Cart
My Cart

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF. 5% OFF ON PREPAID ORDERS

Use Code VEDOFFER20 & Get 20% OFF.
5% OFF ON PREPAID ORDERS

No Extra Charges on Shipping & COD

Pain

View All
जानें, स्पॉन्डिलाइटिस का प्राकृतिक उपचार, कारण और लक्षण

Posted 21 October, 2023

जानें, स्पॉन्डिलाइटिस का प्राकृतिक उपचार, कारण और लक्षण

स्पॉन्डिलाइटिस क्या है?

स्पॉन्डिलाइटिस, जिसे कभी-कभी "स्पॉन्डिलोअर्थराइटिस" कहा जाता है, गठिया का एक रूप है जो आम तौर पर रीढ़ की हड्डी में होता है, हालांकि यह अन्य जोड़ों को भी प्रभावित कर सकता है। वास्तव में, "स्पॉन्डिलाइटिस" शब्द संबंधित बीमारियों के समूह से जुड़ा हुआ है जिनकी प्रगति और लक्षण तो समान हैं, लेकिन ये बीमारियां शरीर के विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित करती हैं। रीढ़ की हड्डी के गठिया को स्पॉन्डिलाइटिस कहा जाता है। दर्द और जकड़न जो गर्दन से शुरू होकर पीठ के निचले हिस्से तक जारी रहती है, स्पॉन्डिलाइटिस कहलाती है। इसके परिणामस्वरूप रीढ़ की विकृति भी हो सकती है जिससे झुकी हुई मुद्रा हो सकती है। स्पॉन्डिलाइटिस एक ऐसी स्थिति है जो दुर्बल कर देती है और व्यक्ति को दिन-प्रतिदिन की सामान्य गतिविधियों को करने से रोकती है। स्पॉन्डिलाइटिस उम्र या लिंग के बावजूद कई लोगों को प्रभावित करता है। दर्द, जकड़न, रीढ़ की हड्डी का बढ़ना, लिगामेंट और टेंडन में दर्द के अलावा, व्यक्ति थकान, बुखार, भूख न लगना, आंखों का लाल होना जैसी अन्य स्थितियों से भी पीड़ित हो सकता है।

यह कशेरुक (वर्टिब्रे: कई कशेरुक मिल कर रीढ़ की हड्डी बनाती हैं) की गंभीर सूजन का कारण बनती है, जो अंततः गंभीर पीड़ा और अक्षमता का कारण बनती है। कई गंभीर मामलों में, सूजन के कारण रीढ़ की हड्डी पर एक नई हड्डी बन सकती है (बोन स्पर)। इससे शारीरिक विकृति भी हो सकती है। इसमें, पीठ में कशेरुक एक साथ फ्यूज हो जाते हैं जिससे कूबड़ होता है और लचीलेपन में कमी आती है। कुछ मामलों में, इससे पसलियां भी प्रभावित होती हैं जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। स्पॉन्डिलाइटिस महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक प्रभावित करता है।

 

स्पोंडिलोसिस और स्पॉन्डिलाइटिस में क्या अंतर है?

हालांकि दोनों स्थितियां यानी स्पॉन्डिलाइटिस और स्पोंडिलोसिस का रीढ़ की हड्डी पर प्रभाव पड़ता है, लेकिन अंतर हैं। जबकि स्पॉन्डिलाइटिस का रीढ़ पर एक सूजन-संबंधी प्रभाव पड़ता है, स्पोंडिलोसिस का अपक्षयी प्रभाव होता है। पूर्व में कशेरुकाओं के बीच जोड़ों की सूजन की विशेषता होती है, जबकि बाद वाला इंटरवर्टेब्रल डिस्क और रीढ़ की हड्डी के अध: पतन को दर्शाता है जो बोनी स्पर्स के गठन को दर्शाता है।

 

एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस:

इसमें रीढ़ और पेल्विस में सूजन आ जाती है जिससे पीठ में सूजन भी हो जाती है। यह आमतौर पर 45 साल की उम्र में शुरू होता है और यह ज्यादातर समय निरंतर गतिविधि से बेहतर होता है लेकिन आराम करने से नहीं।

जैसे-जैसे समय बीतता है सूजन से एंकिलोसिस हो सकता है जो रीढ़ में नई हड्डी का निर्माण होता है। इस प्रकार रीढ़ की हड्डी को स्थिर स्थिति में स्थिर करना।

 

एंटरोपैथिक गठिया:

यह सूजन आंत्र रोग से जुड़ा हुआ है। इसमें आंत की सूजन होती है और इसमें आंत्र शामिल होता है जो फिर से एंटरोपैथिक गठिया की एक प्रमुख विशेषता है। इसके लक्षणों में पेट दर्द, वजन घटना, दीर्घकालिक दस्त, मल में खून आना शामिल हैं।

 

सोरियाटिक गठिया:

इसमें हाथ-पैर के जोड़ों में लगातार सूजन और दर्द बना रहता है। कुछ लोगों में सोरियाटिक अर्थराइटिस के कारण त्वचा पर रैशेज भी हो जाते हैं। कभी-कभी रीढ़ में अकड़न भी होती है।

 

प्रतिक्रियाशील गठिया:

प्रतिक्रियाशील गठिया में आंत या मूत्र पथ में संक्रमण होता है। इससे जोड़ों, आंखों, जननांगों, मूत्राशय, श्लेष्मा झिल्ली में सूजन और दर्द भी हो सकता है।

 

किशोर स्पोंडिलोआर्थराइटिस:

ये लक्षण बचपन में शुरू होते हैं और सामान्य स्पॉन्डिलाइटिस की तरह दिखते हैं। इसमें टेंडन या लिगामेंट के मिलने वाली जगह पर सूजन आ जाती है।

 

स्पॉन्डिलाइटिस के लक्षण क्या हैं?

ज्यादातर समय स्पॉन्डिलाइटिस उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण होता है और वे किसी भी सटीक लक्षण का अनुभव नहीं करते हैं।स्पॉन्डिलाइटिस के सबसे आम लक्षण हल्के दर्द और जकड़न हैं जो एक निश्चित अवधि के बाद और लंबे समय तक बैठने से खराब हो सकते हैं।

कुछ गंभीर लक्षण भी हो सकते हैं जिनमें शामिल हैं:

  • खराब समन्वय।
  • मांसपेशियों में दर्द या ऐंठन।
  • रीढ़ की हड्डी को हिलाने पर चटकने या पीसने जैसा महसूस होना।
  • हाथ या पैर में कमजोरी।
  • मूत्राशय या आंत्र नियंत्रण पर नियंत्रण का नुकसान।
  • चलने में कठिनाई या संतुलन खोना।
स्पॉन्डिलाइटिस के कारण -

वर्तमान में स्पॉन्डिलाइटिस का कारण अज्ञात है। अधिकांश स्पॉन्डिलाइटिस से ग्रस्त लोगों में एचएलए-बी 27 (HLA-B27) नामक जीन पाया जाता है। यद्यपि इस जीन वाले लोगों को स्पॉन्डिलाइटिस होने की आशंका अधिक होती है, लेकिन यह ऐसे में भी पाया जाता है जिनमें ये जीन नहीं होता। यह विकार अनुवांशिक होता है, इसलिए इसके होने में जेनेटिक्स भी एक भूमिका निभाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के परिवार में इस बीमारी का इतिहास है तो उसे स्पॉन्डिलाइटिस से पीड़ित होने की अधिक आशंका रहती है। स्पॉन्डिलाइटिस से जुड़े कुछ कारण निम्नलिखित हो सकते हैं :

  • जोड़ों और ऊतकों में पहले से सूजन, जो स्पॉन्डिलाइटिस से होने वाली समस्याओं को और बढ़ा सकती है।
  • व्यायाम न करना मोटापे से ग्रस्त होना।
  • धूम्रपान।
  • अत्यधिक शराब पीना।
  • कमर की पुरानी समस्याएं जैसे डीजेनेरेटिव डिस्क या स्पाइनल स्टेनोसिस।
स्पॉन्डिलाइटिस का प्राकृतिक उपचार-
  • योग करना स्पॉन्डिलाइटिस में अत्यंत उपयोगी माना जाता है।
  • रेंज-ऑफ-मोशन (गति सीमा) अभ्यास, साथ ही ताकत-प्रशिक्षण अभ्यास, स्पॉन्डिलाइटिस के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये दोनों अभ्यास जोड़ों को मजबूत कर सकते हैं और उन्हें अधिक लचीला होने में मदद कर सकते हैं। डॉक्टर आपको एक शारीरिक चिकित्सक के पास भी भेज सकते हैं ताकि आप सीख सकें कि इन अभ्यासों को सही सुरक्षित तरीके से कैसे किया जाए।
  • स्ट्रेचिंग आपके जोड़ों को अधिक लचीला बनाती है और ताकत में सुधार करती है। इससे जोड़ों में कम दर्द होता है और गति सीमा बेहतर होती है।
  • रीढ़ की हड्डी में अकड़न से खराब मुद्रा की समस्या हो सकती है। समय के साथ, रीढ़ की हड्डी में फ्यूजन के चलते कूबड़ की समस्या हो सकती है। अच्छी मुद्रा के अभ्यास से इसका जोखिम कम किया जा सकता है।
  • हीटिंग पैड या गर्म पानी से स्नान रीढ़ और अन्य प्रभावित जोड़ों में दर्द और अकड़न को कम करने में मदद करता है। आइस पैक जोड़ों में सूजन और दर्द को कम करता है।
  • एक्यूपंक्चर दर्द और स्पॉन्डिलाइटिस के अन्य लक्षणों में राहत दे सकता है। इसमें दर्द में राहत देने वाले प्राकृतिक हार्मोन को सक्रिय किया जाता है।
  • मालिश आरामदेय और उत्साहवर्धक होने के अलावा, आपको लचीलापन बनाए रखने और गति सीमा में सुधार करने में मदद करती है। मालिश चिकित्सक अवश्य बताएं कि आप स्पॉन्डिलाइटिस से ग्रस्त हैं। उन्हें रीढ़ की हड्डी के आसपास की संवेदनशील बिंदुओं का पता रहता है।
  • स्पॉन्डिलाइटिस का एक उपचार स्वस्थ जीवनशैली भी है।
  • लचीलापन और गति सीमा को बनाए रखने में आपकी सहायता के लिए दैनिक व्यायाम और मुद्रा अभ्यास के लिए कहा जाता है। निम्न अभ्यासों में से प्रत्येक स्पॉन्डिलाइटिस के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।
  • तैराकी गहरी।
  • सांस लेना।
कब जाएं डॉक्टर किए पास?

अगर आपको निचली पीठ या कूल्हों में दर्द होता है जो सुबह बढ़ जाता है और उससे रात सोने में भी परेशानी रहती है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। अगर आप या कोई प्रियजन हार्ट फेल होने के लक्षणों का अनुभव करते हैं जैसे कि सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, थकान और कन्फ्यूजन, तो तुरंत एम्बुलेंस कॉल करें।

Read More
जानें, एड़ी की हड्डी बढ़ने के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

Posted 20 October, 2023

जानें, एड़ी की हड्डी बढ़ने के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

एड़ी की हड्डी बढ़ना क्या है?

एड़ी की हड्डी बढ़ना एक ऐसी स्थिति है जिसमें एड़ी और पंजे के बीच के हिस्से में कैल्शियम के जमा होने के कारण हड्डी जैसा उभार हो जाता है। यह समस्या ज़्यादातर एड़ी के आगे के हिस्से में शुरू होती है और फिर पांव के अन्य हिस्सों को प्रभावित करती है। एड़ी की हड्डी बिना वजह भी बढ़ सकती है या इसका किसी समस्या से सम्बन्ध भी हो सकता है। यह उभार आमतौर पर, एक इंच के चौथाई हिस्से जितने लम्बे होते हैं इसीलिए ज़रूरी नहीं है कि आपको यह दिखें। एड़ी की हड्डी बढ़ने से एड़ी के आगे के हिस्से में दर्द, सूजन और जलन जैसे लक्षण होते हैं।

एड़ी की हड्डी बढ़ने का पता लगाने के लिए डॉक्टर शारीरिक परीक्षण और एक्स रे करते हैं। इस समस्या से बचने के लिए सही नाप के जूते पहनें, अधिक व्यायाम करने से पहले वार्म-अप करें और एक स्वस्थ वज़न बनाए रखें। एड़ी की हड्डी बढ़ने के इलाज के लिए दवाओं, शारीरिक व्यायाम, “ब्रेसेस” और कुछ मामलों में "सर्जरी" का उपयोग किया जाता है।

 

एड़ी की हड्डी बढ़ने के लक्षण-

एड़ी की हड्डी बढ़ने के लक्षण निम्नलिखित हैं-

ज़्यादातर एड़ी की हड्डी बढ़ने के कोई लक्षण नहीं होते और इससे दर्द भी नहीं होता। एड़ी की हड्डी बढ़ने के लक्षण निम्नलिखित हैं -

  • एड़ी के आगे के हिस्से में जलन व सूजन होना।
  • प्रभावित क्षेत्र गर्म महसूस होना।
  • सुबह खड़े होने पर बहुत तेज़ दर्द होना।
  • दिन के समय एड़ी में हल्का दर्द होना।
  • एड़ी के निचले हिस्से में एक छोटा हड्डी जैसा उभार दिखना।
  • एड़ी के निचले हिस्से में हाथ लगाने से दर्द होना जिसके कारण नंगे पैर न चल पाना।
  • एड़ी की हड्डी बढ़ने का मुख्य लक्षण होता है दर्द, लेकिन हर व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार का दर्द हो सकता है।

एड़ी की बढ़ी हुई हड्डी वाले क्षेत्र में मौजूद ऊतक कभी-कभी सूज जाते हैं, जिससे अन्य लक्षण भी होते हैं, जैसे-

  • दौड़ते या पैदल चलते समय दर्द होना।
  • लम्बे समय के बाद खड़े होने या पंजे का इस्तेमाल करने पर चाक़ू भोंकने जैसा चुभने वाला बहुत तेज़ दर्द हो सकता है।
  • कभी-कभी यह दर्द हल्का हो जाता है लेकिन दौड़ने या उछलने से बढ़ जाता है।
  • दर्द की वजह हड्डी बढ़ना नहीं बल्कि ऊतकों का बढ़ना होता है।
  • लोगों को ज़्यादा समय बैठे रहने के बाद खड़े होने पर तेज़ दर्द होता है।
  • कभी-कभी लोगों को सुबह उठकर खड़े होने पर एड़ी में सुई चुभने जैसा दर्द होता है और बाद में यह दर्द हल्का हो जाता है।
एड़ी की हड्डी बढ़ने का कारण-

एड़ी की हड्डी के बढ़ने का कारण होता है "प्लैंटर फेशिया" (एड़ी और पंजे बीच के भाग को सहारा देने वाला एक मोटा ऊतक) के ऊपर अधिक दबाव बनना या चोट लगना। ज़्यादातर शोधकर्ताओं के अनुसार, एड़ी और पंजे के बीच की जगह व अन्य ऊतकों को नुक्सान से बचाने के लिए हमारा शरीर एड़ी की हड्डी बढ़ने की प्रक्रिया करता है। "प्लैंटर फेशिया" में मोच और चोट लगने से शरीर प्रभावित क्षेत्र को ठीक करने के लिए वहां कैल्शियम एकत्रित करने लगता है, ज़रूरत से अधिक कैल्शियम एकत्रित हो जाने पर एक हड्डी जैसा उभार बन जाता है।

 

एड़ी की हड्डी बढ़ने के जोखिम कारक-
  • जूते - पुराने, किसी के द्वारा पहने गए या सही नाप के जूते न पहनने से पांव में मोच या चोट लग सकती है, जिससे एड़ी की हड्डी बढ़ती है।

  • चाल - गलत या असामान्य तरीके से चलने से आपके पांव के कुछ हिस्सों पर अधिक दबाव बनता है जिससे मोच आती है और एड़ी की हड्डी बढ़ती है।

  • वजन - वजन ज़्यादा होना से पांव के नीचे के लिगमेंट पर अधिक दबाव बना रहता है, जिससे एड़ी की हड्डी बढ़ती है।

  • ज़्यादा देर खड़े रहना - लम्बे समय तक खड़े रहने या रोज़ाना भारी सामान उठाने से पांव में अत्यधिक दबाव बनता है, जिससे एड़ी की हड्डी बढ़ती है।

  • उम्र - 40 साल व उससे अधिक उम्र के लोगों में एड़ी की हड्डी बढ़ना अधिक आम है क्योंकि उम्र के बढ़ने से "लिगामेंट" (Ligament - एक रेशेदार और लचीला ऊतक जो दो हड्डियों को आपस में जोड़ता है) का लचीलापन कम होता जाता है।

  • लिंग - पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को एड़ी की हड्डी बढ़ने की समस्या अधिक होती है क्योंकि महिलाओं के ज़्यादातर जूते असुविधाजनक होते हैं।

एड़ी की हड्डी बढ़ने का प्राकृतिक इलाज -

एड़ी की हड्डी बढ़ने के लिए निम्नलिखित प्राकृतिक उपचार किए जा सकते हैं -

 

नॉन-सर्जिकल उपचार (Non-surgical treatments)
  • नंगे पैर न चलें - जब आप नंगे पैर चलते हैं, तो आपके "प्लैंटर फेशिया" पर अधिक दबाव पड़ता है, इसीलिए नंगे पैर न चलें।

  • पतावा - जूतों के अंदर लगने वाला विशेष रूप से बनाया गया पतावा एड़ी के दबाव को कम करता है।

  • आरामदायक जूते - आरामदायक और पैर को सहारा देने वाले जूते पहनने से पांव पर दबाव और दर्द कम होता है।

  • सूजन कम करने वाली दवाएं (Anti-inflammatory medication) - सूजन कम करने वाली दवाओं से सूजन में सुधार आता है।

  • कोर्टीसोन (Cortisone) के टीके - कोर्टीसोन के टीके से प्रभावित क्षेत्र में सूजन और दर्द कम होते हैं। अगर मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवाओं से असर नहीं होता है, तो कोर्टीसोन के टीके एक अच्छा विकल्प हैं।

  • बर्फ - बर्फ से दर्द और सूजन में आराम आता है।

  • आराम - पर्याप्त आराम करने और पांव पर दबाव कम डालने से प्रभावित क्षेत्र में दर्द और सूजन ठीक हो सकती है।

  • स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज - पिंडली की मांसपेशियों को स्ट्रेच करने वाले व्यायाम से दर्द कम होता है।

ऊपर बताए गए तरीके आमतौर पर प्रभावशाली होते हैं और सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन कुछ गंभीर मामलों में एड़ी की बढ़ी हुई हड्डी के लिए सर्जरी का उपयोग किया जा सकता है।

 

कब जाएं डॉक्टर के पास?

अगर आपको निम्नलिखित लक्षण होते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं -

  • घरेलू उपचार से भी आराम न मिलना।
  • प्रभावित हिस्से पर दबाव न बनाने पर भी दर्द होना।
  • अत्यधिक दर्द के कारण चल न पाना।
  • पंजे और एड़ी सुन्न होना।
Reference Links-

Mewar hospital’s website- https://mewarhospitals.com, last accessed on 9-12-2022.

Lybrate- https://www.lybrate.com/hi/topic/heel-pain , last accessed on 9-12-2022.

Reliva- https://reliva.in/heel-pain-treatment-hindi/ , last accessed on 9-12-2022.

My Upchar- https://www.myupchar.com/disease/heel-spur , last accessed on 9-12-2022.

Read More
क्या होता है फाइब्रोमायल्जिया? जानें बचाव और प्राकृतिक उपचार

Posted 19 October, 2023

क्या होता है फाइब्रोमायल्जिया? जानें बचाव और प्राकृतिक उपचार

फाइब्रोमायल्जिया क्या है?

फाइब्रोमायल्जिया (Fibromyalgia) या फाइब्रोमायल्जिया सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जो पूरे शरीर में दर्द का कारण बनती है। फाइब्रोमायल्जिया से पीड़ित लोग अक्सर अत्यधिक थकान या नींद, मूड या याद्दाश्त संबंधी समस्याओं का सामना करते हैं। पुरुषों की तुलना में फाइब्रोमाइल्जिया महिलाओं को अधिक प्रभावित करता है. इसके कारण होने वाला दर्द, अत्यधिक थकान और नींद की कमी दैनिक कार्यों के करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। फाइब्रोमायल्जिया से ग्रस्त लोग अक्सर सोने के बाद भी थके हुए जागते हैं, भले ही वे लंबे समय से सो रहे हों. इसमें नींद अक्सर बाधित होती है और इससे ग्रस्त कई रोगियों को अन्य नींद के विकार जैसे स्लीप एप्निया और रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम होते हैं।

 

फाइब्रोमायल्जिया के लक्षण -

फाइब्रोमायल्जिया के निम्नलिखित लक्षण होते हैं -

व्यापक दर्द-

फाइब्रोमायल्जिया के दर्द को अक्सर एक निरंतर होने वाले हलके दर्द के रूप में वर्णित किया जाता है जो कम से कम तीन महीने तक रहता है। व्यापक दर्द उसे माना जाता है जो आपके शरीर के दोनों तरफ और कमर के ऊपर नीचे भी हो।

 

थकान-

फाइब्रोमायल्जिया से ग्रस्त लोग अक्सर सोने के बाद भी थके हुए लगते हैं, भले ही वे लंबे समय से सो रहे हों। इसमें नींद अक्सर दर्द से बाधित होती है और फाइब्रोमायल्जिया से ग्रस्त कई रोगियों को अन्य नींद के विकार जैसे कि रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम और स्लीप एप्निया होते हैं।

 

अन्य समस्याएं-

फाइब्रोमायल्जिया से ग्रस्त कई लोग डिप्रेशन, सिरदर्द और पेट के निचले हिस्से में दर्द या ऐंठन का अनुभव कर सकते हैं।

 

फाइब्रोमायल्जिया के कारण -

मेडिकल शोधकर्ताओं और डॉक्टरों को अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि फाइब्रोमायल्जिया का क्या कारण होता है। हालांकि, दशकों के शोध के बाद, निम्नलिखित कुछ कारकों को फाइब्रोमायल्जिया के होने का कारण माना जाता है:-

 

संक्रमण-

पहले की बीमारियों से फाइब्रोमायल्जिया हो सकता है या इसके लक्षणों को बिगाड़ सकता है।

 

अनुवांशिक कारक-

फाइब्रोमायल्जिया अक्सर अनुवांशिक होता है। यदि आपके परिवार में किसी व्यक्ति को फाइब्रोमायल्जिया है, तो इसे विकसित करने के लिए आपका जोखिम अधिक है। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस समस्या में कुछ आनुवंशिक बदलाव भूमिका निभा सकते हैं हालाँकि, उन जीनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

 

आघात-

शारीरिक या भावनात्मक आघात का अनुभव करने वाले लोगों को फाइब्रोमायल्जिया हो सकता है। इस स्थिति को पोस्ट ट्रोमैटिक तनाव विकार से जोड़ा गया है।

 

तनाव-

आघात की तरह, तनाव आपके शरीर में महीनों और वर्षों तक प्रभाव कर सकते हैं। तनाव को हार्मोनल गड़बड़ी से जोड़ा गया है जो कि फाइब्रोमायल्जिया का कारण सकता है।

 

फाइब्रोमायल्जिया के जोखिम कारक क्या होते हैं?

फाइब्रोमायल्जिया के लिए जोखिम कारक निम्नलिखित हैं -

लिंग -

पुरुषों के मुकाबले अक्सर महिलाओं में फाइब्रोमायल्जिया अधिक पाया जाता है।

 

परिवार का इतिहास -

अगर आपके किसी रिश्तेदार को फाइब्रोमायल्जिया है, तो आपको भी यह विकसित होने की अधिक संभावना होती है।

 

रूमेटिक रोग -

यदि आपको एक रूमेटिक रोग है, जैसे कि रूमेटाइड आर्थराइटिस या लुपस, तो आपको फाइब्रोमायल्जिया विकसित होने की अधिक संभावना हो सकती है।

 

फाइब्रोमायल्जिया से बचाव -

फाइब्रोमायल्जिया को रोका नहीं जा सकता। उचित उपचार और जीवन शैली में परिवर्तन आपके लक्षणों की आवृत्ति और गंभीरता को कम करने में मदद कर सकते हैं। फाइब्रोमायल्जिया से ग्रस्त लोग सिंड्रोम को रोकने के प्रयास की बजाय आवृत्ति लक्षणों को रोकने का प्रयास करते हैं। आप लक्षणों की उत्तेजना को रोकने के लिए कई चीजें कर सकते हैं। जैसे कि -

  • पर्याप्त नींद लें।
  • भावनात्मक और मानसिक तनाव कम करें।
  • नियमित व्यायाम करें।
  • एक संतुलित आहार खाएं।
  • अपने लक्षणों की निगरानी करें।
फाइब्रोमायल्जिया के प्राकृतिक उपचार-
  • व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, व्यायाम की थकान अच्छी नींद दिलाने में मदद करेगी।
  • हेल्दी और बैलेंस डाइट लें।
  • काम के साथ-साथ अपनी पसंद की चीज़ों पर भी फोकस करें जिससे तनाव दूर होगा।
  • एक्यूपंक्चर।
  • ध्यान (मेडिटेशन)।
  • योग।
  • नियमित व्यायाम।
  • रात में पर्याप्त नींद लेना।
  • मसाज थेरेपी।
  • एक संतुलित आहार लेना।
Read More
हाथ में दर्द क्या है? जानिए इसके कारण एवं उपचार

Posted 12 September, 2023

हाथ में दर्द क्या है? जानिए इसके कारण एवं उपचार

हाथ मांसपेशियों, हड्डियों, रक्त वाहिकाओं, नसों और त्वचा से मिलकर बना होता है। मांसपेशियां हाथ को गति प्रदान करती हैं जबकि नसें हाथ की संवेदना और गति को नियंत्रित करती हैं। वहीं रक्त वाहिकाएं पूरे हाथ के रक्त प्रवाह में मदद करती हैं। कभी-कभी किसी कारणवश पूरे हाथ में या हाथ के किसी विशेष हिस्से में दर्द की शिकायत होने लगती हैं। यह दर्द हल्का या तीव्र होने के साथ-साथ अचानक भी हो सकता है। इस दर्द के कारण हाथों के ऊतकों या जोड़ों में किसी भी प्रकार की परेशानी जैसे जलन, झनझनाहट या सनसनी महसूस हो सकती है। जिसे मेडिकल भाषा में पेरेस्थेसिया कहा जाता है। आमतौर पर पेरेस्थेसिया अस्थायी या स्थायी क्षति या नसों पर दबाव के कारण होता है, जो हाथों से रीढ़ की हड्डी तक संवेदना संदेश ले जाते हैं।

 

हाथ में दर्द के कारण-

गठिया-

अर्थराइटिस हाथ के दर्द का मुख्य कारण है। यह शरीर में कहीं भी दिखाई दे सकता है लेकिन अक्सर हाथों और कलाई में पाया जाता है।

ऑस्टियोआर्थराइटिस आमतौर पर वृद्ध लोगों को प्रभावित करता है। इस स्थिति में जोड़ों की छोर को कवर करने वाला लचीला पदार्थ, जिसे उपास्थि (Cartilage) कहते हैं। वह अपनी जगह से खिसक या टूट जाते हैं। इससे जोड़ों को हिलाने में अत्यधिक दर्द, सूजन और कठिनाई होती है।

रूमेटाइड गठिया एक पुरानी स्थिति है, जो शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करती है। इससे जोड़ों में सूजन आ जाती है, जिससे दर्द और अकड़न होने लगती है। यह अक्सर हाथों से शुरू होकर शरीर के दोनों तरफ समान जोड़ों को प्रभावित करता है।

 

कार्पल टनल सिंड्रोम-

कार्पल टनल सिंड्रोम कलाई पर अधिक तनाव के कारण होता है। विशेष रूप से बार-बार कलाई को हिलाने-डुलाने से होता है। यह सूजन और निशान का कारण बनता है। यह कलाई से गुजरने वाली नसों को संकुचित करते हैं। जिसे माध्यिका तंत्रिका कहते हैं। यह स्थिति दर्द का कारण बनती है, जो रात में बढ़ जाती है। साथ ही हथेलियों, अंगूठे और उंगलियों में झनझनाहट उत्पन्न करती है।

 

डी कर्वेन टेनोसाइनोवाइटिस-

डी कर्वेन टेनोसाइनोवाइटिस एक दर्दनाक स्थिति है, जो अंगूठे के आसपास के टेंडन को प्रभावित करती है। यह अंगूठे के आधार के आसपास के दो रंध्रों की सूजन क्षेत्र में सूजन का कारण बनती है। यह सूजन नसों पर दबाव डालती है, जिससे अंगूठे के आधार के आसपास दर्द एवं झनझनाहट की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

 

गठिया-

गठिया की स्थिति तब होती है जब रक्त में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। इस स्थिति में व्यक्ति जब कुछ देर के लिए आराम करता है तो यूरिक एसिड जोड़ों में इकठ्ठा होकर क्रिस्टल का रूप ले लेते हैं। जिससे व्यक्ति को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। गठिया की समस्या ज्यादातर बड़े पैर के अंगूठे के आधार या जोड़ को प्रभावित करता है। लेकिन यह पैरों, घुटनों, बाहों और कलाई में कहीं भी हो सकता है।

 

ल्यूपस-

ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसका अर्थ है कि शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है और स्वस्थ ऊतकों को नुकसान पहुंचाती है। जिससे शरीर में जलन और सूजन होने लगती हैं। इस सूजन के कारण जोड़ों के आसपास की पतली परत मोटी हो जाती है। जिसके परिणामस्वरूप हाथों और पैरों में दर्द और सूजन हो जाती है।

 

चोट-

खेलकूद, वाहन से गिरने एवं मकान निर्माण के दौरान हाथ में चोट लगना बहुत आम बात हैं। यदि इसे ठीक रूप से इलाज न किए जाने पर हाथ का चोट या फ्रैक्चर स्थिति को खराब कर सकता है। लेकिन यह फ्रैक्चर जो ठीक से ठीक नहीं हो पाते, आगे चलकर एक गंभीर दर्द का कारण बनते हैं।

 

पेरिफेरल (परिधीय) न्यूरोपैथी-

पेरिफेरल न्यूरोपैथी एक ऐसी बीमारी है, जो हाथों में कमजोरी, दर्द और सुन्नता का कारण बनती है। यह समस्या तब होती है जब परिधीय तंत्रिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। वैसे तो कई कारक परिधीय तंत्रिका क्षति का कारण बन सकते हैं। जिसमे मुख्य रूप से मधुमेह, दर्दनाक चोट, संक्रमण और चयापचय संबंधी समस्याएं शामिल हैं।

 

हाथ दर्द का इलाज-

हाथ दर्द का इलाज दर्द के कारण पर आधारित है। इसलिए हाथ में होने वाले दर्द के कारण का इलाज करने से हाथ में दर्द से राहत मिलती है।

 

अर्थराइटिस के सामान्य उपचार में शामिल निम्नलिखित हैं-

  • दर्द और सूजन के लक्षणों का इलाज करने के लिए दवाएं।
  • लंबे समय तक स्टेरॉयड इंजेक्शन।
  • जॉइंट स्पलिंट।
  • शल्य चिकित्सा।
  • व्यावसायिक चिकित्सा / फिजियोथेरेपी।
  • गर्म सिकाई।

कार्पल टनल सिंड्रोम के सामान्य उपचारों में शामिल हैं-

  • गर्म पट्टी।
  • असहज गतिविधियों से बचें।
  • बर्फ या आइस पैक से नियमित रूप से सिकाई करें।
  • ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दर्द निवारक दवाएं ।
  • एनेस्थेटिक्स या स्टेरॉयड के इंजेक्शन लें।
  • मौखिक स्टेरॉयड का सेवन करें।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • एक्यूपंक्चर थेरेपी।
  • शल्य चिकित्सा।
गाउट के सामान्य उपचारों में शामिल हैं-

दर्दनाक गठिया के इलाज के लिए बाजारों में कई दवाएं उपलब्ध हैं। जिसमें नॉन स्टेरॉइडल एंटी इंफ्लेमेंटरी मेडिसिन (एनएसएआईडी) और कोल्सीसिन शामिल हैं। साथ ही इन दवाओं के साथ-साथ गर्म तेल मालिश (औषधीय रूप से ) या गर्म सिकाई करना बेहद लाभकारी होता हैं।

 

ल्यूपस के सामान्य उपचारों में शामिल हैं-

ल्यूपस का कोई इलाज नहीं है। लेकिन ऐसे कई उपचार हैं, जिसका उपयोग करके ल्यूपस के लक्षणों को रोकने में मदद मिल सकती हैं। यह निम्नलिखित हैं:

  • गर्म या ठंडा सिकाई।
  • एनएसएआईडी।
  • फिजियोथेरेपी या व्यावसायिक चिकित्सा।
  • दर्दनाक गतिविधियों से बचें।
पेरिफेरल न्यूरोपैथी के सामान्य उपचारों में शामिल हैं-
  • तंत्रिका दर्द के इलाज के लिए प्रिस्क्रिप्शन दवाएं।
  • प्रिस्क्रिप्शन दर्द निवारक।
  • मिर्गी-रोधी दवा।
  • अवसाद रोधी यानी एंटी डिप्रेसेंट मेडिसिन।

हाथ दर्द के घरेलू उपचार-

हल्दी-

हल्दी में सूजन रोधी गुण पाया जाता है। इसके अलावा यह प्राकृतिक दर्द निवारक का काम करती है। इसके लिए एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पिएं। ऐसा करने से हाथ दर्द से राहत मिलती है।

 

सूरज की रोशनी-

अपने शरीर को विटामिन डी की पूर्ति के लिए प्रतिदिन कुछ समय तक सूरज की रोशनी अर्थात धूप में बैठें। क्योंकि ऐसा करने से जोड़ों को ऑस्टियोआर्थराइटिस क्षति से बचाव होता है।

 

ग्रीन टी-

रोजाना 2-3 कप ग्रीन टी का सेवन गठिया से लड़ने में बहुत ही मदद करता है। दरअसल इसमें पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हाथ का दर्द कम करने में सहायक होते हैं।

 

तैराकी-

तैरना प्रतिरोध प्रशिक्षण का एक कम प्रभाव वाला रूप है, जो पूरे शरीर को संलग्न करता है। यह स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और दर्द को कम करने का एक सुखद तरीका है।

 

गर्म और ठंडा सिकाई-

अपने हाथ में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए गर्म और ठंडा सिकाई एक प्रभावी तरीका है। इसके लिए प्रतिदिन 3 से 4 घंटे के अंतराल पर आइस पैक या गर्म पट्टी लगाएं। ऐसा कम से कम 20 मिनट तक करें। ऐसा करने से दर्द कम होता है।

 

मालिश-

हाथ दर्द को दूर करने के लिए तेल की मालिश को कारगर उपाय माना जाता है। इसके लिए सरसों, लैवेंडर या जैतून का तेल में से किसी भी तेल को हल्का गर्म करके दर्द वाले हिस्सें और उसके आसपास की मांसपेशियों की मालिश करें। ऐसा करने से हाथ दर्द से राहत मिलती है।

 

डॉक्टर के पास कब जाएं?

निम्न परिस्थितियां होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें:

  • हाथ में गंभीर, लगातार एवं आवर्ती दर्द का अनुभव होने पर।
  • घरेलू उपचार करने से भी दर्द में सुधार न दिखाई देने पर।
  • हाथ में दर्द के साथ-साथ अन्य लक्षण जैसे बुखार या थकान होने पर।
  • प्रभावित जोड़ों की गति में कमी आने पर।
  • कुछ हड्डी विकृतियाँ जैसे असामान्य गांठ दार वृद्धि या असामान्य स्थायी झुकना आदि।
Read More
पेल्विक पेन (श्रोणि दर्द) के कारण, निदान और उपचार

Posted 29 July, 2023

पेल्विक पेन (श्रोणि दर्द) के कारण, निदान और उपचार

पेल्विक पेन को हिंदी में श्रोणि का दर्द और आम बोल-चाल की भाषा में पेडू में दर्द के नाम से जाना जाता है। यह दर्द मुख्य रूप से पेट के निचले हिस्से में होता है। आमतौर पर इस दर्द का मुख्य कारण कोई अंतर्निहित समस्या या पेट में गड़बड़ी हो सकती है। जिसके लक्षणों के आधार पर पेल्विक पेन गंभीर या हल्का हो सकता है। कभी-कभी पेल्विक पेन किसी विशिष्ट स्थान पर तेज या छुरा घोंपने वाला दर्द या तो फैलने वाला सुस्त दर्द भी हो सकता है।

सामान्यतः पेल्विक पेन की समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। ज्यादातर मामलों में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पेल्विक पेन का अनुभव होता है। वहीं, महिलाओं में होने वाला पेल्विक पेन का दूसरा सबसे आम कारण यौन अंतरंगता (जिसे हनीमून सिंड्रोम भी कहा जाता है) है। इस प्रकार का पेल्विक दर्द महिलाओं के पेट के निचले हिस्सों जैसे कि गर्भाशय, अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, गर्भाशय ग्रीवा या योनि पथ को प्रभावित करता है। जबकि पुरुषों में इसका कारण प्रोस्टेट की समस्या, मूत्राशय की समस्या या संभोग के दौरान पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों में किसी भी प्रकार का तनाव हो सकता है।

 

पेल्विक दर्द के कारण-

पुरानी श्रोणि दर्द का कारण ढूंढना एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है। साथ ही इसे निर्धारित करने के लिए कई प्रक्रियाएं शामिल होती हैं। पेल्विक दर्द के सामान्य कारणों में निम्नलिखित शामिल हैं-

  • मासिक धर्म या ओव्यूलेशन के दौरान पेट में ऐंठन या मरोड़।
  • एंडोमेट्रियोसिस, एक ऐसी स्थिति जिसमें ऊतक जो सामान्य रूप से गर्भाशय ग्रीवा के आंतरिक भाग को ढकता है। उसमें सूजन हो जाती है और गर्भाशय की गुहा के बाहर विकसित होने लगता है जिससे गर्भाशय ग्रीवा की सूजन हो जाती है।
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी), प्रजनन अंगों का एक संक्रमण है। यह अक्सर यौन संचारित बैक्टीरिया के कारण होता है।
  • इंटरस्टिशियल सिस्टिटिस (दर्दनाक मूत्राशय सिंड्रोम), पेशाब करने की अचानक इच्छा से जुड़ी एक स्थिति।
  • गर्भाशय में फाइब्रॉएड या ट्यूमर।
  • पेल्विक फ्लोर विकार, जिसमें मांसपेशियों की कमजोरी भी शामिल है। जिससे पेशाब को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है।
  • आईबीएस, पेट दर्द या बार-बार मल त्याग की स्थिति।
  • मूत्र पथ संक्रमण (यूटीआई), एक संक्रमण जो मूत्र पथ और मूत्राशय की सूजन का कारण बनता है।
  • पथरी।
  • खाद्य असहिष्णुता या अन्य जीआई समस्याएं।
  • वुल्वोडनिया या महिला के बाहरी जननांगों में दर्द।
  • डायवर्टीकुलिटिस, बड़ी आंत की सूजन वाली स्थिति।
  • प्रोस्टेटाइटिस, प्रोस्टेट की सूजन।
  • क्लैमाइडिया और गोनोरिया जैसे एसटीआई।
  • अपेंडिसाइटिस, या अपेंडिक्स का संक्रमण।
  • एक्टोपिक गर्भावस्था, जिसमें भ्रूण गर्भाशय के बाहर संलग्न होता है।
  • ओवरियन सिस्ट।

पेल्विक दर्द के जोखिम कारक-

आम तौर पर पेल्विक पेन का अनुभव कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इस दर्द के अधिकांश कारण बाहरी स्रोतों जैसे बैक्टीरिया एवं अन्य शारीरिक समस्याएं हो सकते हैं। साथ ही कुछ कारक ऐसे होते हैं, जो पेल्विक दर्द की संभावना को बढ़ा सकते हैं। वह निम्नलिखित हैं:

  • मासिक धर्म लंबे समय तक आना।
  • अनियमित या अधिक मात्रा में रक्त का स्राव होना।
  • अधिक धूम्रपान करना।
  • पीआईडी, गर्भपात, यौन शोषण, एंडोमेट्रियोसिस या नसबंदी का इतिहास।
  • चिंता या अवसाद।
पेल्विक दर्द के निदान-

वैसे तो कई बीमारियां पैल्विक दर्द का कारण बन सकती हैं। ऐसे में चिकित्सक सबसे पहले पेल्विक दर्द का कारण का पता लगाने के लिए कुछ जांच करवाने की सलाह देता है। जिसमें शामिल जांच निम्नलिखित हैं-

 

श्रोणि परीक्षण-

इसके माध्यम से संक्रमण, असामान्य वृद्धि और श्रोणि तल की मांसपेशियों के लक्षण का पता चलता है। इसके लिए डॉक्टर प्रभावित अंगों की जांच करता है। इस परीक्षण के दौरान दर्द या कोई अन्य असुविधा महसूस होती है, तो तुरंत अपने चिकित्सक को बताएं।

 

प्रयोगशाला परीक्षण-

इस परीक्षण के दौरान डॉक्टर क्लैमाइडिया या गोनोरिया जैसे संक्रमणों की जांच के लिए परामर्श देता है। इसके अलावा यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की जांच के लिए डॉक्टर मरीज के ब्लड काउंट और यूरिन टेस्ट की जांच कराने की सिफारिश करता है।

 

अल्ट्रासाउंड-

यह परीक्षण आपके शरीर के अंदर संरचनाओं की सटीक तस्वीरें बनाने के लिए उच्च आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है। यह प्रक्रिया गर्भाशय, अंडाशय या फैलोपियन ट्यूब में गांठ या सिस्ट का पता लगाने के लिए बहुत उपयोगी है।

 

अन्य इमेजिंग परीक्षण-

असामान्य संरचनाओं या वृद्धि को देखने के लिए डॉक्टर पेट के एक्स-रे, कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी), या चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (एमआरआई) की सिफारिश कर सकता है।

 

लैप्रोस्कोपी-

इस सर्जरी के दौरान डॉक्टर मरीज के पेट में एक छोटा चीरा लगाता है और एक छोटे कैमरे (लैप्रोस्कोप) से जुड़ी एक पतली ट्यूब लगाता है। इस प्रकार लैप्रोस्कोप की मदद से डॉक्टर को पैल्विक अंगों को देखने और असामान्य ऊतक या संक्रमण के लक्षणों का पता लगाता है। एंडोमेट्रियोसिस और पुरानी श्रोणि सूजन की बीमारी का पता लगाने के लिए यह प्रक्रिया बहुत उपयोगी है।

 

कैसे करें रोकथाम?

पेल्विक पेन का होना बहुत आम बात है। ज्यादातर यह महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी समस्या होती है। हालांकि कुछ सावधानी बरतकर श्रोणि दर्द के जोखिम को कम किया जा सकता है-

  • सुरक्षित संभोग करने से यौन संचारित रोगों से बचा जा सकता है। इसलिए एसटीआई/एसटीडी के संचरण को रोकने के लिए कंडोम और अन्य बाधा विधियों का उपयोग करें।
  • अधिक घर्षण से बचने के लिए संभोग करते समय स्नेहक का प्रयोग करें। जिससे श्रोणि दर्द की समस्या कम होती है।
  • किसी भी तरह की असुविधा या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
  • धूम्रपान से परहेज करें।
  • अपने चिकित्सक से इस विषय पर भी चर्चा करें, क्या मौखिक गर्भनिरोधक दवाइयां एक विकल्प हो सकता है।
  • फाइबर युक्त आहार का सेवन करें। ताकि मल त्याग करने में किसी भी तरह की असुविधा न हों।
  • अधिक खांसने से पेल्विक मांसपेशियों पर दबाव पड़ सकता है जिससे गंभीर पैल्विक दर्द के साथ-साथ हर्निया भी हो सकता है।

पेल्विक दर्द का इलाज-

पैल्विक दर्द का उपचार दर्द की तीव्रता और दर्द की कारण के आधार पर किया जाता है। कभी-कभी पैल्विक दर्द का इलाज एंटीस्पास्मोडिक और दर्द निवारक दवाओं से किया जाता है। यदि दर्द पैल्विक अंगों में किसी समस्या का परिणाम है, तो उपचार में सर्जरी या अन्य प्रक्रियाएं शामिल हो सकती हैं। इसके अलावा यदि दर्द मांसपेशियों में साधारण खिंचाव हो तो फिजियोथेरेपी मदद कर सकती है।

 

पेल्विक दर्द के घरेलू उपचार-

  • पेल्विक दर्द का इलाज अक्सर ओवर-द-काउंटर दर्द निवारक दवाओं से किया जाता है। लेकिन कोई भी दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • कुछ मामलों में पेल्विक दर्द को आराम करने से भी ठीक हो जाता है। वहीं थोड़ा चलना और हल्का व्यायाम अधिक फायदेमंद होता है।
  • इससे राहत पाने के लिए अपने पेट पर गर्म पानी की एक बोतल रखें। साथ ही गर्म पानी से स्नान करना भी लाभदायक होता है।
  • इसके लिए अपने पैरों को उठाएं। यह पैल्विक दर्द और पीठ के निचले हिस्से या जांघों को प्रभावित करने वाले दर्द को दूर करने में मदद कर सकता है।
  • प्रसवपूर्व योग और ध्यान का प्रयास करें, जो दर्द कम करने में मदद करता है।
  • इसके लिए विलो छाल जैसी जड़ी-बूटियां का सेवन करें। यह पेल्विक दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं।

कब जाएं डॉक्टर के पास?

सामान्य पैल्विक दर्द चिंता का कारण नहीं हो सकता है। लेकिन, यदि दर्द गंभीर है या एक सप्ताह से अधिक समय लें, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

  • पेशाब में खून आने पर।
  • दुर्गन्धयुक्त पेशाब का स्राव होने पर।
  • पेशाब करने में असुविधा महसूस करने पर।
  • मल त्याग करते समय कठिनाई होने पर।
  • पीरियड्स के दौरान अधिक रक्त का स्राव होने पर।
  • कपकपी या ठंड लगने पर।

 

Written By - Jyoti Ojha

Approved By- Dr. Meghna Swami

Read More
कंधे में दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

Posted 23 November, 2022

कंधे में दर्द के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार

आज के दौर में कंधे दर्द की समस्या बेहद आम हो गयी है। इतनी आम कि यह बुजुर्गों की अपेक्षा बच्चों और युवाओं में अधिक देखने को मिलती है। इस समस्या के मुख्य कारण हैं- गलत मुद्रा में उठना, बैठना या सोना, गलत तरीके से भारी वजन उठाना और शारीरिक गति विधियां कम करना आदि होता है। इन अनियमित दिनचर्या के कारण कंधों की मांसपेशियों में अकड़न आ जाती है। जिससे कंधों में दर्द होना शुरू हो जाता है।

कभी-कभी इसे छोटी समस्या मानकर नजर अंदाज कर देने से यह एक असहनीय दर्द का कारण बन जाता है। परिणामस्वरूप कंधे को हिला पाना भी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में और कई अन्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

क्या होता है शोल्डर पेन?

शोल्डर पेन एक हड्डियों से जुड़ी समस्या होती है। जिसके होने पर कंधों में गंभीर दर्द होता है। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। आजकल लगभग सभी व्यक्तियों को कंधे के दर्द जैसी परेशानी से गुजरना पड़ता है। दरअसल कंधा एक बॉल और सॉकेट जॉइंट है जो हाथों को आगे-पीछे ले जाने का काम करता हैं। यह शरीर का सबसे गतिशील अंग है। जिसमें किसी कारणवश स्थिरता की कमी आती है। कंधे में स्थिरता की कमी के कारण यह चोट और दर्द का शिकार हो जाता है। कंधे का दर्द एक शारीरिक समस्या है जिसमें जोड़ या मांसपेशियां, टेंडन और जोड़ को सहारा देने वाले स्नायुबंधन प्रभावित होते हैं।

रोटेटर कफ क्या है और रोटेटर कफ की चोट को कैसे पहचानें?

रोटेटर कफ कंधे के जोड़ की रक्षा करता है और सिर के ऊपर बाजुओं की गति में मदद करता है। आमतौर पर यदि रोटेटर कफ में सूजन आ जाती है,तो इस स्थिति में दर्द सामने के हिस्से में या कंधे के बाहर होता है। यह दर्द आमतौर पर तब अधिक गंभीर होता है जब व्यक्ति अपने हाथ को सिर के ऊपर उठाता है। इसे दूर करने के लिए फिजियोथेरेपी या व्यायाम की आवश्यकता पड़ती है।

कंधे दर्द के कारण

 

खराब मुद्रा

जब कोई व्यक्ति अपने शोल्डर को खराब मुद्रा में हिलाता हैं। इस स्थिति में कंधे के जोड़ की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। इससे कंधे में दर्द होता है।

चोट या आघात

गर्दन या बाजुओं की हड्डी में पुरानी चोट की वजह से भविष्य में व्यक्ति शोल्डर पेन से ग्रसित हो सकता हैं।

बुढ़ापा या नेचुरल डिजनरेशन

गठिया, क्षतिग्रस्त कफ रोटेटर एवं कार्टिलेज एक सामान्य अपक्षयी रोग है। गठिया एक प्रकार की अपक्षयी बीमारी है, जो शरीर के जोड़ों में सूजन का कारण बनती है। यह अक्सर शरीर के भार को वहन करने वाले जोड़ों, जैसे कूल्हों और घुटनों में होता है। कभी-कभी यह कंधे के जोड़ की सूजन हो सकती है। जिससे कंधो में असहनीय दर्द होता है।

रेपेटिटिव ओवरहेड गतिविधि

कंधे की मांसपेशियों एवं हड्डियों को एक ही दिशा और गति में दोहराते रहने से भी कंधे में दर्द शुरू हो जाता है। क्योंकि ऐसा करने से शोल्डर टेंडन्स और शोल्डर ब्लेड्स के बीच की दूरी कम होती जाती है। इसके अलावा पिंचिंग, जिसे अक्सर इंपिंगमेंट सिंड्रोम कहा जाता है। यह भी कंधे के दर्द का कारण होता है।

किसी प्रकार की बीमारी

मधुमेह, हाइपोथायरायडिज्म, रूमेटाइड गठिया, परिधीय न्यूरोपैथी जैसे रोगों से भी कंधे में दर्द उत्पन्न होते हैं।

पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस

यह गठिया का सबसे आम रूप है। यह व्यक्ति के कंधों सहित किसी भी जोड़ को प्रभावित कर सकता है। इस स्थिति में हड्डियों के बीच का कार्टिलेज टूट जाता है और एक दूसरे से रगड़ने लगता है। इससे कंधे में दर्द और अकड़न होती है।

कंधे के दर्द के लक्षण-

कंधे के दर्द में मुख्य रूप से कंधे के आसपास के क्षेत्रों में दर्द होता है। इसके अलावा अन्य लक्षण भी देखने को मिलते हैं जो इस प्रकार हैं:

  • कंधों को हिलाने में असमर्थता महसूस करना।
  • जोड़ों के आस-पास की त्वचा को छूने पर गर्माहट या दर्द का आभास होना।
  • मांसपेशियों में ऐंठन होना।
  • कंधों में अकड़न या खिंचाव होना।
  • लम्बे समय तक चक्कर आना।

कंधे के दर्द की रोकथाम कैसे करें?

  • कंधे संबंधित कुछ व्यायाम रोटेटर कफ की मांसपेशियों और टेंडन को फैलाने में मदद करते हैं। इसलिए इसे किसी विशेषज्ञ की देखरेख में ही करें।
  • यदि पहले कभी कंधे की समस्या रही है, तो भविष्य में होने वाली चोटों से बचने के लिए व्यायाम करने के बाद उस जगह पर 15 मिनट तक बर्फ लगाएं।

कंधे के दर्द का इलाज

 

एंटी इंफ्लेमेंटरी मेडिसिन

कंधों के दर्द एवं सूजन को कम करने के लिए कुछ दवाएं जैसे एडविल (इबुप्रोफेन के लिए) और एलेव (नेप्रोक्सन के लिए) शामिल हैं। यह दोनों दवाएं डॉक्टर द्वारा निर्धारित हैं और लेबल के अनुसार उपयोग करने के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं।

गर्म सिकाई करें

किसी भी तरह के दर्द से राहत पाने के लिए गर्म पानी से सिकाई करना एक अच्छा विकल्प है। इससे रक्त का संचरण भी ठीक हो जाता है। गर्म पानी से शावर लेना भी कंधे के दर्द में फायदा करता है। इसके अलावा कंधे दर्द से राहत पाने के लिए इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड का उपयोग किया जा सकता है। ध्यान रखें कि यदि इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे उच्च ताप के बजाय मध्यम आंच पर सेट करें।

आइस पैक

आइस पैक (ice pack) कई तरह के दर्द में मदद करता है। इसलिए आइस पैक को प्रभावित अंग पर लगाने से काफी आराम मिलता है। इसके अलावा आइस पैक कंधे या शरीर के अन्य किसी हिस्से में दर्द के साथ सूजन को भी खत्म करता है।

सेंधा नमक

एक कटोरी एप्सम साल्ट (सेंधा नमक) को हल्के गर्म पानी से भरे बाथटब में डालें। जबतक पानी की गर्माहट रहे तब तक बाथटब में बैठे रहें। ऐसा करने से शोल्डर पेन में आराम मिलता है।

मालिश करें

अपने कंधे की नियमित मालिश और कुछ शोल्डर संबंधी व्यायाम करने से दर्द कम होता है।

 

कंधे के दर्द का घरेलू इलाज

 

मेहंदी और लौंग का तेल

किसी पात्र में मेहंदी और लौंग के तेल को मिलाकर लगभग दो मिनट तक उबालें। फिर उसे आंच से हटाकर कुछ देर के लिए रख दें। हल्का गर्म होने पर एक रुई के टुकड़े को इस मिश्रण में डुबोएं। फिर इसे अपने कंधे पर हल्के हाथों से लगाकर उस जगह को अच्छी तरह से एक पट्टी से लपेट दें। ऐसा करने से कंधे के दर्द से राहत मिलती है।

नींबू और शहद

नींबू और शहद के मिश्रण को रोजाना खाली पेट लें। ऐसा करने से भी दर्द में सुधार होता है।

मेन्थॉल क्रीम

मेन्थॉल क्रीम या मलहम से कंधे की मालिश करने से निश्चित रूप से दर्द और इससे जुड़ी परेशानी से राहत मिलती है।

कंधे दर्द के लिए कुछ शारीरिक व्यायाम

नियमित व्यायाम और स्ट्रेचिंग आपके कंधों को मजबूत और लचीला बनाते हैं।

पेंडुलम स्ट्रेच

  • सर्वप्रथम खड़े होकर कमर के बल झुकें।
  • इसके बाद अपने कंधे के दर्द वाले हाथ को सीधे नीचे की ओर लटकाएं।
  • अपनी गर्दन को आराम दें।
  • अपनी बाहों को एक सर्कल में 20 बार तक घुमाएं।
  • ऐसा दिन में लगभग 5 से 10 बार करें।

ओवरहेड शोल्डर स्ट्रेच

  • इस स्ट्रेच को करने के लिए सर्वप्रथम सावधान मुद्रा में खड़े हो जाएं।
  • अब अपनी कोहनी मोड़ें और अपनी बाहों को अपने सिर के ऊपर उठाएं। इसके अलावा अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर या पीछे भी रख सकते हैं।
  • इसके बाद अपनी कोहनी को पीछे ले जाने के लिए अपने कंधे के ब्लेड को धीरे से मोड़ें।
  • अब 20 बार घुमाएं। इसका अभ्यास दिन में 5 से 10 बार करें।

अपर बॉडी स्ट्रेंथनिंग

  • इस स्ट्रेच को करने के लिए सर्वप्रथम पैरों के बीच दूरी बनाकर खड़े हो जाएं। इस दौरान अपने शरीर को सीधा रखें।
  • अब अपने दोनों हाथों में भार या डंबल पकड़ें।
  • फिर अपनी हथेलियों को नीचे की ओर रखते हुए उन्हें अपने कंधे के स्तर पर ले आने के लिए अपने हाथों को उठाएं।
  • इस स्थिति में 3-4 सेकंड तक रहे।
  • फिर अपनी मूल अवस्था में आ जाएं।
  • ऐसा कम से कम 5 से 10 बार करें।
  • ध्यान रखें इस स्ट्रेच को तब करें जब आपके कंधे का दर्द कम हो जाएं।

कब जाएं डॉक्टर के पास?

आमतौर पर हल्का कंधे दर्द को कुछ घरेलू उपाय करके या कुछ सावधानियां बरतकर ठीक किया जा सकता है। लेकिन यदि यह दर्द लगातार बना रहे या घरेलू उपाय करने पर इसमें कुछ सुधार न हो। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

Read More

Skin

View All
लुपस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और प्राकृतिक उपचार

Posted 23 October, 2023

लुपस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और प्राकृतिक उपचार

लुपस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और प्राकृतिक उपचार

लुपस क्या है?

लुपस या ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो सूजन और कई तरह के समस्याओं (लक्षणों) का कारण बनती है। लुपस सभी को अलग तरह से प्रभावित करता है। कुछ लोगों में केवल कुछ हल्के लक्षण होते हैं और अन्य में कई, अधिक गंभीर लक्षण होते हैं। जानकारी के आभाव के चलते बहुत से लोगों का मानना है कि लुपस एक त्वचा संबंधित रोग है, लेकिन असल में यह इससे कहीं ज्यादा है। यह न केवल त्वचा से जुड़ी समस्याएँ खड़ी करती है बल्कि इसकी वजह से कई अंदुरुनी अंग भी प्रभावित होते हैं। इसकी वजह से जोड़ों से जुड़ी समस्याए, किडनी, फेफड़े, रक्त कोशिकाएं, मस्तिष्क और हृदय संबंधित समस्याएँ हो सकती है। लुपस से निदान पाना काफी मुश्किल होता है, हाँ लेकिन समय से इसके लक्षणों की पहचान कर इससे होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है।

 

लुपस के कितने प्रकार है?

लुपस (लुपस) जो कि एक ऑटोइम्यून बीमारी उसे हेल्थकेयर प्रदाताओं द्वारा विशेष रूप से चार प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है आमतौर पर चार लुपस प्रकारों को वर्गीकृत करते हैं। लुपस के सभी चारों प्रकारों को निचे वर्णित किया गया है :-

 

सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटोसस

सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटोसस (SLE) लुपस का सबसे आम प्रकार है। सबसे ज्यादा लोग सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटोसस से ही प्रभावित होते हैं। लुपस का यह प्रकार एक प्रणालीगत स्थिति है। इसका मतलब है कि यह पूरे शरीर में कई अंगों और प्रणालियों को प्रभावित कर सकता है। इस कारण से, सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटोसस लुपस का अधिक गंभीर रूप हो जाता है। लुपस के इस प्रकार के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटोसस मुख्यतः शरीर के निम्नलिखित हिस्सों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है :-

  • किडनी
  • त्वचा
  • जोड़
  • दिल
  • फेफड़े
  • तंत्रिका प्रणाली
त्वचीय लुपस-

लुपस का यह प्रकार आमतौर पर केवल आपकी त्वचा तक ही सिमित होता है। त्वचीय लुपस की वजह से त्वचा पर निशान के साथ चकत्ते और स्थायी घावों की समस्या हो सकती है। लुपस का यह सबसे सामान्य प्रकार है और अधिकतर लोगों में लुपस की यही समस्या देखि जाती है। त्वचीय लुपस के कई प्रकार होते हैं जिन्हें निम्नलिखित किया गया है, हर व्यक्ति में त्वचीय लुपस का अलग प्रकार हो सकता है :-

तीव्र त्वचीय लुपस Acute Cutaneous Lupus: लुपस के इस प्रकार के कारण एक विशिष्ट "बटरफ्लाई रैश” बन जाते हैं। यह एक लाल चकत्ते है जो गालों और नाक पर दिखाई देता है।

 

सबस्यूट त्वचीय लुपस-

सबस्यूट त्वचीय लुपस शरीर पर लाल, उभरे हुए और पपड़ीदार दाने का कारण बनता है। यह अक्सर उन क्षेत्रों पर होता है जो सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आते हैं और आमतौर पर निशान नहीं छोड़ते हैं। यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है, जिसका अर्थ है कि यह तब होता है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली खुद पर हमला करती है। कुछ नुस्खे वाली दवाएं सबस्यूट त्वचीय लुपस के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकती हैं। सबस्यूट त्वचीय लुपस का कोई इलाज नहीं है। उपचार आपको लक्षणों को प्रबंधित करने में मदद कर सकता है और सबस्यूट त्वचीय लुपस के दानों को गंभीर होने से बचा सकता है।

 

जीर्ण त्वचीय लुपस-

जीर्ण त्वचीय लुपस या क्रोनिक त्वचीय लुपस त्वचा पर बैंगनी या लाल दाने का कारण बनता है। यह त्वचा की मलिनकिरण, निशान, और बालों के झड़ने का कारण भी बन सकता है। क्रोनिक त्वचीय लुपस को डिस्कोइड लुपस भी कहा जाता है।

 

नीओनेटल लुपस-

बाकी लुपस के मुकाबले नीओनेटल लुपस सबसे दुर्लभ है। लुपस का यह प्रकार केवल नवजात शिशुओं और भ्रूण में ही पाया जाता है। यह बीमारी गर्भवती स्त्री की नाल के द्वारा भ्रूण में कुछ एंटीबाडीज के चले जाने के कारण होती है। इन एंटीबाडीज को एंटी रो और एंटी ला कहा जाता है। यह विशिष्ट एंटीबाडीज लुपस से पीड़ित लगभग एक तिहाई महिलाओं में पायी जाती हैं परन्तु सभी के शिशुओं को इनके दुष्प्रभाव नहीं होते। वहीं कभी-कभी यह बीमारी उन महिलाओं के शिशुओं को भी हो सकती है जिनमे यह एंटीबाडीज नहीं भी होती। नीओनेटल लुपस की वजह से शिशु को जन्म से ही लीवर से जुड़ी समस्या भी हो सकती है जो कि ताउम्र साथ रह सकती है।

जब भ्रूण में नीओनेटल लुपस की समस्या होती है तो उसे दिल से जुड़ी समस्याएँ हो सकती है जिसे कनजेनाइटल हार्ट ब्लॉक कहा जाता है। इस हार्ट ब्लॉक में भ्रूण के दिल की धड़कन असामान्य रूप से धीमी पड़ जाती है। यह विकृति स्थाई होती है, इसका निदान शिशु के जन्म के पहले भ्रूण के दिल के अल्ट्रासाउंड के द्वारा 15 से 25 हफ्ते की गर्भावस्था में किया जा सकता है। यदि इस का निदान जन्म की पहले ही हो जाये तब कुछ दवाओं की मदद से इसका इलाज संभव है। जब इस का निदान शिशु की जन्म की बाद होता है तब अधिकतर शिशुओं को पेस मेकर की आवश्यकता पड़ती है।

 

ड्रग-प्रेरित लुपस-

ड्रग-प्रेरित लुपस (DIL) एक ऑटोइम्यून स्थिति है जो कुछ दवाओं के कारण होती है। इसके लक्षण आमतौर पर सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटोसस के समान होते हैं, लेकिन वह सिस्टमिक लुपस एरिथेमेटोसस और बाकी लुपस के मुकाबले कम गंभीर होते हैं। ड्रग-प्रेरित लुपस के संभावित कारणों के रूप में 100 से अधिक दवाओं की पहचान की गई है। आमतौर पर ड्रग-प्रेरित लुपस से जुड़ी दवाओं में शामिल हैं:

  • हाइड्रैलाज़िन, एक उच्च रक्तचाप की दवा
  • प्रोकेनामाइड, एक हृदय अतालता दवा
  • आइसोनियाज़िड, एक एंटीबायोटिक जिसका उपयोग तपेदिक के इलाज के लिए किया जाता है
  • मिनोसाइक्लिन, एक एंटीबायोटिक जिसका उपयोग त्वचा की कुछ स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है

इन दवाओं के साथ लगातार उपचार के महीनों या वर्षों के बाद ड्रग-प्रेरित लुपस के लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। हाइड्रैलाज़िन लेने वाले लगभग 5% लोग और लंबे समय तक प्रोकेनामाइड लेने वाले 20% लोग ड्रग-प्रेरित लुपस विकसित करते हैं। हालांकि अन्य दवाएं ड्रग-प्रेरित लुपस को प्रेरित कर सकती हैं, लेकिन संभावना बहुत कम है।

 

लुपस के लक्षण-

लुपस होने पर निम्नलिखित लक्षण सामान्य रूप से दिखाई देते हैं :-

  • उच्च बुखार
  • थकान
  • शरीर में दर्द
  • जोड़ों का दर्द
  • चेहरे पर एक तितली के दाने सहित चकत्ते
  • त्वचा क्षति
  • सांस लेने में कठिनाई
  • सिर दर्द
  • उलझन
  • स्मृति हानि
  • मुह में अल्सर
  • सूर्य की किरणों से हानि
  • स्जोग्रेन सिंड्रोम – इसमें पुरानी सूखी आंखें और शुष्क मुंह शामिल हैं
  • पेरिकार्डिटिस और फुफ्फुसशोथ (फुफ्फुसशोथ), जो दोनों सीने में दर्द का कारण बन सकते हैं
  • ठंड या तनाव से पीली या बैंगनी उंगलियां।
लुपस होने के कारण-

लुपस होने के सटीक कारण के बारे में फ़िलहाल अभी कुछ स्पष्ट रूप से पता नहीं लगाया जा सका है। लेकिन शोधों के अनुसार एक व्यक्ति को लुपस तब होता है जब उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली उसके ऊतकों को नुकसान पहुंचाती है। वहीं, कुछ शोधों के अनुसार लुपस एक अनुवांशिक रोग भी है जिसकी वजह से यह कुछ लोगों में केवल इसी कारण होता है क्योंकि उनसे पहले यह रोग उनके परिवार में पहले किसी को था। इसके अलावा पर्यावरण की वजह से भी लुपस की समस्या हो सकती है और ऐसा तब होता है जब वह पर्यावरण की किसी ऐसी चीज के संपर्क में आते हैं, जो लुपस को ट्रिगर कर सकती है। लुपस के ज्यादातर मामलों में उसके कारण अज्ञात ही रहते हैं।

आमतौर पर लुपस के होने के पीछे निम्न वर्णित कुछ विशेष कारण माने जाते हैं :-

पर्यावरण –

खराब पर्यावरण की वजह से लुपस हो सकता है। धूम्रपान, तनावपूर्ण वातावरण और सिलिका धूल जैसे विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने की वजह से लुपस की समस्या हो सकती है।

 

आनुवंशिकी –

यह स्पष्ट है कि लुपस एक वंशानुगत रोग है, इससे जुड़े 50 से अधिक जीनों की पहचान की गई है। इसके अतिरिक्त, लुपस का पारिवारिक इतिहास होने से व्यक्ति को स्थिति का अनुभव करने के लिए थोड़ा अधिक जोखिम हो सकता है।

 

हार्मोन –

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि असामान्य हार्मोन का स्तर, जैसे कि एस्ट्रोजन का बढ़ा हुआ स्तर, लुपस को बढ़ा सकता है।

 

संक्रमण –

काफी बार कहा जाता है कि लुपस संक्रमण की वजह से भी हो सकता है। लेकिन अभी शोधकरता साइटोमेगालोवायरस और एपस्टीन-बार जैसे संक्रमणों और लुपस के कारणों के बीच की कड़ी का अध्ययन कर रहे हैं।

 

दवाएं –

कुछ दवाओं के लंबे समय तक उपयोग की वजह से लुपस होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इन दवाओं में विशेष रूप से हाइड्रैलाज़िन (अप्रेसोलिन), प्रोकेनामाइड (प्रोकेनबिड), और क्विनिडाइन शामिल है। इसके अलावा, रूमेटोइड गठिया (आरए), सूजन आंत्र रोग (आईबीडी), और एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस जैसी स्थितियों के लिए टीएनएफ अवरोधक दवाएं भी शामिल है। हालांकि दुर्लभ, टेट्रासाइक्लिन, जैसे मिनोसाइक्लिन, जिसका उपयोग मुँहासे और रोसैसिया के इलाज के लिए किया जा सकता है यह भी लुपस होने का कारण बन सकती है। दवाओं की वजह से होने वाले लुपस को ड्रग-प्रेरित लुपस एरिथेमेटोसस (डीआईएल) के नाम से जाना जाता है।

 

लुपस के लिए प्राकृतिक उपचार
  • योग करें,
  • ध्यान लगाएं,
  • आहार में उपयुक्त बदलाव करें,
  • रक्तचाप और मधुमेह स्तर को नियन्त्रण में रखें आदि।
कब जाएं डॉक्टर के पास?

अगर आपको अपने शरीर में लुपस के अस्पष्ट दाग दिखाईं दें या बुखार, लगातार दर्द और थकान महसूस हो रही हो तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

 

Read More
Folliculitis- Causes, Symptoms and Treatment

Posted 13 September, 2023

Folliculitis- Causes, Symptoms and Treatment

Folliculitis is a common skin condition in which the hair follicles become inflamed. Hair follicles are tiny pockets in the skin from which hair grows. They can be found everywhere except for the lips, the palms and the soles of the feet.

If bacteria infect a follicle or there is a blockage in a follicle, it may become red and swollen. This condition is not life threatening but can cause itching and be embarrassing.

 

Types of Folliculitis

There are several forms of folliculitis, which can be superficial or deep. The superficial type involves part of the hair follicle and the deep type affects more of the hair follicle and is usually more severe.

 

Types of superficial folliculitis include-

  • Pseudomonas folliculitis-Pseudomonas folliculitis, also known as hot tub folliculitis is caused by pseudomonas bacteria found in pools and bathtubs, where the pH balance and chlorine levels are not adequately regulated and monitored. Symptoms usually appear 1 to 2 days after exposure to the bacteria that causes it.
  • Pseudofolliculitis barbae-Also known as barber’s itch, it is a skin irritation caused by ingrown hair. It is more common in men with curly hair. It may also affect people who get bikini waxes in the groin area.
  • Bacterial folliculitis- Bacterial folliculitis is the most common type. It occurs when the hair follicle gets infected with staphylococcus aureus. Staph bacteria live on the skin all the time but they enter deeper tissues through a wound or cut.
  • Pityrosporum folliculitis-It is caused by a yeast infection of the skin that produces chronic, red, itchy pustules on the back and chest, sometimes on the neck, shoulders, upper arms and face.

Types of deep folliculitis include-

  • Sycosis barbae- It affects males who have begun to shave. It is a deeper form of barber’s itch that can cause scarring and permanent hair loss.
  • Boils and carbuncles- These occur when hair follicles are deeply infected with staph bacteria.
  • Eosinophilic folliculitis- This type usually affects people with HIV/AIDS.
  • Gram-negative folliculitis- This type affects people receiving long term antibiotic therapy for acne.
Complications of Folliculitis

Possible complications of folliculitis include boils under the skin, recurrent or spreading infections, and permanent skin damage such as scarring or dark spots.

 

Causes of Folliculitis

Folliculitis is generally caused by-

  • An infection of hair follicles with staphylococcus aureus (staph bacteria).
  • Fungi, viruses and physical trauma to the follicles.
Risk factors of Folliculitis

Anyone can develop folliculitis but certain factors can increase the risk of having it. These include-

  • Having acne or dermatitis.
  • Long-term use of certain medications such as steroid creams.
  • Regularly wearing clothing that traps heat and sweat such as high boots.
  • A weakened immune system caused by medical conditions such as HIV or cancer.
  • Being overweight.
  • Using an unclean bathtub or swimming pool.
Symptoms of Folliculitis

Common symptoms include-

  • Itchy or burning skin.
  • A large swollen bump.
  • Painful, tender skin.
  • Pus-filled blisters.
  • Swelling.
  • Mild fever.
  • Small red bumps.
  • White-headed pimples.
Diagnosis for Folliculitis

To make a diagnosis, the doctor will review your medical history and perform a physical examination. During the physical examination, the doctor will examine the skin and take note of symptoms.

In cases where initial treatment doesn’t clear up your condition, the doctor may use a swab to take a sample of the infected skin or hair. This is sent to the laboratory for examination and to detect what is causing your condition.

In rare cases, a skin biopsy may be done to rule out other conditions.

 

Treatment for Folliculitis

Treatment options usually depend on the type and severity of your condition. Mild cases often only require home remedies. Severe cases may need medication or other therapies.

Medications-

Creams or pills to reduce inflammation, and fight fungal infections.

Therapies-

Minor surgery, if you have a large boil or carbuncle. Laser hair removal if another treatment option does not work.

 

Home Remedies for Folliculitis

Coconut oil- Daily application of virgin coconut oil to the infected area can reduce irritation and inflammation. It should be applied once a day for better results. Coconut oil contains fats that are beneficial not only for consumption in dishes, but also for the skin. These fatty acids are absorbed by the skin and aid in speedy recovery.

Neem- Neem leaves are effective in treating folliculitis due to the antibacterial and antifungal properties. Fresh neem leaves can be made into a paste and applied directly to the infected area.

Vinegar- Vinegar has great benefits in reducing rashes and redness that develops on the skin. For example, apple cider vinegar mixed with water and applied directly to the infected area for about 10 minutes is helpful for scalp folliculitis.

Garlic- Daily consumption of garlic cloves or garlic supplements helps reduce inflammation. Garlic contains sulphur which helps in reducing the inflammation that causes folliculitis.

Aloe vera- In Ayurveda, aloe vera juice, when applied to the infected area, soothes the itching. Its soothing properties make it an essential Ayurvedic remedy for the problem of folliculitis. Once the skin is cool and clean, the infection will heal faster.

 

When to see a doctor?

Make an appointment with your doctor if your condition worsens or signs and symptoms of folliculitis don't go away after a few days.

Read More
Glycerin: Is It Good For Your Skin And Face?

Posted 28 February, 2023

Glycerin: Is It Good For Your Skin And Face?

Glycerin is a natural element derived from vegetable oils or animal fats. It is a clear, colorless liquid with a sweet taste. It is also known as glycerol (a humectant and moisturizing agent) that draws water from the deeper levels of the skin to the outer layer of the skin. This is why glycerin is almost always added to cosmetic products with another substance known as an occlusive, which traps the moisture drawn to the skin.

It is one of the most commonly used ingredients in cosmetic products, after water and fragrance. It is a key ingredient in moisturizers and lotions. In recent times, the use of glycerin in its pure form has gained immense popularity, but you should be aware of its proper use.

 

How Good is Glycerin for Your Skin?

Glycerin is extremely beneficial for the skin as it acts as a humectant, allowing the skin to retain moisture, increase hydration, relieve dryness, and rejuvenate the skin's surface from deep within. It is also an emollient that softens the skin and is useful for removing rough or dry patches caused by psoriasis or eczema. In addition, the antimicrobial properties of glycerin protect the skin from harmful pathogens. It also helps to restore, repair and speed up the wound healing process.

 

Skin Healing Benefits

  • Glycerin soothes and calms irritated skin and is gentle on sensitive skin, helping to soothe skin problems.
  • Regular use of glycerin can tighten the skin, making your skin look supple and plump.
  • It acts as a barrier between the skin and environmental pollutants and toxins that can damage the skin.
  • The natural moisturizing and rejuvenating properties of glycerin leave skin smooth, radiant, supple and luminous.
  • Glycerin acts as a non-comedogenic which helps open pores and fights acne.
  • Glycerin helps to delay the signs of premature aging and fade away fine lines and wrinkles.
  • It can also work wonders for every skin type and can help uplift the skin's beauty and radiance from the inside out.

How to Use Glycerin?

Using glycerin alone can moisturize and exfoliate the skin, while beauty experts believe that glycerin when mixed with other ingredients can help brighten the skin.

Combining glycerin with other natural ingredients such as lemon and rose water can help revamp dry, dull skin and soften the skin for easier exfoliation.

Rose water acts as an astringent, which not only cleanses the skin but also tightens the pores and makes the skin look firm and toned. The acidic nature of lemon juice helps improve discoloration and uneven pigmentation.

 

Make a Natural Serum

Try making your own serum by following the given steps-

  • Add 5 drops of pure glycerin with the juice of one lemon and 4 tablespoons of rose water.
  • Mix well and pour the mixture into a small spray bottle.
  • Apply the serum to your face regularly or apply it as a mist after makeup for a healthy glow.
  • Store serum in the refrigerator.

Always use pure plant-based glycerin for all your beauty care needs.

 

Is glycerin safe to use on skin?

Yes, glycerin is generally safe to use on the skin, and most people have no problem using cosmetic products containing it. However, there is always a risk of irritation, especially if you’re allergic to it. Therefore, before using cosmetics containing glycerin for the first time, do a patch test. Apply a little amount of glycerin to a small area of skin, wait for 24 hours, and then observe the reaction.

If you are sensitive to glycerin, signs of a reaction may include-

  • Redness of the skin.
  • Swelling.
  • Itching.
  • Hives.
  • Tenderness.
Read More
जॉक इच का क्या कारण है? जानिए इसके लक्षण और इलाज के बारे में

Posted 01 August, 2022

जॉक इच का क्या कारण है? जानिए इसके लक्षण और इलाज के बारे में

आमतौर पर जॉक इच को मेडिकल भाषा में ‘टिनिया क्रूरिस’ के रूप में जाना जाता है। यह त्वचा में होने वाला एक फंगल संक्रमण है। ‘टिनिया’ को ‘दाद’ और ‘क्रूरिस’ को ‘ग्रोइंग’ के रूप में जाना जाता है। ज्यादातर यह संक्रमण कमर के आस-पास के हिस्सों, आतंरिक जांघों और नितंबों को प्रभावित करता है। इससे प्रभावित त्वचा चिड़चिड़ी या पपड़ीदार दिखती है, और उसमें छोटे-छोटे दानें या फफोले के रूप में विकसित होते हैं।

जॉक इच का क्या कारण है? क्या यह संक्रामक है या नहीं?

हां, जॉक इच एक तरह की संक्रामक बीमारी है। यह एक कवक के कारण होता है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसके अलावा जॉक इच दूषित तौलिए या कपड़ें का इस्तेमाल करने से भी होता है। यही कवक एथलीट फुट का कारण भी बनता है। संक्रमण अक्सर पैरों से कमर तक फैलता है क्योंकि कवक हाथों या तौलिए के माध्यम से ज्यादातर इन्हीं अंगों पर प्रसारित होता है।

सबसे अधिक प्रभावित किसे करती है?

वैसे तो जॉक इच सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करती है। हालांकि, अधिकतर मामलों में जॉक इच किशोर और युवा वयस्क पुरुषों को प्रभावित करती है। यह बीमारी महिलाओं में कम देखने को मिलती है। आमतौर पर जॉक इच से पीड़ित होने की संभावना महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में तीन गुना अधिक होता है। इसके अतिरिक्त बच्चों में यह बीमारी दुर्लभ है।

जॉक इच के विकास के लिए जोखिम कारक

जॉक इच होने के कुछ जोखिम कारकों में शामिल हैं, जो निम्नलिखित हैं

  • लिंगजॉक इच से पीड़ित होने की संभावना महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक होता है।
  • वजनमोटे लोगों की त्वचा की परतें अधिक होती हैं, जो जॉक इच जैसे फंगल संक्रमण के लिए वांछनीय स्थिति है।
  • अधिक पसीना आनायदि किसी व्यक्ति को बहुत अधिक पसीना आता है, तो त्वचा पर फफूंद के विकास की संभावना अधिक हो जाती है।
  • आयुकिशोरों को जॉक इच का अनुभव होने की संभावना अधिक होता है।
  • टाइट फिटिंग कपड़े और अंडरवियरमोटे और टाइट कपड़े त्वचा में नमी को अवशोषित करते हैं। जिससे फंगस के विकास के लिए एक उत्कृष्ट वातावरण बनता है।
  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणालीकमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में जॉक इच जैसे फंगल संक्रमण विकसित होने की संभावना अधिक होती है।
  • मधुमेहमधुमेह वाले लोगों को जॉक इच जैसे त्वचा संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है।

जॉक इच के लक्षण

आमतौर पर जॉक इच के लक्षण त्वचा को फंगस के संपर्क में आने के 4 से 14 दिनों के बीच दिखाई देते हैं। शुरुआत में इसके लक्षण त्वचा पर एक फ्लैट, लाल और खुजलीदार दाने के रूप में दिखते हैं। यह दाने अक्सर पहले जांघों के अंदरूनी हिस्सें पर दिखाई देते हैं और फिर रिंग के आकार में बाहर की ओर फैल जाते हैं। जैसे-जैसे दाने फैलते हैं, इनकेआकार बढ़ते जाते हैं। साथ ही यह दाने अक्सर एक स्पष्ट लाल सीमा विकसित करता है जिसमें कई फफोले हो जाते हैं। जिसके कारण यह दाने फैलकर जांघों, कमर और नितंबों को संक्रमित करता है।

चकत्तों के अलावा जॉक खुजली के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं

  • त्वचा पर जलन और खुजली
  • स्केलिंग और फ्लेकिंग त्वचा।

जॉक इच के रोकथाम और उपचार

जॉक इच के जोखिम को कम करने के कई तरीके हैं, जैसे

  • अच्छी स्वच्छता का पालन करेंअपने हाथों को नियमित रूप से धोएं। ऐसा करने से अन्य लोगों को इस संक्रमण को फैलने का खतरा काफी कम होता है। इसके अलावा अपने कमर या जांघों के आतंरिक हिस्सों की त्वचा को साफ और शुष्क रखना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए आतंरिक अंगों को स्नान के दौरान नियमित रूप से साबुन से धोएं और अच्छी तरह से सुखा लें। फिर कोई टैल्कम पाउडर को कमर के आसपास लगाएं , इससेअतिरिक्त नमी को रोकने में मदद मिलती है।
  • टाइट कपड़ों को पहनने से बचेंटाइट कपड़े त्वचा को रगड़ या खरोंच सकते हैं। जिससे खुजली होने का खतरा अधिक होता है। इसलिए अधिक टाइट कपडे न पहनें
  • गर्म या उमस भरे मौसम में ढीले कपड़े पहनेंढीले कपड़े पसीने और गर्म-आर्द्र वातावरण को रोकते हैं जिसमें आमतौर पर कवक बढ़ता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप उपयोग के बाद कसरत के कपड़े या एथलेटिक ब्रेसिज़ धो लें।
  • यदि किसी को एथलीट फुट है तो तुरंत इलाज कराएंखुजली का कारण बनने वाला कवक ,एथलीट फुट का कारण भी बनता है। इसलिए आप अपने पैरों या कमर पर एक ही तौलिया का उपयोग करें। साथ ही उचित स्वच्छता बनाए रखें और इसे किसी से साझा करें।

जॉक इच के लिए कुछ घरेलू उपाय

  • शहदशहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो जॉक इच से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए शहद को रोजाना प्रभावित अंग पर लगाएं। ध्यान दें इसे कम से कम एक घंटे के लिए लगे रहने दें। उसके बाद इसे धो लें। ऐसा कुछ हफ़्तों तक करने से बेहतर परिणाम देखने को मिलता हैं।
  • लहसुनलहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। लहसुन की एक कली को मसलकर उसमें लगभग तीन से चार बड़े चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक पतली परत के रूप में प्रभावित अंगों पर लगाएं और इसे धुंध से ढक दें। कुछ देर बाद इसे धो लें। ऐसा करीब दो सप्ताह तक करें। इससे जॉक इच के लक्षण दूर होते हैं।
  • साबुनयह जॉक इच के लिए सबसे सरल और प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है। इसके लिए एंटी-फंगल साबुन से संक्रमित क्षेत्र को साफ करने के लिए दिन में कम से कम तीन बार लगाएं। फिर उसे अच्छी तरह से पानी से धोकर सुखा लें।
  • एलोवेराएलोवेरा की जेल को प्रभावित अंगों पर लगाने से खुजली को शांत करने में मदद मिलती है। क्योंकि इसमें एंटीफंगल और शीतलन गुण होते हैं। ऐसा करीब दो सप्ताह तक करें। इससे जॉक इच के लक्षण दूर होते हैं।
  • नारियल का तेलनारियल के तेल में एंटी माइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इसलिए यह निश्चित रूप से जॉक इच से लड़ने में मदद करता है। इसके लिए नारियल के तेल को दिन में कई बार संक्रमित जगह पर लगाएं।
  • हल्दीहल्दी एक शक्तिशाली एंटीफंगल एजेंट की तरह काम करता है। इसलिए हल्दी के चूर्ण में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस मिश्रण को दिन में दो बार रुई के फाहे से ग्रोइंग एरिया पर लगाएं। ऐसा कम से कम दो सप्ताह तक करें। इससे सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है।

कब जाएं डॉक्टर के पास?

चूंकि जॉक इच एक गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन इसके शुरूआती लक्षण को नजरअंदाज कर देने से यह एक गंभीर समस्या का कारण बन सकता है। इसके शुरूआती लक्षण को साफ-सफाई का ध्यान रखकर या कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर ठीक किया जा सकता है। लेकिन ऐसा करने से यदि समस्या बढे, तो तुरंत डॉक्टर का परामर्श लें। इसके अतिरिक्त यदि ओवर-द-काउंटर दवाएं काम नहीं करती हैं या दाने खराब हो जाते हैं, तो इस स्थिति में त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) से सलाह जरुर लें।

Read More

Skin disease

View All
काला अज़ार क्या है? जानें, इसके लक्षण, कारण और बचाव

Posted 20 September, 2023

काला अज़ार क्या है? जानें, इसके लक्षण, कारण और बचाव

काला अज़ार मलेरिया के बाद बुखार का सबसे दूसरा खतरनाक और जानलेवा रूप है। यह लीशमैनिया (Leishmania parasite) परजीवियों से होने वाली एक बीमारी है। आमतौर पर यह परजीवी संक्रमित रेत मक्खियों में पाया जाता है। इस मक्खी को आम बोलचाल की भाषा में बड़ मक्खी और अंग्रेजी में सैंड फ्लाई के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर सैंड फ्लाई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय वातावरण में रहते हैं। लीशमैनिया, संक्रमित मक्खी के काटने से मानव शरीर में संचरित हो जाता है। इससे पीड़ित मरीजों को बुखार, गले के रोग, त्वचा संबंधी कठिनाइयां होती हैं। काला अज़ार के इलाज के लिए उचित संसाधनों की कमी होने से पीड़ित मरीज का सही ढंग से इलाज नहीं हो पाता है। जिसके कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है।

 

काला अज़ार के लक्षण-

काला अज़ार को काला ज्वर भी कहा जाता है। सामान्यतः इसके परजीवी लीशमैनिया लंबे समय तक मनुष्य के शरीर में रहने के बाद भी न तो उसके शरीर में होने के कोई विशेष संकेत मिलते हैं और न ही उन्हें जल्दी बीमार करता है। काला अज़ार के लक्षण इसके प्रकार पर निर्भर करते हैं। जो निम्नलिखित हैं:

 

त्वचीय लीशमैनियासिस (Cutaneous leishmaniasis)-

यह लीशमैनियासिस अर्थात काला ज्वर का सबसे आम प्रकार होता है। यह व्यक्ति की त्वचा पर अल्सर (छालें) उत्पन्न होने का कारण बनता है। जिसमें दर्द भी नहीं होता है।

श्लेष्मिक लीशमैनियासिस (Mucocutaneous leishmaniasis)-

यह काला अज़ार का एक दुर्लभ रूप है, जो त्वचा के अल्सर के ठीक होने के कई महीनों बाद होता है। इस प्रकार में परजीवी इंसान के गले, मुंह और नाक में फैल जाते हैं। जिसके परिणामस्वरूप श्लेष्मा झिल्ली के आस-पास सूजन हो जाता है। इसके लक्षण निम्नलिखित हैं:

  • मुंह में अल्सर होना। इसके बाद नाक और होठों तक फैलना।
  • लगातार नाक बहते रहना।
  • हर समय नाक में जमाव महसूस करना।
  • नाक से रक्त आना।
  • सांस लेने में कठिनाई महसूस करना।
आंत लीशमैनियासिस (Visceral leishmaniasis)-

काला अज़ार की यह समस्या शरीर के आतंरिक अंगों जैसे प्लीहा, यकृत और अस्थि मज्जा को प्रभावित करता है। आमतौर पर इसके लक्षण रेत की मक्खी के काटने के 2-8 महीनों के बाद नजर आते हैं। इसके सामान्य संकेत या लक्षण निम्न हैं:

  • आवर्ती बुखार यानी रुक-रुक कर बुखार आना।
  • हफ़्तों या महीनों तक बुखार का बने रहना
  • अधिक कमजोरी या थकान महसूस करना।
  • तेजी से वजन कम होना।
  • प्लीहा बड़ी हो जाना।
  • लिवर में वृद्धि या सूजन होना।
  • रक्त कोशिकाओं में कमी होना।
  • रक्तस्राव होना।
  • लसीका ग्रंथियों में सूजन आना।

काला अज़ार के कारण-

काला अज़ार एक प्रकार के परजीवी (Parasite) के कारण होता है। जिसे लीशमैनिया (Leishmania) कहा जाता है। यह फ्लेबोटोमिन सैंडफ्लाइज नामक संक्रमित मादा मक्खी के काटने से मनुष्यों के रक्त प्रवाह में वायरस संचारित होता है। यह रोगाणु इतने छोटे होते हैं कि इन्हें देखा भी नहीं जा सकता है। यह मुख्य रूप से शाम और रात में काटते हैं। जब एक संक्रमित मक्खी मनुष्य को काटती है, तो वह परजीवी को रक्तप्रवाह में फैला देती है और इसके शरीर के आतंरिक हिस्सों जैसे यकृत आदि तक पहुंचते ही व्यक्ति काला अज़ार का शिकार हो जाता है।

 

काला अज़ार की रोकथाम कैसे करें?

  • पूरी शरीर को ढ़कने वाले कपड़ें पहनें।
  • सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें।
  • शरीर पर मच्छर रोधी क्रीम या सरसों का तेल लगाएं।
  • घरों के आस-पास कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करें।
  • शाम के समय घर के खिडकियों या दरवाजों को बंद करके रखें।
  • ऐसे जगहों की यात्रा से बचें जहां इस बीमारी के होने की संभावना अधिक होती है।
  • जानवरों के आवास के समीप सोने से बचें। क्योंकि इस जगह काला अज़ार होने का खतरा अधिक रहता है।

काला अज़ार का इलाज-

काला अज़ार के इलाज के लिए सबसे पहले चिकित्सक मरीज के रक्त की जांच करवाने के लिए सलाह देता है। फिर उसी के अनुसार दवा लेने की परामर्श देता है। वैसे तो बाजारों में कई तरह के एलोपैथिक मेडिसिन उपलब्ध है लेकिन उनमें से अम्फोटेरिसिन बी (amphotericin B) जैसी एंटीपैरासिटिक दवा दी जाती है। ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर के परामर्श से कोई भी दवा न लें।

नमूना परिक्षण-

त्वचीय लीशमैनियासिस के उपचार के लिए चिकित्सक सर्वप्रथम मरीज के किसी एक अल्सर को खुरच कर बायोप्सी के लिए नमूना लेता है। अब उस नमूने की परिक्षण के लिए लेबोरटरी में जांच के लिए भेजता है। फिर रिपोर्ट के अनुसार उसका इलाज करता है।

इमेजिंग-

आंत लीशमैनियासिस के इलाज के लिए चिकित्सक शरीर के आतंरिक हिस्सों जैसे बढ़े हुए प्लीहा या लिवर की जांच करने हेतु इमेजिंग परीक्षण करवाता है। इसके अतिरिक्त अस्थि मज्जा बायोप्सी या रक्त परीक्षण भी किया जा सकता है।

काला अज़ार की जटिलताएं-

आमतौर पर काला अज़ार ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वाला रोग है। लेकिन अब सामान्य रूप से यह शहरी क्षेत्रों में एचआईवी संक्रमित आबादी के बीच देखने को मिल रहा है। काला अज़ार के साथ सह-संक्रमण की रिपोर्ट अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका और एशिया सहित 34 देशों में पायी गयी हैं। डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक, दक्षिणी यूरोप में 70% से अधिक एचआईवी मामले काला-अज़ार से सह संक्रमित होते हैं।

Read More
Symptoms, Causes and Treatment of Burns

Posted 18 February, 2023

Symptoms, Causes and Treatment of Burns

A burn is an injury or damage to the skin or body tissues caused by heat, chemical, radiation or friction. Burns can be minor or life threatening as it can cause swelling, blistering, scarring and in severe cases, shock and even death. It can also lead to infections because they damage the protective barriers of the skin.

Burns are the most common household injuries, especially in children. Mostly, burns are due to heat from hot liquids (called scalding), solids or fire. In 2015, fire and heat related injuries resulted in 67 million injuries with 2.9 million hospitalization and 176,000 deaths.

Types of Burns

First degree burns-

The first degree burns damage the epidermis which is the outer layer of the skin. They cause minimal skin damage and heals within 7 to 10 days without scarring. These are also called superficial burns.

Second degree burns-

Second degree burns damage both the epidermis and the dermis. They affect the outer layer of the skin and the layer under the skin. These are more serious, have a wet or moist wound and may form blisters. Deep second degree burns are more likely to scar.

Third degree burns-

Third degree burns are most severe and affect the epidermis, dermis and reach into the fat layer beneath the skin, causing damage to the bones, tendons and nerves. They take a longer time to heal with scarring.

 

Symptoms of Burns

Symptoms vary according to the type of burn.

Symptoms of first degree burns are-

  • Redness.
  • Minor swelling.
  • Pain.
  • Dry, peeling skin as the burn heals.

Symptoms of second degree burns are-

  • Redness with clear blisters.
  • Wet or moist appearance.
  • Pain.
  • Swelling.
  • Yellow, white or splotchy skin.

Symptoms of third degree burns are-

  • Numbness due to nerve damage.
  • Waxy and leathery skin.
  • Black or white burned skin.

Causes of Burns

Various external factor that causes burns may include-

  • Fire.
  • Hot liquids from exposure to hot tap water in a bath or shower, hot cooking oil or steam.
  • Chemicals such as strong acids, paints or gasoline.
  • An electrical voltage such as from electrical cords, electrical outlets and sometimes lightning.
  • Radiation from ultraviolet lights (sun, tanning booths), X rays or radiation therapy.
  • Hot metal, glass or other objects.

Risk Factors for Burns

Major risk factors are-

  • Young children are more prone to burns.
  • Use of alcohol and other illegal drugs.
  • Too much sun exposure.
  • Careless handling of combustibles (flammable substances).
  • Careless smoking.
  • Families with low socioeconomic status.

How to Prevent Burns?

You can take the following steps to reduce the risk of burns-

  • Use sunscreen.
  • Set the water heater in your home below 120 degrees Fahrenheit.
  • Always test the water in a shower or bath before entering or bathing a child.
  • Keep out from the reach of chemicals, lighters and matches.
  • When cooking, use the back burner of the stove as much as possible, turn the handle of pots and pans to avoid bumping into them, and don't leave the stove unattended.
  • Keep children away from hot objects such as stoves.
  • Install and test smoke detectors regularly in your home.
  • Equip your home with fire extinguishers and know how to use them.
  • Cover electrical outlets.

Diagnosis for Burns

The severity of a burn is determined by the size of body parts affected. Diagnosis always includes a physical examination and other diagnostic procedures.

During a physical examination, your doctor will examine the burned skin and check for the total body surface area involved.

Lab tests and X rays are also done to check for other injuries or determine if the burn has affected the rest of the body.

Treatment for Burns

Proper and quick treatment of burn will reduce the risk and severity of scarring. Most minor burns can be treated with home care. Treatment may include-

  • Soaking the burn in cool water for 5 minutes or longer.
  • Taking medications for pain relief.
  • Applying burn cream and ointments to soothe the skin.
  • Gauze bandage to protect the skin and reduce the risk of infections.

For serious or major burns, treatment may include-

  • Medications.
  • Wound dressing.
  • Therapy, to help stretch the skin and encourage motion in the joints.
  • Surgical procedures like skin graft, tube feeding, plastic surgery and breathing assistance.

Home Remedies for Burns

Lavender oil-

This oil is widely used for its medicinal values such as its antiseptic and anti-inflammatory properties, which helps in healing minor burns and prevents scarring.

Peppermint oil-

Peppermint oil is rich in menthol, which provides a cooling effect on burns. In addition, the analgesic and anti-inflammatory properties of peppermint oil can relieve pain and swelling associated with burns.

Tea tree oil-

Tea tree oil is known for its strong antiseptic, anti-inflammatory and pain-relieving properties. These properties make it one of the best treatments for painful burns.

Aloe vera-

Aloe vera gel heals burns with its anti-inflammatory and antioxidant properties. It also prevents infection of wounds, scars and blistering.

Honey-

Honey has a natural pH balance that prevents infections from burning. It has anti-inflammatory and antioxidant properties, which help burns heal faster.

Toothpaste-

Toothpaste relieves pain and soothes burn due to its cool minty nature. Milk- Milk is rich in zinc and protein, which can help soothe burns and heal faster.

Baking soda-

The antiseptic properties of baking soda heals the burned area. Baking soda can also help restore your skin's natural pH balance, which in turn reduces pain and burning.

Coconut oil-

Coconut oil has anti-inflammatory and antioxidant properties that can help cool down burns and prevents blisters and scars on burned skin.

Vinegar-

Vinegar is a natural and antiseptic remedy which consists mainly of acetic acid. Acetic acid is known for its anti-inflammatory and pain-relieving properties. These properties of vinegar can be useful in treating and healing minor burns.

Raw potato-

Rubbing a piece of raw potato on the burn will help relieve the pain and reduce the chances of blisters forming.

 

When to see a doctor?

Call your doctor if burns or blisters don't heal within two weeks.

Read More
Causes, Symptoms and Treatment methods of Rabies

Posted 02 July, 2022

Causes, Symptoms and Treatment methods of Rabies

Rabies is a viral disease, treatment should not be delayed at all because doing so increases the risk of further spread. Rabies is transmitted to humans through bites or scratches from infected animals. It is generally believed that rabies is only caused by dog ​​bites but this is not the case.

Rabies virus can be found in the saliva of any warm-blooded animal. This virus is found especially in animals like dogs, cats, monkeys, bats etc. Apart from biting and scratching these animals, this virus can also affect the central nervous system by reaching the human body on licking due to which the body gets traumatized gradually. Rabies is called Jalantak and Alark in Hindi. Let's talk about how rabies affects a person and what are its symptoms, causes and home remedies.

What are the Causes of Rabies?

Rabies is caused by the Lisa virus. It is mainly a disease of animals which spreads from infected animals to humans. This virus lives in the saliva of infected animals and when these infected animals (especially dogs or bats) bite humans, the virus enters the human body. Apart from this, even if the saliva of an infected animal comes in contact with the human eye, mouth, nose or any wound on the body, the rabies virus starts growing in humans which affects the salivary glands and nervous system of humans.

What are the symptoms of Rabies?

Most symptoms of rabies take several years to appear but the initial symptoms begin to appear within 1 to 3 months after a bite or scratch from an infected animal. The initial symptom of rabies is feeling of tingling in the muscles of the area where the animal bites or scratches. After this the virus starts reaching the brain through the nerves in the body which causes the following symptoms:-

  • Constant headache.
  • Frequent fever.
  • Feeling exhausted.
  • Stiffness and pain in muscles and joints.
  • Irritability and fiery temper.
  • Constant disturbance.
  • Strange thoughts come to mind.
  • Loss of appetite.
  • Bad taste in mouth.
  • Excessive production of saliva and tears.
  • Irritation from bright light and sound.
  • Difficulty speaking.
  • Abnormal change in behavior.

 

When the infection increases, then the following symptoms start to appear:-

  • Multiple vision.
  • Difficulty moving the muscles of the mouth.
  • Excessive production of saliva and foam in the mouth.
  • Appearance of paranoid symptoms in the victim.

How to prevent or control Rabies?

  • Pets Vaccination: Animals such as dogs, cats and monkeys should be vaccinated against rabies.
  • Limit pet outings: Keeping pets indoors and supervising them when going out helps to avoid the pets coming in contact with wild animals.
  • Keep small pets safe: Small pets such as rabbits cannot be vaccinated against rabies. So keep these animals indoors and away from wild animals.
  • Report wild animals: Report feral dogs and cats to your local animal control authorities.
  • Do not contact with wild animals: Stay away from any animal that appears to be suffering from any kind of disease.
  • Rabies vaccination: Get vaccinated when traveling to a country or state where the risk of rabies is high or take the advice of your doctor.

Home remedies of Rabies

  • Tetanus injection: This is usually a simple and early treatment for rabies. In case of an animal bite or confirmation of rabies, a tetanus injection should be administered within 24 hours to control the infection.
  • Lukewarm water: In case of any animal bite and its saliva getting on the body, wash the affected area thoroughly with lukewarm water. This helps to remove the virus to a great extent.
  • Kiwi fruit: Kiwi fruit proves to be effective in rabies disease because vitamin C is found in this fruit, which is beneficial in rabies. For this, two to three kiwis should be consumed daily.
  • Cumin: Cumin also proves to be very effective when bitten by a dog or other animal. For this, grind two tablespoons cumin and twenty black peppercorns, mix light water in it and make a paste and apply on the affected area. Doing this helps the wound to heal faster.
  • Lavender: Lavender has antiseptic properties which proves beneficial in any type of wound. Infection can also be avoided by applying a paste of lavender on the bitten part.
  • Water and soap: First of all wash the affected area thoroughly with water and soap after coming in contact with an animal suffering from any type of disease. Apart from this, after washing the wound with soap and water, contact the doctor immediately if the animal has bitten and scratched, without delay.
  • Vitamin: Vitamin-rich foods are very beneficial in case of rabies infection. Therefore, consume a good amount of spinach, orange juice, tomato etc.
Read More
Know the Causes, Symptoms and Diagnosis of Leprosy

Posted 25 February, 2022

Know the Causes, Symptoms and Diagnosis of Leprosy

Infectious diseases should be treated without wasting time. Failure to do so may increase the risk of spreading diseases. One such infectious disease is leprosy which affects the person's skin, eyes, respiratory system and peripheral nerves. It is a disease that spreads through air or breathing which is caused by bacteria called Mycobacterium leprae. This bacterium was discovered in 1873 by a Norwegian physician Gerhard Hansen. It is also called 'Henson's disease' after his name.

 

How is Leprosy spread?

Leprosy is a disease that spreads through bacteria called Leprae present in the air. These bacteria come into the air only from a sick person. It takes about 4 to 5 years for this bacteria to grow in the body of a healthy person. In many cases it takes up to 20 years for the bacteria to grow (incubation). Ignoring the symptoms of leprosy at the primary stage can lead to disability. It is a contagious disease but it does not spread through human touch but staying with an infected person for a long time can cause this infection. If the patient is given medicine regularly, then there is no possibility of infection.

 

Causes of Leprosy

  • Weakening of the body's immune system.
  • Lack of nutritious food.
  • Long-term use of contaminated food and beverages.
  • Consuming spicy and oily food.
  • Loss of blood in the body.
  • Consuming drugs.

Symptoms of Leprosy

The most important identification of leprosy is that it causes white rashes on the body. These marks are numb i.e., they do not have any kind of sensation. Apart from this, there are some other symptoms as well. These other symptoms are listed below-

  • Change in skin color.
  • Loss of touch, pain and feeling on the skin.
  • Wounds do not heal for weeks and months.
  • Discharge of pus and fluid from the affected part.
  • Continuous bleeding.
  • Gradually wilting and destruction of organs and skin.
  • Muscle weakness.
  • Dry skin.
  • Stuffy and bleeding nose.
  • Ulcers on the soles of the feet.

Types of Leprosy

It is mainly of three types, which are as follows-

 

Tuberculoid Leprosy-

Tuberculoid Leprosy, also known as paucibacillary leprosy is a mild and less severe form of leprosy in which a person has only a few patches of pale and flat colored skin. The affected area of skin may have absence of sensation because of nerve damage. Tuberculoid leprosy is usually less contagious than the other forms of leprosy.

 

Lepromatous Leprosy-

Lepromatous Leprosy, also known as multibacillary leprosy, is a more severe form in which there are skin bumps and rashes on the whole-body including numbness and muscle weakness. It may also affect the nose, kidneys, and reproductive organs in men.

 

Borderline Leprosy-

This is a mixed form in which the symptoms of both the tuberculoid and lepromatous leprosy exist.

 

Ways to avoid Leprosy

  • Avoid coming in contact with a person infected with leprosy.
  • Keep yourself clean to avoid any kind of infection.
  • Eat nutritious food like pulses, gram, milk, green vegetables, and fruits which keeps the immunity of the body strong.
  • Do not take astringent things like potato, brinjal, lentils, red chili, kachalu, meat-fish etc.
  • To avoid leprosy, get the Bacillus Calmette-Guerin vaccine.

 

Home remedies for Leprosy

  • Taking bath after boiling neem leaves in water and grinding neem leaves in cow's milk and applying it on the infected area cures leprosy. Apart from this, sleeping under neem leaves is very beneficial for leprosy patients.
  • Taking the juice of henna leaves containing honey every morning purifies the blood. It is beneficial in skin diseases i.e., leprosy.
  • Taking Chaulmoogra oil regularly with hot milk is beneficial.
  • Mixing equal quantities of neem and chaulmoogra oil and applying it on the affected part cures skin diseases within a few days.
  • Leprosy is destroyed by regular consumption of decoction (Kwath) made from Vijayasar wood.
  • Grinding the leaves of Nirgundi and mixing it with water, taking it on an empty stomach in the morning is beneficial. Apart from this, applying the paste of its leaves on the affected area cures skin diseases.
  • Taking the powder made from the bark of Champa thrice a day helps in all types of skin disorders.
  • Taking equal quantities of amla and neem leaves with honey is beneficial in leprosy.
  • Grinding the bark of Aak root with vinegar and applying it on the affected part is beneficial in leprosy.

 

Read More
What is Cerebral Malaria? Know its Symptoms, Causes and Remedies

Posted 17 March, 2022

What is Cerebral Malaria? Know its Symptoms, Causes and Remedies

Cerebral Malaria is the most dangerous and deadly form of malarial fever that affects the brain. If malaria parasites reach the brain, they prove to be very fatal. This condition is called cerebral malaria or meningitis. According to the WHO (World Health Organization), there are five types of malaria parasites. The most deadly of these is falciparum malaria. If this parasite reaches the brain through blood circulation, then it can have fatal consequences. It is the most serious neurological complication caused by Plasmodium falciparum (a protozoan parasite). Plasmodium is transmitted to the human body through the bite of an infected mosquito. Patients suffering from this have neurological (nervous system), memory loss and behavioral difficulties. Apart from this, cerebral malaria is one of the main causes of neurological disability and epilepsy in children. However, it is not yet known how the parasite of blood vessels becomes lethal to the brain. Falciparum malaria is a leading cause of neuro-disability and death in tropical countries. Many children around the world are affected by it.

 

In cerebral malaria, fluid leaks from the brain of the infected person and the person slips into coma. It infects more than 575,000 people every year out of which 20 percent of people die and 80 percent of the survivors develop long-term neurodevelopmental symptoms including seizures and mental disorders. It affects young children more.

 

Symptoms of Cerebral Malaria

The symptoms of cerebral malaria are few that are common in both children and adults, such as-

 
  • Loss of consciousness.
  • Impulse and neurological abnormalities.
  • Coma (which can last up to three days)
  • Persistent orthostatic hypotension freezing.
  • Muscle pain.
  • Low blood pressure.
  • Mild jaundice.
  • Enlargement of liver and spleen.
  • Kidney damage.
  • Blood in urine.
  • Increase in intracranial pressure.
  • Confusion and seizures.
  • Increase in respiratory rate.

The symptoms usually occur in three stages:

 
Cooling stage:

It can last for 1-2 hours.

 
Hot stage:

It is characterized by headache, vomiting and seizures in young children and high fever up to 107°F. It can last for 3-4 hours.

 
Sweat phase:

It causes sweating and fatigue. This phase can last for 2-4 hours.

 

Causes of Cerebral Malaria

Malaria is caused by a type of parasite which is called plasmodium. There are several types of plasmodium parasites but only five of these parasites cause malaria in humans. Plasmodium parasites are mainly transmitted by female Anopheles mosquitoes. They bite mainly at dusk and at night. When an infected mosquito bites a human, it spreads the parasite into the bloodstream and as soon as it reaches the brain, the person becomes a victim of cerebral malaria.

 

Measures to Prevent Cerebral Malaria

  • Use a mosquito net while sleeping.
  • Do not use mosquito repellent coils in a closed room.
  • Do not allow water to accumulate in the house.
  • If there is standing water somewhere around, then spread it or put oil in it so that mosquitoes do not breed in it.
  • Consult a doctor if there is even a slight fever.

Treatment of Cerebral malaria

There are many medicines available in the market for Cerebral Malaria but do not take any medicine without the doctor's advice because taking medicine without the advice of a doctor can cause serious harm to health.

 
Read More
जानें, फंगल इंफेक्शन कारण, लक्षण और निदान

Posted 24 May, 2022

जानें, फंगल इंफेक्शन कारण, लक्षण और निदान

फंगल इंफेक्शन एक प्रकार की त्वचा संबंधी बीमारी होती है। जो शरीर के किसी भी हिस्से जैसे उंगलियों के बीच में, सिर पर, हाथों पर, बालों में, मुंह में या शरीर के गुप्तांगों में आसानी से हो सकता है। इसका मुख्य कारण किसी संक्रमित वस्तु या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना होता है। जब फंगस (कवक) शरीर के किसी क्षेत्र में आक्रमण करते हैं तो कुछ समय में ही वहां की त्वचा पर लाल धब्बे, दाद, त्वचा पर घाव और खुजली जैसे लक्षण दिखाई देने लगते है।

 
फंगल इंफेक्शन क्या है और कैसे फैलता हैं?

आस पास के वातावरण में कई तरह के फंगस विद्यमान रहते हैं। यह रोगाणुओं की तरह ही होते हैं। यह कवक (फंगस) हवा, पानी, मिट्टी आदि स्थानों पर विकसित एवं पर्यावरण के प्रभाव के कारण निरंतर बढ़ते हैं। वहीं कवक मानव शरीर में भी रहते हैं। जो शरीर को बिना नुकसान पहुंचाए बने रहते हैं। मशरूम, मोल्ड, फफूंदी आदि इसके उदाहरण है। इसके अलावा कुछ फंगस शरीर के लिए हानिकारक भी होते हैं। यही हानिकारक फंगस जब शरीर पर आक्रमण  करते हैं तो उन्हें खत्म करना मुश्किल होता है। क्योंकि वह हर तरह के वातावरण में जीवित रहने में सक्षम होते हैं। परिणामस्वरूप शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इनसे लड़ने में कमजोर पड़ने लगती है। जिससे व्यक्ति फंगल इंफेक्शन से संक्रमित हो जाता है।

 
फंगल इन्फेक्शन के प्रकार और उनके लक्षण-

फंगल इंफेक्शन की सबसे अहम पहचान है, इससे शरीर के प्रभावित पर लाल रंग के धब्बे, दरारे, रैशेज, त्वचा में पपड़ी का जमना, खाल का झड़ना या सफ़ेद रंग के चूर्ण जैसे पदार्थ निकलने लगता है। इसके अलावा भी कुछ अन्य लक्षण होते हैं। जो फंगल इंफेक्शन के प्रकार पर आधारित होते हैं। आइए बात करते हैं फंगल इंफेक्शन के प्रकार एवं अन्य लक्षणों के बारे में;

 
एथलीट्स फुट-

यह पैरों में होने वाले संक्रमण है। जो पैरों के उंगलियों के बीच में होता है। यह कवक गरम एवं नम वातावरण में पनपते हैं। वहीं, मुख्य रूप से जूते, स्विमिंग पूल और सार्वजनिक नमी वाले वातावरण में तेजी से बढ़ते हैं। इसी कारण यह आमतौर पर गर्मियों में और नम जलवायु वाली जगहों पर पाए जाते हैं। इसके अलावा जूते पहनने वाले व्यक्तियों के पैरों में भी एथलीट्स फंगल को देखा जा सकता है। आइए बात करते हैं इनके लक्षणों के बारे में-

  • त्वचा का लाल होना या छिल जाना।
  • त्वचा पर खुजली और जलन होना।
  • पैरों के तलवों पर अल्सर होना।
  • घाव का ठीक न होना और लगातार खून का रिसाव होना।
  • प्रभावित अंग से मवाद जैसे द्रव का बहना।
नेल फंगल इंफेक्शन-

इस प्रकार का कवक संक्रमण नाखूनों में देखने को मिलता है। जिसे ओनिकों माइकोसिस (onychomycosis) के नाम से जाना जाता है। यह संक्रमण हाथ के नाखूनों के अलावा पैर के नाखूनों में भी हो सकता है।

 
नेल फंगल संक्रमण के लक्षण-
  • नाखून के रंग में परिवर्तन जैसे पीला, भूरा या सफेद होना।
  • नाखून की परत का मोटा होना।
  • टूटे या फटे हुए नाखूनों का होना।
फंगल स्किन इंफेक्शन-

फंगल स्किन इंफेक्शन को सामान्य भाषा में दाद कहा जाता है। इस तरह के फंगल लगभग गोल आकार की होता हैं। इसमें त्वचा लाल रंग के गोलाकार में ऊपर की ओर उठी हुई दिखाई देने लगती है। जिसके कारण इसे रिंगवर्म भी कहा जाता है। इस तरह के कवक संक्रमण होने पर त्वचा पर लाल और खुजलीदार चकत्ते पड़ जाते हैं। यह स्किन इंफेक्शन ज्यादातर हाथों-पैरों, गुप्तांगों और स्कैल्प में होता है। ऐसी मान्यता है कि फंगस की लगभग 40 ऐसी प्रजातियां हैं, जो स्किन इंफेक्शन की वजह होती हैं।

 
फंगल स्किन इन्फेक्शन होने के लक्षण-
  • त्वचा में तेज खुजली होना।
  • शरीर पर लाल और गोल चकत्तों का पड़ना।
  • पपड़ीदार एवं फटी त्वचा का होना।
  • बाल झड़ना आदि।
यीस्ट इंफेक्शन-

यह कैंडिडा एलबिकंस या कैंडिडायसिस फंगस के कारण होता है। यह एक प्रकार का संक्रमण है, जो मुंह, आंत पथ और योनि में पाया जाता है। कैंडिडायसिस संक्रमण ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है। जब योनि के अंदर कैंडिडा की संख्या बढ़ने लगती है तो महिलाएं इससे ग्रसित हो जाती है। इस अवस्था में ग्रसित महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 
यीस्ट फंगल इंफेक्शन के लक्षण-
  • गुप्तांगों में खुजली या दर्द का होना।
  • संभोग के दौरान दर्द होना।
  • पेशाब करते समय तकलीफ या दर्द होना।
  • योनि से अधिक रक्तस्राव का होना।
मुंह एवं गले में कैंडिडा संक्रमण-

यह संक्रमण भी कैंडिडा फंगस के कारण होता है। जब मुंह एवं गले में कैंडिडा की संख्या बढ़ जाती है, तो मनुष्य इस संक्रमण से पीड़ित हो जाते हैं। मुंह और गले के कैंडिडा संक्रमण को थ्रश या ऑरोफरीन्जियल कैंडिडिआसिस (oropharyngeal candidiasis) भी कहा जाता है।आम तौर पर यह समस्या एड्स या एचआईवी से संक्रमित लोगों में देखी जाती है। इस तरह फंगल इंफेक्शन से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक पीड़ा से गुजरना पड़ता है।

 
मुंह एवं गले में कैंडिडा संक्रमण के लक्षण-
  • मुंह में खटास महसूस होना।
  • मुंह के कोनों में रैशेज और लालपन होना।
  • मुंह में सूजन का अहसास होना।
  • स्वाद का पता न चलना।
  • भोजन करते या निगलते समय दर्द का अहसास होना।
  • मुंह की आंतरिक हिस्सों और गले में सफेद चकत्ते का होना।
फंगल संक्रमण होने के कारण-
  • फंगल इंफेक्शन होने का अहम कारण है गरम एवं नमीयुक्त वातावरण का होना।
  • जिन लोगों को पहले से ही फंगल संक्रमण है उनके संपर्क में आने पर।
  • अधिक वजन या मोटापा होने पर।
  • शरीर में अधिक पसीना होने पर।
  • लंबे समय तक साइकिल चलाने या जॉगिंग करने पर।
  • शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली का किसी कारणवश कमजोर होना।
  • कैंसर, डायबिटीज, एड्स, एचआईवी, आदि जैसी बीमारियां होने पर।
  • महिलाओं का सेनेटरी पैड का ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने पर।
  • बच्चों को अधिक समय तक गिले नैपी पैड या गीले कपड़े पहनाने पर।
  • मानसून के दौरान हल्की बूंदा-बांदी में भीगने और त्वचा को गिला छोड़ देने पर।
  • फंगस से प्रभावित पालतू जानवर जैसे बिल्ली, कुत्ता, बकरी, गाय, घोड़े या सूअर के संपर्क में आने पर।
  • अधिक धूम्रपान करने पर।
  • एंटीबायोटिक दवाओं का अधिक उपयोग करने पर।
  • गर्भनिरोधक दवाइयों का अधिक सेवन करने पर। 
फंगल इंफेक्शन से बचने के उपाय-
  • कवक संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
  • किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए स्वयं को साफ-सुथरा रखें।
  • फंगल संक्रमण से बचने के लिए त्वचा को सूखा और स्वच्छ रखें।
  • केवल सूती कपड़ों का प्रयोग करें।
  • बरसात के मौसम में बालों को गीला न छोड़े।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
  • पौष्टिक आहार जैसे दाल, चना, दूध, हरी सब्जियां और फल-फूल का सेवन करें। जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहती है।
  • आलू, बैंगन, मसूर की दाल, लाल मिर्च, कचालू, मांस-मछली आदि का सेवन न करें।
फंगल इंफेक्शन के घरेलू उपचार-

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर स्नान करने और गाय के दूध में नीम की पत्तियों को पीसकर संक्रमित हिस्से पर लगाने से फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन से पीड़ित व्यक्ति के लिए रात में नीम पेड़ के नीचे सोना बेहद फायदेमंद होता है।

  • चालमोगरा के तेल को गर्म दूध के साथ नियमतः सेवन करने से फंगल इंफेक्शन में फायदा होता है।
  • नीम और चालमोगरा के तेल को समान मात्रा में मिलाकर प्रभावित अंग पर लगाने से फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाता है।
  • कपूर और केरोसिन का तेल मिलाकर प्रभावित हिस्सों पर लगाने से फंगल इंफेक्शन में आराम मिलता है।
  • हल्दी पाउडर में शहद मिक्स करके प्रभावित अंग का लेप करने से फंगल इंफेक्शन एवं सभी प्रकार के चर्म रोगों में फायदा होता है।
  • रोज़ाना दो या तीन लहसुन की कलियों का सेवन करने से सभी प्रकार के कवक संक्रमण नष्ट हो जाते हैं।
  • शहद युक्त मेहंदी पत्तों के रस का रोज सुबह सेवन करने से खून साफ होता है। इससे किसी भी हर प्रकार के कवक संक्रमण रोगों में लाभ मिलता है।
  • चंपा की छाल से बने चूर्ण का दिन में तीन बार सेवन करने से सभी प्रकार के चर्म विकार नष्ट हो जाते हैं।
  • पीपल की पत्तियों को थोड़े पानी में उबालकर, इससे प्रभावित हिस्सों को धोने से कवक संक्रमण विकार ठीक हो जाता है।
  • खुजली या फंगल इंफेक्शन होने पर प्रतिदिन सुबह एक कप पानी में ताजे नींबू का जूस निचोड़कर पीने से आराम मिलता है।
  • पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर प्रभावित जगहों पर लेप करने से फंगल इंफेक्शन ठीक हो जाता है।
  • आंवला और नीम की पत्तियों को समान मात्रा में शहद के साथ सेवन करने से इस रोग में लाभ होता है।
  • सेब का सिरका खुजली के लिए बहुत ही पुराना उपाय है। इसके लिए एक चम्मच सेब के सिरका, शहद और नींबू को एक गिलास पानी में मिलाकर पीने से में फायदा होता है।
Read More

Stomach

View All
Abdominal Pain: Symptoms, Causes and Treatment

Posted 08 August, 2022

Abdominal Pain: Symptoms, Causes and Treatment

Abdominal pain, also called colic or stomach ache, refers to discomfort felt in the space between the chest and groin. The abdomen contains many vital organs including the stomach, liver, small and large intestines, kidneys, appendix, spleen, pancreas, gallbladder and reproductive organs. Discomfort in one organ or part of the abdomen can cause pain that radiates throughout the area.

Almost everyone suffers from abdominal pain at some point. Most cases of abdominal pain are mild and usually not severe.

How severe or serious the pain is, does not always indicate the severity of the problem causing the pain. For example, very severe pain due to flatulence or stomach cramps may occur as a result of viral gastrointestinal inflammation. While life-threatening conditions such as colon cancer or early cases of appendicitis may be accompanied by mild or no pain.

 

Types & Symptoms of Abdominal Pain

Abdominal pain may differ in degree and may be accompanied by some other symptoms. These are

  • The pain can be sharp, blunt, like burning, stinging, or biting.
  • Accompanied by vomiting.
  • Radiate to other parts of the body.
  • Be constant, episodic or permanent.
  • Be localized or generalized.

Causes of Abdominal Pain

Abdominal pain can be caused by a serious or less serious medical condition. Various factors can cause abdominal pain such as

  • Irritable bowel syndrome.
  • Constipation.
  • Food intolerance.
  • Stomach flu.
  • Appendicitis.
  • Food poisoning.
  • Stomach or colon cancer.
  • Kidney stones.
  • Boils.
  • Indigestion.
  • Urinary tract infection.
  • Abdominal aortic aneurysm.
  • Gallstones.
  • Ruptured ovarian cyst.
  • Ectopic pregnancy.
  • Pelvic inflammatory disease.
  • Muscle stretching.

Cardiac conditions like

  • Heart failure.
  • Hiatal hernia.
  • Trauma to the stomach, spleen, liver or kidneys.

Diagnosis for Abdominal Pain

Doctors may review the medical history of the patient along with his family members. He/she can discuss and ask questions about previous surgical problems or procedures, drug and food allergies, health-related behaviors such as drug use, alcohol use, sexual activity, family history of illness, and clarify your current medication regimen.

A physical examination may be performed to identify physical signs to help clarify the diagnosis.

Physical examination, such as a thorough abdominal examination, pulmonary examination, and cardiovascular examination.

Other tests to determine the cause of abdominal pain may include-

  • Blood test urinalysis.
  • Imaging tests such as chest and abdominal X-rays.
  • Abdominal ultrasound.
  • CT scan of the abdomen.
  • Endoscopy.

How to Prevent Abdominal Pain?

Some measures that can help relieve abdominal pain are-

  • Drink plenty of fluids such as water.
  • Placing a hot water bottle over the abdomen.
  • Reducing consumption of caffeinated drinks such as coffee, tea and alcohol.
  • Getting plenty of rest.
  • Doing exercise regularly.
  • Eat more frequently.

Treatment for Abdominal Pain

Treatment options include-

  • Pain relievers will help relieve pain.
  • Fluids are given intravenously to correct fluid loss and bowel rest.
  • Drugs such as aztreonam, camylofin, dexlansoprazole, drotaverine, levofloxacin, or norfloxacin are effective.
  • Fasting may be required until the cause of the pain is identified.

Home Remedies for Abdominal Pain

  • Lemon waterLemon water is an excellent remedy for abdominal pain. The alkaline effect of lemon helps soothe excess acid in the stomach.
  • Baking soda and lemonIt is an easy and best option for abdominal pain. You can mix lemon juice in water with a little baking soda, which can help with abdominal problems. This drink produces carbonic acid in the abdomen, which leads to a reduction in indigestion and bloating.
  • MintMint leaves contain menthol, which helps soothe the abdomen and reduce digestive problems. It also helps reduce muscle spasms in the intestines and relieve pain.
  • GingerGinger contains chemicals called gingerols and shogaols. These chemicals can help speed up stomach contractions, thereby reducing abdominal pain.
  • CinnamonCinnamon is rich in various antioxidants such as camphor, linalool, cinnamaldehyde and eugenol. It helps your abdomen digest food easily and reduces the problems associated with the abdomen.
  • CuminCumin seeds are one of the best remedies for abdominal pain. It helps with hyperacidity, flatulence and pain. Take a teaspoon of cumin seeds, dried coconut and two cloves of garlic. Mix and consume immediately.

When to see a doctor?

You should see a doctor immediately if your pain is sudden and severe or if it occurs with any of the following symptoms-

  • Pain related to trauma such as accidents and injury.
  • Pain in the chest, neck and shoulder.
  • Unexplained weight loss.
  • Accompanied by stool that is black or bloody.
  • Vomiting blood.
  • High fever over 102 degrees.
  • Persistent nausea.
  • Dizziness and shortness of breath.
  • Unusual vaginal discharge.
  • Rashes.
  • Loose watery stool.
Read More
What are Intestinal Worms? Know its Causes, Symptoms and Home remedies

Posted 23 March, 2022

What are Intestinal Worms? Know its Causes, Symptoms and Home remedies

Having worms in the stomach is common and is seen in people of all ages, from children to the elderly but it is more common in children. Eating food with dirty hands, playing in the soil or eating the soil, chewing pencil, etc. become the main cause of worms in the stomach. Apart from this, the main reason for getting stomach worms in the elderly is wrong eating habits and irregular lifestyle that has a direct effect on their digestive system. Not washing hands before eating, not eating food on time, excessive consumption of junk food due to lack of time, less or no physical activity, or coming in contact with contaminated water or animals etc. are the reasons for stomach worms. Stomach worms lead to physical discomfort and may cause symptoms like abdominal pain, bloating, heaviness, loss of appetite and weight loss.

 

What are Stomach worms?

Stomach worms are a type of parasite that lives in the intestines of humans. Hence it is also known as an intestinal worm. A parasite is an organism that is dependent on another organism. These parasites obtain nutrition from the intestines and suck blood from the lining of the intestine. These worms can survive in the intestine but cannot reproduce. Stomach worms are injurious to human health. It is transmitted to humans by coming in contact with contaminated water and animals.

 

Types of Stomach worms

There are many types of stomach worms but it is mainly divided into two categories-

 

Tapeworm-

Tapeworms are a type of microscopic and segmented worms. It is a kind of infection that lives in the intestines of animals. Therefore, these worms enter the human body only by eating raw or undercooked meat of infected animals. When its eggs or larvae spread outside the intestines, these larvae form cysts (lesions) in the internal organs or tissues of the body which is called invasive infection. The symptoms seen in humans due to tapeworms can be easily cured but sometimes it can be quite serious and fatal if it is ignored.

 

Roundworm-

Roundworm is the most commonly found intestinal worm. Male and female are separate in these worms. The female species of worm lays about thousands of eggs in a day. These eggs come out with faces and contaminate water, soil, vegetables and other types of food and drink. When a healthy person consumes this food and drink, these eggs reach that person's small intestine and break there and the larvae are born which affect the small intestine, anus, genitals, vagina and other parts of the body.

 

Symptoms of Stomach worms

There are many symptoms of stomach worms but not all symptoms occur in only one person. These may differ from person to person and are as follows-

  • Stomach pain.
  • Gas, acidity and bloating in the stomach.
  • Diarrhoea.
  • Teeth grinding of children while sleeping at night.
  • A dislike (not wanting) to eat food.
  • Bad breath.
  • Insomnia.
  • Weakness.
  • Continuos weight loss.
  • Lack of blood in the body (anaemia).
  • Lips turning white.
  • Darkening of body colour.
  • White spots on the face.

Causes of worms in the stomach

There can be many reasons behind having worms in the stomach which are mainly related to our lifestyle and food. These are-

  • Due to wrong eating habits.
  • Eating food with dirty hands.
  • Eating uncovered food.
  • Eating too many sweets and fatty food.
  • Not having food at the right time.
  • Indigestion (loss of appetite) when eating food.
  • Consuming food contaminated by flies.
  • By eating sour-sweet things in large quantities.
  • Consuming more flour-rich food.
  • Without physical exertion.
  • Sleeping during the day.

Prevention methods for Stomach worms

  • Take special care of cleanliness.
  • Make sure to handwash after using the washroom.
  • Use boiled water.
  • Wash hands thoroughly with soap before eating food.
  • Store food properly.
  • Do not eat food prepared in the open.
  • Do not consume contaminated and stale food.
  • Eat well-cooked food.
  • Do not eat raw vegetables and raw meat.
  • Drink plenty of fluids.
  • Minimize the consumption of sweet and sticky foods.
  • Drink a sufficient amount of water daily.

Home remedies for Stomach worms

 

Carom seeds-

Mix equal amounts of carom seeds and black salt and fry them on a Tava (griddle). Now make a powder of this mixture and take half a teaspoon daily with lukewarm water. By doing this one gets rid of stomach worms.

 

Pomegranate peels-

Make a powder by drying the peels of pomegranate. Now taking one spoon of this powder with water in the morning and evening kills stomach worms.

 

Neem leaves-

Neem leaves also act as medicine for stomach worms because it has anti-bacterial properties which destroy the worms of the stomach. For this, grind neem leaves and mix honey in them and take it on an empty stomach in the morning.

 

Garlic chutney is good for killing stomach worms-

Consuming garlic chutney is a home remedy for stomach worms. Stomach worms are destroyed by taking rock salt mixed with garlic chutney in the morning and evening. Apart from this, mixing a teaspoon of garlic juice with a teaspoon of plain water and taking it for a few days provides benefits for stomach worms.

 

Tomato is beneficial-

If there are worms in the intestine, cut the tomato and mix it with rock salt and black pepper powder and consume it. By doing this, there are benefits to intestinal worms.

 

Consume tulsi juice-

Tulsi is also very effective for stomach worms. In this case, taking juice from basil leaves destroys stomach worms.

 

Papaya is Helpful-

Consumption of raw papaya is also considered good for intestinal worms. For this, take one spoon of papaya mixed with one spoon of milk and four spoons of boiled water. By doing this, the worms of the stomach die.

 

Powder of raw mango-

Taking the powder of raw mango kernels with curd or water regularly destroys stomach worms.

 

Cloves are beneficial-

Clove is also an effective remedy for intestinal worms. For this, soak clove buds in water and after filtering it, give it to children. This helps in combating stomach worms. Along with this, the discomfort in the stomach of the children also gets relief.

Read More
What is Celiac Disease? Know its Symptoms, Causes and Home remedies

Posted 17 March, 2022

What is Celiac Disease? Know its Symptoms, Causes and Home remedies

Celiac disease is also sometimes called celiac sprue or gluten-sensitive enteropathy. It is a chronic digestive tract disorder. This disease is a reaction given by the immune system when gluten is consumed. Gluten is a type of protein found in wheat, barley and rye. Celiac disease is believed to be an autoimmune disorder. It can also be familial or genetic. People with celiac disease usually have digestive problems like abdominal discomfort, abdominal swelling or bloating, nausea and diarrhea etc.

In this disease, the person has diarrhea, abdominal pain, sadness and irritability. Irritability in children is the most common symptom of this disease. However, there are some people who do not feel any symptoms. In diagnosing this disease, doctors take the help of blood tests or take a sample of the tissue of the patient's small intestine and test it.

 

Symptoms of Celiac disease

The symptoms of celiac disease vary greatly.  These relapse from time to time. Its symptoms are few and completely unnoticeable. These are listed below-

 

Gas, abdominal bloating and flatulence-

These symptoms occur when the small intestine fails to absorb nutrients from food. The patient may feel abdominal pain, but it is usually not severe.

 

Unusual stool-

It often results in thin, yellowish, foamy and foul-smelling stools. The stool contains a large amount of fat, which can stick to the toilet seat and does not come off even after flushing several times. In this disease, usually similar symptoms are seen in children and adults. However, intestinal problems such as constipation occur mostly in children.

 

Weight loss-

Adults and children with celiac disease may lose weight unexplained despite a normal appetite. This condition is called failure to thrive.

 

Fatigue and weakness-

Celiac disease usually results in a loss of energy and strength. Some people get sick after eating gluten. Children are slightly more likely to have this reaction than adults.

 

Other problems-

If celiac disease is not treated on time, then it can cause many other problems such as difficulty in memorising and attention, more irritability in children, signs of depression in adults etc.

 

Causes of Celiac disease

Celiac disease occurs when the immune system is unable to tolerate gliadin, an alcohol-soluble fraction of a protein called gluten. This protein is found in bread, pasta, cereals and biscuits etc. It is an autoimmune condition in which the immune system mistook healthy cells as dangerous cells and starts producing antibodies against them. Antibodies usually work to fight bacteria and viruses but these antibodies made by the immune system cause inflammation and irritation of the intestinal surface.

 

The surface of the intestines is usually covered with millions of small tube-like growths which are called Villi. The villi increase the surface area of ​​the intestines and help digest food more effectively. In celiac disease, there is inflammation and irritation of the lining of the intestines and weakening of the villi, reducing their ability to help with digestion. As a result, the intestine fails to digest the nutrients from the food. This is what causes the symptoms of celiac disease.

 

When does the risk of getting Celiac disease increase?

There are many health related conditions which increase the risk of developing celiac disease. These include-

 

  • Type 1 diabetes.
  • Thyroid problems.
  • Ulcerative colitis (a digestive condition in which the colon becomes inflamed).
  • Neurological disorders (those affecting the brain and nervous system, such as epilepsy)
  • Down syndrome and Turner syndrome.
  • Family history- Celiac disease usually runs from one family to another. If someone's parents or siblings have this problem, then the possibility of having this problem increases manifold. For those whose family members have had the disease before, the risk of developing celiac disease is 10 percent higher than normal. If anyone has a twin brother or sister or someone has celiac disease, the risk of developing this disease increases by about 75 percent.

 

Measures to Prevent Celiac disease

It is genetic in nature. Hence it cannot be prevented. The only treatment is to avoid foods containing gluten for life. By taking adequate care about the food, the intestine starts to heal on its own and the symptoms start disappearing but if patients start eating gluten, then the symptoms of celiac disease start to emerge again. The patient should know which food contains gluten and which does not but gluten is hard to detect in every type of food because gluten is found secretly in many foods. Therefore, a person suffering from celiac disease should consult a dietician to follow a healthy diet.

 

Treatment and Diagnosis of Celiac

 

Genetic information-

The doctor asks whether anyone in the family has had celiac disease before.

 

Body check-

The doctor examines the rash on the body and the amount of nutrition. In addition, the abdomen is also examined with a stethoscope.

 

Dental check-up-

Dental examinations are also helpful in diagnosing celiac disease in some people because the color of teeth of a person affected by celiac disease changes.

 

Blood test-

Blood tests are also important in the diagnosis of celiac disease. For this, the blood is sent to the laboratory where antibodies present in the blood are detected. If the antibodies are not detected properly in the blood test, then the doctor asks for other blood tests.

 

Intestine biopsy-

If celiac is not detected after a blood test, then doctors conduct a biopsy. During this test, a small piece of tissue is taken from the small intestine. This helps to diagnose the disease.

 

Skin biopsy-

The doctor conducts a skin biopsy wherein a small tissue of skin is removed and examined under a microscope.

 

Recommended Diet for Celiac Disease

Edible food-
  • Gluten free and nutritious diet should be taken.
  • For calcium-rich foods, include milk, yogurt, cottage cheese, fish, broccoli, collard greens, almonds, calcium-fortified juices, and amaranth.
  • Eat legumes, nuts and amaranth (ramdana) etc. for iron rich foods.
  • For vitamin B-rich foods, eat milk, orange juice, legumes, nuts, and gluten-free whole grains.
  • For foods rich in vitamin D, consume milk and yogurt fortified with vitamin D.
  • For a diet rich in fiber, eat vegetables, fruits, legumes, amaranth, millet, buckwheat and jowar etc.
  • Patients with celiac disease are more likely to develop vitamin K deficiency. Include spinach, broccoli, asparagus, cabbage, cauliflower, peas, legumes, olives, canola, soybeans, oatmeal, and dairy products that are all rich in vitamin-K.
  • Gluten-free items include rice, soy, corn, potatoes and legumes.

 

Avoid these food items-

  • Grains that contain gluten such as barley, millet, triticale, various types of wheat, etc.
  • Foods made from the above mentioned grains such as pasta, oatmeal, bread, pizza, cookies and cakes should also be avoided.
  • Do not consume oats.
  • Some celiac patients can tolerate oats in their diet but long-term consumption of oats has not been found to be safe for most patients with celiac disease.

 

When to go to the doctor?

  • If diarrhea or digestive problems persist for two weeks or more, talk to your doctor right away.
  • If the patient is a child and experiencing irritability, pale complexion, failure to develop normally, obesity, or foul-smelling and large-sized stools, consult a doctor as soon as possible.
  • Consult your doctor before consuming a gluten-free diet.
Read More
What is Amoebiasis? Know its Symptoms, Treatment and Prevention

Posted 21 February, 2022

What is Amoebiasis? Know its Symptoms, Treatment and Prevention

Amoebiasis, also known as amoebic dysentery, is an infection caused by a parasite. Amoebiasis is caused by a parasite called 'Protozoan Entamoeba histolytica' or E. histolytica that can be found in the stomach. The main cause for this is contaminated water and poor sanitation. Although this disease can happen to anyone, it mostly happens to people living in a developing country, where less attention is paid to cleanliness. Apart from this, it can also happen to people who have come by living or visiting these developing countries. This disease is so dangerous that it can even cause death in serious conditions.

 

What is Amoebiasis?

Amoebiasis is a disease caused by a single-celled parasite, also called Entamoeba histolytica. This disease is extremely common in tropical countries where there is poor hygiene. Therefore, when a person travels to poor tropical places, lives in poor sanitary conditions in an institution or a prison, has sex with infected person, has a weakened immune system or suffer from any other medical condition, they may be prone to this disease.

 

How does Amoebiasis happen?

This infection can spread easily. The entero-amoeba histolytica and the protozoan make the person sick by infecting the large intestine by thriving there. Apart from the large intestine, these unicellular bacteria are also found in lungs, liver, heart, testicles, brain, kidney, ovaries, skin etc.

 

Symptoms of Amoebiasis

  • Loose stools
  • Vomiting
  • Feeling giddy
  • Bloating
  • Stomach cramps
  • Changed eating habits
  • Diarrhea after each meal
  • Fever
  • Intermittent pain in stomach
  • Constipation or alternating diarrhea
  • Excess tiredness
  • Loss of weight
  • Loss of appetite
  • Indigestion

Diagnosis for Amoebiasis

  • To diagnose amoebiasis, doctors examine a patient's stool sample.
  • Apart from the stool sample, the liver function of the victim is also checked. So that it can be ascertained whether there was any damage to the liver.
  • If necessary, the doctor also examines the wound in the liver due to infection with the help of a needle because sometimes when amoebiasis occurs, the abscess or cyst in the liver bursts into the membrane of the abdomen, lungs and heart (ie the pericardium). The pain caused by this can be even more dangerous.
  • If there is a possibility of damage to the internal organs, doctors recommend the patient to get an ultrasound or CT scan.
  • Apart from this, the doctor also directs the patient to colonoscopy to detect the presence of parasites in the intestinal or colon tissue.

Treatment of Amoebiasis

The treatment of this disease depends on the type of infection the patient has. If the person has a common infection, then the doctor advises medication for 10-12 days but if this parasite causes an abscess in the liver, then the patient may have to take medicine for 15-20 days or more. In case, there is pus in the boil, then the doctor removes it with the help of a syringe but if the amoebic ulcer bursts in the intestines, then it spreads to the whole stomach. This may lead to a surgery.

 

Prevention of Amoebiasis

  • Wash vegetables and fruits thoroughly before using them.
  • Wash the cookware thoroughly before use.
  • Use only boiled water.
  • Avoid consuming street food and beverages.
  • Wash hands thoroughly with warm water after using the toilet and after changing baby diapers.
  • Clean the bathroom, toilet, taps and toilet seat regularly.
  • Avoid sharing towels or face washers.

Home remedies for Amoebiasis

  • Drink coconut water.
  • Make and drink black tea.
  • Eat fruits like guava, papaya, etc.
  • Consuming bael and walnut proves to be beneficial in amoebiasis.
  • Add Chlorine to drinking water or drink boiled water only.
  • Seek medical advice if necessary.
Read More
क्या है अमिबायसिस? समझें, इसके लक्षण, इलाज और बचाव को

Posted 24 May, 2022

क्या है अमिबायसिस? समझें, इसके लक्षण, इलाज और बचाव को

अमीबायसिस एक ऐसी बीमारी है, जो घर में किसी को भी सकती है। यह एक ऐसा इनफ़ेक्शन है, जो परजीवी से होता है। असल में अमीबायसिस की बीमारी अमीबा की एक प्रजाति के कारण होती है। जो पेट में पाई जा सकती है। यह 'प्रोटोजोएन एंटामीबा हिस्टोलिटिका' या ई. हिस्टोलिटिका नामक परजीवी की वजह से होता है। इसका मुख्य कारण खराब पानी और साफ-सफाई का अभाव होता है। हालांकि यह रोग किसी को भी हो सकता है, पर ज्यादातर उन लोगों को होता है। जो विकासशील देश में रहते हैं। अत: जहां पर स्वच्छता पर कम ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा यह रोग उन लोगों को भी हो सकता है, जो इन विकासशील देशों में रहकर या घूमकर आए हैं। यह बीमारी इतनी खतरनाक होती है कि इससे मौत भी हो सकती है।

 
क्या है अमीबायसिस?

अमीबायसिस एक ऐसी बीमारी है, जो एकल-कोशिका परजीवी के कारण होती है। इसे एंटामोइबा हिस्टोलिटिका भी ‎कहा जाता है। यह बीमारी उष्णकटिबंधीय देशों में बेहद आम है। जहां पर अच्छी स्वच्छता नहीं रहती। इसलिए जब कोई व्यक्ति खराब उष्णकटिबंधीय स्थानों की यात्रा करता है, जब कोई ‎व्यक्ति किसी संस्था या जेल जैसी जगह पर खराब सेनेटरी की स्थिति में रहता है, जब कोई व्यक्ति दूसरे के ‎साथ यौन संबंध बनाता है, जब किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है या जब कोई व्यक्ति किसी अन्य ‎चिकित्सा स्थिति से पीड़ित होता है। तो उसे यह बीमारी ‎हो सकती है। अमीबायसिस को अमरबारुग्णता के नाम से भी जाना जाता है।

 
कैसे होता है अमीबायसिस?

आसानी से फैलने वाले इस संक्रमण में एंट-अमीबा हिस्टोलाइटिका एवं प्रोटोजोन बड़ी आंत को अपना घर बनाकर संक्रमित करके व्यक्ति को बीमार कर देता है। यह एक कोशीय जीवाणु बड़ी आंत के अलावा फेफड़ों, लिवर, हृदय, अंडकोष, मस्तिष्क, वृक्क, अंडाशय और त्वचा आदि में भी पाए जाते हैं।

 
अमीबायसिस के लक्षण-
  • पतले दस्त होना।
  • उल्टी होना।
  • जी मचलाना।
  • पेट फूलना।
  • पेट में ऐंठन का दर्द होना।
  • परिवर्तित पाखाने की आदत।
  • भोजन पश्चात दस्त होना।
  • बुखार आना।
  • पेट में रुक-रुक कर दर्द होना।
  • कब्ज या बारी-बारी से दस्त होना।
  • अधिक थकान महसूस होना।
  • वजन का एकदम कम हो जाना।
  • भूख न लगना।
  • अपच एवं वायु-विकार आदि।
अमीबायसिस की जांच-
  • अमीबायसिस का पता लगाने के लिए डॉक्टर्स रोगी के स्टूल (मल) सैंपल की जांच करते हैं।
  • स्टूल सैंपल के अतिरिक्त पीड़ित व्यक्ति के लिवर फंक्शन की भी जांच की जाती है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि लिवर को कोई नुकसान तो नहीं हुआ।
  • आवश्यकता लगने पर डॉक्टर नीडल की मदद से संक्रमण के कारण लिवर में होने वाले घाव की भी जांच करता है। क्योंकि कभी-कभी अमीबायसिस होने पर लिवर में फोड़ा या सिस्ट फटकर पेट, फेफड़ों और हृदय की झिल्ली (यानी पेरिकार्डियम) में चला जाता है। जिससे होने वाली तकलीफ और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है।
  • अंदरूनी अंगों को हानि पहुंचने की संभावना पाए जाने पर डॉक्टर्स रोगी को अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन कराने की सलाह देते हैं।
  • इसके अलावा डॉक्टर इंटेस्टाइन या कोलोन टिश्यू में परजीवी की उपस्थिति का पता लगाने के लिए रोगी को कोलोनोस्कोपी के लिए भी बोलते हैं।
अमीबायसिस का इलाज-

इस बीमारी अर्थात अमीबायसिस का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि रोगी को किस तरह का संक्रमण है। यदि व्यक्ति को  सामान्य संक्रमण है तो डॉक्टर उसे 10-12 दिन की दवा दे देते हैं। लेकिन यह परजीवी यदि लिवर में फोड़ा पैदा कर दे तो रोगी को 15-20 दिनों या इससे भी ज्यादा तक दवा खानी पड़ सकती है। वहीं, अगर फोड़े में पस (मवाद) पड़ जाए तो उसे डॉक्टर सिरिंज की मदद से निकालते हैं। लेकिन आंतों में अगर अमीबिक अल्सर फट जाए, तो यह सारे पेट में फैल जाता है। जिससे बाद सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।

 
अमीबायसिस से बचाव-
  • सब्जियों और फलों को अच्छी तरह से धोकर उपयोग में लाएं।
  • कुकवेयर को अच्छी तरह से धोकर इस्तेमाल करें।
  • पानी को उबालकर ही प्रयोग करें।
  • सड़क किनारे बिकने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों का सेवन करने से बचें।
  • टॉयलेट से आने के बाद और बच्चों के डाइपर बदलने के बाद गर्म पानी से अच्छे से हाथों को धोएं।
  • टॉयलेट और टॉयलेट सीट की नियमित सफाई करें।
  • तौलिया या फेसवाशर्स को एक-दूसरे से शेयर करने से बचें।
अमीबायसिस के कुछ घरेलू उपचार-
  • नारियल पानी का सेवन करें।
  • काली चाय बनाकर पिएं।
  • जाम (अमरूद), पपीते जैसे फलों का सेवन करें।
  • अमीबायसिस में बेल और अखरोट का सेवन करना लाभकारी साबित होता है।
  • पेयजल में क्लोरिवेट दवा डालकर या पानी को उबालकर ही प्रयोग में लाएं।
  • आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सक की सलाह लें।
Read More
पेट संक्रमण के लक्षण और उपाय

Posted 24 May, 2022

पेट संक्रमण के लक्षण और उपाय

शरीर को लगने वाले अधिकतर रोगों की शुरुआत पेट से होती है। जिसका मुख्य कारण अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान होता है। इसीलिए ज्यादातर लोग पेट साफ करने के लिए खुद से ही रोजाना किसी न किसी दवाई का सेवन करते है। जबकि बिना डॉक्टर की सलाह के इस तरह की दवाओं का सेवन करना ठीक नहीं होता। पेट का संक्रमण गर्मी के मौसम में थोड़ा ज्यादा होता है। क्योंकि गर्मी में लोग अपने खान-पान में अक्सर लापरवाही कर जाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भी कुछ पेट की समस्याओं का कारण अलग-अलग तरह का वायरस भी हो सकता है। पेट के संक्रमण को स्टमक इंफेक्शन भी कहा जाता है।

 

कैसे होता है पेट का संक्रमण?

कभी असमय खाने से तो कभी ज्यादा खाने से तो कई बार खराब खाना खाने से पेट का संक्रमण हो जाता है। इसके अलावा कई बार बैक्टीरिया के कारण भी पेट का संक्रमण हो सकता है। जो पेट और आंतों में होने वाला संक्रमण होता है। इस प्रकार पेट से जुड़ी कई परेशानियों की शुरुआत यहीं (स्टमक इंफेक्शन) से होती है।

 

फूड पॉइजनिंग

फूड प्वायजनिंग भी पेट संक्रमण का एक अहम कारण है। फूड प्वायजनिंग में विषैले तत्व भोजन के द्वारा शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। जिससे व्यक्ति बीमार हो जाता है। इसके अलावा खुला हुआ और देर तक रखा खाना भी पेट को संक्रमित करने का काम करता है।

 

संक्रमित पेट के लक्षण-

  • पेट में मरोड़ के साथ दर्द होना।
  • डायरिया की शिकायत।
  • उल्टी और मितली की समस्या।
  • खाने का ठीक से न पच पाना।
  • पेट का फूल जाना।
  • पेट दर्द के साथ उल्टियां होना आदि।

पेट के संक्रमण के उपचार-

लौंग-

लौंग शरीर में मौजूद छोटे-छोटे बैक्टीरिया को खत्म करके पेट की इंफेक्शन को खत्म करने का काम करती है।

 
हल्दी-

1 चम्मच हल्दी पाउडर में 6 छोटे चम्मच शहद मिलाकर, उसे एक हवा बंद जार में रख दें। फिर दिन में दो बार आधा-आधा चम्मच इस मिश्रण का सेवन करें। ऐसा करने पर पेट का संक्रमण जल्दी ठीक हो जाता है।

 
हींग-

सुबह खाली पेट पानी के साथ थोड़ी मात्रा में हींग का सेवन करने से पेट के कीड़ों को खत्म करने में मदद मिलती है।

 
शहद-

शहद में दालचीनी पाउडर को मिलाकर खाने से गैस्टिक प्रॉब्लम संबंधित पेट से जुड़ी कई परेशानियां ठीक हो जाती है।

 
केला-

केला आसानी से पचने वाला फल होता है। इसके अलावा इसमें पोटैशियम होता है, जो पेट के लिए अच्छा होता है।

 

अन्य उपचार या सावधानियां-

  • हमेशा ताजे भोजन का सेवन करें।
  • समय पर खाना खाएं।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • भोजन एवं दिनचर्या के नियमों का ठीक से पालन करें।
  • भोजन के साथ सलाद और ठंडा दूध, खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि का सेवन करें।
  • योग, आसन, प्राणायाम, प्राकृतिक, आयुर्वेदिक उपचार आदि को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
Read More

Teeth

View All
What is Jaw Pain & Why does it happen?

Posted 22 August, 2022

What is Jaw Pain & Why does it happen?

Pain in any body part is an indication of something not right in the body. Jaw pain is a sharp or consistent pain that may cause problems in the ability to eat or speak. Jaw pain is often considered a normal medical concern that may result from toothache, sinusitis, jaw issue or can be a result of a serious heart problem. It sometimes spreads to other areas of the face.

Jaw pain can also result from reasons that are not due to a serious underlying disease for eg. aggressive chewing, jaw trauma or opening the mouth too wide for eg. yawning or a dental procedure.

 

Symptoms of Jaw Pain

  • Pain or tenderness in the jaw that may radiate to the face.
  • Pain in temporomandibular joints.
  • An aching pain in and around your ear.
  • Facing difficulty or pain while chewing.
  • Tenderness in the joints and muscles.
  • Limited range of motion.
  • Issues in jaw alignment.
  • Feeling a burning sensation in the mouth.
  • locking of the jaw, which makes opening and closing of the mouth difficult.
  • Clicking, popping, or grinding sounds when you open your mouth or chew.
  • Tooth sensitivity.

Causes of Jaw Pain

  • Trigeminal Neuralgia
  • Broken or dislocated jaw.
  • Toothache.
  • Ear or dental infections.
  • Arthritis.
  • Teeth injuries.
  • Tooth grinding and clenching.
  • Periodontal disease.
  • Problems with your jaw or the temporomandibular joint.
  • Tetanus

Some rare causes of jaw pain include

  • Disorders of the salivary gland.
  • Stress, fatigue, and anxiety.
  • Insomnia.
  • Formation of tumors in or around the jawbones.
  • Heart attack.
  • Autoimmune conditions, such as lupus.
  • Obstructive sleep apnea.
  • Fibromyalgia.
  • Sinusitis.
  • Ear infections.
  • Some mental health conditions.

How is Jaw Pain diagnosed?

A doctor will inquire about the symptoms and conduct a physical examination of facial reflexes . In certain cases, they may also recommend certain tests such as a blood test, an imaging study, x rays or a combination of these two.

If a doctor doubts about the cause of jaw pain they may recommend tests pertaining to that certain disease. In some rare cases, the doctor might also ask for a psychological or psychiatric screening.

 

Treatment Methods for Jaw Pain

Treating the root cause of jaw pain may include therapies like medication, self-care, or surgical procedures.

 

Medications and Self-Care-

Specific medications are prescribed for certain jaw pains. If the pain is caused by an infection, antibiotics will be prescribed, while in the case of teeth grinding, a mouthguard may come to the rescue.

 

Surgical Procedures-

If the jaw pain is due to a tooth problem, then surgical treatments such as root canal treatment, periodontal treatment, or tooth extraction may be done.

 

Home Remedies for Jaw Pain

  • Warm Compress-Placing a heating pad/warm compress outside the jaw joint helps to provide relaxation to the surrounding muscles by releasing the tension between muscles & improves blood circulation. If this is the major cause of jaw pain, using a heating pad to warm up the area for 15-20 minutes at a time provides relief.
  • Cold Compress-Ice is a great measure that helps to numb pain and reduce inflammation. Therefore, cold compressing for 15 to 20 minutes would help relieve swelling and pain.
  • Nutritional supplements-Foods rich in magnesium helps to reduce muscle tension. Therefore, including almonds, spinach, pumpkin seeds, black beans, dark chocolate, and bananas might be of help in relieving jaw pain.
  • Omega-3 fatty acid rich food-Omega-3 fatty acids have anti-inflammatory properties that help to reduce inflammation of the jaw. Food items such as salmon, walnuts, cod liver oil, flax seeds, chia seeds, and soybeans are high in omega-3 fatty acids and prove to be beneficial in jaw pain.
  • Turmeric-Turmeric helps to decrease inflammation due to its anti-inflammatory properties. Including turmeric in diet is very beneficial for relief in jaw pain.
  • Face massage-Face massage can be of great help in relieving jaw pain as it helps to relax the muscles around the temporomandibular joint. If the cause of pain is temporomandibular joint then massaging is extremely helpful. For this, massage the jaw and temples with light hands and in a circular motion for about 30 seconds. Then. The face massage can be performed every 4 hours to minimize jaw pain.
  • Facial exercises may help-Certain facial exercises such as stretching the jaw, opening and closing the mouth with multiple repetitions may help by strengthening the muscles of the jaws, and relaxing the jaw for an increased mobility.
  • Mind calming techniques-Managing stress is one of the key solutions to relieving jaw pain as a tensed mind also leads to pain. Trying certain mind calming techniques such as deep breathing, meditation, yoga, and exercise can be of great help. These activities help to lower the resting heart rate, maintain ideal blood pressure, and can calm the nervous system.
  • Soft food diet-In case of intense or recurring jaw pain, consuming a soft food diet for five to seven days would help. This diet can include soup, pasta, pudding, yogurt, and soft breads.

Prevention methods for Jaw Pain

The following are some of the methods that can be included in one’s daily routine to avoid jaw pain

  • Avoid eating crunchy or foods that are hard to chew.
  • Take small bites to avoid continuous chewing.

There are some long-term strategies as well for preventing jaw pain. These include:

  • Practice good oral hygiene.
  • Regular checkups by a dentist.
  • Correct sitting posture and do not bear weight for too long on one shoulder.

When to see a doctor?

Jaw pain usually subsides on its own or with some home remedies within a few days without medical treatment. However, if the pain doesn’t go away or worsens, it is always a safe option to consult a doctor in order to rule out the possibility of serious health problems.

Immediate medical attention should be given if there is severe or prolonged discomfort accompanied by symptoms such as troubled breathing, chest pain, sweating, or dizziness.

Read More
क्या होता है दांत का फोड़ा?जानें इसके कारण,लक्षण और घरेलू उपचार

Posted 24 May, 2022

क्या होता है दांत का फोड़ा?जानें इसके कारण,लक्षण और घरेलू उपचार

दांत का फोड़ा पस (Tooth Abscess) का समूह होता है। जो जीवाणु संक्रमण के कारण होता है। यह विभिन्न कारणों से दांत के विभिन्न क्षेत्रों में फोड़ा हो सकता है। जाड की टिप पर पेरिअपिकल फोड़ा होता है, जबकि दांत की जड़ के बगल के मसूड़ों मे पेरिओडोन्टल फोड़ा होता है। पेरिअपिकल दांत का फोड़ा आमतौर पर एक अनुपचारित दांत की कैविटी, चोट या पहले कभी दांत में होने वाले बदलाव के कारण होता है। दंत चिकित्सक दांत के फोड़े को हटाने के लिए उस जगह को साफ करते हैं और संक्रमण से छुटकारा दिलाने के लिए उसका इलाज करते हैं। डॉक्टर रुट कैनाल के इलाज द्वारा भी दांत ठीक कर सकते हैं।लेकिन कुछ स्थितियों में दांत को बाहर निकालने की आवश्यकता भी पड़ जाती है। दांत के फोड़े का इलाज न कराना कई बार गंभीर और जानलेवा भी हो सकता है।

 

दांत में फोड़े के लक्षण-

दांत में जब फोड़ा होता है, तो दांत और मसूड़ों का दर्द धीरे-धीरे जबड़ा, कान और गर्दन तक पहुंच जाता है। जिससे दांत या मसूड़े में फोड़ा निकल जाता है। अत:उसमें तेज दर्द होता है।

 
  • कुछ भी खाने पर संक्रमित जगह पर दर्द होना।
  • संवेदनशील दांत।
  • मुंह में गंदे स्वाद वाले तरल पदार्थ का स्त्राव।
  • सांसों में बदबू।
  • मसूड़ों में लालिमा और दर्द।
  • अस्वस्थ महसूस करना।
  • मुंह खोलने में तकलीफ होना।
  • प्रभावित क्षेत्र में सूजन।
  • चेहरे पर सूजन।
  • दांतों में अनपेक्षित दर्द होना।
  • अनिद्रा की समस्या।
  • कुछ निगलने में परेशानी होना।
  • बुखार।

दांत में फोड़ा के कारण-

  • मसूड़ों की बीमारी।
  • मुंह की सफाई ठीक से न करना।
  • प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होना।
  • टूटा हुआ दांत।
  • मसूड़ों में सूजन और जलन।
  • दांतों में संक्रमण बैक्टीरिया।
  • कार्बोहाइड्रेट युक्त तथा चिपचिपे पदार्थ को अधिक मात्रा में खाना।

दांत के फोड़े का इलाज-

दांत के फोड़े के लक्षण दिखते ही डेंटिस्ट को दिखाएं।उसी से पता चलेगा कि फोड़े और संक्रमण की स्थिति कैसी है और किस विधि से दंत के फोड़े को ठीक किया जाएगा। डॉक्टर दांत के फोड़े का इलाज निम्नलिखित प्रक्रियाओं द्वारा करते हैं।

 
  • रूट कैनाल ट्रीटमेंट (Root canal treatment) से दांत या मसूड़े के अंदर की खाली जगह को भरते हैं।
  • अगर खाली जगह नहीं भरी जा सकती तो डॉक्टर उस दांत या मसूड़े को निकाल कर इलाज करते हैं।
  • इनिशिएशन और ड्रेनज (Initiation and drainage) विधि अपनाई जाती है। इससे मसूड़े में एक छोटा सा कट लगाते हैं और पस को बाहर निकालते हैं। लेकिन यह एक अस्थायी समाधान है।

दांत में फोड़े का घरेलू उपचार-

लहसुन

लहसुन बैक्टीरिया को मारने के लिए एक प्राकृतिक हथियार है। कच्चे लहसुन का रस संक्रमण को मारने में मदद करता है। यदि दांत में बहुत अधिक दर्द हो रहा हो तो कच्चे लहसुन की एक कली लें। इसे पीसें और निचोड़करइसका रस निकालें। इस रस को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। यह घरेलू उपचार दांत के दर्द में जादू की तरह काम करता है।

 
लौंग का तेल

लौंग का तेल भी संक्रमण रोकने में सहायक होता है।यहदांतों के दर्द में तथा मसूड़ों की बीमारी में अच्छा उपचार है। उपयोग हेतु थोड़ा सा लौंग का तेल लेकर धीरे धीरे ब्रश करें। प्रभावित क्षेत्र में इसे लगाते वक्त अतिरिक्त सावधानी रखें। बहुत अधिक दबाव न डालें तथा अपने मसूड़ों पर धीरे धीरे मालिश करें अन्यथा अधिक दर्द होगा। मसूड़ों पर लौंग के तेल की कुछ मात्रा लगाएं तथा धीरे धीरे मालिश करें।

 
आईल पुलिंग

यह घरेलू उपचार बहुत ही सहायक होता है। इसमें आपको सिर्फ नारियल के तेल की आवश्यकता होती है। इस्तेमाल हेतु एक टेबलस्पून नारियल का तेल लें और इसे मुंह में चलाएं। इसे निगले नहीं, इसे लगभग 30 मिनिट तक अपने मुंह में रखें रहें। फिर इसे थूक दें और मुंह धो लें। ऐसा करने पर निश्चित रूप से आराम मिलता है।

 
पेपरमिंट आईल

दांत के दर्द में पेपरमिंट आईल जादू की तरह काम करता है। उपयोग हेतु पहलेअपनी उंगलियों के पोरों पर कुछ तेल लें और फिरइसे धीरे-धीरे प्रभावित क्षेत्र पर मलें। इससे दांत के दर्द से तुरंत आराम मिलेगा।

 
नमक

तुरंत आराम पाने के लिए थोड़ा सा नमक गुनगुने पानी में मिलाएं और इस पानी से गरारे करें। ऐसा करने पर पहले थोड़ा दर्द महसूस होगा परंतु उसके बाद कुछ आराम मिलेगा। इसे कई बार दोहराएं। इससे दर्द लगभग 90% तक कम हो जाएगा।

 
टी बैग

टी बैग एक अन्य घरेलू उपचार है। हर्बल टी बैग को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इससे पस के कारण होने वाले दर्द से तुरंत आराम मिलेगा।

 
ओरेगानो आईल

ओरेगानो आईल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी वायरल गुण होते हैं। यह घरेलू उपचार में बहुत प्रभावकारी होता है विशेष रूप से दांतों और मसूड़ों की बीमारियों में।

 

ऐप्पल सीडर विनेगर (एसीवी)

दांतों में पस होने पर ऐप्पल सीडर विनेगर एक अन्य प्रभावशाली उपचार है। इसके लिए एक टेबलस्पून एसीवी लें। इसे कुछ समय के लिए अपने मुंह में रखें और फिर इसे थूक दें। इसे निगलें नहीं। इससे प्रभावित क्षेत्र रोगाणुओं से मुक्त और दर्द कम हो जाएगा।

 

कब जाएं डॉक्टर के पास?

दांत और मसूड़ों का दर्द धीरे-धीरे जबड़ा, कान और गर्दन तक पहुंचने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

Read More
Toothache- Know its Causes and Preventive measures

Posted 08 December, 2021

Toothache- Know its Causes and Preventive measures

Toothache is a common problem, but this pain is extremely unbearable, leading to swelling on the face, and sometimes there is also a headache. Toothache can occur at any age. Usually, toothache occurs due to eating too hot or cold food, not keeping the teeth clean, calcium deficiency, bacterial infection, or weakening the teeth’ roots. Apart from this, there is severe pain in the teeth even during the removal of the wisdom tooth. This pain is considered one of the most dangerous pains. If it is ignored at the initial stage, then it progresses to the gums after which the effect of this pain does not remain only till the teeth because of this, the ears, mouth, head and neck also become vulnerable to pain. According to experts, instead of taking pain killer or antibiotic medicine immediately after a toothache, home remedies should be adopted. According to Ayurveda, a toothache can be relieved by improving diet, cleanliness and home remedies.

 

Types of Toothache

There are two types of tooth pain-

 
Tooth Pain-

There is severe pain in the teeth that's why it is called a sharp tooth pen. This happens very quickly while eating or talking.

 
Dull Tooth Pain-

The pain is caused by eating too hot or cold food. This pain is called Dull Tooth Pain. It is light but lasts longer.

 
Causes of toothache-

Following are the main causes of toothache-

 
  • Taking care of teeth is essential for healthy teeth. If the teeth are not taken care of properly, then worms get in the teeth. This causes cavities in the teeth which causes toothache.
  • The weakening of the roots of the teeth is also the cause of pain in the teeth. The roots of the teeth become weak due to improper teeth cleaning. This causes pain in the teeth.
  • There is unbearable pain in the teeth during the removal of the wisdom tooth.
  • Eating too much sweet food also causes toothache. After eating sweets, the food particles remain in the teeth and gums. These bacteria produce acids that damage the teeth. This infection reaches the roots of the teeth and causes pain in the teeth.
  • Teeth become weak due to a lack of calcium due to which there is pain in the teeth.
  • Bacterial infection in the teeth also causes pain.

Home remedies for Toothache

It is beneficial to adopt home remedies to get instant relief in toothache, such as-

 
Clove-

The use of cloves is considered very effective in toothache. Pressing clove under the tooth provides relief in pain. Clove oil is also beneficial in toothache.

 
Garlic-

Anti-bacterial agents are found in garlic which provides relief from toothache and sensitive teeth. For this, grind a clove of garlic and add some water and salt. After that apply it to the affected area. After leaving on for 10-15 minutes, rinse off with lukewarm saltwater.

 
Saltwater-

Gargling with salt water is considered to be the best way to eliminate the tingling of teeth. By doing this, the pH balance of the mouth is balanced. For this, gargle with one teaspoon of salt in a cup of lukewarm water. Try to hold water in your mouth for a while and gargle.

 
Turmeric-

Turmeric has anti-oxidant, anti-bacterial properties which can help to get rid of every problem of teeth. To use it, make a thick paste by mixing salt and mustard oil in half a teaspoon of turmeric powder. Use it on the affected area. Do this twice a day to get rid of the tingling of teeth quickly.

 
Asafoetida-

Asafoetida is used for flavour and aroma in food but it is also beneficial in many types of home remedies. If there is a pain in the teeth, mixing a pinch of asafetida with lemon juice and applying it on the tooth with cotton, reduces the pain.

 
Raw onion-

Onions have anti-inflammatory, anti-allergic, anti-carcinogenic and antioxidant properties which destroy the bacteria in the mouth. Chewing a piece of onion slowly gives relief from tooth pain.

 
Black pepper-

Black pepper provides instant relief in toothache caused by eating too hot or cold. For this, mix an equal quantity of black pepper powder and salt. Now add few drops of water to it and make a paste. Apply this paste on the painful area and leave it for some time. This cures toothache quickly.

 
Guava leaves-

Along with guava, guava leaves are also very beneficial, these have antibacterial properties. Chewing fresh leaves of guava in toothache provides relief from pain or boil these leaves in water and cool and add salt to it and gargle with it. This method also gives relief to toothache.

 
Apply baking soda-

Baking soda has antibacterial, antifungal and antiseptic properties. Rinse the affected tooth by adding baking soda to lukewarm water. This reduces toothache. Apart from this, you can also sprinkle a little baking soda in wet cotton and apply it to the painful tooth.

 
Teabag-

Teabags are also used to relieve toothache and inflammation. The antiseptic present in it also removes inflammation and pain. Apart from this, it also cures problems related to teeth and gums.

 

How to keep your diet and lifestyle in toothache-

People suffering from toothache should -

 
  • Minimize the consumption of sweet and sticky foods.
  • Do not eat very cold and very hot things.
  • Rinse thoroughly after eating anything.
  • Brush your teeth regularly in the morning and before going to bed.
  • Have a dental checkup with your dentist every 6 months.

When to go to the doctor if you have a toothache?

Most people start taking painkillers as soon as there is pain in the tooth whereas you should first try the above-mentioned home remedies. If even after these home remedies, a toothache is not relieved, then contact the nearest doctor. You can contact the doctor in the following situations-

 
  • If the toothache persists for more than a day and home remedies are not giving relief.
  • Blood and smell coming from the gums.
  • If the pain caused by the wisdom teeth is getting worse.
Read More
Symptoms, Causes and Home Remedies of Cavity

Posted 14 December, 2021

Symptoms, Causes and Home Remedies of Cavity

Nowadays people are becoming health conscious due to increasing diseases but many people do not pay that much attention to oral health due to which problems like cavity gradually make the teeth their victim and start worsening the condition of the teeth. The main reason for this includes modern lifestyle, wrong eating habits and changes in routine etc. For example, many people forget to rinse after having a meal and clean their mouth well before going to sleep at night. As a result, they have to face many problems related to the mouth including worms (cavities) in the teeth. According to experts, if there is a cavity in the teeth, instead of taking antibiotics immediately, home remedies should be adopted. According to Ayurveda, a cavity can be got rid of by improving diet, cleanliness and home remedies.

 

What is a Cavity?

There are many bacteria present in the mouth, some of which are beneficial for keeping the mouth healthy whereas some bacteria are harmful to oral health. These harmful bacteria form acid in the mouth and begin to destroy the hard enamel of the teeth. As a result, tooth decay begins due to which small pores are formed in the teeth which we call a cavity. This problem can arise in people of any age but it is mostly seen in children. If it is not treated in time, it can cause pain, decay and many oral problems.

 

Types of Cavity

 
Segmentation on the basis of places-

The cavity is divided into two parts depending on the location which is as follows-

 
Primary cavity-

The primary cavity is mainly divided into three parts which are-

 
  • Smooth cavity- In this type of cavity, worms are found on the smooth surface of the teeth.
  • Pit cavity- This cavity is also called the Fissure cavity. In this type of cavity, worm pits and fissures (the teeth in which there are cracks and holes in the deep groove) are found at the place.
  • Root surface cavity- In this, worms are found in the roots of the teeth. Apart from this, these insects hollow the teeth from the roots.
Secondary cavity-

The secondary cavity is also called the recurrent cavity. Even after filling the teeth, worms start appearing in the teeth. This type of cavity is called a secondary cavity.

 
Segmentation on the basis of direction-
 
  • Backward cavity- In this type of cavity, the worms move from the inner surface to the outer surface. In this, the worms spread from the dental enamel junction to the enamel.
  • Forward cavity- In this type of cavity, the worms spread from the enamel to the root of the teeth.
 
Segmentation on the basis of speed-
 
  • Acute cavity- In this type of cavity, the worms spoil the teeth very fast.
  • Chronic cavity- Its process is very slow which stops after a while.
Segmentation on the basis of phase-
 
  • Reversible- In this, the activity of the worm occurs only till the enamel.
  • Irreversible- In this, the enamel breaks down and the worms reach the inner surface.

Symptoms of Cavity

Initially, there are no symptoms of the cavity but as the problem progresses, some symptoms are visible. Let us discuss these symptoms-

 
  • Mild or severe pain in the tooth.
  • Sensitivity from food or beverages.
  • Holes or pits appearing in the teeth.
  • Tingling in the teeth.
  • The appearance of black or brown spots on the surface of the teeth.
  • Feeling of pain while chewing.
  • Swelling of the mouth, gums, or face.

Causes to Cavity

  • Long sticking of sweet or sticky foods on the teeth.
  • Not rinsing the mouth after eating anything while sleeping at night.
  • Not cleaning the mouth and teeth properly.
  • Bacterial infection of the teeth.
  • Weakening of the roots of the teeth.
  • Less production of saliva in the mouth.
  • Mouth dryness.
  • Heartburn i.e, burning in the chest.
  • Not getting enough fluoride in the teeth.
  • Frequent eating or drinking etc.

Make the following changes in your diet and lifestyle when you have a Cavity

In case of tooth decay, people should follow the following-

 
  • Minimize the consumption of sweet and sticky foods.
  • Stay away from tobacco containing substances.
  • Do not eat too much cold and hot things.
  • Rinse thoroughly after eating anything.
  • Brush your teeth regularly in the morning and before going to bed.
  • Get your teeth checked from time to time by the dentist.
  • If possible, get a sealant (a ceramic powder that is filled in the grooves) of your child's molar teeth. By doing this, the food item does not stick to the teeth.

Home remedies for tooth Cavity

To get instant relief, it is beneficial to adopt home remedies such as-

 
Clove-

Clove oil is used to reduce the pain caused by the cavity because it contains a compound called eugenol which helps to remove toothache. For this, take two to three drops of clove oil on a piece of cotton and apply it to the affected tooth. By doing this, all dental problems get relief. In addition, the eugenol compound is also used by dentists to temporarily fill the cavity with zinc oxide.

 
Garlic-

Anti-bacterial agents are found in garlic which relieves the problem of tooth decay and pain as well as sensitive teeth. For this, grind a clove of garlic and add some water and salt. After that apply it to the affected area. After leaving on for 10-15 minutes, rinse off with lukewarm saltwater.

 
Saltwater-

Cavities are also treated with a solution of saltwater. It acts as an antiplaque agent when used regularly. In this way, the saltwater solution prevents the cavity by eliminating the plaque. For this, gargle with one teaspoon of salt in a cup of lukewarm water. Try to hold water in your mouth for a while before gargling.

 
Turmeric-

Turmeric has anti-oxidant, anti-bacterial properties which can get rid of every problem of teeth. To use it, make a thick paste by mixing salt and mustard oil in half a teaspoon of turmeric powder and use it on the affected area.

 
Asafoetida-

Asafoetida is used for flavour and aroma in food but it is also beneficial in many types of home remedies. In case of tooth decay, mixing a pinch of asafoetida with lemon juice and applying it on the tooth with cotton, destroys harmful bacteria.

 
Liquorice root-

Liquorice root is very effective in every problem of teeth because it has effective anti-microbial properties which kill harmful bacteria. For this, gargle with the root of liquorice and then rinse it.

 
Neem-

Soft brushing of neem removes all the problems related to teeth. Neem has anti-microbial properties which destroy cavity-causing bacteria.

 
Aloe vera gel-

Aloe vera gel also proves beneficial for home treatment of cavities. The antimicrobial properties present in aloe vera destroys the harmful bacteria that cause the cavity. For this, apply half a teaspoon of aloe vera gel on a toothbrush and clean the teeth thoroughly with this for a few minutes. After that rinse off with water.

 
Toothpaste containing fluoride-

Toothpaste containing fluoride is effective in removing cavities because the fluoride present in this toothpaste is easily absorbed in the tooth due to which the teeth become strong. Research on this shows that daily brushing with fluoridated toothpaste can prevent tooth decay.

 
Apply baking soda-

Baking soda also has antibacterial, antifungal and antiseptic properties. Rinse it off by adding baking soda to lukewarm water. This reduces tooth decay. Apart from this, sprinkle a little baking soda in wet cotton and apply it to the cavity tooth.

 
Teabag-

Teabags are also used to relieve toothache and inflammation. The antiseptic present in it relieves inflammation and pain. Apart from this, it also cures problems related to teeth and gums.

 

When to go to the Doctor if you have a Cavity?

Most people start taking painkillers or antibiotic medicine when they have any kind of problem in the tooth like decay, pain. Whereas at first, the above-mentioned home remedies should be done. In case the problem persists even after these home remedies, then contact the nearest doctor. Apart from this, a doctor must be contacted in the following conditions-

 
  • If the toothache persists and home remedies are not providing relief.
  • There is blood and smell coming from the gums.
Read More
कैविटी के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

Posted 24 May, 2022

कैविटी के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

आजकल बढ़ती बीमारियों के चलते लोग सेहत के प्रति जागरूक तो हो रहे हैं। लेकिन बहुत से लोग ओरल हेल्थ पर उतना ध्यान नहीं देते। जिसके कारण कैविटी जैसी समस्याएं दातों को धीरे-धीरे अपना शिकार बनाती हैं और दातों की स्थिति खराब करने लगती हैं। इसका मुख्य कारण आधुनिक जीवन शैली, गलत खान-पान और दिनचर्या में होने वाला बदलाव आदि शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर कई लोग भोजन करने के बाद कुल्ला करना और रात में सोने से पहले मुंह की अच्छे से सफाई करना भूल जाते हैं। नतीजन उन्हें आगे चलकर मुंह से संबंधित तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें दांतों में कीड़े लगना (कैविटी) भी शामिल है। विशेषज्ञों के अनुसार दातों में कैविटी (सड़न) होने पर तुरंत एंटीबायोटिक दवा खाने की बजाय घरेलू उपचार अपनाने चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार खानपान में सुधार, साफ-सफाई एवं घरेलू नुस्खों से दांतों की सड़न से छुटकारा पाया जा सकता है।  

 

क्या है कैविटी?

मुंह में कई सारे बैक्टीरिया (जीवाणु) मौजूद होते हैं। इनमें से कुछ जीवाणु मुंह को स्वस्थ्य रखने के लिए लाभकारी होते हैं। लेकिन कुछ बैक्टीरिया मौखिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होते हैं। यह हानिकारक बैक्टीरिया मुंह में अम्ल (एसिड) बनाते हैं और दांतों की कठोर परत (एनामेल) को नष्ट करने लगते हैं। परिणामस्वरूप  दांतों का क्षय (Tooth decay) होने लगता है। जिसके कारण दांतों में छोटे-छोटे छिद्र हो जाते हैं। जिन्हें हम कैविटी कहते हैं। यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों में उत्पन्न हो सकती है। लेकिन ज्यादातर यह बच्चों में देखने को मिलती है। यदि समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाए तो इसके कारण दर्द, सड़न और न जाने कितनी मौखिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

 

कैविटी या दांतो में कीड़े के प्रकार-

जगहों के आधार पर विभाजन-

जगहों के आधार पर कैविटी को दो भागों में विभाजित किया गया है। जो इस प्रकार हैं-

 
प्राइमरी कैविटी-

प्राइमरी कैविटी को मुख्य रूप से तीन भागों में बाटा गया हैं। जो निम्नलिखित हैं:

 
  • स्मूथ कैविटी- इस प्रकार के कैविटी में कीड़े दातों के चिकनी सतह पर लगते हैं।
  • पिट कैविटी- इस कैविटी को फिशर कैविटी भी कहा जाता है। इस प्रकार की कैविटी में कीड़े पिट और फिशर (वह दांत जिसके गहरे खांचे में दरार एवं छिद्र हो जाय) जगह पर लगते हैं।
  • रूट सरफेस कैविटी- इसमें कीड़े दातों के जड़ों में लगते हैं। इसके अलावा यह कीड़े जड़ों से दातों को खोखला कर देते हैं।
सेकंडरी कैविटी-

सेकेंडरी कैविटी को रिकरंत अर्थात बार-बार होने वाली कैविटी भी कहा जाता है। दातों की भराई करने के बाद भी दातों में कीड़े लगने लगते हैं। इस तरह के कैविटी को सेकेंडरी कैविटी कहते हैं।

 
दिशा के आधार पर विभाजन-
 
  • बैकवर्ड कैविटी- इस तरह की कैविटी में कीड़े भीतरी सतह से बाहरी सतह की ओर लगते हैं। इसमें कीड़े डेंटिल एनामेल जंक्शन से एनामेल तक फैल जाते हैं।
  • फॉरवर्ड कैविटी- इस तरह की कैविटी में कीड़े एनामेल से दातों के जड़ तक फैल जाते हैं।
 
गति के आधार पर विभाजन-
 
  • एक्यूट कैविटी- इस प्रकार के कैविटी में बहुत तेजी से कीड़े दांतो को खराब कर देते हैं।
  • क्रोनिक कैविटी- इसकी प्रकिया बहुत धीमी होती है। जो थोड़े समय बाद रुक भी जाती है।
 
चरण के आधार पर विभाजन-
 
  • रिवर्सेबल- इसमें कीड़े की गतिविधि केवल एनामेल तक होती है।
  • इर्रिवर्सेबले- इसमें एनामेल टूट जाता है और दातों के कीड़े भीतरी सतह तक पहुंच जाते हैं।  
 

क्या होते हैं कैविटी के लक्षण?

शुरूआत में कैविटी के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन परेशानी बढ़ने पर कुछ लक्षण नजर आते हैं। आइए चर्चा करते हैं इन्ही लक्षणों के बारे में :

 
  • दांत में हल्का या तेज दर्द होना।
  • खाद्य या पेय पदार्थों से दांतों में ठंडा या गर्म का आभास होना।
  • दांतों में छिद्र या गड्ढे दिखाई देना।
  • दातों में झनझनाहट होना।
  • दांतों की सतह पर काले या भूरे रंग के धब्बों का दिखना।
  • चबाते समय दर्द का अनुभव होना।
  • मुंह, मसूड़ों या चेहरे पर सूजन होना।

कैविटी होने के कारण-

  • मीठे या चिपचिपे खाद्य पदार्थों का दातों पर लंबे समय तक चिपकना।
  • रात को सोते समय कुछ भी खाकर कुल्ला न करना।
  • सही तरीके से मुंह और दांतों की सफाई न करना।
  • दातों में बैक्टीरिया का इन्फेक्शन होना।
  • दातों की जड़ों का कमजोर होना।
  • मुंह में लार का कम बनना।
  • मुंह का सूखापन ।
  • हार्ट बर्न यानी सीने में जलन होना।
  • दातों को पर्याप्त मात्रा में फ्लोराइड न मिलना।
  • बार-बार खाना या पीना आदि।

कैविटी होने पर करें अपने खान-पान और जीवनशैली में बदलाव-

दांत के सड़न होने पर लोगों को अपना खान-पान ऐसा रखना चाहिए-

 
  • मीठे और चिपचिपे पदार्थ का सेवन कम से कम करें।
  • तंबाकू युक्त पदार्थों से दूर रहें।
  • बहुत ज्यादा ठंडा और गरम चीजें न खाएं।
  • कुछ भी खाने के बाद अच्छे तरीके से कुल्ला करें।
  • नियमित रूप से सुबह और सोने से पहले ब्रश से दांतों की सफाई करें।
  • दन्त चिकित्सक से दांतों का समय-समय पर चेकअप कराएं।
  • संभव हो तो अपने बच्चों के दाढ़ के दांतों में सीलेंट (एक सिरेमिक पाउडर, जो दांतों के खांचों में भरा जाता है) लगवाएं। ऐसा करने से खाद्य पदार्थ दांतों पर चिपकता नहीं है।

दांत दर्द के घरेलू उपचार-

दातों की हर समस्या में तुरंत आराम पाने के लिए घरेलू उपचार अपनाना फायदेमंद होता है, जैसे-

 
लौंग-

कैविटी के कारण होने वाले दर्द को कम करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसमें यूजेनॉल नामक यौगिक पाया जाता है। जो दांत के दर्द को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए रूई के टुकड़े पर दो से तीन बूंद लौंग का तेल लेकर प्रभावित दांत पर लगाएं। ऐसा करने से दांत संबंधी सभी समस्याओं में आराम मिलता हैं। इसके अलावा यूजेनॉल यौगिक का प्रयोग दन्त चिकित्सक जिंक ऑक्साइड के साथ कैविटी को अस्थायी रूप से भरने के लिए भी करते हैं।    

 
लहसुन-

लहसुन में एंटी बैक्टीरियल एजेंट पाए जाते हैं। जो दांतों की सड़न और दर्द के साथ-साथ सेंसिटिव दांतों की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं। इसके लिए एक लहसुन की कली को पीस लें और थोड़ा सा पानी और नमक डाल लें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर लगा लें। 10-15 मिनट तक लगा रहने के बाद गुनगुने नमक वाले पानी से कुल्ला कर लें। 

 
नमक का पानी-

नमक पानी के घोल से भी कैविटी का उपचार किया जाता है। इसका नियमित रूप से उपयोग करने पर यह एंटीप्लाक एजेंट की तरह काम करता है। इस प्रकार से नमक पानी का घोल प्लाक को खत्म करके कैविटी से बचाव करता है। इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालकर गरारे करें। गरारे करते समय थोड़ी देर तक मुंह में पानी रोकने की कोशिश करें।

 
हल्दी-

हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो दांतों को हर समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर में नमक और सरसों का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसका इस्तेमाल प्रभावित हिस्से पर करें।

 
हींग-

हींग का इस्तेमाल खाने में स्वाद और खुशबू के लिए किया जाता है। लेकिन यह कई तरह के घरेलू उपचार में भी फायदेमंद है। दांतों में सड़न होने पर चुटकी भर हींग को नींबू के रस में मिलाकर इसे रूई से दांत पर लगाने से हानिकारक बैक्टेरिया नष्ट हो जाते हैं। 

 
मुलेठी की जड़-

मुलेठी की जड़ दांत की हर समस्या में बेहद कारगर होती है। क्योंकि इसमें प्रभावशाली एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। जो हानिकारक जीवाणुओं का खात्मा करते हैं। इसके लिए मुलेठी की जड़ से दातुन करके उसके बाद कुल्ला करें।

 
नीम की दातुन करें-

नीम की नर्म दातुन करना दांत संबंधी तमाम परेशनियों को दूर करता है। नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। जो कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं।

 
एलोवेरा जेल-

कैविटी का घरेलू उपचार करने के लिए एलोवेरा जेल भी लाभदायक साबित होता है। एलोवेरा में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण कैविटी पैदा करने वाले हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है। इसके लिए आधा चम्मच एलोवेरा जेल को टूथब्रश पर लगाएं। अब कुछ मिनट इससे दांतों को अच्छे से साफ करें। उसके बाद पानी से कुल्ला कर लें।

 
फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट-

फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट कैविटी को दूर करने में कारगर होता है। क्योंकि इस टूथपेस्ट में मौजूद फ्लोराइड दांत में आसानी से अवशोषित होता है। जिससे दांत मजबूत होते हैं। इस पर किए गए शोध से पता चलता है कि रोजाना फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करने पर दांतों के क्षय को रोका जा सकता है।

 
बेकिंग सोडा लगाएं-

बेकिंग सोडा में भी एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर इससे कुल्ला करें। इससे दांतों की सड़न कम होती है। इसके अलावा गीली रुई में थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क कर इसे कैविटी वाले दांत पर लगाएं। 

 
टी बैग-

टी बैग का इस्तेमाल दांत के दर्द और सूजन को दूर करने के लिए भी किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टीक सूजन और दर्द को दूर करता है। इसके अलावा यह दांत और मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करता है। 

 

कैविटी होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास?

ज्यादातर लोग दांत में किसी भी तरह की परेशानी जैसे सड़न, दर्द होने पर पेनकिलर या एंटीबायोटिक मेडिसिन लेने लगते हैं। जबकि सर्वप्रथम उपरोक्त बताए गए घरेलू उपाय करना चाहिए। यदि इन घरेलू उपायों के बाद भी परेशानी बनी रहे तो नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करें। इसके अलावा निम्न अवस्था में डॉक्टर से जरूर सम्पर्क करना चाहिए।

 
  • यदि दांत का दर्द लगातार बना रहे और घरेलू उपचार करने से आराम न मिल रहा हो।
  • मसूड़ों से खून एवं बदबू आ रही हो।
 
Read More
क्यों होता है दांतों में दर्द? जानें, इसके कारण और बचाव के उपाय

Posted 24 May, 2022

क्यों होता है दांतों में दर्द? जानें, इसके कारण और बचाव के उपाय

दांत में दर्द होना एक आम समस्या है, लेकिन यह दर्द बेहद असहनीय होता है। इसकी वजह से न केवल चेहरे पर सूजन आ जाती है। बल्कि कई बार सिर में दर्द भी हो जाता है। दांत का दर्द किसी भी उम्र में हो सकता है। आमतौर पर दांतों में दर्द ज्यादा गरम या ठण्डा खाना खाने, दांतों की सफाई न रखने, कैल्शियम की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर दांतों की जड़ों के कमजोर होने से होता है। इसके अलावा, अक्ल दाढ़ (Wisdom Tooth) निकलने के दौरान भी दांतों में तेज दर्द होता है। यह दर्द सबसे खतरनाक दर्दों (Pain) में से एक माना जाता है। अगर इसको शुरुआती स्तर पर अनदेखा किया जाए तो यह बढ़कर मसूड़ों तक पहुंच जाता है। जिसके बाद इस दर्द का असर केवल दांतों तक ही नहीं रहता। इसकी वजह से कान, मुंह, सिर और गर्दन भी दर्द की चपेट में आ जाते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो दांत दर्द होने पर तुरंत पेन किलर या एंटीबायोटिक दवा खाने की बजाय घरेलू उपचार अपनाने चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार खानपान में सुधार, साफ-सफाई एवं घरेलू नुस्खों से दांत के दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

 

दांत दर्द के प्रकार:

दांत दर्द (Teeth pain) दो तरह के होते हैं-

 

शार्प टूथ पेन (Sharp Tooth Pain)

इसमें दांतों में तेज दर्द होता है। जिस कारण इसे शार्प टूथ पेन कहते हैं। यह कुछ खाते समय या बात करते समय एकदम तेजी से होता है।

 

डल टूथ पेन (Dull Tooth Pain)

इसमें दर्द ज्यादा गरम या ठंडा खाना खाने के कारण होता है। इस दर्द को डल टूथ पेन (Dull Tooth Pain) कहा जाता है। यह हल्का लेकिन ज्यादा लम्बे समय तक रहता है।

 

दांत दर्द के कारण

दांत में दर्द होने के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं-

  • स्वस्थ दांतों के लिए दांतों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर दांतों का ख्याल सही तरीके से न रखा जाए तो दांतों में कीड़े लग जाते हैं। इससे दांतों में कैविटी हो जाती है। जो दांत के दर्द का कारण बनती है।
  • दांतों की जड़ों का कमजोर होना भी दांतों में दर्द का कारण होता है। गलत तरीके से दांतों की सफाई करने से दांतों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इससे दांतों में दर्द होता है।
  • अक्ल दाढ़ (Wisdom Tooth) निकलने के दौरान दांतों में असहनीय दर्द होता है।
  • अधिक मीठा खाना खाने से भी दांत दर्द होता है। मीठा खाने के बाद, खाने के अंश दांतों और मसूड़ों में रह जाते हैं। यह कीटाणु अम्ल पैदा करते हैं। जो दांतों को नुकसान पहुंचाता है। यह संक्रमण दांतों की जड़ों तक पहुंच कर दांतों में दर्द पैदा करता है।
  • कैल्शियम की कमी के कारण दांत कमजोर पड़ जाते हैं। जिस कारण भी दांतों में दर्द होता है।
  • दांतों में बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण भी दर्द होने लगता है।

दांत दर्द के घरेलू उपचार

दांत दर्द में तुरंत आराम पाने के लिए घरेलू उपचार अपनाना फायदेमंद होता है, जैसे-

 

लौंग

दांत दर्द में लौंग का उपयोग बहुत कारगर माना जाता है। लौंग को दांत के नीचे दबाकर रखने से दर्द में आराम मिलता है। लौंग का तेल भी दांत दर्द में फायदेमंद है।  

 

लहसुन

लहसुन में एंटी बैक्टीरियल एजेंट पाए जाते हैं। जो दांतों के दर्द के साथ-साथ सेंसिटिव दांतों की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं। इसके लिए एक लहसुन की कली को पीस लें और थोड़ा सा पानी और नमक डाल लें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर लगा लें। 10-15 मिनट तक लगा रहने के बाद गुनगुने नमक वाले पानी से कुल्ला कर लें।

 

नमक का पानी

दांतों की झनझनाहट को खत्म करने के लिए नमक के पानी के गरारे करना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। ऐसा करने से मुंह का पीएच बैलेंस हो जाता है। इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक डालकर गरारे करें। गरारे करते समय थोड़ी देर तक मुंह में पानी रोकने की कोशिश करें।

 

हल्दी

हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो दांतों की हर समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा चम्मच हल्दी पाउडर में नमक और सरसों का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसका इस्तेमाल प्रभावित हिस्से पर करें। दांतों की झनझनाहट से जल्द छुटकारा पाने के लिए दिन में 2 बार ऐसा करें।

 

हींग

हींग का इस्तेमाल खाने में स्वाद और खुशबू के लिए किया जाता है। लेकिन यह कई तरह के घरेलू उपचार में भी फायदेमंद है। दांतों में दर्द होने पर चुटकी भर हींग को नींबू के रस में मिलाकर इसे रूई से दांत पर लगाने से दर्द कम हो जाता है। 

 

कच्चा प्याज

प्याज में एंटी-इन्फ्लामेट्री, एंटी-एलर्जिक, एंटी-कार्सिनोजेनिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह मुंह के बैक्टीरिया को नष्ट करता है। जिस दांत में दर्द हो रहा हो उससे प्याज के टुकड़े को धीरे-धीरे चबाने से आराम मिलता है।

 

काली मिर्च

ज्यादा गरम या ठंडा खाने की वजह से होने वाले दांत दर्द में काली मिर्च तुरंत आराम देती है। इसके लिए काली मिर्च पाउडर और नमक को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसमें कुछ बूंद पानी की डालकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दर्द वाली जगह पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इससे दांत दर्द जल्दी ठीक हो जाता है।

 

अमरूद की पत्तियां

अमरूद के साथ ही अमरूद की पत्तियां भी बहुत फायदेमंद होती हैं। इनमें एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं। दांत दर्द में अमरूद की ताजी पत्तियां चबाने से दर्द से आराम मिलता है या फिर इन पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा करें और इसमें नमक मिलाकर इससे कुल्ला करें। यह तरीका भी दांत दर्द में राहत देता है।

 

बेकिंग सोडा लगाएं

बेकिंग सोडा में भी एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा डालकर इससे कुल्ला करें। इससे दांत का दर्द कम होता है। इसके अलावा आप गीली रुई में भी थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क कर इसे दर्द वाले दांत पर लगा सकते हैं।

 

टी बैग

टी बैग का इस्तेमाल दांत में दर्द और सूजन को दूर करने के लिए भी किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टीक सूजन और दर्द को भी दूर करता है। इसके अलावा यह दांत और मसूड़ों से जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करता है।

 

दांत दर्द में कैसा रखें अपना खान-पान और जीवनशैली

दांत के दर्द से परेशान लोगों को अपना खान-पान ऐसा रखना चाहिए-

  • मीठे और चिपचिपे पदार्थ का सेवन कम से कम करें।
  • बहुत ज्यादा ठण्डा और बहुत ज्यादा गरम चीजें न खाएं।
  • कुछ भी खाने के बाद अच्छे प्रकार से कुल्ला करें।
  • नियमित रूप से सुबह और सोने से पहले ब्रश से दांतों की सफाई करें।
  • हर 6 महीने में अपने दन्त चिकित्सक से दांतों का चेकअप कराएं।

दांत दर्द होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास?

अधिकांश लोग दांत में दर्द होते ही दर्द वाली दवा खाने लगते हैं। जबकि आपको पहले ऊपर बताए गए घरेलू उपाय आजमाने चाहिए। अगर इन घरेलू उपायों के बाद भी दांत दर्द से आराम न हो तो नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करें। आप निम्न अवस्था में डॉक्टर से सम्पर्क कर सकते हैं-

  • यदि दांत का दर्द एक दिन से ज्यादा दिन तक बना रहे और घरेलू उपचार करने से आराम न मिल रहा हो।
  • मसूड़ों से खून एवं बदबू आ रही हो।
  • अक्ल दाढ़ के कारण होने वाला दर्द यदि बहुत अधिक हो रहा हो।
Read More

Throat

View All
लेरिंजाइटिस के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

Posted 24 May, 2022

लेरिंजाइटिस के कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

 मौसम में बदलाव के कारण संक्रमण का होना आम बात है। जिसके कारण लोगों को सर्दी, जुकाम और फ्लू (इन्फ़्लूएंज़ा) जैसी बीमारियां आसानी से घेर लेती है। यह अक्सर लेरिंजाइटिस होने का कारण बनते हैं। लेरिंजाइटिस किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। यह एक गला संबंधित रोग है, जो गले में संक्रमण के कारण होता है। इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति को मुंह से आवाज की जगह फुसफुसाहट या हल्की सी चीख जैसी आवाज निकलती है। लेकिन कुछ मामलों में आवाज बहुत कम अर्थात बैठ जाती है। यह रोग कम समय या लंबे समय तक परेशान कर सकता है। जिसे बदलते मौसम का संकेत मानकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को बोलने, गले में दर्द और निगलने में असुविधा होती है।

 

क्या है लेरिंजाइटिस

 स्वर यंत्र (वॉइस बॉक्स) में होने वाली सूजन को लेरिंजाइटिस  कहा जाता है। यह समस्या वॉइस बॉक्स की अधिक इस्तेमाल (ज्यादा बोलना) या संक्रमण के कारण होती है। दरअसल वॉइस बॉक्स को लैरिंक्स भी कहते हैं। लैरिंक्स के अंदर स्वर तंत्रियां होती हैं। जिसके खुलने या बंद होने से उत्पन्न होने वाली कंपन ध्वनि बनाती है। जब इसमें संक्रमण,अधिक बोलने  या किसी अन्य कारणवश सूजन आ जाती है। जिसके कारण व्यक्ति के आवाज में परिवर्तन अर्थात सही आवाज नहीं निकल पाती है। कई बार तो आवाज को पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा गला पूरी तरह बैठ भी जाती है। इस स्थिति को मेडिकल भाषा में लेरिंजाइटिस के नाम से जाना जाता है।

 

लेरिंजाइटिस प्रकार-

बीमारी की अवधि के आधार पर इसे दो भागों में विभाजित किया गया हैं,जो निम्नलिखित हैं:

एक्यूट लेरिंजाइटिस (स्वरयंत्र शोथ) - 

लेरिंजाइटिस का यह प्रकार 2-3सप्ताह या इससे कम समय तक रहती है। इसका अधिकतर मामले स्वर तंत्रियों पर दबाव या वायरल इंफेक्शन के कारण होते हैं। आमतौर पर एक्यूट लेरिंजाइटिस की समस्या गंभीर नहीं होती है। इसे कुछ सावधानियां बरतकर या घरेलू उपचार करके ठीक किया जा सकता है।

क्रॉनिक लेरिंजाइटिस (स्वरयंत्र शोथ)-

लेरिंजाइटिस का यह प्रकार 2-3 सप्ताह से भी अधिक रहता है। इसे दीर्घकालिक (क्रॉनिक) स्वरयंत्र शोथ माना जाता है। आमतौर पर इसका मुख्य कारण वायु प्रदूषण, धूल, धूम्रपान करना या धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के आस-पास रहकर धुएं को अंदर लेना (सेकंड हैंड) और शराब होता है। क्रॉनिक लेरिंजाइटिस  गंभीर समस्या का कारण बन सकता है। स्वर तंत्रियों में अधिक समय तक सूजन रहने से गांठ भी बन सकती है।

 

लेरिंजाइटिस के लक्षण-

युवाओं या वयस्कों में, गला बैठ जाना, आवाज का बंद हो जाना और गले में दर्द लेरिंजाइटिस के प्राथमिक लक्षण माने जाते हैं। इसके अलावा लेरिंजाइटिस के कुछ लक्षण वायरल इंफेक्शन की तरह भी होते हैं, जो निम्नलिखित हैं:

  • ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण का होना।
  • गले में खराश या दर्द होना।
  • लिंफ नोड्स में सूजन आना।
  • सूखी खांसी आना।
  • खाने, पीने या निगलने में दर्द होना।
  • नाक का बहना।
  • बुखार आना।
शिशुओं या बच्चों में लेरिंजाइटिस के लक्षण-
  • अजीब आवाज वाली खांसी आना।
  • सांस लेने में कठिनाई महसूस करना।
  • रात में लक्षणों का बढ़ जाना।
  • बुखार होना।
क्या होते हैं लेरिंजाइटिस के कारण?
एक्यूट लेरिंजाइटिस के कारण-
  • लगातार बोलने या चिल्लाने से स्वर तंत्रियों में खिंचाव होने पर।
  • वायरल संक्रमण होने पर।
  • बैक्टीरिया संक्रमण जैसे डिप्थीरिया आदि होने पर।
क्रॉनिक लेरिंजाइटिस के कारण-
  • चिल्लाने या आवाज का लगातार उपयोग (गायक) करने पर।
  • रासायनिक धुएं या वायु प्रदूषण में सांस लेने से।
  • धूम्रपान करने पर।
  • शराब का अधिक सेवन करने पर।
  • काली खांसी होने पर।
  • पुरानी साइनसाइटिस होने पर।
  • एसिड रिफ्लक्स (acid reflex) या गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) होने पर।
लेरिंजाइटिस होने पर बरतें यह सावधानियां-
  • शराब या कैफीन युक्त पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा में करें।
  • धूम्रपान से परहेज करें। साथ ही सेकंड हैंड स्मोक से बचें।
  • संक्रामक एवं प्रदूषित वातावरण में जाने से बचें।
  • आइसक्रीम, दही, बर्फ के पानी का बिल्कुल सेवन न करें।
  • तैलीय एवं वसायुक्त भोजन के सेवन से बचें।
  • प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें।
  • गुनगुने पानी का सेवा करें।
  • नमक वाले गर्म पानी से गरारे करें।
  • अपने आहार में साबूत अनाज, फल और सब्जियों को शामिल करें।
  • ऊपरी स्वसन तंत्र संक्रमण से बचें। इसलिए अपने हाथों को बार-बार धोएं।
  • सर्दी-जुकाम एवं अन्य वायरल इंफेक्शन से ग्रसित लोगों से दूरी बनाएं।
लेरिंजाइटिस के घरेलू उपाय-
सेब का सिरका-

सेब का सिरका लेरिंजाइटिस के लिए अच्छी दवाओं में से एक है। क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड होता है जिसमें एंटीमाइक्रोबियल होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस संक्रमण से लड़ता है। इससे राहत पाने के लिए दो चम्मच एप्पल साइड विनेगर और एक चम्मच शहद को एक कप गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं।

 

प्याज है फायदेमंद-

लेरिंजाइटिस या गले में किसी ही तरह का संक्रमण हेतु प्याज का सिरप का सेवन करना अच्छा होता है। क्योंकि प्याज में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है। जो गले में होने वाली सूजन के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपाय है। इसके अलावा यह गले में इंफेक्शन से राहत दिलाता है। इसके लिए 2से 3प्याज को काटकर पानी में उबालें। इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न बन जाए। अब इस मिश्रण की कुछ मात्रा को गुने पानी में मिलाएं। उसके बाद उसमें एक चम्मच शहद और नींबू की कुछ बूंदों को मिलाकर सिप करके पिएं। ऐसा करने से लेरिंजाइटिस की समस्या में आराम मिलता है।

 

अदरक-

अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है। जो गले की सूजन और संक्रमण को दूर करता है। इसलिए किसी भी रूप में अदरक का उपयोग करना लेरिंजाइटिस हेतु फायदेमंद होता है।

 

गर्म पानी-

नमकयुक्त गर्म पानी संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। साथ ही स्वर तंत्र एवं गले की सूजन का भी इलाज करता है। इसके लिए नमक वाले गर्म पानी से गरारे करें। इस उपाय को दिन में कई बार करें।

 

लहसुन-

लहसुन में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो वायरस एवं बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए लहसुन की 2से 3 कलियों को अपने दातों के बीच रखकर इसका रस चूसने से फायदा होता है।

 

शहद युक्त मिश्रित चाय-

शहद युक्त मिश्रित चाय लेरिंजाइटिस के लिए अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। क्योंकि यह गले की परेशानी को कम करने में मदद करती है। इसलिए गले में सूजन या किसी भी तरह का संक्रमण होने पर शहद युक्त मिश्रित चाय कारगर साबित होती है।

 

नीलगिरी तेल-

नीलगिरी तेल लेरिंजाइटिस के लिए एक औषधि की तरह काम करती है। दरअसल इसमें मौजूद प्राकृतिक एंटीवायरल, एंटी बैक्टीरियल गुण गले की सूजन को कम करने में बेहद लाभकारी है। इसके लिए नीलगिरी तेल को भाप की तरह इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है।

 

कब जाएं डॉक्टर के पास
  • सांस लेने में तकलीफ होने पर।
  • खासते वक्त बलगम में खून आने पर।
  • लगातार बुखार रहने पर।
  • गले में अधिक दर्द होने पर।
  • निगलने में असुबिधा होने पर।
बच्चों में निम्नलिखित लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:
  • सांस लेने में तकलीफ या सांस लेते समय गले से आवाज आने पर।
  • सामान्य से अधिक लार निकलने पर।
  • खाने-पीने परेशानी होने पर।
  • 103 F (39.4 C) से अधिक बुखार होने पर।
Read More
गले के इंफेक्शन का कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

Posted 17 March, 2022

गले के इंफेक्शन का कारण, लक्षण और घरेलू उपाय

गलत लाइफ स्टाइल और मौसम में बदलाव की वजह से संक्रमण का होना आम बात है। जिसके कारण लोगों को सर्दी, जुकाम और फ्लू (इन्फ़्लूएंज़ा) जैसी बीमारियां आसानी से घेर लेती हैं। यह अक्सर गले में इंफेक्शन होने के कारण बनते हैं। गले में इंफेक्शन किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। यह एक संक्रमण है। जिसे बदलते मौसम का संकेत मानकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को खाने, पीने और निगलने में असुविधा होती है।

 

गले में संक्रमण के लक्षण

ज्यादातर मामलों में गले के इंफेक्शन में सामान्यतः सर्दी एवं जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। सर्दी के अन्य लक्षणों में नाक का बहना,गले का दर्द, खराश, कांटे जैसे चुभना, आंख की लालिमा एवं खुजली आदि होना शामिल हैं। गले में इस प्रकार की खराश कुछ वायरस के कारण भी होती है। जो लगभग एक सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाती है। गले में खराश होने के मुख्य दो कारण हैं। पहला जीवाणु (Bacteria) द्वारा और दूसरा विषाणु (virus) द्वारा। आइए चर्चा करते हैं इन्हीं कारणों से होने वाले लक्षणों के बारे में;

 

वायरस के कारण गले में होने वाले इंफेक्शन के लक्षण
  • गले में हल्का या बिल्कुल दर्द न होना।
  • निगलने में हल्की तकलीफ होना।
  • गले का लगातार सूखना।
  • जबड़े एवं गर्दन में दर्द का होना।
  • सिर में दर्द होना।
  • कभी-कभी गले की सूजी हुई लसीका ग्रंथि का दिखाई देना।
  • हल्का बुखार आना।
  • वायरस के कारण 4-5 दिनों तक गले में काटे जैसा चुभना।
  • सर्दी के सामान्य लक्षण जैसे नाक का बहना, आंखों की लाली और साइनस के कारण नाक का बंद होना आदि।
बैक्टीरिया के कारण गले में इंफेक्शन के लक्षण

सामान्यतः बैक्टीरिया के कारण होने वाले गले का संक्रमण वायरस की अपेक्षा अधिक गंभीर होता है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए इसका उपचार चिकित्सक की देखरेख में एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जाना चाहिए। गले में इंफेक्शन जैसी समस्याएं लगभग एक-तिहाई बच्चों में बैक्टीरिया की वजह से ही होती हैं। आइए बात करते हैं इन लक्षणों के बारे में;

 

  • गले में असहनीय दर्द का महसूस होना।
  • निगलने में अत्यधिक तकलीफ होना।
  • गले की सूजी हुई लसीका ग्रंथि का दिखाई देना।
  • तेज बुखार का आना।
  • गले के अंदरूनी हिस्से में मवाद या टॉन्सिल पर सफ़ेद निशान का दिखाई देना।
  • दो सप्ताह से भी अधिक समय तक आवाज में भारीपन रहना।
  • सामान्य रूप से इस प्रकार की संक्रमण को ठीक होने में अधिक समय का लगना।
क्या होते हैं गले में इंफेक्शन के कारण?

गले में संक्रमण निम्न कारणों से हो सकता है। जिसका हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

 

  • स्ट्रेपकोकस नामक जीवाणु और रायनोवायरस नामक विषाणु का शरीर में प्रवेश करने पर।
  • किसी पदार्थ से एलर्जी होने पर।
  • गले में नमी के कम होने पर।
  • धूम्रपान करना।
  • टॉन्सिल की दिक्कत होना।
  • चिल्लाने या आवाज़ दबाने से।
  • रासायनिक धुएं या वायु प्रदूषण में सांस लेने से।
  • काली खांसी होने पर।
  • डिप्थीरिया का होना।
गले का संक्रमण होने पर ध्यान रखें यह बातें
  • अच्छे से आराम करें।
  • धूम्रपान करने से बचें।
  • प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें।
  • नमक वाले गर्म पानी से गरारे करें।
  • गले में संक्रमण होने पर लोज़ेंज या हार्ड कैंडी चूसें।
  • किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए भोजन करने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
  • छींकने और खांसने के बाद या शौचालय से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
  • तैलीय एवं वसायुक्त भोजन के सेवन से बचें।
  • आइसक्रीम, दही, बर्फ के पानी का बिल्कुल सेवन न करें।
  • संक्रामक एवं प्रदूषित वातावरण में जाने से बचें।
गले के संक्रमण के घरेलू उपाय
  • गले में संक्रमण होने पर दिन में दो से तीन बार सौंफ चबाकर खाएं।
  • ग्रीन टी में अदरक डालकर दिन में 2-3 बार पीने से गले के रोग में आराम पहुंचाता हैं।
  • गले के दर्द और गले से संबंधित किसी भी प्रकार के संक्रमण से राहत पाने के लिए चाय और सूप जैसे गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें।
  • अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है। जो गले की सूजन और दर्द को दूर करता है। इसलिए किसी भी रूप में अदरक का इस्तेमाल करना गले के संक्रमण हेतु फायदेमंद होता है।
  • तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो बदलते मौसम में शरीर को होने वाली दिक्कतों से बचाने का काम करते हैं। तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को भी बढ़ाती है।
  • एक कप पानी में नीम की 4-5 पत्तियों को उबालकर पीना, गले के लिए काफी फायदेमंद होता है।
  • गले में इंफेक्शन हेतु काली मिर्च से बनी चाय का सेवन करना अच्छा होता है। क्योंकि काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है। जो एक प्राकृतिक दर्द निवारक होता है। जो गले की खराश और दर्द में राहत दिलाता है।
  • जायफल और बरगामोट के तेल में कैफीन होता है। जिसका ठंडा, सुखदायक और ताजा प्रभाव गले के इंफेक्शन में आराम दिलाता है। इसलिए गले से संबंधित कोई परेशानी होने पर जायफल या बरगामोट तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • शहद युक्त मिश्रित चाय शुष्क गले के लिए अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। क्योंकि यह गले की परेशानी को कम करने में मदद करती है। इसलिए गले में खराश और खांसी होने पर यह चाय (शहद युक्त मिश्रित चाय) कारगर साबित होती है।
  • सेब का सिरका गले में दर्द और खांसी के लिए अच्छी दवाओं में से एक है। क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड होता है। जिसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है। जो बैक्टीरिया और वायरस संक्रमण से लड़ता है।
  • गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी डाल के सेवन करने से संक्रमण से बचाव होता हैं। क्योंकि हल्दी में संक्रमण को दूर करने की क्षमता होती है।
  • लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो गले के संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए लहसुन की 2 से 3 कलियों को अपने दांतों के बीच रखकर चूसने से फायदा होता है।
Read More
Throat Infection- Causes, Symptoms and Home Remedies

Posted 17 March, 2022

Throat Infection- Causes, Symptoms and Home Remedies

Wheat germ is the best part of the wheat kernel which is full of all the goodness of grains. The plant of wheat is a long grass bearing wheat berries on the top. These wheat berries contain 3 parts among which the outer layer of wheat is called bran. The second part i.e, the endosperm is powdered to obtain flour and the third part - the inner part of the wheat is the sprout or germ, that is, the grain. Wheat germ accounts for only 2.5 to 3.8 percent of the total weight of wheat but this part is the most nutritious of the rest of the wheat. Generally, wheat germ is also called the embryo of grain in which the seeds germinate.

 
Nutrients in Wheat germ

Wheat germ contains a variety of antioxidants, triglycerides, and minerals that help the body perform various functions. Zinc, calcium, protein, phosphorus, potassium and magnesium are all packed inside the germ and make it a great source of energy. These nutrients play a vital role in keeping the body healthy by strengthening the immune system.

Apart from this, it is also rich in thiamine, folate, manganese, carbohydrates & fibers.

 
Benefits of Wheat germ
For constipation-

Lack of fiber in food causes constipation. Using wheat germ is thus beneficial for the body because it is rich in fiber. Including a rich amount of fiber in your diet removes the problem of constipation.

For the immune system-

A diet rich in fiber is considered good for the immune system. Apart from this, it is also good for the gastrointestinal system as it helps to clear the harmful microbes from the stomach. Wheat germ also helps in the proliferation of good bacteria in the body therefore consuming fiber-rich food like wheat germ works to improve the immune system.

For heart health-

According to research, the microbes present in wheat help in improving heart health that's why nutritionists and health experts recommend eating whole grains for better heart health because it helps to keep the heart healthy and reduce the risks of coronary heart diseases.

For blood sugar-

Since a good amount of fiber is found in wheat germ, it proves to be effective in reducing the response of post-meal or postprandial blood glucose. Therefore, by including wheat germ or whole grains in your diet, type 2 diabetes can be avoided.

For cancer-

According to health experts, antioxidants are great to reduce the risks of cancer. Wheat germ contains a good amount of antioxidants which can help meet the optimum level of antioxidants in the body of a person. Therefore, consumption of wheat germ is great for cancer patients as it helps to fulfill the good nutritional intake in the body.

To reduce obesity-

Taking a diet rich in fiber proves to be helpful in protecting the body from overweight and obesity. Consumption of wheat germ not only provides a sufficient amount of fiber, but also makes the body energetic. Therefore, using wheat germ is a good solution for weight loss.

 
Side effects & precautions while using Wheat germ
  • People who have poor tolerance to gluten or are allergic to it should avoid consuming wheat germ as it contains gluten.
  • People who are on a low-carb diet should consume wheat germ in limited quantities as it is rich in carbohydrates.
  • Wheat germ oil is rich in triglycerides therefore people with heart diseases should avoid it as high triglycerides levels may have adverse health effects for people with heart diseases.
  • Wheat germ extract may cause certain side effects such as diarrhea, nausea, bloating and dizziness.
How is Wheat germ made?

Wheat germ is made by first soaking some good quality wheat grains in water, and covering them with a cloth for 2-3 days. This helps to speed up the process of germination of wheat and sprouts begin to emerge from the wheat. Now use sprouted wheat by mixing it in salad or by cooking it.

Read More
गले की खराश के लक्षण, कारण और उपचार

Posted 24 May, 2022

गले की खराश के लक्षण, कारण और उपचार

आधुनिक जीवन शैली एवं प्रदूषित वातावरण के चलते संक्रमण का होना आम बात है। जिसके कारण लोगों को सर्दी, जुकाम और फ्लू (इन्फ़्लूएंज़ा) जैसी बीमारियां आसानी से घेर लेती है। यह अक्सर गले में खराश होने, गले की जलन, खुजली आदि का कारण बनते हैं। गले में खराश की परेशानी किसी भी इंसान को हो सकती है। यह एक संक्रमण है। जिसे बदलते मौसम का संकेत मानकर नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। इस परेशानी से खाने, पीने और निगलने में असुविधा होती है। आइए इस ब्लॉग के माध्यम से गले में खराश के इलाज के विभिन्न कारणों, लक्षणों, निदान और उपचार पर बात करते हैं।

 
गले की खराश के लक्षण

ज्यादातर मामलों में गले की खराश में सामान्यतः सर्दी एवं जुकाम जैसे लक्षण होते हैं। सर्दी के अन्य लक्षणों में नाक का बहना, आंख की लालिमा एवं खुजली आदि होना शामिल हैं। गले में इस प्रकार की खराश कुछ वायरस के कारण भी होती है। जो लगभग एक सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाता है। गले में खराश होने के मुख्य दो कारण हैं। पहला जीवाणु (Bacteria) द्वारा और दूसरा विषाणु (virus) द्वारा। आइए चर्चा करते हैं इन्हीं कारणों से होने वाले लक्षणों के बारे में;

 
वायरस के कारण होने वाले गले की खराश के लक्षण-
  • गले में हल्का या बिल्कुल दर्द न होना।
  • निगलने में हल्की तकलीफ होना।
  • कभी-कभी गले की सूजी हुई लसीका ग्रंथि का दिखाई देना।
  • हल्का बुखार का आना।
  • वायरस के कारण 4-5 दिनों तक गले में खराश होना।
  • सर्दी के सामान्य लक्षण जैसे नाक का बहना, आंख की लाली और साइनस के कारण नाक का बंद होना आदि।
 
बैक्टीरिया के कारण होने वाले गले की खराश के लक्षण-

सामान्यतः बैक्टीरिया के कारण होने वाली गले की खराश वायरस की अपेक्षा अधिक गंभीर होती है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसलिए इसका उपचार चिकित्सक की देख-रेख में एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जाना चाहिए। गले की खराश जैसी समस्याएं लगभग एक-तिहाई बच्चों में बैक्टीरिया की वजह से ही होता है। आइए नजर डालते हैं इन लक्षणों के बारे में ;

 
  • गले में अत्यधिक या असहनीय दर्द का महसूस होना।
  • निगलने में अत्यधिक तकलीफ होना।
  • गले की सूजी हुई लसीका ग्रंथि का दिखाई देना।
  • तेज बुखार का आना।
  • गले के अंदरूनी हिस्से में मवाद या टॉन्सिल पर सफ़ेद निशान का दिखाई देना।
  • दो सप्ताह से भी अधिक समय तक आवाज में भारीपन रहना।
  • सामान्य रूप से इस प्रकार की खराश को ठीक होने में अधिक समय का लगना।
क्या होते हैं गले की खराश के कारण?

गले में खराश निम्न कारणों से हो सकती है। जिसका हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

  • गले का संक्रमण।
  • गले की एलर्जी।
  • गले में नमी का कम होना।
  • धूम्रपान करना।
  • टॉन्सिल की दिक्कत का होना।
  • चिल्लाने या आवाज़ दबाने से।
  • रासायनिक धुएं या वायु प्रदूषण में सांस लेने से।
गले की खराश के बचाव एवं घरेलू उपचार-
  • अच्छे से आराम करें।
  • प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें। गले के दर्द और पतले बलगम से राहत पाने के लिए चाय और सूप जैसे गर्म तरल पदार्थों का सेवन करें।
  • नमक वाले गर्म पानी से गरारे करें। 1 कप गर्म पानी में ½ चम्मच नमक मिलाकर गरारे करें।
  • गले में खराश होने पर लोज़ेंज या हार्ड कैंडी चूसें।
  • धूम्रपान न करें और सेकंड-हैंड (दूसरे द्वारा पी जाने वाली सिगरेट इत्यादि के) धुएं से बचें।
  • गले में खराश होने पर शहद युक्त मिश्रित चाय शुष्क गले के लिए अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। क्योंकि यह गले की परेशानी को कम करने में मदद करती है। इसलिए गले में खराश और खांसी होने पर यह चाय (शहद युक्त मिश्रित चाय) कारगर साबित होती है।
  • सेब का सिरका गले में खराश और खांसी के लिए अच्छी दवाओं में से एक है। क्योंकि इसमें एसिटिक एसिड होता है जिसमें एंटीमाइक्रोबियल होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस संक्रमण से लड़ता है।
  • गले की खराश के लिए काली मिर्च से बनी चाय का सेवन करना अच्छा होता है। क्योंकि काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है। जो एक प्राकृतिक दर्द निवारक होता है। जो गले की खराश और दर्द से राहत दिलाता है।
  • जायफल और बरगामोट के तेल में कैफीन होता है। जिसका ठंडा, सुखदायक और ताजा प्रभाव होता है। जो गले की खराश से राहत देता है। इसलिए गले में खराश होने पर जायफल या बरगामोट तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है। जो गले की सूजन और दर्द को दूर करता है। इसलिए किसी भी रूप में अदरक का इस्तेमाल करना गले की खराश के लिए फायदेमंद होता है।
  • एक कप पानी में नीम की 4-5 पत्तियों को उबालकर पीना, गले के लिए काफी फायदेमंद होता है।
  • तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो बदलते मौसम में शरीर को होने वाली दिक्कतों से बचाने का काम करते हैं। तुलसी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाती है। इसके लिए वेदोबी तुलसी ड्रॉप्स का भी उपयोग किया जा सकता है। जो खांसी और गले की खराश को ठीक करने का एक हर्बल फार्मूला है।
  • इसी प्रकार नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से तैयार किया गया वेदोबी क्यूरा एक हर्बल उपाय है। जो सर्दी, खांसी और गले की खराश को दूर करता है। इसके अलावा यह प्रभावी रूप से प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करता है।
 
इन परिस्थितियों में डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें-
  • सांस लेने में तकलीफ होने पर।
  • निगलने में गंभीर समस्याएं होने पर।
  • 100.5 डिग्री F या 38 डिग्री C से ऊपर बुखार होना पर।
  • सोने में कठिनाई होने पर।
  • शरीर पर चकत्ते होने पर।
  • लक्षण शरीर में दर्द, खांसी और फ्लू जैसे दिखाई देने पर।
  • गले में दर्द या सूजी हुई लसीका ग्रंथियां दिखाई देने पर।
  • पेट में दर्द, मतली, उल्टी आदि होने पर।
Read More
How to get Rid of a Terrible Sore Throat

Posted 21 December, 2021

How to get Rid of a Terrible Sore Throat

Infections are common these days among which cold and flu are common illnesses. These are often accompanied with sore throat which causes irritation/ itching in the throat which might seem to be a mere infection but if not given due importance it can prove to be life-threatening. It causes discomfort as eating food or even swallowing something becomes a problem. We will look at the home remedies to get rid of a terrible sore throat in another section. 

In the upcoming sections of this blog, we are going to focus on the various causes, symptoms, diagnosis, and remedies for curing sore throat.

 
What Causes a Sore Throat?
  • Moisture less air directly hits our throat as dry air suck the air from throat and mouth which results in dryness and itchiness in the throat.
  • The irritants in the polluted air and smoke causes irritation in the throat which increases and becomes serious.
  • Screaming at the top of your voice also makes your throat worse as it affects your voice box.
  • Certain allergies also results in a bad sore throat.
  • Tonsils can also cause a sore throat.
Symptoms
  • A dry, painful, itchy throat especially when swallowing
  • Redness in the back of the mouth
  • bad breath or a mild cough
  • swollen neck glands
Alarming Signs

Following are some of the dangerous signs which should not be taken lightly and you should see a doctor if any of these are noticed by you:-

  • If you face trouble in breathing or swallowing.
  • A lump in the back of the throat.
  • Excessive drooling (especially among young children) or extreme tiredness.
  • Blood in saliva or phlegm.
  • Severe and recurring throat pain or pain in your ears.
  • Headache and fever, especially if it’s over 100.4°F
  • Stomach ache, nausea/vomiting (In Children).
  • Difficulty in sleeping.
  • Rashes on the body.
  • Flu-like symptoms, such as body aches and cough.
Home Remedies for Curing Sore Throat

Following are the home remedies to get rid of a terrible sore throat-

  • A bowl of lukewarm Soup made of tomato, or vegetables can soothe your throat and easily go down in the throat.
  • Vedobi Cura is a complete remedy which takes away your cold, cough, and sore throat and effectively increases your immunity.
  • Salt water gargle is one of the panacea treatments for a bad throat. You need to mix one teaspoon of table salt with 250 ml of warm water. Gargle with the water for at least 15 to 30 seconds.
  • Tea mixed with a spoonful of honey for sore throat is one of the best home remedies for dry throat as it helps in easing your throat discomfort. This is best tea for sore throat and cough.
  • You can also use Vedobi Tulsi Drops which is a complete herbal formula. It is the best medicine for sore throat and cough.  
  • Create a gargle solution with Licorice root mixed with water. It is one of the oldest remedies to soothe throats and reduce coughing.
  • Apple cider vinegar is one of the best medicines for sore throat and cough as it contains acetic acids which contains antimicrobials which could kill infection causing bacteria & pathogens.
  • Using Vedobi Kadha is also a great solution to get rid of a terrible sore throat.
  • Cayenne peppers contain antioxidant and could be a natural pain reliever because it coats and soothes your throat.
  • Oil of nutmeg, bergamot, and cypress contain camphene which has a cooling, soothing and refreshing effect and relieve sore throat.
Read More