु-

पेपरमिंट ऑयल कई प्रकार की एलर्जी और इनफ़ेक्शन को दूर करने में मदद करता है। पुदीने में मौजूद मेंथॉल एलर्जी को कम करने का काम करता है और इसके एंटी-फंगल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल गुण इनफ़ेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं।

 
त्वचा हेतु पुदीना तेल के फायदे-
मुंहासों को कम करने के लिए-

पुदीना तेल में एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं। जो मुंहासे और उसके बैक्टीरिया से लड़कर स्किन को पिम्पल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त पेपरमिंट ऑयल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों की सूजन को कम करने का काम करते हैं। इसके लिए कॉटन (रुई) की सहायता से पेपरमिंट ऑयल को संक्रमित हिस्से पर लगाना चाहिए।

 
झुर्रियों को कम करने के लिए-

पुदीना तेल में विटामिन-ए पाया जाता है। जो झुर्रियों और महीन रेखाएं जैसे बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में सहायता करता है। इसके लिए पुदीना तेल में काला या सेंधा नमक और जैतून का तेल मिलाकर स्क्रब करें और कुछ देर बाद ठंड़े पानी से धो लें। इस प्रक्रिया में काला या सेंधा नमक त्वचा के रोमछिद्रों को खोलने और जैतून का तेल स्किन के ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने का काम करता है।

 
त्वचा का रंग साफ करने के लिए-

कई बार धूप और यूवी किरणों की वजह से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में पुदीना तेल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए अच्छा होता है। क्योंकि पुदीना तेल में मौजूद विटामिन-सी स्किन को साफ करने में सहायता करता है। दरअसल विटामिन-सी स्किन पर एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। जो डिपिगमेंटेशन और ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने और त्वचा का रंग साफ करने में सहायता करता है। इसके लिए पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदों को हथेली में लेकर चेहरे और स्किन की अच्छे से मसाज करें।

 
फेस मास्क हेतु

पेपरमिंट ऑयल, मुल्तानी मिट्टी और खीरा को मिलाकर फेस पैक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। पुदीना तेल में विटामिन-सी और विटामिन-ए जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो स्किन को यूवी रेडिएशन से बचाने, डर्मेटाइटिस और इन्फ्लेमेशन जैसी समस्याओं को दूर करने और लंबे समय तक स्वस्थ बनाए रखने का काम करते हैं। इसके अलावा खीरा स्किन को ठंडक पहुंचाने और मुल्तानी मिट्टी मृत कोशिकाओं को चेहरे से हटाकर उसे चमकदार बनाने का काम करती है।

 
प्राकृतिक टोनर हेतु-

पेपरमिंट ऑयल और सेब के सिरके को मिलकर स्किन पर लगाना प्राकृतिक टोनर का काम करता है। क्योंकि सेब के सिरके में पाए जाने वाला एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करता है और पेपरमिंट ऑयल में मौजूद मेंथॉल स्किन को ठंडक पहुंचाता है। वहीं, सेब के सिरके में मौजूद लैक्टिक और मैलिक एसिड त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित रखने का काम करते हैं।

 
बाल हेतु पुदीना तेल के फायदे-
बालों के विकास के लिए-

नारियल, जोजोबा और जैतून के तेल में से किसी एक तेल में कुछ बूंदें पेपरमिंट ऑयल की मिलाकर सिर की मालिश करना अच्छा रहता है। क्योंकि पुदीना तेल में कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जिनकी कमी से बाल झड़ने या गिरने लगते हैं। यह तत्व हैं आयरन, जिंक, और विटामिन-सी। यह सभी तत्व बालों को पोषण देकर उन्हें प्रदूषण के दुष्प्रभावों से बचाने और गिरने से रोकते हैं। इसके अलावा पेपरमिंट ऑयल स्कैल्प (खोपड़ी) में आसानी से अवशोषित होकर रक्त संचार में सुधार और बालों के विकास में मदद करता है।

 
रूसी से आजादी के लिए-

पेपरमिंट ऑयल स्किन में नमी बनाए रखने का काम करता है। इसके इसी गुण के चलते इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजिंग उत्पादों में किया जाता है। इसके अलावा पुदीना तेल में मेंथॉल, सिलेनियम और जिंक भी मौजूद होते हैं। जो स्कैल्प पर एंटीफ्लैक गुणों (जो खोपड़ी पर पपड़ी बनने से रोकना) के रूप में काम करते हैं। पेपरमिंट ऑयल बालों में ठंडक का अहसास कराता है और रूसी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

 
 
पुदीना तेल के नुकसान-

वैसे तो पेपरमिंट ऑयल के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। लेकिन इसका अनियमित या अधिक प्रयोग करना कई प्रकार की दिक्कत पैदा कर सकता है। जोकि निम्न प्रकार है-

 
  • चक्कर आना, मतली और उल्टी की समस्या।
  • पेट में दर्द, गैस और दस्त की समस्या।
  • शरीर में कंपन, अवसाद (Depression) और बेहोशी की समस्या।
  • लिवर और सांस लेने में तकलीफ होना।
  • मूत्र में रक्त और विषाक्त प्रभाव की समस्या।
  • शरीर के संतुलन को बनाए रखने में तकलीफ होना।
  • पुदीने तेल को कभी गलती से भी सीधे आंखों में नहीं डालना चाहिए।
  • 7 साल से कम उम्र के बच्चों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पेपरमिंट ऑयल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Read More
Agaru: Its Importance & Benefits

Posted 20 December, 2021

Agaru: Its Importance & Benefits

Agaru (Aquilaria agallocha) is a fragrant herb that cures many diseases. Agaru has been used in India since ancient times. Its wood produces a gum-like resin that is rubbed on the body in the form of incense sticks and aromatic boiling.

 
What is Agaru?

Agaru is a medicinal herb that is native to regions of South-east Asia. It is also known as ‘Agarwood’, ‘Aloeswood’, ‘Eaglewood’, etc. in many places. In the present time, the paper is required for writing. Similarly, in olden times, the bark of the agaru tree was required to write.

 

In Ayurveda and traditional and Chinese Medicine (TCM), there is a great importance of Agaru. Its leaves are thin, approximately about three inches in length. In many cultures, agarkshta is used to ward off evil energies. So, in many cases, its use is also beneficial for health.

 
Why is Agaru so special?

Agaru is an evergreen tree. Krishnaguru, Kashtaguru, Dahaguru, Mangalya Guru, etc. are the other known species of the tree. Among these, Krishnaguru is considered the best. According to research published by the Journal of Herbal Medicine, the leaves of agaru contain elements such as phenolic acids, chromosomes, alkanes, steroids, xanthonoids, benzophenones, terpenoids, flavonoids, and fatty acids. These prove to be quite effective as an antioxidant, anticancer, antitumor and antimicrobial, to reduce pain and inflammation.

 

Agaru bark and leaves are well-known for the benefits they provide. Its leaves are used as a tea for treating various diseases. Elements such as squalene and hexadecanoic acid are found in the leaves of trees of this species. These are popular for their antifungal and antioxidant properties.

 
Benefits of Agaru-
Helpful in increasing appetite-

Agaru works to increase appetite by having a positive effect on the liver and stomach. It stimulates metabolism by improving liver functions. Agaru increases appetite by improving gastric discharge.

 
Help to remove bad odor and bad breath-

Agaru powder is the best to remove the bad smell of the mouth. Its antimicrobial properties cure problems related to gums and acts as a deodorant of the mouth. Apart from this, agaru is also a fragrant medicine, which also reduces the problem of bad breath. If the smell comes from the mouth, the stems of the agaru are used to brush teeth.

 
Beneficial in diarrhea-

Agaru has anti-diarrhea and antimicrobial properties which reduces the frequency of diarrhea and prevents the growth of microbes that causes the infection.

 
Able to reduce intestinal gas, inflammation and abdominal distension-

Agaru helps to excrete intestinal gas. To reduce intestinal gas, bloating and abdominal distension, a mixture of agaru, cumin, and celery is consumed. This mixture reduces the spasm and pain in the stomach due to gas.

 
Effective in fever-

Agaru works to reduce cold and fatigue. It reduces the thirst associated with fever. Taking Kadha made of Agaru provides relief in fever. Its intake also strengthens the immune system.

 
Help to relieve fatigue and weakness after fever-

Agaru relieves fatigue and weakness in the body caused due to fever. For this, agaru is used with a mixture of ashwagandha, asparagus, and Giloy. This mixture reduces fatigue, sluggishness, weakness, and body pain, making it as strong and powerful as before.

 
Beneficial in bronchitis-

Agaru reduces inflammation and irritation of bronchial tubes. It works by cleansing the lungs by diluting thick mucus. It helps in the treatment of chronic bronchitis.

 
Beneficial in asthma-

Taking a few drops of agaru powder, honey, and agaru oil along with betel leaf help in the treatment of asthma.

 
Effective in preventing hiccups-

Taking agaru powder with honey four to five times a day reduces the problem of frequent hiccups.

 
Beneficial in the problem of excess thirst-

Taking agaru powder with cardamom seed powder provides relief in excess thirst problems.

 
Useful in piles-

Powder of agaru and sugar candy together also provides relief in pain and treatment of piles.

 
Beneficial in enuresis (bedwetting)-

Agaru is considered a nerve tonic. It has positive effects on the nerves and bladder. It works by controlling the flow of urine and making the bladder strong in the event of frequent urination at night. It also treats the problem of excessive urination and bedwetting.

 
Beneficial in the problem of numbness and tingling-

According to Ayurveda, abnormal stinging and tingling occur due to disturbances in the Vata balance in the body. In such a case, the use of agaru reduces the tingling and numbness by having a positive effect on Vata dosha. For this, it is advisable to take agaru powder and dry ginger with Triphala Kadha. 

 
Effective in itching and allergic reactions-

According to Ayurveda, consuming agaru bark powder with cow's ghee reduces allergy and itching. Agaru also works to reduce the boils associated with hives.

 
Where is it found?

In India, Agaru is found in Meghalaya, North-Eastern Himalayas, Nagaland, Manipur. It is also found in the mountainous region of Tripura and West Bengal up to an altitude of about 500 meters in Assam.

Read More
रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और इसके फायदे

Posted 24 May, 2022

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और इसके फायदे

शरीर की कई समस्याओं के लिए तमाम जड़ी-बूटियों को उनके औषधीय गुण के अनुसार आयुर्वेद में विशेष दर्जा दिया गया है। रोजमेरी भी उन्हीं जड़ी-बूटियों में से एक है। जो गंभीर से गंभीर बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखती है। रोजमेरी को केशवास और गुलमेंहदी नाम से भी जाना जाता है। एक प्राकृतिक जड़ी-बूटी होने की वजह से रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को कई रोगों के लिए रामबाण औषधि माना जाता है। इस तेल में आयरन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स, पोटेशियम आदि खनिज पाए जाते हैं। जो शरीर को कई रोगों से बचाने का काम करते हैं। यह तेल शरीर के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है और दर्द, सूजन, कैंसर आदि के प्रभाव को भी कम करता है।

 
 

रोजमेरी एसेंशियल आयल में कैफीक एसिड, रोस्मारिनिक एसिड, कार्नोसिक एसिड, बीटीलिनिक एसिड, कार्नोसोल, उर्सोलिक एसिड और कपूर जैसे घटक भी होते हैं। इसके अतिरिक्त इस तेल में पाए जाने वाले जीवाणुरोधी, एंटी इंफ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक और एंटीफंगल गुण भी मौजूद होते हैं। जो पाचन और श्वास सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

 
 

क्या है रोजमेरी एसेंशियल ऑयल?

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल एक खुशबूदार तेल है। इस तेल को रोजमेरी नाम की जड़ी-बूटी से तैयार किया जाता है। रोजमेरी एक प्रभावशाली जड़ी-बूटी के रूप में पूरे संसार में लोकप्रिय है। कई विदेशी व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने हेतु रोजमेरी के ताजे पत्तों का उपयोग किया जाता है। रोजमेरी और इसके ऑयल का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों में भी किया जाता है।

 
 

रोजमेरी एसेंशियल ऑयल के फायदे-

इम्यूनिटी-

कमजोर इम्यूनिटी के कारण शरीर संक्रमण और बीमारियों से ठीक से लड़ नहीं पाता। इसलिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे इम्यून सिस्टम का होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि रोजमेरी तेल में विटामिन-ए उच्च मात्रा में होता है। जिसे इम्यूनिटी (रोग प्रतिरक्षा प्रणाली) के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्व माना जाता है।

 

सर्दी और खांसी-

रोजमेरी का तेल एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। जो वायरल संक्रमण को दूर करने का काम करते हैं। जिसके बाद सर्दी-खांसी में आराम लगने लगता है। इस एसेंशियल ऑयल की तेज औषधीय गंध बंद नाक को खोलने में मदद करती है।

 

रक्त संचार-

शरीर में ठीक रक्त संचालन का होना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि रक्त संचार से ही शरीर की कोशिकाओं में पोषक तत्वों और ऑक्सीजन का प्रवाह होता है। इसलिए रक्त संचालन में बाधा आने से टिशू और कोशिकाओं को नुकसान हो सकता है। परिणामस्वरूप हाथ-पैरों में अल्सर और क्लॉट जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। ऐसे में रोजमेरी का तेल रक्त संचार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह तेल शरीर में रक्त संचार को बढ़ावा देता है। रोजमेरी के तेल में विटामिन बी-6 भरपूर मात्रा में होता है। जो लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ाता है और नर्वस सिस्टम को संतुलित (Balanced) करता है। इसके अतिरिक्त इसमें मौजूद विटामिन-सी शरीर में टिशू निर्माण और उनकी मरम्मत करने का काम करता है।

 

मौखिक स्वास्थ्य -

ओरल हेल्थ या मौखिक स्वास्थ्य के लिए भी रोजमेरी तेल के कई फायदे हैं। माउथवॉश के रूप में रोजमेरी तेल को एक कप पानी में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल रोजमेरी तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। जो दांत और मसूड़ों के संक्रमण को कम करता है। इसके अतिरिक्त रोजमेरी का अर्क (Extract) कैविटी और दांत टूटने की समस्या को दूर करता है।

 
 

सूजन और दर्द-

रोजमेरी तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है। जो शरीर की सूजन और दर्द पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके लिए रोजमेरी तेल को दर्द वाले प्रभावित हिस्से पर लगाना होता है।

 

सिरदर्द-

रोजमेरी का तेल सिरदर्द में भी फायदा करता है। दरअसल रोजमेरी का तेल दर्द निवारक गुण से भरपूर होता है। जो सिरदर्द में शीघ्र राहत देने का काम करता है।

 
 

मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द-

रोजमेरी तेल दर्द निवारक और एंटीइंफ्लामेटरी गुणों से समृद्ध होता है। जो मांसपेशियों और हड्डियों के दर्द व सूजन को कम करता है। इस तेल में एंटीस्पास्मोडिक गुण भी होते हैं। जो ऐंठन और उसके दर्द को कम करने का काम करते हैं।

 

तनाव-

रोजमेरी तेल की खुशबू बॉडी को तरोताजा रखती है। इस तेल का नियमित इस्तेमाल मांसपेशियों और सिरदर्द को कम करता है। वहीं इस तेल को सूंघने से तनाव को भी कम किया जा सकता है। आयुर्वेद के अनुसार रोजमेरी तेल को सूंघने से मूड में बदलाव आता है और मानसिक तनाव कम होता है।

 
 

मानसिक विकास-

रोजमेरी तेल मानसिक कार्यप्रणाली में सुधार करता है। रोजमेरी का तेल एक मेमोरी बूस्टर का काम करता है। इसके इस्तेमाल से स्मरण शक्ति का विकास होता है। इसलिए याददाश्त कमजोर होने पर इस तेल का उपयोग करना अच्छा होता है।

 

त्वचा के लिए-

रोजमेरी का तेल त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है। रोजमेरी के पत्तों में मौजूद विटामिन-सी त्वचा में कोलेजन को बढ़ाने का काम करता है। रोजमेरी का तेल एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से समृद्ध होने के कारण त्वचा में जलन और जीवाणु संक्रमण को कम करने का काम करते हैं।

 
 

बालों के लिए-

रोजमेरी का तेल बालों के लिए भी लाभदायक होता है। एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार रोजमेरी का तेल एंड्रोजेनिक एलोपीसिया (Androgenic alopecia) पर प्रभावी असर दिखाता है। दरअसल एंड्रोजेनिक एलोपीसिया एक चिकित्सीय स्थिति है। इसमें खोपड़ी (स्कैल्प) से सारे बाल हमेशा के लिए झड़ जाते हैं। इस स्थिति में रोजमेरी तेल का इस्तेमाल करने पर सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होती है। इसलिए झड़ते बालों को रोकने और उनके विकास के लिए रोजमेरी तेल को हेयर ऑयल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
 

लिवर डिटॉक्स और गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) की कार्यप्रणाली में सुधार-

रोजमेरी तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण लिवर और उसकी कोशिकाओं को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। रोजमेरी तेल कोशिकाओं में कैंसर टिशू के प्रसार को रोकने की क्षमता रखता है। यह तेल गॉल ब्लैडर यानी पित्ताशय से जुड़ी बीमारियों को ठीक कर उसकी कार्यक्षमता को बढ़ाने का भी काम करता है।

 

दुर्गंध को दूर करे-

रोजमेरी का इस्तेमाल कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों (Cosmetics) में किया जाता है। क्योंकि रोजमेरी एक सुगंधित औषधि है। इसलिए इसका प्रयोग डिफ्यूजर, रूम फ्रेशनर, इत्र (Perfume) और सुगंधित अगरबत्तियों के लिए भी किया जाता है। रोजमेरी तेल की हर्बल सुगंध मूड को रिफ्रेश करने का काम करती है।

 

रोजमेरी तेल के नुकसान-

  • रोजमेरी तेल के अधिक प्रयोग से स्किन एलर्जी होने का खतरा रहता है।
  • रोजमेरी तेल को कभी खाद्य पदार्थ के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह शरीर पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव डालता है।
  • रोजमेरी तेल का अधिक उपयोग मानसिक विकारों को जन्म देता है। इसलिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें।
Read More
Medicinal Properties of Sesame seeds and its Benefits

Posted 17 March, 2022

Medicinal Properties of Sesame seeds and its Benefits

Sesame (Sesamum indicum) is known as the world's oldest oil crop. Sesame seeds, extracted from the plant of sesame are also eaten due to their sweet taste. The sesame plant is 30–60 cm high, straight, and herbaceous (branches) with a strong and pleasant aroma. There are three types of sesame seeds on the basis of color difference, these are red, white, and black.

 

 Nature of Sesame seeds

Sesame seeds are sweet, pungent by nature. Their effect is hot which reduces phlegm and bile. Sesame seeds are beneficial for strong hair and extremely beneficial for skin and are also effective in healing wounds. Sesame seeds are also capable of increasing the amount of milk in lactating women. Among all the three types of sesame (red, white, and black), black sesame is considered superior, which is beneficial in increasing sperm (semen) in men.

 

Importance of Sesame in Ayurveda

Sesame oil-

 

In Ayurvedic treatment, sesame oil is mainly used for massage. Massaging with sesame oil has a warming effect on the body, which is very beneficial for skin as well as blood circulation. Sesame oil is very beneficial for health due to polyunsaturated fat, it is also very useful in Ayurveda due to its rich in elements like Vitamin-K, Vitamin-B complex, Vitamin-D, Vitamin-E, and phosphorus. Sesame oil contains various proteins and enzymes that are beneficial for hair.

 

Sesame seeds-

 

Black and white sesame are mainly described in Ayurveda. According to Ayurveda, the properties and medicinal uses of both sesame seeds are different. In this, black sesame is more important on the basis of medicinal use than white. In Ayurveda, sesame seeds have been described as enhancing, sweet and nutritious. Sesame Pinyak (residue left after extracting oil) is helpful in controlling diseases related to eyes, dry skin, and diabetes.

 

Benefits of Sesame seeds

Sesame seeds are very useful. Apart from enhancing taste in food items, both sesame seeds and oil have special importance in Ayurveda due to their medicinal properties. Many types of sauces and dips are also made from sesame seeds. The medicinal properties of sesame seeds are as follows:

 

Sesame oil is very beneficial for hair-

 

Sesame oil is very useful in reducing hair loss, prematurely white or greying hair, dandruff, and baldness, etc. According to Ayurveda, making a Kadha of sesame root and leaves and washing hair with it prevents whitening of hair. Applying black sesame oil to the hair does not turn the hair untimely white. Regularly massaging the head with sesame oil makes the hair soft, dark, and thick. Grind equal quantity of sesame flower and Gokhru (a type of plant) in ghee and honey and apply on the head to remove hair fall and dandruff problem. To make hair long, black, and thick, the powder of Indian gooseberry, lotus saffron, black sesame, and licorice should be mixed with an equal quantity of honey and applied to the head.

 

Sesame seeds are Effective in treating Eye Diseases-

 

Sesame seeds help in curing diseases related to eyes like red-eye, eye pain, etc. Make a kadha of black sesame and wash eyes to get rid of eye diseases.

 

Consumption of Sesame is beneficial in cough-

 

Drinking sesame kadha provides relief in cough. Boil sesame and sugar candy and drink it, it cures the problem of dry cough.

 

Sesame seeds are helpful in Piles-

 

Grind sesame 1 hour before meals thrice a day and eat it with butter, it provides relief in piles.

 

Consumption of Sesame is helpful in Stone Disease-

 

Regular intake of sesame seeds cures the stone problem. Apart from this, burning the sesame flowers and consuming that ash also reduces the size of the gallstones.

 

Use of Sesame is Effective in Uterine Disorders-

 

Consuming sesame seeds 3 to 4 times a day cures uterine disease. It is good to take sesame kadha to get rid of problems related to periods. Apart from this, soaking cotton wool in sesame oil and keeping it in the vagina removes the problem of white water.

 

Sesame seeds increases masculinity-

 

To increase masculinity, it is good to drink kadha made of sesame and flaxseeds in the morning and evening before meals.

 

Sesame seeds are beneficial in extracting many types of poisons-

 
  • After spider bite, grind sesame and turmeric with an equal amount of water and apply it on the bite helps to remove spider venom immediately.
  • After a cat bite, applying it to the bitten area does not spread the toxin in the body and the wound also heals quickly.
  • To remove the venom of wasp, grinding sesame in vinegar and rubbing it on the bitten area is beneficial.
  • Applying sesame cake (residue left after extracting oil) when bitten by a scorpion provides relief in pain.

Where are Sesame seeds found?

Japan and China are the major producers of Sesame. It is also found in sufficient quantity in India. It is cultivated up to a height of 1200m in all provinces. Its leaves are thin, soft, hairy, and large while its flowers are purple, pink, or whitish purple.

Read More
भांग बीज तेल का महत्व, फायदे और नुकसान

Posted 24 May, 2022

भांग बीज तेल का महत्व, फायदे और नुकसान

भांग एक मिश्रण है। जो भांग (कैनबिस सैटाइवा) पौधे की कलियों और पत्तियों को भिगोकर, सुखाकर, पीसकर पेस्ट के रूप में बनाया जाता है। वैसे तो नशीले पदार्थो का सेवन करना अच्छा नहीं होता। लेकिन भांग के बीजों का सही तरीके और सही मात्रा में उपयोग करें तो यह शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। 

 

क्या होता है भांग के बीज का तेल?

भांग के बीज भांग के पौधे से मिलते हैं। इन्हीं बीजों से भांग का तेल तैयार किया जाता है। भांग के बीजों का आकार अलसी के बीज के समान हरे रंग का होता है। इसमें टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनोल (THC) के रेशे पाए जाते हैं। जिनसे नशा होता है। इसके अलावा भांग के बीज या तेल में पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड, कैनाबिनोइड, प्रोटीन, विटामिन-ई और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिसके कारण आयुर्वेद में भांग के बीजों को गुणकारी माना जाता है। 

 

आयुर्वेद में भांग बीज के तेल का महत्व-

आयुर्वेदिक चिकित्सा में भांग के बीज का तेल एक बड़ी भूमिका निभाता है। यह मतली, उल्टी और शारीरिक दर्द सहित कई बीमारियों के उपचार के रूप में जाना जाता है। कैनबिस (Cannabis) या भांग एक ऐसा पदार्थ है, जो व्यापक रूप से अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें कैनाबिनोइड नाम का तत्व पाया जाता है। जो कफ और पित्त जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है। भांग में कई अलग-अलग प्रकार के कैनाबिनोइड्स होते हैं। लेकिन आयुर्वेद में टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनोल (THC) कैनाबिडियोल (सीबीडी) को सर्वोत्तम माना गया है। 

 

सीबीडी और टीएचसी दोनों में एक आणविक संरचना होती है। जो शरीर में प्राकृतिक रूप से निर्मित यौगिकों के समान होती है। जिसे एंडोकेनाबिनोइड्स के रूप में जाना जाता है। एंडोकैनाबिनोइड्स शरीर के कैनाबिनोइड रिसेप्टर्स से जुड़ते हैं। जो व्यक्ति के सीखने, स्मृति, निर्णय लेने और प्रतिरक्षा जैसी गतिविधियों में शामिल होते हैं। 

 

भांग तेल के फायदे;

त्वचा संबंधी बिमारियों में कारगर -

 

भांग के बीज त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। भांग के बीजों में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होता है। जो त्वचा संबंधी बीमारी को दूर रखने में सहायता करता है। इसके अलावा भांग के बीज में ओमेगा-6 फैटी एसिड के मौजूदगी के कारण त्वचा में नए सेल पैदा होते हैं। जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है। भांग के बीज खून की अच्छी तरह से सफाई करते हैं। परिणामस्वरूप त्वचा संबंधी तमाम रोग आसानी से ठीक होते हैं।

 

पाचन के लिए सहायक -

 

पाचन शक्ति को स्वस्थ्य रखने के लिए फाइबर की आवश्यकता होती है। जो भांग के बीज में भरपूर रूप से मौजूद होता है। भांग के बीज में लगभग 80% अघुलनशील और 20% घुलनशील फाइबर पाया जाता है। घुलनशील फाइबर जेल जैसे होते हैं, जो शरीर में पाचन बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं। इससे ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल भी सही रहता है। अघुलनशील फाइबर आंतों की अच्छी तरह से सफाई करता है। यह दोनों फाइबर पाचन क्रिया को पूरा करने में सहायक होते हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि सही मात्रा में भांग का सेवन करने से पाचन शक्ति स्वस्थ रह सकती है।

 

दिल के लिए फायदेमंद -

 

भांग के बीज में अमीनो एसिड आर्जिनिन पाया जाता है। जिससे शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड बनता है। यह नाइट्रिक ऑक्साइड ब्लड वेसल्स (रक्त वाहिकाएं) को पतला करने में सहायता करता है। जिससे रक्तचाप सामान्य बना रहता है। रक्तचाप सामान्य बने रहने से दिल की बीमारियां दूर रहती है।

 

मधुमेह में लाभदायक -

 

भांग बीज के तेल में ओमेगा-3 पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड उपस्थित होता है। जो मधुमेह के रोगियों के लिए टाइप1डायबिटीज के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।

 

बालों के लिए फायदेमंद -

 

भांग के बीज में प्रोटीन, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं। जो दाढ़ी और बालों को लंबा, घना, और कुदरती चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा भांग के तेल में मौजूद एसिड नाजुक बालों को मजबूत करने में भी मदद करता है।

 

मष्तिष्क के लिए लाभप्रद -

 

भांग के बीज में मौजूद आवश्यक फैटी एसिड अल्जाइमर (भूलने की बीमारी) और पार्किंसंस रोग, जोकि मस्तिष्क को कमजोर बनाते हैं। इन परिस्थितियों को दूर करने में सहायक होता है। भांग के बीज याददाश्त को बढ़ाने में मदद करते हैं और मस्तिष्क थकान, चिंता और अवसाद को दूर करते हैं।

 

अनिद्रा को दूर करने में सहायक - 

 

भांग के बीज में मैग्नीशियम की मौजूदगी अनिद्रा का इलाज करने में सहायता प्रदान करती है। एंजाइमों और हार्मोन पर मैग्नीशियम की प्रतिक्रिया के वजह से अच्छी नींद आती है। इसलिए यदि कोई व्यक्ति अनिद्रा से पीड़ित हैं तो भांग के बीज का सही उपयोग करके इस परेशानी को दूर कर सकता है। 

 

भांग के बीज का उपयोग-

भांग के बीज को उपयोग करने के तरीके निम्नलिखित हैं

  • भांग के बीज को दूध में मिलाकर सेवन किया जा सकता है। 
  • भांग के बीज को स्मूदी (Smoothie) में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • सलाद के ऊपर भांग के बीज के तेल को मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। 
  • भांग के बीज को पीसकर दलिया और दही में मिलाकर सेवन किया जा सकता है।

भांग बीज के तेल का घरेलू उपचार-

  • भांग की पत्त‍ियों का अर्क निकालकर या भांग तेल की 2-3 बूंदों को कान में डालने से सिरदर्द पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। 
  • कोई घाव होने पर, भांग की पत्त‍ियों का लेप घाव पर लगाएं। ऐसा करने से घाव जल्दी भरता है और कोई अन्य परेशानी भी नहीं होती।
  • शरीर के किसी अंग पर सूजन होने पर भांग का तेल या भांग के पत्तियों का पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने से सूजन दूर होती है। 
  • यदि त्वचा अत्यधि‍क रूखी या खुरदुरी है, तो भांग की पत्त‍ियों का इस्तेमाल त्वचा को चिकना बनाने में सहायता करता है। इसके लिए भांग की पत्त‍ियों को पीसकर लेप तैयार करें और उसे त्वचा पर लगाएं। 
  • भांग के बीज प्रोटीन और कई अमीनो एसिड के मौजूदगी के कारण, कैलोरी को जलाने वाली मांसपेशियों के विकास के लिए अहम हैं। व्यायाम करने के उपरांत भांग के कुछ बीजों का जूस या शेक पीना फायदेमंद होता है। 
  • भांग का तेल या भांग के पेस्ट का सही उपयोग गठिया के लिए भी लाभप्रद साबित होता है। 
  • कम मात्रा में भांग का सेवन आपकी इंद्रि‍यों और संवेदनाओं की तीव्रता में इजाफा करता है। यह स्पष्ट सुनाई और दिखाई देने में मददगार है। इसके अतिरिक्त भांग का सही सेवन खराब मूड को सुधारने का भी काम करता है।

भांग के तेल के नुकसान-

  • भांग के बीज में वसा की मात्रा ज्यादा होती है। जिसका अधिक सेवन पाचन तंत्र को प्रभावित करता है। इससे हल्के दस्त और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। 
  • यदि किसी भी व्यक्ति का चिकित्सकीय उपचार चल रहा है तो भांग के बीज का इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक का परामर्श जरुर लें। 
  • भांग के बीज का अधिक सेवन करने से मस्तिष्क संबंधी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। 
  • जिन लोगों को भांग के बीज से एलर्जी है। उन्हें भी भांग के बीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • जो लोग एंटीकोगुलेंट दवाओं का सेवन कर रहे हैं। उन लोगों को भांग के बीज का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह खून में प्लेटलेट्स को तोड़ सकता है। जिससे रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है। 
  • गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे गर्भपात का खतरा हो सकता है।
Read More
जानें, अगरु और इसके फायदों के बारे में

Posted 24 May, 2022

जानें, अगरु और इसके फायदों के बारे में

अगरु एक उत्तम दर्जे की जड़ी-बूटी है। इसके इस्तेमाल से कई रोग ठीक होते हैं। भारत में प्राचीन काल से अगरु का उपयोग होता आया है। अगरु को ‘अगर' भी कहा जाता है। इसकी लकड़ी से गोंद जैसी राल निकलती है। जो अगरबत्ती बनाने और सुगंधित उबटन के रूप में शरीर पर मली जाती है।

 

अगरु क्या है?

अगरु दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रों में पाई जाने वाली औषधि है। इसको कई जगह पर “ईगल वुड और अगरकाष्ठ” के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में जिस प्रकार लिखने के लिए कागज की आवश्यकता पड़ती है। उसी प्रकार पुराने समय में लिखने के लिए अगरु पेड़ की छाल की आवश्यता पड़ती थी। आयुर्वेद और पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति में भी अगरु का प्रसंग देखने को मिलता है। इसकी पत्तियां पतली होती हैं, जिनकी लंबाई करीब तीन इंच होती हैं। कई संस्कृतियों में अगरकाष्ठ का उपयोग बुरी ऊर्जाओं को दूर करने के लिए किया जाता है। तो कई मामलों में इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।

 

अगरु क्यों है इतना खास?

अगरु का पेड़ सदा हरा-भरा रहता है। कृष्णागुरु, काष्ठागुरु, दाहागुरु, मंगल्यागुरु आदि अगरु की ही प्रजातियां हैं। जिसमें कृष्णागुरु को सबसे अच्छा माना जाता है। 'जर्नल ऑफ हर्बल मेडिसिन' द्वारा पब्लिश रिसर्च के अनुसार, अगरु  की पत्तियों में फेनोलिक एसिड, क्रोमोसोमंस, एल्केन्स, स्टेरॉयड, जेन्थोनॉइड्स, बेंजोफेनोन्स, टेरपेनॉइड्स, फ्लेवोनॉइड्स, और फैटी एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो दर्द और सूजन को कम करने, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीकैंसर, एंटीट्यूमर और रोगाणुरोधी के तौर पर काफी प्रभावी सिद्ध होते हैं।

 

अगरु की छाल और पत्तियों का इस्तेमाल कई लाभों के लिए जाता है। इसकी पत्तियों को चाय के रूप में उपचार के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इस प्रजाति के पेड़ों की पत्तियों में स्क्वैलीन और हेक्साडेकोनिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो अपने ऐंटिफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए प्रचलित हैं।

 

अगरु के फायदे-

भूख बढ़ाने में मददगार-

अगरु यकृत (लिवर) और पेट पर सकारात्मक प्रभाव डालकर भूख बढ़ाने का काम करता है। यह लिवर के कार्यों में सुधार कर उपापचय को उत्तेजित करता है। अगरु गैस्ट्रिक डिस्चार्ज को बेहतर बनाकर भूख को बढ़ाता है।

 

मुंह की बदबू और खराब सांस को दूर करने में सहायक-

मुंह की बदबू को दूर करने के लिए अगरु का चूर्ण सबसे अच्छी औषधि है। इसके रोगाणुरोधी गुण मसूड़ों की बिमारियों को कम कर मुंह की दुर्गन्ध का उपचार करते हैं। इसके अलावा अगरु एक सुगन्धित औषधि भी है, जो ख़राब सांस की समस्या को भी कम करती है। मुंह से बदू आने पर अगरु की डंडी से दातून से भी अच्छे परिणाम मिलते हैं।

 

दस्त में फायदेमंद-

अगरकाष्ठ में दस्त रोकने और एंटीमाइक्रोबियल (रोगाणुरोधी) गुण पाए जाते हैं। जो दस्त की बारंबारता को कम करते हैं और इस संक्रमण के लिए रिस्पांसिबल रोगाणुओं (Microbes) को बढ़ने से रोकते हैं।

 

आंतों की गैस, सूजन और उदर के फैलाव को कम करने में सक्षम-

ईगल वुड आंतों की गैस को बाहर करने में सहायता करता है। आंतों की गैस, सूजन और उदर के फैलाव को कम करने के लिए अगरु, जीरा और अजवाइन के मिश्रण का सेवन किया जाता है। इस मिश्रण से गैस के कारण पेट में होने वाली ऐंठन और उसका दर्द कम होता है।

 

बुखार में असरदार-

अगरु ठण्ड और थकान को कम करने का काम करता है। यह बुखार में लगने वाली प्यास को कम करता है। बुखार आने पर इसका काढ़ा पीने से बुखार में आराम मिलता है। इसके सेवन से शरीर मजबूत बनाता है।

 

बुखार के बाद की थकान और दुर्बलता को दूर करने में सहायक-

अगरु बुखार के बाद शरीर में होने वाली थकान और दुर्बलता को दूर करता है। इसके लिए अगरु को अश्वगंधा, शतावरी और गिलोय के मिश्रण के साथ प्रयोग में लाया जाता है। यह मिश्रण थकान, आलस, कमजोरी और शरीर के दर्द को कम कर पहले की भांति मजबूत और शक्तिशाली बनाने का काम करता है।

 

श्वसनीशोध लाभदायक-

अगरु अग्रो ब्रोन्कियल (श्वसनीशोध) ट्यूबों की सूजन और जलन को कम करता है। यह गाढ़े बलगम को पतला करके फेफड़ों की साफ़ करने का काम करता है। यह पुराने श्वसनीशोध (Bronchitis) के उपचार में सहायता करता है।

 

दमा में फायदेमंद-

अगरु पाउडर, शहद और अगरु तेल की कुछ बूंदों को पान के पत्ते के साथ लेने से दमा के उपचार में सहायता मिलती है।

 

हिचकी रोकने में कारगर-

दिन में चार से पांच बार अगरु चूर्ण को शहद के साथ लेने से लगातार आने वाली हिचकी की समस्या कम होती हैं।

 

अधिक प्यास की समस्या में लाभप्रद-

अगरकाष्ठ पाउडर को इलायची बीज के पाउडर के साथ लेने से अधिक प्यास की समस्या में लाभ मिलता है।

 

बवासीर में फायदेमंद-

अगरु और मिश्री के चूर्ण को एक साथ लेने से बवासीर के दर्द और उपचार में आराम मिलता है।

 

एनरिसिस (बिस्तर गीला करना) में लाभदायक-

अगरु को एक तंत्रिका टॉनिक माना जाता है। यह तंत्रिकाओं और मूत्राशय पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। यह यूरिन के प्रवाह को नियंत्रित कर रात को बार-बार पेशाब आने की स्थिति में मूत्राशय को मजबूत बनाने का काम करता है। यह ज्यादा पेशाब आने और बिस्तर को गीला करने की समस्या का भी उपचार करता है।

 

सुन्न और झुनझुनी की समस्या में फायदेमंद-

आयुर्वेद के अनुसार, शरीर में वात संतुलन में गड़बड़ी होने के कारण असामान्य चुभन और झुनझुनी पैदा होने लगती है। ऐसे में अगरु का सेवन वात दोष पर सकारात्मक प्रभाव डालकर झुनझुनी और सुन्नपन को कम करता है। इसके लिए अगरु चूर्ण और सोंठ को त्रिफला काढ़े के साथ लेने की सलाह दी जाती है।

 

खुजली और एलर्जी में कारगर-

आयुर्वेद के अनुसार, अगरु छाल के चूर्ण को गाय के घी के साथ सेवन करने से एलर्जी और खुजली कम होती है। अगरु पित्ती (Hives) से जुड़े फोड़े-फुंसी को भी कम करने का काम करता है।

 

कहां पाया जाता है अगरु?

भारत में अगरु मेघालय, उत्तर-पूर्वी हिमालय, नागालैण्ड, मणिपुर, त्रिपुरा के पर्वतीय क्षेत्र और पश्चिमी बंगाल में करीब 500 मीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है। असम में अगरु की खेती प्राचीन काल से ही होती आई है। इसके अलावा अगुरु का पेड़ फिलीपीन्स और मलेशिया में भी देखने को मिलता है।  

 
Read More
जानें, दालचीनी के फायदे, उपयोग और नुकसान के बारे में

Posted 24 May, 2022

जानें, दालचीनी के फायदे, उपयोग और नुकसान के बारे में

दालचीनी क्या है?

 

दालचीनी (Cinnamon) एक सुगंधित मसाला है, जो आम तौर पर हर रसोई घर में पाई जाती है। इसकी तासीर गर्म होती है। यह सिनेमन (Cinnamon) नाम के पौधे के तने और शाखाओं की छाल से प्राप्त होती है। यह रंग में भूरी और आकार में पतली होती है। इसके फलों के भीतर से तारपीन जैसी गन्ध आती है। इसके छोटे फूल सफेद और हरे रंग के होते हैं। दालचीनी के पत्तों का उपयोग खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। जिसे तेजपत्ता के नाम से जाना जाता है। पर इसका प्रयोग केवल मसाले के तौर पर ही नहीं बल्कि कई बीमारियों से बचाव में भी होता है। दालचीनी सेहत के लिए बहुत गुणकारी मानी जाती है।

 

आयुर्वेद में दालचीनी का महत्त्व-

 

आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार दालचीनी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो तमाम बीमारियों से शरीर को बचाने में सक्षम हैं। दालचीनी शरीर में मेटाबॉलिज्म को बेहतर करती है। जिससे वजन को नियंत्रित रखना आसान होता है। दालचीनी में मौजूद रसायन कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। जो सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए लाभदायक माने जाते हैं। सुश्रुत-संहिता व कई प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रथों में भी दालचीनी के औषधीय उपयोग का वर्णन किया गया है। 

 

दालचीनी के फायदे ;

 

मधुमेह को नियंत्रित रखने में फायदेमंद है दालचीनी-

 

दालचीनी इंसुलिन की प्रतिक्रिया को बढ़ाकर ब्लड शुगर के स्तर को सामान्य बनाये रखने में शरीर की मदद करती है। यह टाइप-2 मधुमेह पर सकरात्मक प्रभाव डालती है। जिससे मधुमेह रोगी को एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करने में सहायता मिलती है। इसलिए मधुमेह रोगियों द्वारा अपने दैनिक आहार में दालचीनी को शामिल करना उन्हें बेहद लाभ पहुंचाता है। दूध में दालचीनी डाल कर पीना भी मधुमेह में फायदेमंद होता है।

 

हृदय की रक्षा करने में सहायक है दालचीनी-

 

दालचीनी में एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं। जो दिल और उसके आसपास की धमनियों को नुकसान और संक्रमण से बचाते हैं। इसके एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण आंतरिक ऊतकों (Tissue) की सूजन को ठीक करने और हार्ट अटैक के जोखिम को कम करने में सहायता करते हैं। दालचीनी पाउडर का शहद के साथ सेवन करने से हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों का खतरा कम होता है। 

 

दिमाग की कार्यशीलता बढ़ाती है दालचीनी-

 

अनेक शोधों के परिणामस्वरूप दालचीनी के सेवन से मानसिक सतर्कता में सुधार आता है। इस अद्भुत मसाले की सुगंध दिमाग को सक्रिय करती है। दालचीनी का नियमित उपयोग स्मरण शक्ति और कार्यशील स्मृति में सुधार ला सकता है। इसके अलावा दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, पार्किंसन और अल्जाइमर जैसे गुण तंत्रिका से संबंधित विकारों को विकसित होने से रोकते हैं।

 

 कैंसर से बचाव में लाभदायक है दालचीनी-

 

दालचीनी का सेवन कैंसर की कोशिकाओं को फैलने से रोकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, ल्यूकेमिया और लिम्फोमा गुण कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि दर को कम करने में फायदेमंद होते हैं। दालचीनी में पाए जाने वाला सिनामाल्डेहाइड (Cinnamaldehyde) नामक यौगिक कैंसर ट्यूमर की वृद्धि को रोकने और डीएनए को क्षति से बचाने का काम करता है। 

 

गठिया के दर्द को कम करने में सहायक है दालचीनी- 

 

दालचीनी गठिया दर्द से जुड़े साइटोकिन्स (cytokines) को कम करने में सहायता करती हैं। सुबह-शाम शहद में दालचीनी पाउडर मिलाकर सेवन करने पर हफ्तेभर में गठिया दर्द में आराम मिलने लगता है।

 

आंखों के रोग में आरामदायक है दालचीनी-

 

दालचीनी का तेल आंखों के ऊपर पलकों पर लगाने से आंखों का फड़कना (Twitching Eye) बन्द हो जाता है। इसके अतिरिक्त दालचीनी के उपयोग से आंखों की रोशनी में भी वृद्धि होती है।

 

हिचकी में राहत दिलाती है दालचीनी-

 

हिचकी आना एक साधारण सी क्रिया है। परन्तु कई लोगों को हमेशा हिचकी आने की शिकायत रहती है। ऐसे लोगों के लिए दालचीनी का काढ़ा पीना आरामदायक होता है।  

 

दालचीनी के उपयोग;

 
  • दालचीनी का प्रयोग मसाले के तौर पर खाने को सुगंधित व स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है।
  • दालचीनी का उपयोग च्यवनप्राश बनाने के लिए भी किया जाता है।
  • दालचीनी को गुनगुने पानी में मिलाकर पिया जाता हैं।
  • इसका सेवन सिनेमन चाय के तौर पर भी किया जाता है।
  • दालचीनी को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाया जाता है। इससे चेहरे की रंगत में निखार आता हैं।
  • दालचीनी को हर्बल-टी और काढ़ा बनाते समय भी उपयोग में लाया जाता है।
  • बालों को पोषण देने के लिए दालचीनी को उबालकर इसके पानी से बालों को धोया जाता है। 

दालचीनी के प्रकार;

 

दालचीनी दो प्रकार की होती है। पहली कैसिया दालचीनी और दूसरी सीलोन दालचीनी।

 

कैसिया दालचीनी (Cassia cinnamon)-

 

रसोई घरों में मसाले के रूप में प्रयोग की जाने वाली दालचीनी को कैसिया दालचीनी कहा जाता है। इसका स्वाद अधिक तीखा होता है। इसे रेग्युलर सिनेमन भी कहते हैं।

 

सीलोन दालचीनी (Ceylon cinnamon)-

 

सीलोन दालचीनी स्वाद में कैसिया से लाइट होता है। इस दालचीनी को ट्रयू सिनमन के नाम से भी जाना जाता है। यह क़्वालिटी में सबसे अच्छी मानी जाती है। सीलोन दालचीनी में कुमेरिन नामक तत्व की मात्रा कम होती है। इस कारण इसका उपयोग सर्वाधिक रूप से किया जाता है। यह कैसिया की तुलना में अधिक महंगी होती है। 

 

दालचीनी के नुकसान; 

 

स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होने के बावजूद दालचीनी का अत्याधिक सेवन शरीर को निम्न प्रकार से नुकसान पहुंचा सकता है। 

 
  • दालचीनी का अधिक मात्रा में सेवन करना लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है ।
  • दालचीनी का अधिक सेवन एलर्जी का कारण बनता है।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दालचीनी का सेवन करने से पहले डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए। 

कहां पाई जाती है दालचीनी?

 

भारत में दालचीनी की खेती मुख्य रूप से कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल में की जाती है। दक्षिण-पश्चिमी भारत के समुद्र-तटीय एवं निचले पहाड़ी क्षेत्रों में भी दालचीनी पाई जाती है।

Read More
क्या होता है अडूसा? जानें इसके औषधिय गुण और फायदे

Posted 24 May, 2022

क्या होता है अडूसा? जानें इसके औषधिय गुण और फायदे

अडूसा क्या है?

 

अडूसा एक झाड़ीदार औषधीय पौधा है। इसके फूल सफेद होते हैं। इसे वासा और मालाबार नट भी कहा जाता है। अडूसा का वैज्ञानिक नाम जस्टिसिआ अधाटोड़ा (Justitia adhatoda) है। आयुर्वेद में अडूसा के फूल, पत्तियों और जड़ों का उपयोग जड़ी-बूटी के रूप में किया जाता है। यह कफ को पिघलाकर शरीर से बहार निकलने में सहायता करता है। इसके अतिरिक्त अडूसे का इस्तेमाल बुखार, ख़ासी, पीलिया आदि बीमारियों में भी किया जाता है। अडूसे दमा जैसी गंभीर बीमारी के असर को भी कम करता है। 

 

क्या हैं अडूसा के औषधिय गुण?

 

आयुर्वेद के अनुसार अडूसा में एंटी-डायबिटिक, एंटी-एलर्जिक, एंटी-अल्सर, एंटीऑक्सीडेंट (फ्री रेडिकल्स दूर करने वाला), एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन कम करने वाला) और क्विनोलिन एल्कलॉइड एवं वासिसीन गुण पाए जाते हैं। इसलिए अडूसा को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में उपचार के लिए प्रयोग में लाया जाता हैं। अडूसा मुख्य रूप से सिरदर्द, पाइल्स, मूत्र और आंखों से संबंधित रोगों में बेहद लाभदायक होता है।                                                                                                                           

 

अडूसा के फायदे;

 

अडूसा का प्रयोग कई प्रकार की बीमारीयों को ठीक करने के लिए किया जाता हैं। दरअसल अडूसा में बहुत से एंटीऑक्सिडेंट और खनिज तत्व पाए जाते हैं, जो स्‍वास्‍थ के लिए बेहद प्रभावी और लाभकारी होते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ अन्य फायदों के बारे में-

 

मधुमेह के लिए है फायदेमंद-

 

मधुमेह से बचाव के लिए अडूसा एक उपयोगी औषधि है। क्योंकि अडूसा में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जो रक्त शर्करा को कम करके मधुमेह में लाभ पहुंचाते हैं।

 

सर्दी-जुकाम में असरदार-

 

अडूसा सर्दी-जुकाम में फायेदा करता है। दरअसल इसमें एंटी-एलर्जिक और एंटीट्यूसिव (कफ से बचाव) गुण होते हैं। जो कोल्ड (सर्दी–जुकाम) को दूर करने में सहायक करते हैं। इसके अतिरिक्त अडूसा अस्थमा और ब्रोंकाइटिस (श्वासनली का रोग) जैसी सांस संबंधी बीमारियों में भी मदद करता है।

 

अल्सर के लिए फायदेमंद-

 

एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) की रिपोर्ट के अनुसार अडूसा के पत्तों में एंटीअल्सर गुण पाए जाते हैं। जो पेट और मुंह के अल्सर (छाले) को कम करने का काम करते हैं।

 

सूजन के लिए लाभदायक-

 

अडूसा सूजन की समस्या के लिए लाभकारी होता है। क्योंकि अडूसा में मौजूद वासिसीन (एल्कलॉइड) में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होता है। जो सूजन से होने वाली समस्याओं पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

 

लीवर के लिए लाभप्रद-

 

लीवर की सेहत के लिए अडूसा एक अच्छी औषधि है। दरअसल अडूसा में मौजूद इथाइल एसीटेट में हेपाटोप्रोटेक्टिव (लीवर को नुकसान से बचाने वाला) गुण होता है। जो लीवर को स्वस्थ रखने का काम करता हैं।

 

त्वचा के लिए असरदार-

 

अडूसा त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। घाव के लिए अडूसा की पत्तियों का लेप लाभकारी होता है। इसके अतिरिक्त अडूसा की पत्तियों के काढ़े से स्केबीज और अन्य त्वचा संबंधी दिक्कते भी ठीक होती हैं।

 

पेट के लिए फायदेमंद-

 

अडूसा का प्रयोग डाइजेशन से संबंधित समस्‍याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। अडूसा के इस्तेमाल से कब्ज, पेट की गैस और पेट फूलना जैसी दिक्कते ठीक होती हैं। साथ ही यह बवासीर (piles) में भी लाभकारी होता है।

 

कोलेस्ट्रॉल लेवल के सुधार में उपयोगी-

 

अडूसा शरीर में मौजूद एलडीएल (बैड कोलेस्ट्रॉल) को कम करके एचडीएल (अच्छे कोलेस्ट्रॉल) के स्तर में सुधार करता है। जो डायबिटीज और हार्ट के मरीजों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

 

गठिया दर्द में आरामदायक-

 

गठिया दर्द और सूजन को कम करने के लिए अडूसा का उपयोग करना अच्छा होता है। क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी (सूजनरोधी) गुण होते हैं। जो अर्थराइटिस (गठिया) की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त अडूसा के पत्तों का पेस्ट भी सूजन को जल्दी ठीक करता है।

 

स्ट्रेस को कम करने में कारगर-

 

अडूसा का उपयोग सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है। दरअसल इसके प्रयोग से मस्तिष्क में सेरोटोनिन (हैप्पी हॉर्मोन) केमिकल रिलीज होता है। जो स्ट्रेस को दूर करके मूड को फ्रेश करने का काम करता है। इसके अतिरिक्त अडूसा याददाश्त के लिए भी लाभदायक होता है। 

 

अडूसा के उपयोग के लिए सावधानियां;

 
  • लो ब्लड शुगर की समस्या से ग्रस्त लोग अडूसा से परहेज करें।
  • अडूसा का अधिक सेवन न करें। क्योंकि इससे पेट में जलन, मतली और उल्टी की समस्या पैदा हो सकती है।
  • बच्चों को इसका सेवन न कराएं।
  • अन्य दवाओं के साथ अडूसा का सेवन न करें।
  • अडूसा रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) को कम करता है। इसलिए मधुमेह से पीड़ित लोगों को इसका उपयोग सतर्कता के साथ करना चाहिए।
  • गर्भावस्था (प्रेग्नेंसी) के समय अडूसा के सेवन से बचना चाहिए।
  • स्तनपान (ब्रेस्टफीडिंग) कराने वाली महिलाएं इसके सेवन से पहले चिकित्सक का सलाह अवश्य लें। 

कहां पाया जाता है अडूसा?

 

अडूसा सफ़ेद फुल वाला एक सदाबहार झाड़ी पौधा है। जिसकी ऊंचाई 2.2 से 3.5 मीटर तक होती है। यह स्वयंजात उगने वाला 

Read More
एलोवेरा

Posted 24 May, 2022

एलोवेरा

एलोवेरा पहले से ही एक औषधीय पौधे के रूप में प्रसिद्ध है। यह बहुत ही छोटे तने का एक गूदेदार और रसीला पौधा होता है। इसकी पत्तियां मोटी और भाले के आकार की होती है। इसकी पत्तियों की नीचे की सतह पर सफेद धब्बे और किनारों पर छोटे कांटे वाली पंक्ति होती है। आज इसकी खेती बड़े स्तर पर सजावटी पौधे के रूप में की जाती है। वैज्ञानिक तौर पर इसको विटामिन्स और मिनरल्स की खान समझा जाता है। क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2, विटामिन बी 3 और विटामिन बी 6, फॉलिक एसिड और कोलीन पाया जाता है। चलिये जानते हैं इसके कुछ जरूरी उपचारों को।

 

एलोवेरा के फायदे;

 
  • इससे त्वचा की खुश्की कम होती है।
  • यह पाचन शक्ति बढ़ता है।
  • ब्लड शुगर को संतुलित रखता है।
  • पेट के रोगों से लड़ने में सक्षम।
  • जोड़े के दर्द में फायदेमंद।
  • ये आंखों और बालों के लिए भी अच्छा होता है।
  • मधुमेह (Diabetes) से पीड़ित लोगों के लिए एलोवेरा एक लाभदायक औषधि है।
  • एलोवेरा जेल महिलाओं को होने वाले वजाइनल क्रश (Yeast Infection) से निजात दिलाने में भी मदद करता है।
  • इस में एंटी इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं। ये हमारी स्किन में किसी भी तरह के रैशेज, सूजन और जलन नहीं होने देती।
  • महिलाओं या पुरुषों में से किसी को भी गुप्त भाग (Private Part) में जलन, खुजली या रैशेज होने पर भी एलोवेरा जेल का उपयोग किया जा सकता है।
Read More
चाय के फायदे

Posted 24 May, 2022

चाय के फायदे

चाय के फायदे (benefits of tea)-वर्तमान समय में चाय लोगों का प्रिय पेय (पीने वाला) पदार्थ है। पूरे देश की आधे से ज्यादा आबादी सुबह उठने पर इसे पीना पसंद करती है। बेड-टी का ये कल्चर न सिर्फ शहरों में बल्कि पूरे देश में प्रचलित है। आये दिन अखबारों में, टीवी में, सिनेमाघरों में इसके बड़े-बड़े विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं। यही कारण है कि आज इसने हर घर में अपना वर्चस्व बना रखा है।

 

चाय के फायदे;

 
  • इसके सेवन से कफ और वायु रोग दूर रहते हैं।
  • अधिक नींद आने की आवस्था में चाय पीने से नींद छंटने लगती है।
  • ग्रीन-टी पीने से बालों की चमक बढ़ती है।
  • तुलसी चाय पीने से हार्ट-अटैक का खतरा कम रहता है।
  • अधिकतम चाय में एंटी-आक्सीडेंट्स और एंटी-कैटेचिन्स तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर पर सकारात्मक प्रभाव (Positive Impact) डालते हैं।
  • ग्रीन-टी वजन घटाने में भी सहायता करती है।
  • ब्लैक-टी में कैफीन सामग्री पाई जाती है, जो धूम्रपान (Smoking) करने वाले व्यक्तियों के फेफड़ों को नुकसान से बचाती है।
  • ग्रीन-टी मूत्राशय, स्तन, पेट, फेफड़ों आदि के लिए एंटी-आक्सीडेंट्स का काम करती है।
  • इसके ठंड़े काढ़े में कपड़ा भिगोकर, उसको शरीर के जले हुए हिस्से पर बांधने से घाव जल्दी भरा जा है। ऐसा कुछ दिन लगातार करने से जलने का निशान भी शरीर पर नहीं रहता। इसके अलावा
  • यह प्रदूषण के प्रभावों से भी बचाती है।

चाय के नुकसान;

 
  • चाय भूख को मारती है।
  • शरीर को कमजोर बनाती है।
  • खून को पलता करती है।
  • पेट में कब्ज की दिक्कत पैदा करती है।
  • पाचन शक्ति को प्रभावित करती है।
  • यह पेट के कैंसर का मुख्य कारण है।
  • इससे शरीर पीला पड़ने लगता है।
  • ज्यादा चाय पीने से दिमागी बीमारी का खतरा रहता है।
  • चाय फेफड़ों में कार्बोनिक एसिड बनाती है।
  • अधिक चाय का सेवन (benefits of tea) फेफड़ों, दिल और आंतों के लिए बेहद हानिकारक है।
  • चाय सस्ता और सुलभ नशा है। क्योंकि
  • यह शराब का स्थानापन्न पदार्थ है।
Read More