Posted 21 December, 2021
आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे
वर्तमान समय में अक्सर लोगों को किसी काम के सिलसिले में, घूमने, शॉपिंग करने, रेस्टोरेंट्स में खाने, फिल्म देखने आदि के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में लम्बे समय तक घर से दूर रहने पर उन्हें पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करना पड़ता है। जोकि उनके लिए (खासकर महिलाओं के लिए) एक बड़ी समस्या है। क्योंकि इन स्थानों का वॉशरूम इतना साफ नहीं होता। परिणामस्वरूप वह इन वॉशरूम को इस्तेमाल करने में असहज महसूस करते हैं। इसके अतिरिक्त ट्रैवलिंग के समय तो लोगों को और भी ज्यादा दिक्कत होती है। क्योंकि टूरिस्ट वाली जगहों पर कितनी सफाई होती है ये आप और हम अच्छे से जानते हैं। इस तरह की समस्याओं से बचाने के लिए आप वेदोबी द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रोडक्ट “आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे” का प्रयोग करें। जो कुछ ही देर में आपके वॉशरूम को साफ और फ्रेश बनाता है।
क्या है आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे?
आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे लोगों के लिए तैयार किया गया एक सुरक्षित, प्रभावी और बेहद अच्छा टॉयलेट स्प्रे है। यह स्प्रे लोगों को कॉलेज, कार्यालाय, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, मॉल, होटल या अन्य सार्वजनिक स्थानों एवं पब्लिक टॉयलेट को इस्तेमाल करते वक्त संक्रमण के खतरे से बचाता है। आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे एक कंफर्टेबल बॉटल में है, जो आसानी से आपके लगेज में फिट हो जाता है। इसलिए इसे लोग आपने साथ लेकर भी सफर कर सकते हैं।
किन पदार्थों से तैयार हुआ है पिसहैप्पी स्प्रे?
इस टॉयलेट क्लीनर के सलूशन में कोई भी हानिकारक केमिकल मौजूद नहीं है। यह पूरी तरह से नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किया गया है। आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे में गन्धतृण, तारपीन तेल, देवदार, नीम, फिटकरी, तिलपर्णी, कपूर आदि प्रकृतिक पदार्थ शामिल हैं। जो टॉयलेट को पूरी तरह से फ्रेश रखते हैं। किये गये परिक्षण में पाया गया है कि आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे कुछ ही सेकेंडों में अपना असर दिखाकर आपको एक स्वच्छ टॉयलेट प्रदान करता है।
क्यों इस्तेमाल करें पिसहैप्पी स्प्रे?
किसी बीमारी से बचने के लिए न सिर्फ अपने हाथों को, बल्कि अपने टॉयलेट को भी साफ रखना जरुरत होता है। क्योंकि गंदा टॉयलेट यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) जैसी बीमारियों का सबसे बड़ा और पहला कारण माना जाता है। जोकि महिलाओं में सबसे अधिक देखने को मिलता है। इसलिए टॉयलेट को फ्रेश एवं नीट एंड क्लीन बनाने के लिए आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह प्रोडक्ट पूरी तरह से हर्बल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किया गया, जो टॉयलेट को स्वच्छ और कीटाणुरहित बनाने का काम करते हैं। आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे टॉयलेट को जर्म्स और बैक्टिरियां से बचाने के अलावा टॉयलेट को सुगंधित बनाने का भी काम करता है।
महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी यानी गर्भ अवस्था में पिसहैप्पी स्प्रे का इस्तेमाल करना और भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि इस समय हर प्रेग्नेंट महिला का हॉस्पिटल में आना-जाना काफी बढ़ जाता है। परिणामस्वरूप न चाहते हुए भी उन्हें हॉस्पिटल के वॉशरूम का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे समय में यदि उन्हें साफ वॉशरूम नहीं मिलता तो उनके लिए किसी भी तरह का यूटीआई इन्फेक्शन होना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए ऐसे में “आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे” का टॉयलेट हेतु इस्तेमाल करना बेहद आवश्यक है।
आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे के फायदे-
- आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे टॉयलेट सीट के लिए सैनिटाइजर का काम करता है।
- इसका इस्तेमाल टॉयलेट, बाथरूम, टाइल्स, वाशपेशन, नल, आदि पर किया जा सकता है।
- इसकी खुशबू वॉशरूम को फ्रेश रखती है।
- यह कई तरह के कीटाणुओं का 99% तक खात्मा करता है।
- यह यूरीन इन्फेक्शन (यूटीआई) जैसी बीमारियों से बचाव करता है।
- यह टॉयलेट को जर्म्स और बैक्टीरिया फ्री बनाने का काम करता है।
- यह एक कंफर्टेबल स्प्रे बॉटल में है, जो आसानी से आपके लगेज में फिट हो जाता है। इसलिए इसे आप (विशेषकर महिलाएं) साथ लेकर भी सफर कर सकती हैं।
- यह पूर्ण रूप से स्त्री स्वास्थ और स्वच्छ गुणवत्ता वाला प्रोडक्ट है।
पिसहैप्पी स्प्रे का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले “पिसहैप्पी” बोतल को अच्छे से हिलाएं या शेक करें।
- अब टॉयलेट सीट और किसी भी अन्य क्षेत्र पर स्प्रे करें, जिसे आप स्वच्छ करना चाहते हैं।
- 10 से 15 सेकेंड अथार्त स्प्रे के सूखने तक प्रतीक्ष करें।
- अब टॉयलेट सीट रोगाणु मुक्त और उपयोग के लिए सुरक्षित है।
पिसहैप्पी का इस्तेमाल करते वक्त इन सावधानियों का रखें ध्यान-
- सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए इस्तेमाल करें।
- बॉडी, कपड़े, खाना पकाने वाली जगह, खाने की टेबल, सोफे एवं बेड आदि पर स्प्रे न करें।
- बच्चों से हमेशा बचा कर रखें।
- हवा में स्प्रे न करें।
- धूप के संपर्क से दूर किसी ठंडी और सुखी सतह पर रखें।
- खाली होने पर कैन या बोतल को खोलने और जलाने की कोशिश न करें।
पिसहैप्पी स्प्रे कहा से खरीदें?
आरोग्यमशक्ति पिसहैप्पी स्प्रे खरीदने के लिए आप अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) एवं वेदोबी के ऑनलाइन स्टोर www.vedobi.com पर जाएं या यहां पर क्लिक करें।